Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras281306

विद्युत पोल में काम करते समय गिरा युवक मौके पर हुई मौत

Aug 09, 2025 11:07:41
Sadabad, Uttar Pradesh
सादाबाद। गीगला के समीप पोल पर काम करते समय युवक अचानक गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नीतेश पुत्र केसरी चन्दपा के गांव नगला खिरनी एक ठेकेदार के साथ विद्युत लाइन पर काम करता था।सुबह बिजली के पोल पर काम करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया जिससे वह पोल से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना के बाद कुछ लोग उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों को सूचना दी।
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 10, 2025 08:24:36
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद कई हिस्सों में रजवाह में मिला शव क्षेत्र में फैली सन सनी सादाबाद। आरती बहरदोई रोड़ शहवाजपुर रजवाह नारायणपुर बाद के समीप कई हिस्सों में रजवाह में एक शव मिला । शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पर पुलिस भारी मात्रा में पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की वहीं लोगों में तरह-तरह की चर्चा जारी हैं । शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। शव महिला का बताया जा रहा है जिसका धड़ अलग अलग हिस्सों में है।
2
Report
Aug 10, 2025 08:14:38
Hanswar, Uttar Pradesh:
शनिवार को पूरे क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। भाई बहनों के पवित्र रिश्ते के इस त्यौहार अपनी बहनों ने रक्षाबंधन से भाइयों की कलाई सजाई तथा विजय तिलक लगाकर उनकी आरती की तथा भाइयों के लंबे उम्र की कामना किया गया। कोई भाइयों ने बहनों को दक्षिण के साथ जीवन और उनकी रक्षा का वचन भी दिया। रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाजारों में सुबह से ही काफी धूमधाम रहे सुबह से ही बहनों ने रियो की दुकान पर रखी खरीदी तथा मिठाइयों की दुकान से मिठाई भी खरीदारी की गई। प्रशासन द्वारा बाजारों में त्योहार को लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किया गया।
5
Report
Aug 10, 2025 07:35:25
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा शिक्षिका पर कई माह से वीडियो बनाने का आरोप! BSA ने जांच शुरू कर तीन दिन में जवाब मांगा! वायरल वीडियो जसपुरा में तैनात कस्तूरबा विद्यालय गृहविज्ञान-संगीत शिक्षिका का
16
Report
Aug 10, 2025 07:29:33
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा जिले के नरैनी कोतवाली के रिसौरा गांव की है जहाँ रीना नाम की महिला अपने दो लड़कों और एक लड़की को रस्सी के जरिये कमर में बांध कर नहर में कूद गयी, जैसे ही गांव वालों को सूचना मिली उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर का पानी रुकवाया। और चारो शव बाहर निकाले गएं। बताया जा रहा है की महिला का पती शराब पीता था जिससे झगडे के बाद महिला सुबह 4 बजे ही घर से निकल गयी थी, नहर के बाहर जब चप्पल देखी गयी तब लोगों को शंका हुयी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज सहित पुलिस बल मौजूद रहा
16
Report
Aug 10, 2025 07:18:45
Sadabad, Uttar Pradesh:
बिसावर के युवक की टेम्पो से गिरने पर मौत। घर में मचा कोहराम सादाबाद शनिवार को रवीन्द्र पुत्र रामलाल उम्र 25 वर्ष निवासी गढ़ी रत्ती रक्षा बंधन पर अपनी ससुराल मैंडू जैक्सन के पास धौलपुर टेम्पो जा रहे थे वही पहुंचने से पहले ही चन्दपा के पास टेम्पो में छिपकली उनके हाथ पर आ गई जिससे कि वह टेम्पो से गिर गए जहां उन्हें सवारियों द्वारा नज़दीक अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव गाँव पहुँचते परिवार में कोहराम मच गया है।
13
Report
Mahesh PariharMahesh Parihar
Aug 10, 2025 07:12:18
Rajasthan:
झालावाड़ शहर में फिर हुई चोरी की बड़ी वारदात, सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, करीब डेढ़ लाख नगदी और 7 लाख रु मूल्य के आभूषण चुरा ले गए बदमाश, पीड़ित मनोज सोनी रक्षाबंधन पर परिवार सहित गए थे बारां, देर रात घुसे चोरों ने कमरे-अलमारी के ताले तोड़कर की वारदात, आज सुबह लौटने पर पीड़ित परिवार को चला पता, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया, झालावाड़ शहर के गुडपुरा मोहल्ला पंचमुखी बालाजी क्षेत्र की घटना, @maheshparihar77
13
Report
Aug 10, 2025 07:02:18
Kairana, Uttar Pradesh:
कैराना–कांधला मार्ग, हाजी नसीम का बाग। सड़क किनारे युवक का शव मिला। वहां से गुजर रहे एक युवक ने पुलिस को दी। मौके पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ श्याम सिंह, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पहुंचे। एसओजी टीम और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। पहचान: मृतक के पास से आधार कार्ड मिला — नाम: असलम पुत्र आबिद, मोहल्ला खालापार, खेलवाड़ा, कांधला। प्रारंभिक जांच: धारदार हथियार से वार किया गया। पुलिस का बयान: जल्द खुलासा करने का आश्वासन, एसओजी व अन्य टीमें जांच में लगीं।
15
Report
Aug 10, 2025 06:44:46
Kharkatwa, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जनपद में राष्ट्रीय लोक दल के उत्तर प्रदेश के महासचिव श्री विजय यादव जी ने कहा कि अखिलेश सरकार में भू माफिया हावी थे। जिसने भी कहा यादव जी नमस्ते उसे पर मुकदमा हो गया। कुल मिलाकर 62 लोगों पर अभी तक मुकदमा चल रहा है
14
Report
Mahesh PariharMahesh Parihar
Aug 10, 2025 06:35:05
Jhalrapatan, Rajasthan:
झालरापाटन शहर के नगर सेठ श्री माणकचंद जी आचोलिया का निधन, झालरापाटन शहर में शोक की लहर, अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी हुए शामिल, शहर बसाते समय झाला जालिम सिंह लाए थे आचोलिया के पूर्वजों को झालरापाटन, सेठ दलजी मनीराम को नगरपालिका का बनाया था प्रधान मजिस्ट्रेट, उन्हीं के वंशज थे नगर सेठ माणकचंद आचोलिया, मेड़तवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी थी जिम्मेदारी,
15
Report
Pramod VishwakarmaPramod Vishwakarma
Aug 10, 2025 06:34:18
Chaliswan, Uttar Pradesh:
तंबाकू जनपद में राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर संविधान के अनुच्छेद 341(3) से धार्मिक प्रतिबंध हटाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
14
Report
Aug 10, 2025 05:58:39
Pilibhit, Uttar Pradesh:
यूपी के पीलीभीत में फसल की रखवाली करने गए युवक की आवारा जानवर के टकराने से गहरे पानी में गिरकर मौत हो गई। मामला थाना करेली क्षेत्र के फिरसहा चुर्राह गांव का है। जहां के रहने वाले सर्वेश कुमार पुत्र रामपाल का कहना है उसका भाई सुनील कुमार अपनी बेटी के साथ रात ने आवारा जानवरों से खेत की रखवाली करने गया था तभी सुनील आवारा पशु की टक्कर लगने से खंदनियां नाला की पुलिया से नीचे पानी में गिर गया जिसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाया और पीएम के लिए भिजवाया।
14
Report
Aug 10, 2025 05:48:23
Machher Gawan, Bihar:
पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक पर शनिवार की देर शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब दो बाइकें तेज रफ्तार में आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा
14
Report
SSandeep
Aug 10, 2025 05:15:39
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया —थाना तरकुलवा क्षेत्र के बजरिया गांव में सनसनी, 32 वर्षीय हीरालाल शर्मा का शव खेत में मिला। हत्या की आशंका सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वाड और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुँची, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटनास्थल का किया निरीक्षण पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बीती रात घर से निकले थे, सुबह खेत में मिला शव। पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा।
13
Report
Mahesh PariharMahesh Parihar
Aug 10, 2025 05:07:37
Gangadhar, Rajasthan:
झालावाड़ जिले के गंगधार में रक्षाबंधन पर्व पर श्री चौरासी सर्व ब्राह्मण समाज गंगधार चौमहला द्वारा श्री राम घाट कालीसिंध नदी पर श्रावणी उपाकर्म कर नूतन यज्ञोपवीत धारण किया गया। समाजजन श्री चौरासी महादेव मन्दिर गढ़ मोहल्ला गंगधार में एकत्र होकर शोभायात्रा के रूप में कालीसिंध नदी तट पहुंचे। जहां आचार्य श्री सुरेशचन्द्र एवं मथुरेश शर्मा द्वारा विधिवत तर्पण, देव पूजा ऋषि पूजा कर नवीन यज्ञोपवीत धारण करवाया गया।
16
Report
Aug 10, 2025 04:57:46
Sarahara, Uttar Pradesh:
मऊ। दोहरीघाट थाना ग्राम सभा नवली निवासी रमाकांत निषाद का शव 36 घंटे बाद नदी में तैरता हुआ मिला। वह 8 अगस्त की शाम लगभग 4 बजे नदी के पास मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तलाश में एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों को भी लगाया गया, लेकिन घंटों की खोजबीन के बाद भी सफलता नहीं मिली। करीब 36 घंटे बाद रविवार सुबह ग्रामीणों ने नदी में शव तैरता देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया ।
15
Report
Advertisement
Back to top