Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

शातिर ठग ने जनसेवा केंद्र संचालक से की 7 हजार रुपये की ठगी, आरोपी कैमरे मे कैद ।

Sept 21, 2025 00:35:48
Bulandshahr, Uttar Pradesh
यूपी के बुलन्दशहर में शातिर ठग ने जनसेवा केंद्र संचालक से 7 हजार रुपए की नगदी ठगी। घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद बहन के आधार कार्ड से पैसे निकालने का झांसा देकर की ठगी। छोड़ा नकली मोबाइल बुलन्दशहर के थाना बीबी नगर थाना क्षेत्र का मामला।
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBIRENDRA SINHA
Sept 21, 2025 02:17:54
1
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 21, 2025 02:17:43
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के शहरी क्षेत्र के गांधी चौक में कल शाम एक बड़ी दुःखद ओर हृदयविदारक घटना घटित हुई है. यंहा कल शाम लगातार हो रही बारिश के बाद पानी में अपने परिवार के साथ बच रहे दो वर्षीय मासूम बच्चा जब अपने परिवार के साथ पानी से बच रहा था. तब अचानक उसकी माँ का पांव फिसल गया ओर मां के हाथों से बच्चा फिसल कर नाले में जा गिरा. यह बच्चा सदर प्रखंड के मंगरोडीह पंचायत के रहने वाले दीपक ठाकुर का पुत्र अंकुश ठाकुर था. अंकुश को जैसे ही नाले में गिरते उसके पिता नें देखा तो वह तुरंत नाले में घुस गए. इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को मिली तो काफी संख्या में स्थानीय युवक भी मौके पर पहुंच गए और नाले में घुस कर अपने स्तर से बच्चे की तलाश करने में जुट गए. जब थोड़ी देर तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई और प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो तुरंत ही गिरिडीह सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सदर बल मौके पर पहुंचे और नगर निगम के तीन जेसीबी मशीन को नाले के स्लैब को हटाकर पानी निकासी करवा कर बच्चे की खोजबीन में जुट गए. हालांकि करीब रात के 12 बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका. इधर एक ओर जहां प्रशासन के लोग रेस्कयु में लगे हुए थे. वहीं स्थानीय युवक भी काफी सराहनीय भूमिका निभा रहे थे. काफी संख्या में युवक नाले में घुसकर बच्चे की खोजबीन करने लगे. लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया. इधर रात हो जाने के कारण रेस्क्यू अभियान को बंद कर दिया गया जिसके बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया ओर लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इधर बच्चे की माँ घटनास्थल के समीप छोटकी दुर्गा मंडप में माँ दुर्गे के समीप लेट कर अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिये विनती करते नजर आयी. इस तस्वीर को देख कर लोगों की आंखे नम हो गयी. इधर सुबह होने के साथ ही मौक़े पर लोगों की भीड़ उमड़नी शुरु हो गयी है. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
2
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 21, 2025 02:17:24
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 21, 2025 02:17:12
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन - विधायक उमेश डामोर का दौरा, राउप्रावि नलवा व राप्रावि पूंजपुर में लैपटॉप मय प्रोजेक्टर का किया उद्घाटन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आसपुर विधायक उमेश डामोर अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे रहे। अपने दौरे के दौरान विधायक उमेश डामोर ने राउप्रावि नलवा ओर राप्रावि पूंजपुर में लैपटॉप मय प्रोजेक्टर का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि आधुनिक तकनीक से अब गांव - गांव के बच्चे भी डिजिटल शिक्षा से जुड़कर नए अवसरों और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। प्रोजेक्टर और लैपटॉप की सुविधा से बच्चों को विज़ुअल माध्यम से पढ़ाई करना आसान होगा, जिससे उनके आत्मविश्वास और प्रतिभा को नए आयाम मिलेंगे।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 21, 2025 02:16:54
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 भिनाय ,अजमेर पुलिस थाना भिनाय की बडी कार्यवाही। वृद्धा की नथ लुट कर फरार गिरफ्तार, दो आरोपियो को किया गिरफ्तार व घटना में उपयोग मोटरसाईकिल को किया जब्त। दोनों युवकों ने बांदनवाड़ा के पास दिया था वारदाता को अंजाम जिला एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में मन्दिर दर्शन करके लौट रही वृद्धा की नथ लुट कर फरार हुये दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। परिवादी महेन्द्र कुमार जाट निवासी रूपपुरा ने भिनाय पुलिस को रिपोर्ट दी की के मेरी मां गीता देवी अपने पोते के साथ सालीयाभाटा माता जी के दर्शन करके घर लौट रहे थे, तो रेलवे फाटक बान्दनवाडा के पास आगे रूपपुरा हनुमान प्रसाद के खेत के सामने दो मोटरसाईकिल सवार युवको ने चलती स्कुटी पर से झप्पटा मार कर 1.5 तोले की नथ लुटकर भाग गये। पकड़े गए दोनों आरोपी आदिल मोहम्मद निवासी , तारो का खेडा, दूसरा आरोपी श्रवण कुमार नायक निवासी प्रताप कॉलोनी, बिजयनगर पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर का रहने वाला हे
0
comment0
Report
NSNivedita Shukla
Sept 21, 2025 02:16:32
Noida, Uttar Pradesh:2109ZN_sajid ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने मीट पर प्रतिबंध विधायक तरविंदर सिंह मारवा ने दिल्ल के सीएम को खत लिखा है कि नवरात्र में मीट की दुकान बंद हो जब हिंदू त्योहार आता है नभरती चींटू बाहर आ जाते है जो नवरात्र में डीजे बजते है सुप्रीम कोर्ट के कानून के मुताबि डेसिमल के हिसाब से बजते है क्या कभी बोला नवरात्र में झंडेवालन में आधे से ज्यादा सड़क घिरे है कभी बोला है आपने ..मीट के दुकानदार रोजाना कमाते है रोजी रोटी चलाते है गरीब लोग कहां जाएंगे क्यों गरीब लो गों की रो जी -रो टी को प्रभावित किया जा रहा है. उन्हों ने यह भी कहा कि अगर मीट की दुकानें बंद कर दी जाती हैं, तो दुका नदा रों को मुआमु वजे के रूप में 20-20 में हजा र रुपए दि ए जा एं, ताकि उनके रो जगा र पर को ई असर न पड़े घटिया सियासत है
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 21, 2025 02:15:30
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर में पनिहार और घाटीगांव के बीच हाईवे पर इंदौर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्वालियर आ रहे इंदौर पुलिस के जवान प्रमोद त्यागी को गोली मारकर उससे मोटरसाइकिल मोबाइल और ₹30000 कैश लूटने वाले लुटेरों के मास्टरमाइंड धर्मेंद्र गुर्जर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस को बदमाशों का सुराग पेट्रोल पंप के सीसीटीवी से लगा। ग्वालियर पुलिस ने ऑपरेशन परश्युड चलाकर 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज लूट की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक सभी लुटेरे शिवपुरी जिले के नरवर इलाके के रहने वाले हैं। इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच के अलावा कई थानों की पुलिस भी शामिल रही। ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के मुताबिक इस वारदात को पुलिस ने एक चैलेंज के रूप में लिया था। पुलिस अधीक्षक की ओर से इन बदमाशों के ऊपर 10 ₹10000 का नगद इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल एक कुएं से बरामद की है। इसके अलावा आरक्षक का मोबाइल उसका बैग और लूट गए पैसे भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस को अभी इनके तीन साथियों की तलाश है पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह के फरार 3साथियों जिनमें रिंकू गुर्जर,उर्फ शैंकी ,अंकेश गुर्जर,लाखन आदिवासी शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह लोग आदतन अपराधी हैं और उनके निशाने पर हाईवे पर अकेले जाने वाले राहगीर रहते थे उन्होंने इससे पहले शिवपुरी जिले के सुभाष पुरा क्षेत्र में भी कई ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद हाईवे और सुरक्षित हो जाएगा। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश धर्मेंद्र गुर्जर से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उनकी तलाश में मुरैना दतिया भिंड शिवपुरी आदि जिलों में अलग-अलग टीम बनाकर दबिश दी थी। बाद में यह पता चला कि यह गैंग शिवपुरी जिले के नरवर स्थित मगरौनी का है, इसके बाद 24 घंटे के भीतर मुख्य सरगना को लूट गए माल के साथ गिरफ्तार किया है। बाइट-धर्मवीर सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 21, 2025 02:15:20
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - छिंदवाड़ा जिले की कुंडीपुरा पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार पिस्टल,35 जिंदा कारतूस और एक वेगनआर कार जब्त की है। इस मामले में तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वेगनआर कार में अवैध हथियार ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद बनगांव बायपास पर नाकेबंदी की गई और प्रिंस ढाबा के पास कार को रोक लिया गया। कार चालक की पहचान कमलेश पटले निवासी बालाघाट के रूप में हुई। तलाशी लेने पर ड्राइविंग सीट के पीछे रखे थैले से दो पिस्टल और 25 कारतूस बरामद हुए। दस्तावेज न होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। एसपी अजय पांडे ने बताया कि पूछताछ में कमलेश ने अपने दो साथियों के नाम बताए। इसके बाद साइबर टीम की मदद से छापेमारी कर पुलिस ने छिंदवाड़ा निवासी मुजाहिद अली और अय्युब खान को भी दबोच लिया। तलाशी में दोनों के पास से एक-एक पिस्टल और 5-5 कारतूस बरामद हुए। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बाइट - अजय पांडे,पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 21, 2025 02:15:09
Noida, Uttar Pradesh:खबर :, अंता (बारां) बारां जिले के अंता में आवारा सांडो का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा हे आए दिन आवारा सांडो के आपस में लड़ाई झगड़े के चलते दुकानदार सहित वाहन चालक बेहद परेशान हे परन्तु नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नहीं हे जिसका खामियाजा कस्बे के लोगों को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा हे । सांडो की लड़ाई का ये नजारा कस्बे के व्यस्तम मार्ग कोटा बारां रोड का हे जहां काफी देर तक दो आवारा सांड एक दूसरे से पूरी ताकत के साथ लड़ते रहे ऐसे में कुछ दुकानदारों ने दूर से पानी फेक कर इन्हें छुड़ाने का प्रयास भी किया लेकिन दोनों सांड काफी देर तक आपस में लड़ते रहे यह तो वाहन चालकों सहित दुकानदारों की अच्छी किस्मत थी कि कोई भी इनकी चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था । दुकानदारों का कहना हे कि कस्बे में आए दिन आवारा सांडो के झगड़े देखने को मिल रहे हे जिसके चलते कई लोग इनकी चपेट में भी आ चुके हे इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हे । विजुअल _, आवारा सांडो की आपस में भिड़ंत
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 21, 2025 02:02:08
Noida, Uttar Pradesh:बारां में कोर्ट में तारीख पेशी के लिए जा रहे बाइक सवार मां-बेटी की कार से कुचल कर हत्या मां-बेटे की हत्या के मामले में 4 भाई गिरफ्तार जमीन को लेकर कई सालों से चल रही रंजिश, मुख्य आरोपियों की तलाश जारी बारां पुलिस ने बाइक सवार मां-बेटे की कार से कुचलकर हत्या के षड़यंत्र में शामिल चार सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मुख्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। एसपी अभिषेक अंदासु ने बताया कि कोटड़ी निवासी संजय व उसकी मां रुक्मणीबाई तारीख पेशी के लिए बारां अदालत में जा रहे थे। इस दौरान भूल भुलैया चौराहे के पास एनएच-27 पर कार चालक ने जानबूझकर बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। मामले के खुलासे के लिए एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में कोतवाली सीआई योगेश चौहान सहित टीम गठित की। मामले में आरोपी कोटड़ी निवासी आपस में सगे वगैरह ने रामकुंवार व कजोड़मल के परिवार के लोगों के साथ गंभीर मारपीट की। दोनों परिवारों की तरफ से आपस में करीब 10 प्रकरण दर्ज है। हिरासत में एक आरोपी की बिगड़ गई थी तबीयत पुलिस हिरासत के दौरान एक आरोपी पुरुषोत्तम की तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसे में आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपीयों से पूछताछ कर रही है
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top