Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

पति पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा जम कर चले लात घुसे

SSandeep
Sept 20, 2025 23:31:40
Deoria, Uttar Pradesh
देवरिया मेडिकल कॉलेज गेट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुँच गया। दोनों एक-दूसरे पर हाथापाई करने लगे। अचानक हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखकर आसपास भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पति-पत्नी को अलग किया और माहौल शांत कराया। हालांकि इस दौरान गेट पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़े की असली वजह क्या थी
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VKVIJAY KUMAR
Sept 21, 2025 01:17:33
Sirsa, Haryana:एंकर रीड अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जहां प्रदेशभर में स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। वहीं जीआरपी पुलिस की बैरकों की कोई सुध नहीं ले रहा। जीआरपी पुलिस कर्मी खंडहर व कंडम बैरकों में रात गुजारने पर मजबूर हैं। पुलिस कर्मियों की रातों की नींद उड़ गई है। हर रोज छतों से मलबा गिर रहा है। रात्रि को भय के साए में पुलिस कर्मी जी रहे हैं। रेलवे अधिकारी जीआरपी के साथ भेदभाव का रवैया अपना रहे हैं। मीडिया ने जीआरपी बैरक का निरीक्षण किया तो पुलिस कर्मियों ने भरे मन से दुखड़ा रोते हुए बताया कि लोगों की सुरक्षा करने वाली जीआरपी खुद सुरक्षित नहीं है। बैरक बने हुए 40 साल हो गए हैं। आज तक बैरक में न तो वाइटवाश हुआ है और न ही रिपेयरिंग की गई। बैरक की हालत इतनी कंडम है कि कभी भी भरभरा के गिर सकती है। हर रोज छतों से मलबा गिर रहा है। बारिश के दिनों में बैरक में सोना खतरों से खाली नहीं है। पुलिस कर्मियों की नींदें भी उड़ चुकी हैं। चैन से सोए हुए अरसा ही बीत गया है। रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने समस्या को लेकर कई दफा रेलवे अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली और न ही किसी प्रकार की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। फ़िलहाल अब रेलवे पुलिस के मुलाजिमों और अफसरों की जान भगवान भरोसे ही है। छतों से मलबा गिरने से बाल-बाल बचे मुलाजिम . वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए रेलवे पुलिस के मुलाजिम संदीप व इंद्राज ने बताया कि बारिश के दिनों में बैरकों में पानी जमा हो गया था। छतों से मलबा गिरने से वे बाल-बाल बचे। कमरों, किचन, मालखाना व टॉयलेट की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। बैरकों में हर समय 10 से 15 मुलाजिम रहते हैं। खुद अपने स्तर पर मुलाजिमों ने जर्जर कमरों की रिपेयरिंग भी करवाई। लेकिन कुछ दिनों बाद ही टूटी गई। अब तो कमरों के लैंटर से सरीये बाहर निकल चुके हैं। बैरक कभी भी गिर सकती है। बाइट संदीप कुमार , मुलाजिम , रेलवे पुलिस। बाइट इंद्राज सिंह , मुलाजिम , रेलवे पुलिस। वोल 2 रेलवे पुलिस स्टेशन में कुक शंकर कुमार ने बताया कि बैरक के आसपास बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियां उगी हुई है। रेलवे कर्मचारी कभी भी सफाई करने नहीं आते। बारिश के दौरान दो बार सांप निकल चुके हैं। सीवरेज ओवरफ्लो हैं। टॉयलेट की टोटियां से लेकर वाशबेसिन टूटे हुए हैं। दरवाजों की हालत भी खस्ता है। छतें कमजोर होने के चलते पानी की टंकी रखने का जुगाड़ बनाकर रेलवे की पटरी के सहारे टिकाई हुई है। कई बार रेलवे अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। आरपीएफ की बैरक तो केंद्र सरकार ने बना दी, लेकिन जीआरपी को राज्य सरकार बना नहीं रही। रेलवे अधिकारियों का तर्क है कि बैरक को खाली कर दो। मुलाजिमों ने कहा कि रहने के लिए जगह ही नहीं है। बाइट शंकर कुमार , कुक , रेलवे पुलिस स्टेशन। वोल 3 वही इस मामले को लेकर रेलवे पुलिस स्टेशन प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि कंडम बैरक को लेकर कई बार रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखा है। मुलाजिम भय के साए में रह रहे हैं। बैरक में जगह-जगह दरारें आ चुकी हैं। हर दिन मलबा गिर रहा है। रेलवे विभाग जीआरपी के साथ भेदभाव रवैया अपना रहा है। आरपीएफ की बैरक नई बन गई है। लेकिन जीआरपी की नहीं बना रहे है। इस मामले को लेकर कई बार रेलवे अथॉरिटी को भी सूचित किया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रणबीर सिंह ने कहा कि वे इस मामले को लेकर रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों को भी सूचित किया गया है और रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा और उनकी क्वार्टर की मरम्मत जल्द से जल्द होगी। बाइट रणबीर सिंह , प्रभारी , रेलवे पुलिस स्टेशन। वही फ़ोन पर जब बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम भूपेश यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जीआरपी के साथ भेदभाव रवैया अपनाने जैसी कोई बात नहीं है। इस बारे में इंजीनियर सेक्शन से बात करेंगे। अगर ऐसी बात है तो जल्द समाधान करवाएंगे।
3
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 21, 2025 01:16:47
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर सिविल जज भर्ती परीक्षा आज.. सुबह 10 से 12 बजे तक होगी परीक्षा.. रायपुर में बनाए गए है 38 परीक्षा केन्द्र.. परीक्षा में रायपुर जिले से 16,500 से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल.. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में पारदर्शी पानी की बोतल का ही कर सकेंगे उपयोग.. घड़ी, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, पेजर अथवा अन्य संचार साधन परीक्षा केन्द्र में प्रतिबंधित.. अभ्यर्थी केवल पतले सोल वाली चप्पल या स्लीपर पहन दिलाएँगे परीक्षा.. नजर के चश्मे के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के चश्मे गूगल/मेटा या अन्य डिजिटल ग्लासेस, गॉगल्स प्रतिबंधित.. काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरुन, बैंगनी, गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े और डिजाइनर कपड़े पहन परीक्षा केंद्र में नहीं कर पाएंगे प्रवेश.. महिला अभ्यर्थी सलवार-कुर्ती व चुनरी (दुपट्टा) पहन सकेंगी.. विवाहित महिला अभ्यर्थियों को केवल एक नोज़ पिन और मंगलसूत्र पहनने की अनुमति
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 21, 2025 01:16:17
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Sept 21, 2025 01:16:07
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:फ़ीड - 2 सी से दिनांक- 20/9/2025 रिपोर्ट- पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली के नंदानगर में बादल फटने से धूर्मा में भारी तबाही हुई है। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण प्रशासन युद्धस्तर पर उसे खोलने में जुटा है। डीएम संदीप तिवारी और एसपी सर्वेश पंवार ने धूर्मा पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की, राहत सामग्री बांटी और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया। मलबे में दबे 2 लोगों का रेस्क्यू एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद से जारी है। सैंती-कुंत्री गांव में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई और कई परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आप दिखाना चाहेंगे बादल फटने से हुई आपदा की भयावहता का अंदाजा मलबे से निकाली गई गाड़ियों और स्कूटरों की हालत से लगाया जा सकता है। तबाही की इस तस्वीर में दिख रही गाड़ियों की दुर्दशा इस आपदा की विकरालता को बयां करती है। बाइट- रोशनी प्रभावित बाइट- संदीप तिवारी- डीएम चमोली बाइट- W/T- पुष्कर चौधरी
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Sept 21, 2025 01:16:02
Bahraich, Uttar Pradesh:रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच.तीन चचेरी मासूम बहनों की गहरे नाले में डूबकर हुई मौत,मचा हड़कम्प, बहराइच से बड़ी ख़बर, चित्तौरा झील के पास गहरे नाले में डूबकर हुई तीन चचेरी बहनों की दर्दनाक मौत,,, निर्माणाधीन पुलिया के पास खेलते समय अचानक हुआ हादसा, घटना से इलाके में मचा हड़कम्प, मामला कोतवाली देहात इलाके का है, जहां के कोड़री मासीहाबाद गांव निवासी तीन चचेरी बहने दिव्या (7) प्रियांशी (6), व लक्ष्मी (7) खेलते खेलते अचानक गहरे पानी डूब गई जिससे तीनो की मौत हो गयी, परिजनों ने बताया कि चितौरा झील के पास बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक निर्माणहीन पुल के बगल बने पानी से भरे गहरे गड्ढे में तीनों बच्चियां गिरकर डूब गयी,, तीनों को डूबता देख मौके पर मौजूद अन्य बच्चे शोर मचाते हुए बाहर भागे,,, बेटियों के परिजनों व ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वह दौड़े,,, आनन फानन में तैराकों को नाला में उतारा गया,,, सूचना पर कोतवाल दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। सीओ सिटी पहुंप सिंह, भी घटना स्थल पहुंचे,, कड़ी मशक्कत से तैराकों ने तीनों बेटियो को गंभीरावस्था में निकाला,,, एंबुलेंस पर तीनो को मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उन्हे मृत घोषित कर दिया,,, परिजनों ने बताया कि नाला निर्माण का कार्य लगभग 2 महीने से चल रहा है,,, निर्माणहीन नाले के पास ना कोई सुरक्षा कवच और ना ही संकेतक लगाए गए,,, परिजनों ने जिम्मेदारों पर लगाया लापरवाही का आरोप,,, मेडिकल कॉलेज में मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंची सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल बच्चियों के परिजनों को हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन,,, कोतवाली देहात के मासीहाबाद गांव का मामला। *बाइट - अनुपमा जायसवाल* *(सदर विधायिका बहराइच)* *बाइट - सुरेश कुमार, *(मृतक बच्चों के परिजन)*
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Sept 21, 2025 01:15:09
Thane, Maharashtra:भिवंडी भरधाव कारची दुचाकीला पाठीमागून जोरदार धडक... दुचाकीवरील कु़टूंबाला नेले फरक... अपघाताचा थरार सीसीटीव्हीत कैद.. ॲंकर‌... मुंबई-नाशिक राष्ट्रीय महामार्गावर भिवंडी जवळील वडपे-भिनार गावाच्या हद्दीत, भिवंडीहून वडप्याच्या दिशेने येणाऱ्या भरधाव कारचालकाने समोरून जाणाऱ्या दुचाकीला पाठीमागून जोरात धडक देत ४० ते ५० फूट फरफड नेल्याची धक्कादायक घटना घडली आहे. या घटनेचा थरार सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झालाय. कारचालकाच्या भरधाव वेगाने दुचाकीला पाठीमागून धडक देत विरुद्ध दिशेला फरफडत नेले. यात दुचाकी वरील चालक दीपेश गुळवी गंभीरित्या जखमी झाला असून त्याची पत्नी प्रीती गुलवी (२५)आणि दोन वर्षाची मुलगी कायरा गुळवी जबर जखमी झाले आहेत. त्यांच्यावर खाजगी रुग्णालयात उपचार सुरू असून, याबाबत भिवंडी तालुका पोलीस स्टेशन येथे घटनेच्या अपघाताची नोंद करण्यात आली आहे‌. पुढील तपास तालुका पोलीस करत आहेत.
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 21, 2025 01:00:39
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी में शनिवार की देर शाम गोली लगने से घायल कोचिंग संचालक विक्रम झा को सड़क किनारे पाया गया। पुलिस की गश्ति दल द्वारा सड़क किनारे घायल अवस्था में देखा गया और विक्रम झा को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए कोचिंग संचालक को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक विक्रम झा बीजेपी नेता के भाई हैं जो कमलदह गांव में अपना कोचिंग संस्थान चलाते हैं। शाम तकरीबन 8 बजे अपने कोचिंग से घर लौट रहे थे इसी बीच कुछ दूरी पर ही गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस घटना स्थल से घायल युवक के समीप से एक पिस्टल बरामद किया है। विक्रम झा के सर में गोली लगी हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है..आखिर यह.. आपराधिक वारदात है.. या सुसाइड का मामला है। बाइट - स्थानीय
2
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Sept 21, 2025 01:00:25
Noida, Uttar Pradesh:Aatmja DNDZBJ_JKGP_SIWAN सिवान सदर सिवान सदर में जब हमने लोगो से बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में बातचीत कड़ी तो मिली जूली प्रतिक्रिया सामने आई । कुछ लोगो ने कहा कि यहाँ के विधायक अवध बिहारी चौधरी प्रोटोकॉल वाले विधायक है यानी लोगो को से मिलते नहीं है और उन्हें प्रोटोकॉल समझते है । लोगो ने कहा की वो ख़ास लोगो से मिलते है वहीं कुछ लोगो ने ये भी आरोप लगाया कि विधायक जी को जिस जाती के लोगो ने वोट देकर मुख्यमंत्री बनाया वो उनकी बाते भी नहीं सुनते । वही एक ऐसा वर्ग भी मिला जिन्हे तेजस्वी पर भरोसा है उन्होंने तेजस्वी के सत्रह महीने के कार्यकाल को गिनाया और कहा कि तेजस्वी जिसको टिकट देंगे उसे वोट करेंगे । मुद्दों की बात की तो SIR और शराबबंदी बड़ा मुद्दा है , वही स्थानीय स्तर पर चिकित्सा व्यवस्था बहुत खराब है । सदर अस्पताल की स्थिति दयनीय है । वर्तमान विधायक: अवध बिहारी चौधरी , RJD Votes: 76,785 मुख्य प्रतिद्वंदी: ओम प्रकाश यादव ,BJP Votes: 74,812 मतों का अंतर: 1,973
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Sept 21, 2025 01:00:16
Noida, Uttar Pradesh:Aatmja DNDZBJ_JKGP_DANAPUR दानापुर विधानसभा दानापुर में चुनावी चर्चा के दौरान लोगों ने साफ कहा कि यहाँ के विधायक रीतलाल यादव ने उतना काम नहीं किया जितना होना चाहिए था। सड़कों की हालत अब भी खराब है, जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं और बुनियादी सुविधाओं को लेकर जनता नाराज़गी जता रही है।लेकिन कुछ लोगो ने एनडीए सरकार की तारीफ़ की और कहा की दानापुर दियर क्षेत्र है ऐसे में सरकार में स्टीमर की व्यवस्था कर दी है जो सराहनीय है वहीं इस बार के चुनावी माहौल में कई लोग बीजेपी के समर्थन में नज़र आए। उनका कहना था कि अगर बीजेपी आशा देवी की जगह किसी नए प्रत्याशी को टिकट देती है, तो एनडीए इस सीट को जीत सकती है, वरना यहाँ कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। मुद्दे की बात करे तो यहा के लोगों को बाढ़ और जलजमाव से समस्या है । साथ ही लोग स्मैक की वजह से परेशान है। लोगो ने कहा कि शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। बता दे , 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में रीतलाल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार आशा देवी को 15,924 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। वर्तमान विधायक: रीतलाल यादव , RJD वोट्स: 89,895 मुख्य प्रतिद्वंदी: आशा देवी,BJP वोट्स: 73,971 मतों का अंतर: 15,924
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Sept 21, 2025 01:00:09
Noida, Uttar Pradesh:Aatmja DNDZBJ_JKGP_MARHAURA मढ़ौरा विधानसभा मढ़ौरा विधानसभा में जब हमने लोगों से बातचीत की, तो बहुमत का मानना था कि इस बार वोटिंग पर जातिगत समीकरण का असर ज़्यादा देखने को मिलेगा। इसी वजह से राजद RJD उम्मीदवार के जीतने की संभावनाएँ मज़बूत बताई जा रही हैं।क्योंकि इस सिट पर यादव और मुस्लिम मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । हालाँकि युवाओं में गुस्सा साफ़ झलकता है। छात्र खराब शिक्षा व्यवस्था से बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि राज्य में एनडीए की सरकार होने के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है। वहीं मौजूदा विधायक सत्येन्द्र कुमार राय के प्रति भी लोगों में विश्वास की कमी नज़र आती है। कुल मिलाकर जनता अपने विधायक से नाराज़ तो है, लेकिन जातिगत समीकरण यहाँ निर्णायक भूमिका निभा सकता हैं। कुछ मतदाताओं ने यहाँ तक कहा कि वे इस बार किसी निर्दलीय उम्मीदवार या नोटा को वोट देने का मन बना रहे हैं। मुद्दों की बात करें तो मढ़ौरा शुगर मिल सबसे बड़ा मुद्दा है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे चालू कराने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ। वहीं, कॉलेजों की बदहाल व्यवस्था भी युवाओं की नाराज़गी की बड़ी वजह है। छात्रों का आरोप है कि जिन विषयों में उन्होंने दाख़िला लिया, उनमें न तो शिक्षक हैं और न ही पढ़ाई के लिए पर्याप्त संसाधन। वर्तमान विधायक: जितेन्द्र कुमार राय , RJD Vote: 59,812 मुख्य प्रतिद्वंदी: अल्ताफ़ आलम, JDU vote: 48,427 मतों का अंतर: करीब 11,385
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top