Back
GRP बैरक 40 साल से कंडम, बारिश में छतें टूटने से जवानों की नींद उड़ी
VKVIJAY KUMAR
Sept 21, 2025 01:17:33
Sirsa, Haryana
एंकर रीड अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जहां प्रदेशभर में स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। वहीं जीआरपी पुलिस की बैरकों की कोई सुध नहीं ले रहा। जीआरपी पुलिस कर्मी खंडहर व कंडम बैरकों में रात गुजारने पर मजबूर हैं। पुलिस कर्मियों की रातों की नींद उड़ गई है। हर रोज छतों से मलबा गिर रहा है। रात्रि को भय के साए में पुलिस कर्मी जी रहे हैं। रेलवे अधिकारी जीआरपी के साथ भेदभाव का रवैया अपना रहे हैं। मीडिया ने जीआरपी बैरक का निरीक्षण किया तो पुलिस कर्मियों ने भरे मन से दुखड़ा रोते हुए बताया कि लोगों की सुरक्षा करने वाली जीआरपी खुद सुरक्षित नहीं है। बैरक बने हुए 40 साल हो गए हैं। आज तक बैरक में न तो वाइटवाश हुआ है और न ही रिपेयरिंग की गई। बैरक की हालत इतनी कंडम है कि कभी भी भरभरा के गिर सकती है। हर रोज छतों से मलबा गिर रहा है। बारिश के दिनों में बैरक में सोना खतरों से खाली नहीं है। पुलिस कर्मियों की नींदें भी उड़ चुकी हैं। चैन से सोए हुए अरसा ही बीत गया है। रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने समस्या को लेकर कई दफा रेलवे अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली और न ही किसी प्रकार की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। फ़िलहाल अब रेलवे पुलिस के मुलाजिमों और अफसरों की जान भगवान भरोसे ही है।
छतों से मलबा गिरने से बाल-बाल बचे मुलाजिम .
वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए रेलवे पुलिस के मुलाजिम संदीप व इंद्राज ने बताया कि बारिश के दिनों में बैरकों में पानी जमा हो गया था। छतों से मलबा गिरने से वे बाल-बाल बचे। कमरों, किचन, मालखाना व टॉयलेट की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। बैरकों में हर समय 10 से 15 मुलाजिम रहते हैं। खुद अपने स्तर पर मुलाजिमों ने जर्जर कमरों की रिपेयरिंग भी करवाई। लेकिन कुछ दिनों बाद ही टूटी गई। अब तो कमरों के लैंटर से सरीये बाहर निकल चुके हैं। बैरक कभी भी गिर सकती है।
बाइट संदीप कुमार , मुलाजिम , रेलवे पुलिस।
बाइट इंद्राज सिंह , मुलाजिम , रेलवे पुलिस।
वोल 2 रेलवे पुलिस स्टेशन में कुक शंकर कुमार ने बताया कि बैरक के आसपास बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियां उगी हुई है। रेलवे कर्मचारी कभी भी सफाई करने नहीं आते। बारिश के दौरान दो बार सांप निकल चुके हैं। सीवरेज ओवरफ्लो हैं। टॉयलेट की टोटियां से लेकर वाशबेसिन टूटे हुए हैं। दरवाजों की हालत भी खस्ता है। छतें कमजोर होने के चलते पानी की टंकी रखने का जुगाड़ बनाकर रेलवे की पटरी के सहारे टिकाई हुई है। कई बार रेलवे अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। आरपीएफ की बैरक तो केंद्र सरकार ने बना दी, लेकिन जीआरपी को राज्य सरकार बना नहीं रही। रेलवे अधिकारियों का तर्क है कि बैरक को खाली कर दो। मुलाजिमों ने कहा कि रहने के लिए जगह ही नहीं है।
बाइट शंकर कुमार , कुक , रेलवे पुलिस स्टेशन।
वोल 3 वही इस मामले को लेकर रेलवे पुलिस स्टेशन प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि कंडम बैरक को लेकर कई बार रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखा है। मुलाजिम भय के साए में रह रहे हैं। बैरक में जगह-जगह दरारें आ चुकी हैं। हर दिन मलबा गिर रहा है। रेलवे विभाग जीआरपी के साथ भेदभाव रवैया अपना रहा है। आरपीएफ की बैरक नई बन गई है। लेकिन जीआरपी की नहीं बना रहे है। इस मामले को लेकर कई बार रेलवे अथॉरिटी को भी सूचित किया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रणबीर सिंह ने कहा कि वे इस मामले को लेकर रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों को भी सूचित किया गया है और रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा और उनकी क्वार्टर की मरम्मत जल्द से जल्द होगी।
बाइट रणबीर सिंह , प्रभारी , रेलवे पुलिस स्टेशन।
वही फ़ोन पर जब बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम भूपेश यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जीआरपी के साथ भेदभाव रवैया अपनाने जैसी कोई बात नहीं है। इस बारे में इंजीनियर सेक्शन से बात करेंगे। अगर ऐसी बात है तो जल्द समाधान करवाएंगे।
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowSept 21, 2025 03:06:141
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 21, 2025 03:06:000
Report
ANAnil Nagar1
FollowSept 21, 2025 03:05:500
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowSept 21, 2025 03:05:380
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowSept 21, 2025 03:03:500
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 21, 2025 03:03:37Noida, Uttar Pradesh:Kanpur (Up): Kapil Pandey (Indian Cricketer Kuldeep Yadav’s Coach) On India Vs Pakistan Match 2025
0
Report
SKSunny Kumar
FollowSept 21, 2025 03:02:540
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 21, 2025 03:02:440
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowSept 21, 2025 03:02:280
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 21, 2025 03:02:150
Report
MJManoj Jain
FollowSept 21, 2025 03:01:020
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 21, 2025 03:00:120
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowSept 21, 2025 02:47:550
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 21, 2025 02:47:272
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 21, 2025 02:46:470
Report