Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845452

योगापट्टी में बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत, एक घायल

Aug 10, 2025 05:48:23
Machher Gawan, Bihar
पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक पर शनिवार की देर शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब दो बाइकें तेज रफ्तार में आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 10, 2025 11:54:35
Shamli, Uttar Pradesh:
भारत शुरू से ही योगी और तपस्वियों की भूमि रही है।जहा पौराणिक काल से ही योगियों द्वारा जनकल्याण के लिए तरह तरह के हठयोग ( तपस्याएं) होती रही है।इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक हठयोगी द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने का मनोरथ मन में लिए बिलकुल अलग तरह की तपस्या शुरू की गई है।जिसमे यह योगी आज से 41 दिन तक पांच फीट गहरे गड्ढे में दिन रात खड़ा रहेगा।तपस्या के दौरान योगी बाबा सिर्फ चाय या फलाहार ही लेंगे और 41 दिन से पहले किसी भी स्थिति में गड्ढे से बाहर नहीं आयेंगे
0
Report
Aug 10, 2025 11:11:46
Nautan Dube, Bihar:
बिना जानकारी के फिनो बैंक में खाता खोलने के बाद हुआ लाखों का लेन देन नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा पंचायत पुरंदर पुर गांव में लगभग दर्जनों लोगों को बिना जानकारी लाखों का हुआ लेनदेन बैंक नोटिस आते ही हुआ हंगामा।
8
Report
Aug 10, 2025 11:10:45
Bettiah, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर में एक दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी ने दीप प्रज्वलित कर की,इस एक दिवसीय विशेष कैंप के आयोजन में विधवा पेंशन,आयुष्मान कार्ड ,राशन कार्ड,श्रम कार्ड आदि लाभप्रद योजनाओं का स्टॉल लगाकर त्वरित रूप से निर्माण कर लाभुकों के बीच वितरण किया जा रहा है,इस शिविर में लाभुकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
8
Report
Mahesh PariharMahesh Parihar
Aug 10, 2025 11:10:28
Rajasthan:
झालावाड़ शहर में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। अज्ञात चोरों ने रक्षाबंधन के दिन एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया और कमरों तथा अलमारी के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नगदी सहित करीब 8-10 लाख के आभूषण भी चुरा कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार को उस समय पता चला, जब वह आज अपने घर लौटा, तो घर के सभी कमरों तथा अलमारी के ताले टूटे हुए थे तथा लाखों के आभूषण और नगदी नदारद थे। आरोपी चोर सीसीटीवी में भी नजर आ रहे है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
11
Report
Aug 10, 2025 11:02:30
Anupshahar, Uttar Pradesh:
सूचना वनविभाग टीम मौके पर पहुंची और करीब 50 मिनट की मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू किया।वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है। तुरंत सूचना दें और खुद से उन्हें पकड़ने की कोशिश न करें।एक युवक ने कस्बा चौकी पर पहुंचकर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी सोनू शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत वन इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा भी फोर्स के साथ मौके पर आ गए
9
Report
Aug 10, 2025 10:39:56
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी चौकी अन्तर्गत मैनपरवा मोलनापुर निवासी एक व्यक्ति को शनिवार की सुबह पड़ोस के पति पत्नी मिलकर मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस ने घायल के तहरीर पर शनिवार की देर रात 10 बजे 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के दुबारी चौकी अन्तर्गत मैनपरवा मोलनापुर निवासी शम्भूनाथ सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते शनिवार की सुबह पड़ोस के बजरंगी सिंह अपने पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस ने घायल शम्भूनाथ सिंह के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लि
14
Report
Aug 10, 2025 10:27:26
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नम्बर 2 महादलित बस्ती में लगभग एक किलोमीटर जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान है,बगल में राजकीय प्राथमिक विधालय मुशहरी होने के कारण स्कूली बच्चों शिक्षकों एवं राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं,ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में बिमार व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
13
Report
SSandeep
Aug 10, 2025 10:20:20
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार कि राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम लार कस्बे के रामवती धर्मनाथ कन्या इंटर कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंची जहां समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद एच टी हसन पर जमकर जुबानी हमला किया।राज्य मंत्री ने कहा कि वह पूर्वाग्रह से ग्रसित हो गए हैं यूपी समेत सभी जगहों में जमकर धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है जो इन्हे बर्दाश्त नहीं हो रहा है जहां तक रही बुलडोजर की बात तो बुलडोजर आताताइयों पर चल रहा है जो गलत करेगा उस पर बुलडोजर चलेगा सपा के नेता सत्ता न पाने पर ऊलजुलूल बयान दे रहे है
14
Report
Pramod VishwakarmaPramod Vishwakarma
Aug 10, 2025 10:05:56
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मधुबन क्षेत्र स्थित खड़िचा गांव में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर छत के आंगन से अंदर घुसे और सभी कमरों की तलाशी ली। घर से केवल सोने-चांदी के जेवर ले जाकर फरार हो गए। चोरी गए आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।
13
Report
Aug 10, 2025 10:03:48
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन थाना क्षेत्र के खड़िचा गाँव में बंद पड़े एक मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार मनोज गुप्त पुत्र स्व. सम्भुनाथ गुप्त का परिवार 6 अगस्त को पूजा के लिए मईहर गया था। इस दौरान मकान बंद था। चोर छत के आंगन में लगी ग्रिल हटाकर अंदर घुसे और एक-एक कर सभी कमरों की तलाशी ली। कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर सोने की माला, नथिया, मांगटीका और चांदी की पैजनी व करघनी सहित करीब 2 लाख रुपये मूल्य के जेवर चोरी कर ले गए। आश्चर्य की बात यह रही कि चोरों ने अन्य
12
Report
Aug 10, 2025 10:01:45
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन तहसील के देवरांचल में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने व सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल ने अपने कार्यालय में रविवार छुट्टी के दिन भी बैठक कर बाढ़ चौकियों पर तैनात लेखपाल, कानूनगो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि तटबंधों की सुरक्षा के मद्देनजर नदियों में जलस्तर पर नियमित रूप से नजर बनाये रखने की जरूरत है। SDM ने तटबंधों की सुरक्षा के लिए बाढ़ से प्रभावित क्ष
14
Report
Aug 10, 2025 09:58:16
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर नल खराब पड़े हैं यात्रियों के लिए लगाए गए नल पानी पीने के लिए नल बंद नहीं हो रहा है जिससे कि हजारों लीटर में पीने वाला पानी बर्बाद हो रहा है इसको रेल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है इस लापरवाही को देखते रेलवे विभाग मौन हैl
15
Report
Aug 10, 2025 09:26:25
Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल रातीबड़ के मंडोरी में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद एक दंपति और उनके दोस्तों के साथ की मारपीट दंपति की कार को लाठी डंडों से फोड़ा फरियादी अभिषेक सिन्हा अपनी पत्नी और दोस्त के साथ गए थे अपने फॉर्म हाउस पास के ही स्थानीय निवासी ने बीच सड़क पर खड़ी की हुई थी अपनी गाड़ी फरियादी ने गाड़ी रास्ते से हटाने को कहा तो आरोपियों ने कर दी मारपीट लाठी डंडों के साथ किया हमला, घटना हुई फॉर्महाउस के सीसीटीवी में कैद आरोपियों को रोकने के दौरान फरियादी की पत्नी से भी बदसलूकी
14
Report
Aug 10, 2025 09:25:26
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल जिले के मगरदहा ग्राम पंचायत के बहराई गाँव में दो साल पहले ट्रांसफार्मर और खंभे लगे, लेकिन अब तक बिजली नहीं पहुँची। गाँववाले मशाल-लालटेन के सहारे जीवन बिता रहे हैं। यह समस्या सिर्फ बहराई तक सीमित नहीं, जिले के लगभग 40 गाँव, खासकर आदिवासी क्षेत्र, अंधेरे में हैं। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई। जिला पंचायत सदस्य ने आंदोलन की चेतावनी दी है। सरकार के “हर घर बिजली” के वादों के बावजूद जमीनी हकीकत में बदलाव नहीं हुआ है।
14
Report
Pramod VishwakarmaPramod Vishwakarma
Aug 10, 2025 09:06:21
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ। कोतवाली क्षेत्र के हैदरनगर में शराब पीकर घर आने पर एक युवक को उसकी मां ने सबक सिखाने के लिए रस्सी से बांधकर लटका दिया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ जुट गई।
14
Report
Advertisement
Back to top