Back
पुलिस द्वारा एक पिकप वाहन से 12 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ 04 गो-तस्करों को किया गया गिरफ्तार
SSandeep
Aug 30, 2025 00:39:20
Deoria, Uttar Pradesh
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी।
थाना बनकटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन UP60CT5011 से 12 गोवंशीय पशु (11 जीवित, 1 मृत) बरामद।
मौके से 4 गो-तस्कर गिरफ्तार
बरामद वाहन और पशु पुलिस कब्जे में।
थाना बनकटा में दर्ज हुआ मुकदमा—
धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम,
11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम,
तथा धारा 61(2)(A) BNS के तहत कार्रवाई।
पुलिस की इस कार्रवाई से गो-तस्करों में मचा हड़कंप।
13
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी।। पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम पुनपुन पहुंचे। जिलाधिकारी द्वारा पुनपुन घाट पर निर्माणाधीन सस्पेंशनब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण में लगी कंपनी के अभियंता से निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली। पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पिंडदान स्थल पर निर्माणाधीन यह सस्पेंशन ब्रिज ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला की तर्ज पर है। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।यह पर्यटन क्षेत्र में एक बेहतर सुविधा और आकर्षण का केंद्र बनेगा।
2
Report
Bharwalia Buzurg, Gorakhpur, Uttar Pradesh:
आज के दौर में बच्चे अत्यधिक मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं और अपने फिजिकल मूवमेंट को कम ध्यान दे रहे हैं। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलना भी अत्यधिक आवश्यक है और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है उपरोक्त बातें गुरमीत सिंह ने आज स्प्रिंगर लॉरेटो स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान कहां
10
Report
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी।सदाकत आश्रम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झड़प मामले को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। मसौढी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर मारपीट करने का आरोप लगाकर विरोध मार्च निकाला। इस दौरान शुक्रवार की रात कर्पूरी चौक पर आगजनी कर प्रदर्शन भी किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर कांग्रेस के उदय चंद्रवंशी, अनामी शरण सिंह, इंदमणि देवी, मृत्युंजय पांडेय,मो अरफराज साहिल, रिंकू खान, रजनीकांत, राधे यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
0
Report
Anupshahar Khadar, Uttar Pradesh:
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो. जी.के. सिंह के निर्देशन तथा शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. सीमांत कुमार दुबे के संयोजन में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद कॉलेज प्रांगण में 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
14
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
दाऊजी मंदिर को फूलों की मालाओं, गुब्बारों और लाइटों की झालरों से सजाया गया। सुबह धार्मिक विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन शुरू हुआ। दाऊजी महाराज को नए वस्त्र पहनाए गए और माखन-मिश्री का भोग लगाया गया।
मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन हुआ और देर शाम मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए।
डिबाई से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
14
Report
रायपुर पुलिस का "ऑपरेशन निश्चय": ड्रग्स तस्कर रूपिन्दर सिंह उर्फ पाबलो गिरफ्तार, 35 लाख का हेरोइन जब
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर पुलिस ने "ऑपरेशन निश्चय" के तहत अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिंदर उर्फ पाबलो को गिरफ्तार किया। वह पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में हेरोइन की तस्करी करता था। कबीरनगर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने वीर सावरकर नगर में छापेमारी कर 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन, पिस्टल और 82 कारतूस जब्त किए, जिनकी कीमत 35 लाख रुपये है। रूपिन्दर के साथ नौशाद खान, मोहम्मद खान, अरबाज खान और उसकी माता रानो ढिल्लन भी गिरफ्तार हुए। यह कार्रवाई रायपुर, बिलासपुर और धमतरी में ड्रग्स नेटवर्क
14
Report
Bastar, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार भारी बारिश ने तबाही मचाई है। सरगीगुड़ा पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण एक पूरा पहाड़ समतल मैदान में बदल गया। इस प्राकृतिक आपदा ने क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया, जिसमें कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं और नदी-नाले उफान पर हैं। जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किए हैं, जिसमें हेलीकॉप्टर से फंसे लोगों को निकाला गया। कलेक्टर हरिस एस और एसपी शलभ सिन्हा ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट जार
14
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
यूपी के पीलीभीत में संचारी रोगों से बचाव के लिए बरेली मंडल बरेली के एंटी मोजोलिस्ट अभिषेक कुमार ने टीम के साथ बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के मुड़िया बिलहरा गांव का दौरा किया। जहां की उन्होंने स्थिति जानी वहीं कीट संग्रहकर्ता रामसेवक ने गांव में कई जगहों का सर्वे कर इस दौरान डेंगू मलेरिया के मच्छरों को पकड़ा है। जिनके सैंपल लैब भिजवाए गए है। अभिषेक का कहना है टाइगर मॉस्किटो डेंगू का मच्छर और एनाफिलीज मलेरिया का मच्छर है। वहीं मच्छर के लार्वा को खाने वाली गंवोझिया मछली के लिए बनाए गए चैंबर को भी देखा।
14
Report
Koria Patti East, Bihar:
जदिया थाना परिसर में शुक्रवार को कुल 7 कांडों में बरामद किए गए 3337.590 लीटर विदेशी तथा देशी शराब को नष्ट किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जदिया थाना कांडसंख्या 133/23,274/23,306/23,124/25,147/25,163/25,तथा 166/25 से बरामद किए गए विदेशी शराब की मात्रा 3024.512लीटर नेपाली शराब 301.80लीटर तथा 12लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया विनष्टि करण के दौरान थानाध्यक्ष के साथ मदनिषेध निरीक्षक अशोक कुमार तथा मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व पदाधिकारी राकेश कुमार।
14
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की सदर तहसील क्षेत्र के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव पैकवाड़ा में शौच के बाद घर लौट रही एक महिला को रास्ते में सांप ने पैर पर काट लिया, सांप के काटने से हालत बिगड़ने पर महिला परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया गया। परिजनों ने बताया कि महिला शौच के बाद घर आ रही थी तभी महिला को सांप ने काट लिया, हालत बिगड़ने अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया गया है।
14
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्मार्ट बाजार के सामने खड़ी गाड़ी में नायब तहसीलदार के चालक का चकरोड के एवज में 5 हजार रुपए लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गांव पैकवाड़ा में चकरोड हटाने के एवज में नायब तहसीलदार के चालक पर तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल के नाम पर रूपए लेने का आरोप है। शिकायतकर्ता द्वारा चकरोड को लेकर जिले के उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत पर गलत आख्या रिपोर्ट लगाने का प्रशासनिक कर्मचारियों पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है। नायब तहसीलदार के चालक का चकरोड के एवज में रुपए लेने का वीडियो वायरल होने पर देखना होगा कि जिला प्रशासन द्वारा चालक के खिलाफ क्या कार्यवाही करेगा।
14
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के 114 वें प्रसिद्ध प्रांतीय लक्खी मेला श्री दाऊजी जी महाराज का उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्र व जिले की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्या ने रिविन काटकर उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत मंत्री ने श्री दाऊजी महाराज व रेवती मइया के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, इसके बाद मेला पंडाल पहुंचने पर गार्द द्वारा केबिनेट मंत्री को सलामी दी गई। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने केबिनेट मंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। केबिनेट मंत्री ने मेला की शान अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का रिविन काटकर शुभारंभ किया। दंगल में कैबिनेट मंत्री ने कुश्ती के लिए पहलवानों का हाथ मिलवाया। दंगल संयोजक व दंगल कमेटी द्वारा केबिनेट मंत्री का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, विधायक मौजूद रहे।
14
Report
Koria Patti East, Bihar:
जदिया थाना परिसर में शुक्रवार को कुल 7 कांडों में बरामद किए गए 3337.590 लीटर विदेशी तथा देशी शराब को नष्ट किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जदिया थाना कांडसंख्या 133/23,274/23,306/23,124/25,147/25,163/25,तथा 166/25 से बरामद किए गए विदेशी शराब की मात्रा 3024.512लीटर नेपाली शराब 301.80लीटर तथा 12लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया विनष्टि करण के दौरान थानाध्यक्ष के साथ मदनिषेध निरीक्षक अशोक कुमार तथा मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व पदाधिकारी राकेश कुमार ।
15
Report
Sahpau, Uttar Pradesh:
हाथरस के कस्बा सहपऊ के मोहल्ला पुराना थाना में 2 वर्षीय बच्चे की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय बच्चे की मां कमरे में सो रही थी और नानी बकरी चराने गई थी। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। मृतक बच्चे के पिता सानू उत्तराखंड में मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी शहर बानो अपने मायके सहपऊ में रहती हैं। घटना के समय घर में मौजूद बच्चे की बहन ने देखा कि मुराद (मृतक बच्चा) पानी की बाल्टी के ऊपर औंधा गिरा हुआ है। उसने तुरंत आवाज लगाई, जिसे सुनकर मां दौड़कर आई। परिजन तुरंत बच्चे को लेकर पहले निजी चिकित्सक और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
14
Report