Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206002

इटावा के दिव्यांग हैंडबॉल खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड,

Sept 07, 2025 02:58:28
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh
इटावा। जनपद इटावा के दिव्यांग खिलाड़ियों ने नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्पेशल ओलम्पिक भारत के तत्वावधान में 2 से 6 सितंबर तक राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित तपोवन मनोविज्ञान विद्यालय में आयोजित 4 दिवसीय नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की पुरुष व महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। भव्य उद्घाटन निशक्तजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नई दिल्ली के आयुक्त एस. गोविंदा राज ने किया। प्रतियोगिता में 17 राज्यों से आईं 30 टीमों
15
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Sept 07, 2025 13:08:59
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी कटरा मौहल्ला स्थित अतिशयकारी श्री १००८ पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से श्रीजी की भव्य शोभायात्रा शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई। प्रभु भक्ति में भाव विभोर श्रृद्धालुओं ने जमकर भक्ति नृत्य किया। जैन धर्मावलंबियों ने अपने घरों व प्रतिष्ठान के बाहर दिव्य पालकी पर विराजमान श्रीजी की आरती उतारी। भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए कटरा जैन मन्दिर के बाहर भव्य प्रांगण में पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। जहां मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज ने मंगल प्रवचन देते हुए मंदिर निर्माण को मोक्ष का मार्ग बताया। इस अवसर पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य सूरजमल जयकुमार जैन बबीना को प्राप्त हुआ। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण पंचायत अध्यक्ष अजित कुमार जैन, आदि उपस्थित रहे।
5
comment0
Report
Sept 07, 2025 12:48:51
Mumbai, Maharashtra:
In Ganesh utsav and puja along with Lord Ganeshji's name, "Ganpati bappa", "Morya", is also said as, their was a true priest of Lord Ganeshji's whose name was *Morya", Lord Ganeshji blessed priest Morya.
4
comment0
Report
Sept 07, 2025 12:18:52
Balotra, Rajasthan:
बालोतर-ा जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र के राजस्व गांव तेलवाडा गोगामाड़ में जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत माइक्रो स्टोरेज टैंक (एनिकट) का शिलान्यास किया गया। 7 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बांध का पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। बांध के बनने से बालोतरा जिले के साथ - साथ जालौर जिले के भी कई गांवों के लोगो को फायदा मिलेगा
7
comment0
Report
Sept 07, 2025 11:22:20
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी पैरा खेल विश्व के उन अद्भुत और प्रेरणादायक खेल आयोजनों में से एक है, जिसमें शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेते हैं। पैरा गेम्स का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं को दिखाने, खेल के माध्यम से समाज में समानता और सम्मान स्थापित करने का अवसर प्रदान करना है। इसी तरह की एक पैरा खिलाड़ी झांसी मंडल के जालौन जनपद स्थित ग्राम अमीटा से हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत इंदिरा स्टेडियम जालौन से की और 2022 में स्टेट लेवल पर पैरा बैडमिंटन में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता, इसके बाद अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2024 में अंतर्राष्ट्रीय पैरा गेम्स में युगांडा में दो कांस्य पदक जीते। तत्पश्चात उन्होंने 2025 में एशियाई चैंपियनशिप के अंतर्गत थाईलैंड में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कियाl
13
comment0
Report
Pramod VishwakarmaPramod Vishwakarma
Sept 07, 2025 10:06:12
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मधुबन: छात्रा ने अपहरण व जबरन शादी का आरोप लगाया बीएससी छात्रा ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर अपहरण कर हरियाणा में जबरन शादी कराने और बेचने का आरोप लगाया। संचालिका ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
13
comment0
Report
SSandeep
Sept 07, 2025 09:55:21
Deoria, Uttar Pradesh:
रामपुरकारखाना थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ जंगल का है जहा ग्रामीणों ने जब जंगल में हलचल देखी तो शक हुआ और जांच पड़ताल में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा हो गया यहां से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित पटाखे, बारूद और औज़ार बरामद किए गए हैं। बरामदगी में सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब कई बोरों में परिषदीय स्कूलों की 2024–25 की किताबें मिलीं इन्हीं किताबों के पन्नों का इस्तेमाल पटाखे बनाने में किया जा रहा था। यानी बच्चों की पढ़ाई के लिए आई सरकारी किताबें अवैध कारोबार में खपाई जा रही थीं।
14
comment0
Report
Sept 07, 2025 09:41:30
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां (सीतापुर)। तहसील बिसवां के लशकरपुर में बड़े धूमधाम से जलविहार महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के सिंहासन को लेकर भव्य यात्रा निकाली गई। यात्रा लशकरपुर से प्रारंभ होकर मजलिसपुर होते हुए घण्टा तालाब तक पहुँची। यात्रा के दौरान श्रद्धालु राधा–कृष्ण की झांकी के साथ नृत्य करते हुए आगे बढ़े। जगह-जगह पर भक्तों ने स्वागत किया। वहीं, डीजे की भक्ति धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।
15
comment0
Report
Sept 07, 2025 09:15:18
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल खेलकूद संघ, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी के तत्वावधान में फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत संडे ऑन साइकिल (Sundays on Cycle) पहल को बढ़ावा देते हुए आज झांसी रेल मंडल द्वारा एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से रेल सुरक्षा बल कार्यालय तक निकाली गई। रैली का उद्देश्य ‘फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़’ संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिटनेस अब एक अभियान से बढ़कर मिशन बन चुका है। फिटनेस के लिए सुबह 5000 स्टेप चलना बहुत आवश्यक है। साइकिलिंग भी इसमें मददगार साबित होता है। साइकिलिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैl
14
comment0
Report
Pramod VishwakarmaPramod Vishwakarma
Sept 07, 2025 09:02:54
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ रेलवे स्टेशन पर PET परीक्षार्थियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात यूपी PET परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी, यात्रियों को राहत देने के लिए लगाए गए अतिरिक्त जवान
14
comment0
Report
Pramod VishwakarmaPramod Vishwakarma
Sept 07, 2025 08:33:25
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद की सियासत में इन दिनों एक तस्वीर ने हलचल मचा दी है। मोहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा से पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह गौतम की समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी दोनों नेताओं की तस्वीर चर्चा का विषय बनी थी। जैसे ही यह फोटो वायरल हुई, राजनीतिक गलियारों में अटकलें शुरू हो गईं—क्या डॉ. धर्म सिंह गौतम आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव से पहले बसपा का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी का रुख करने जा रहे हैं
15
comment0
Report
Sept 07, 2025 06:17:54
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अवैध वेंडर द्वारा खुले में खाना परोसा जा रहा है अवैध रूप से बर्फ भी रखी हुई है वीडियो में साफ दिख रहा है इस खाने पर मक्खी भी बैठ रही हैं। जिससे कि यात्रियों की कोई परवाह नहीं है आपको बता दे की झांसी रेलवे स्टेशन पर यह कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं रेलवे प्रशासन का ध्यान नहीं वीडियो वायरल
15
comment0
Report
Sept 07, 2025 05:37:40
Raipur, Chhattisgarh:
चंद्र ग्रहण से पहले मंदिर के कपाट दोपहर 12 बजे बंद होंगे। परंपरा के अनुसार, ग्रहण से पहले नौ घंटे का ‘सुतक’ काल शुरू होता है, जिसमें पूजा-पाठ रुक जाता है। भक्त सुबह से ही मंदिर में दर्शन और प्रार्थना के लिए उमड़ रहे हैं। सुतक काल में मंदिर में कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं होगा। भक्तों को सलाह दी गई है कि वे ग्रहण से पहले दर्शन पूर्ण कर लें। मंदिर प्रशासन ने ग्रहण के दौरान विशेष दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।
14
comment0
Report
Sept 07, 2025 04:43:55
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत की तहसील बीसलपुर के बढ़ेपुरा गांव में बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला को DM के निर्देश पर SDM और डॉक्टरों की टीम ने बमुश्किल पानी से जैसे तैसे ट्रैक्टर ट्राली से निकल बाकर एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्रीति ने बेटे को जन्म दिया है। वहीं गांव के लोगों ने महिला के बेटे का नाम सैलाब सिंह रख दिया। हालांकि बच्चे के पिता हरिप्रसाद का कहना है उसने अपने बेटे का नाम विराज रखा है सैलाब में आया तो ग्रामीणों ने सैलाब सिंह नाम रख दिया है। सैलाब सिंह नाम से जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
14
comment0
Report
Sept 07, 2025 03:52:52
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर वेबसाइट आयोग के अध्यक्ष सुरेश रुंगटा के आगमन पर व्यवसाईयों ने उनका बहुत जोर-शोर से स्वागत किया, उसके बाद बाजार समिति के व्यवसाईयों ने रूंगटा विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे प्रमुख मांगे की
15
comment0
Report
SSandeep
Sept 07, 2025 03:48:30
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया--आबकारी विभाग की लापरवाही से खुलेआम बिक रही है शराब सुबह होते ही शुरू हो जाती है देशी शराब की बिक्री दुकान के बाहर सुबह ही शराबियों का लग जाता है जमावड़ा जिले के कई दुकानों पर अवैध तरीके से बेची जा रही है शराब आबकारी विभाग की सहमति से फल-फूल रहा है अवैध शराब का धंधा अधिक रेट लेकर बेची जा रही है शराब
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top