Back
Rinku Thakur
Udham Singh Nagar262305

11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक घर-घर जाकर आशा और संगिनी संचारी रोग के बारे में दस्तक अभियान चलाया जाए।

Rinku ThakurRinku ThakurJul 02, 2025 06:28:00
Bangawan, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज़ पीलीभीत तहसील अमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज आशा और संगिनी को अकत्र करके सीएससी डॉक्टरअनिकेत गंगवार दस्तक अभियान व संचारी रोग के बारे में जानकारी देते हुए आशाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया है की हर घर जाकर दस्तक और संचारी रोग अभियान के बारे में बताकर जागरूक किया जाएगा डॉक्टर अनिकेत गंगवार ने बताया है कि दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक हर घर और प्रत्येक गांव मे जाकर चलाया जाएगा इसी मौके पर सीएससी अधीक्षक डॉक्टर अनिकेत गंगवार और सभी आशाएं व संगिनी मौजूद रही।
1
Report
Udham Singh Nagar262308

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नोडल अधिकारी दिनेश यादव नें खटीमा पहुंच सुनी जनसमस्याएं

Rinku ThakurRinku ThakurJun 08, 2025 17:38:25
Khatima, Uttarakhand:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नोडल अधिकारी दिनेश यादव ने खटीमा लोक निर्माण अतिथि गृह में पहुंचकर खटीमा के लोगों की समस्याओं को सुना। जहां सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याओं को नोडल अधिकारी दिनेश कुमार यादव के समक्ष रखा, अधिकतर समस्याओं को तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताकर जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।वहीं स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
1
Report
Pilibhit263153

पीलीभीत में MSME विकास पर एक दिवसीय ESG कार्यशाला का आयोजन

Rinku ThakurRinku ThakurMay 14, 2025 16:34:52
Rudrapur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अंतर्गत मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल स्किल्स काउंसिल (MEPSC) ने आज जिला उद्योग एंव उद्यमियता प्रोत्साहन केंद्र, पीलीभीत सहयोग से जनपद में MSME विकास पर ESG जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य MSME क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना और उद्यमियों को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना था।कार्यशाला में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

2
Report
Pilibhit263153

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के दीदार का वायरल वीडियो

Rinku ThakurRinku ThakurMay 03, 2025 07:05:31
Rudrapur, Uttar Pradesh:
यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इन दिनों यहां आने वाले सैलानियों के लिए बाघों के दीदार खूब हो रहे हैं ऐसा ही एक मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है टाइगर रिजर्व में घूमने आए सैलानियों ने बाग का वीडियो बनाया और हाथी सहित नजर आए बाघ को देखकर सैलानियों ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व की खूब तारीफ की है वही वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग टीम बाघ की लोकेशन ट्रेस कर मॉनिटरिंग में जुटी है।
0
Report
Advertisement