Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rinku Thakur
Udham Singh Nagar262308

पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश 5 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे।

Rinku ThakurRinku ThakurSept 02, 2025 16:47:57
Bangawan, Uttarakhand:
पीलीभीत पुलिस और एसटीएफ नोएडा यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शशांक बजाज उर्फ शैलू बदायूं का रहने वाला है। वह पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल में छिपकर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली बदायूं और पीलीभीत में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और महामारी अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं।आरोपी अस्पताल के कोविड वार्ड में प्रशासनिक बंदी के रूप में भर्ती था। वह 26-27 सितंबर 2020 की रात पुलिस की निगरानी से फरार हो गया था
14
comment0
Report
Udham Singh Nagar262305

पीलीभीत की तहसील अमरिया क्षेत्र में तेंदुए और बाघिन की मौजूदगी से इलाके में दहशत का माहौल।

Rinku ThakurRinku ThakurJul 11, 2025 04:55:11
Bangawan, Uttarakhand:
अमरिया क्षेत्र में आने वाले ग्राम गिधौर उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत में काम कर रहे किसान महेश पर तेंदुए ने हमला कर दिया गुरुवार की शाम किसान महेश अपने खेत में काम कर रहा था । इसी बीच झाड़ियां में से निकले तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया अचानक हुए हमले से किसान ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर आसपास में काम करते ग्रामीणों ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया शोर की आवाज सुन तेंदुआ किसान को छोड़कर भाग निकला हमले में किसान के हाथ और पैरों में गहरे निशान देखे गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभा
14
comment0
Report
Udham Singh Nagar262305

11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक घर-घर जाकर आशा और संगिनी संचारी रोग के बारे में दस्तक अभियान चलाया जाए।

Rinku ThakurRinku ThakurJul 02, 2025 06:28:00
Bangawan, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज़ पीलीभीत तहसील अमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज आशा और संगिनी को अकत्र करके सीएससी डॉक्टरअनिकेत गंगवार दस्तक अभियान व संचारी रोग के बारे में जानकारी देते हुए आशाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया है की हर घर जाकर दस्तक और संचारी रोग अभियान के बारे में बताकर जागरूक किया जाएगा डॉक्टर अनिकेत गंगवार ने बताया है कि दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक हर घर और प्रत्येक गांव मे जाकर चलाया जाएगा इसी मौके पर सीएससी अधीक्षक डॉक्टर अनिकेत गंगवार और सभी आशाएं व संगिनी मौजूद रही।
1
comment0
Report
Udham Singh Nagar262308

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नोडल अधिकारी दिनेश यादव नें खटीमा पहुंच सुनी जनसमस्याएं

Rinku ThakurRinku ThakurJun 08, 2025 17:38:25
Khatima, Uttarakhand:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नोडल अधिकारी दिनेश यादव ने खटीमा लोक निर्माण अतिथि गृह में पहुंचकर खटीमा के लोगों की समस्याओं को सुना। जहां सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याओं को नोडल अधिकारी दिनेश कुमार यादव के समक्ष रखा, अधिकतर समस्याओं को तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताकर जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।वहीं स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
1
comment0
Report
Advertisement
Pilibhit263153

पीलीभीत में MSME विकास पर एक दिवसीय ESG कार्यशाला का आयोजन

Rinku ThakurRinku ThakurMay 14, 2025 16:34:52
Rudrapur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अंतर्गत मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल स्किल्स काउंसिल (MEPSC) ने आज जिला उद्योग एंव उद्यमियता प्रोत्साहन केंद्र, पीलीभीत सहयोग से जनपद में MSME विकास पर ESG जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य MSME क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना और उद्यमियों को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना था।कार्यशाला में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

2
comment0
Report
Advertisement
Back to top