Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212665

मिशन शक्ति 5 के अन्तर्गत कल्यानपुर थाने में विशेष कार्यक्रम, क्षेत्राधिकारी ने करी पीस कमेटी की बैठक

Sept 21, 2025 01:13:08
Kanspur Gangauli, Uttar Pradesh
फतेहपुर। कल्यानपुर थाने में क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव के नेतृत्व व गरिमामई उपस्थिति म कार्यक्रम को बड़े प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया तथा बालिकाओ व महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया ताकि वे भविष्य में समाज में अपने लिए सही निर्णय ले सकें और किसी भी प्रकार के शोषण या भेदभाव का डटकर सामना कर सकें। कार्यक्रम में समुचित जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 21, 2025 02:47:55
Balrampur, Uttar Pradesh:एंकर बलरामपुर जिले में आज भी कई ऐसे सरकारी स्कूले है जहाँ पर भवन के अभाव में प्राथमिक स्कूल का संचालन एक कमरे में किया जा रहा है ,,,बच्चों को बैठने के लिए अतिरिक्त कमरे का निर्माण तो करवाया जा रहा है लेकिन निर्माण एजेंसी और शिक्षा विभाग की लापरवाही से साल भर से निर्माण कार्य आधे अधूरे पड़े हुए है ! वीओ 01 ताजा मामला जिले में शंकरगढ़ विकास खंड के आसन पानी गांव का है जहाँ पर प्राथमिक स्कूल के 50 से 55 बच्चों के एक ही कमरे मे बैठाकर शिक्षा दी जा रही है ,,जिससे स्कूल के शिक्षक और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,,,स्कूल के बगल में शाला जतन योजना से एक अतिरिक्त कमरे का निर्माण करवाया जा रहा था जिसके लिए आर ई एस विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया था ,,लेकिन करीब दो साल से भवन आज भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है ,,,जिसको लेकर विभाग कार्यपालन अभियंता का कहना है कि शाला जतन योजना से स्कूलो के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग से फंड जारी किया जाता है लेकिन फंड के अभाव में स्कूलों का निर्माण कार्य पूरा नही हो पा रहा है ,,वहीं शिक्षा विभाग की माने तो निर्माण एजेंसी द्वारा कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से नही दिया जा रहा है जिस कारण से फंड जारी नही किया गया है जैसे ही निर्माण एजेंसी स्कूल के निर्माण कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग को दे देगा उसके बाद स्कूल निर्माण के लिये फंड जारी कर दिया जाएगा !! बाइट शिक्षक बाइट सच्चीतानंद कांत कार्यपालन अभियन्ता आरईएस विभाग WT मौके से
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 21, 2025 02:47:27
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- मध्यप्रदेश में एक कैफे संचालक को 20 रुपये कीमत वाले जूस के 50 रुपये में वसूलना भारी पड़ गया।पीड़ित उपभोक्ता की शिकायत पर अब उसे 50 के बदले 05 हजार उपभोक्ता को देने होंगे। वीओ- दरअसल ग्वालियर के जिला उपभोक्ता फोरम ने कैफे संचालक पर क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया है।खजुराहो स्तिथ पुरातत्व विभाग कैम्पस में संचालित कैफे पर यह जुर्माना लगाया गया है,ग्वालियर निवासी एड मनोज उपाध्याय जून 2024 में छतरपुर खजुराहो टूर पर गए थे।इस दौरान वह पुरातत्व विभाग कैम्पस में संचालित कैफे गए।जहां उनके द्वारा 20 रुपये MRP वाला जूस लिया। लेकिन जब बिल देखता तो उसमें 50 रुपये चार्जिंग लगाई गई, जब उनके द्वारा इस पर आपत्ति जताई तो कैफे संचालक ने इसी कीमत पर बिलिंग की बात कही।ऐसे में एड मनोज उपाध्याय ने इसकी शिकायत जिला उपभोक्ता फोरम में की गई।फोरम ने कैफे संचालक के कृत्य को गलत पाया। ऐसे में फोरम ने प्रिंट रेट से 30 रुपये अधिक ओवर चार्ज एक्शन लेते हुए कैफे संचालक को 05 हजार रुपये क्षतिपूर्ति राशि उपभोक्ता को देने का आदेश दिया।साथ ही ओवर चार्जिंग के 30 रुपये भी उपभोक्ता को वापस करने का आदेश दिया है। वही प्रकरण खर्च के 01 हजार रुपये भी कैफे संचालक को देना होंगे। आपको बता दे कि उपभोक्ता एडवोकेट मनोज उपाध्याय द्वारा फोरम में जाने से पहले ASI को भी विधिक सूचना पत्र दिया था। लेकिन जब उनके द्वारा कैफे संचालक पर कोई करवाई नही की गई,तब उन्होंने उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया,ऐसे में जिला उपभोक्ता फोरम ओवर बिलिंग चार्जिंग को उपभोक्ता का शोषण मानते हुए यह आदेश दिया है। बाइट-मनोज उपाध्याय,उपभोक्ता,ग्वालियर
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 21, 2025 02:46:47
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन और थाना इंदिरापुरम पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई में एक बदमाश राशिद काला के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरा साथी मुजाहिद अल्वी पुलिस की घेराबंदी में दबोच लिया गया। इनके कब्जे से चोरी की दो कारें—फॉर्च्यूनर लीजेंडर और स्विफ्ट—साथ ही एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जुलाई 2025 में वसुंधरा सेक्टर-3 स्थित रासा होटल के पास से चोरी की गई फॉर्च्यूनर लीजेंडर और एक सफेद स्विफ्ट कार दिल्ली ले जाई जा रही हैं। इस पर वसुंधरा सेक्टर-1 टी प्वाइंट पर चेकिंग की गई। रोकने के इशारे पर दोनों गाड़ियां पुलिस बैरियर से टकराते हुए भागने लगीं और बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में राशिद काला घायल हो गया, जबकि उसका साथी मुजाहिद अल्वी बिना चोट के पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे संगठित गिरोह बनाकर दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी कारें चोरी करते हैं और उन्हें दूसरे राज्यों में बेच देते हैं। बरामद फॉर्च्यूनर को उन्होंने जुलाई के पहले सप्ताह में वसुंधरा से चोरी किया था, जबकि स्विफ्ट कार दिल्ली विकासपुरी से 2-3 दिन पहले चुराई थी। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुजाहिद अल्वी पुत्र वाहिद अल्वी और राशिद काला के रूप में हुई है। आपराधिक इतिहास में मुजाहिद पर गाजियाबाद, मेरठ और दिल्ली में चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राशिद काला पर गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और मुठभेड़ से जुड़े कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। इस सफलता को स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन और थाना इंदिरापुरम पुलिस ने अंजाम दिया। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य साथियों और चोरी की गई गाड़ियों की तलाश में लगी है। बाइट अभिषेक श्रीवास्तव ए सी पी इंदिरापुरम शॉट्स
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Sept 21, 2025 02:46:29
Kondagaon, Chhattisgarh:ग्रामीणों ने सभी घायलों को निजी वाहन से विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया गांव में मचा अफरा तफरी का माहौल, विश्रामपुरी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रावसवाही की घटना । घटना में  3 युवाओ की मौत हुई, है 3 युवा गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें विश्रामपुरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगो को जिला अस्पताल रिफर किया, घायल के बस आपपास क्षेत्र में छाया मातम, मृतकों में एक युवा कबड्डी लीडर था, जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने सरकार से तीनों मृतको व घायलो के परिजन को मुआवजा देने की मांग किया है,  विश्रामपुरी पुलिस जांच में जुटीहै  मृतको का नाम, सतीशकुमार पिता रतन नेताम उम्र 24 साल गरांजीडीही निवासी , श्याम नेताम पिता घसियाराम 25 साल पांडे पारा निवासी, सुनील शोरी पिता घनपत उम्र 25 साल बाँसकोट निवासी सभी मृतक अलग अलग गांव से थे । घायल - शिवम दास पिता भारत दास उम्र 16 वर्ष बाँसकोट निवासी, सुविलाल मरकाम पिता वादेराम मरकाम उम्र 25 वर्ष रावसवाही निवासी की हालात गंभीर है, जिन्हें बाहर रिफर किया गया है ।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 21, 2025 02:45:45
Dhanbad, Jharkhand:एंकर---धनबाद के गोविन्दपुर थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त  सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चला कर NH 19 पर  राजस्थान नम्बर की ट्रक में तलाशी ली।जिसमें धान की भूसी के नीचे छुपाकर 30 बोरे में रखे गए 60 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप की 9000 शीशियां बरामद हुई है।हालांकि कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक एवं सरगना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।DSP शंकर कामती ने बताया कि फिलहाल जब्त सिरप और ट्रक को थाना लाकर सुरक्षित रखा गया है। यह अवैध खेप किसी अन्य राज्य में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी।पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार लोगों की तलाश में जगह- जगह दबिश दे रही है। बाइट  -- शंकर कामती (डीएसपी 1धनबाद)
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Sept 21, 2025 02:45:30
Latehar, Jharkhand:एंकर :- झारखंड सरकार लातेहार जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी है जहाँ 125 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया है । लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में 125 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग किया जा रहा है जल्द ही अभ्यर्थियों का नियुक्ति लातेहार जिले में शिक्षकों के खाली पदो पर नियुक्ति कर दिया जाएगा । ज्ञात हो कि लातेहार जिले में पिछले लम्बे समय से शिक्षकों की कमी स्कूलों में था जिस कारण स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी । वही लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि लातेहार जिले में स्कूलों में शिक्षक की कमी थी । जिस कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन सरकार के दिशा निर्देश के बाद शिक्षकों की कमी दूर करने को लेकर शिक्षक की बहाली प्रक्रिया शुरू की गई थी । इस दौरान लातेहार जिले में कुल 125 अभ्यर्थी सफल हुवे है जिसका अभ्यर्थियों का काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जल्द की स्कूलों में शिक्षक के रिक्त पदो पर नियुक्ति की जाएगी । बाइट :- गौतम कुमार डीएसई लातेहार संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Sept 21, 2025 02:45:12
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 21, 2025 02:31:54
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC/2C ___ Anchor:::त्योहारों से पहले आमजन के लिए राहत की खबर है। अब घरों के बजट में बड़ी बचत होगी क्योंकि सरस घी, पनीर और बटर समेत डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतें घटा दी गई हैं। केन्द्र सरकार ने दूध और दूध से बने उत्पादों पर जीएसटी की दरों में कटौती कर दी है, जिसके बाद राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और जयपुर डेयरी ने अपने उत्पादों की एमआरपी कम करने का फैसला किया है। नई दरें कल से लागू होंगी। __________________________________ VO-1-घर-घर की रसोई में अब घी की खुशबू और पनीर का जायका थोड़ा और आसानी से मिलेगा। वजह है दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी घटाने का बड़ा फैसला। इसका फायदा सीधे आम उपभोक्ता को मिलेगा। राजस्थान कॉ-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) और जयपुर डेयरी ने जीएसटी में हुई कटौती को तुरंत असरदार बनाते हुए अपने उत्पादों की कीमतें कम कर दी हैं। आमजन को राहत देते हुए सरस घी पर एमआरपी 37 रुपए और पनीर पर 18 रुपए तक कम कर दिए है। ये संशोधित दरें कल से लागू होगी।दरअसल केन्द्र सरकार ने दुग्ध उत्पादों पर लगने वाली जीएसटी की दरों को 12 से घटाकर 5 फीसदी और जिन पर 5 फीसदी जीएसटी लग रही है उनको शून्य कर दिया है। जयपुर की बात करें तो यहां ज्यादातर लोग जयपुर डेयरी के दुग्ध उत्पादों (सरस दूध, घी, बटर, पनीर इत्यादि) का उपयोग करते है। जीएसटी कम होने के बाद अब आरसीडीएफ ने घी, बटर के दाम, और जयपुर डेयरी ने पनीर, ट्रेटा पैक दूध और आईसक्रीम समेत अन्य चीजों के बाजार मूल्य यानी एमआरपी में बदलाव करते हुए इनकी कीमतों में कमी की है। __________________________________ VO-2-नई दरों के मुताबिक सरस का 200 ग्राम का पनीर वर्तमान में बाजार में 77 रुपए का मिलता है। जो 22 सितंबर के बाद से 3.85 रुपए तक कम होकर 74 रुपए में उपलब्ध होगा सकता है। वहीं 1 किलोग्राम वाले पनीर का पैकिट जो अभी 380 रुपए में मिलता है। वह 18 रुपए तक कम होकर 362 रुपए में मिलेगा। एक लीटर घी (सामान्य) जो वर्तमान में 588 रुपए तक मिलता है वह 37 रुपए कम होकर 551 रुपए तक बाजार में मिलेगा। इसी तरह गाय का घी जो अभी 608 रुपए तक मिलता है वह 38 रुपए कम होकर 570 रुपए तक मिल सकता है। 15 किलो घी टीन 9 हजार 645 से घटकर अब 9 हजार 45 हो गया है। वही 5 लीटर घी का टीन 2 हजार 925 से हुआ 2हजार 740 रुपये हो गया है। सरस बटर का 100ML का पैक जो बाजार में अभी 60 रुपए में मिलता है वह 4 रुपए सस्ता होकर 56 रुपए, जबकि 500ML का पैक 290 रुपए में मिल रहा है वह 18 रुपए तक कम होकर 272 रुपए में मिलेगा। ट्रेटा पैक दूध (शक्ति के नाम से बिकने वाला) एक लीटर का पैक 74 रुपए में बाजार में मिलता है, वह 3.52 रुपए तक सस्ता होकर 71 रुपए में, जबकि फिट एंड फाइन नाम से मिलने बिकने वाला ट्रेटा पैक जो अभी 66 रुपए में मिलता है वह 64 रुपए में मिलेगा। फ्लेवर्ड मिल्क पैक जो अभी 200ML का पैक 40 रुपए में मिलता है, वह अब 37 रुपए में मिलेगा। __________________________________ बहरहाल, जयपुर के लोग सबसे ज्यादा सरस दूध, घी, पनीर और बटर का उपयोग करते हैं। ऐसे में इस बार त्यौहारों के मौसम में मिठाइयां बनाने और मेहमानों की खातिरदारी के खर्च में कुछ कमी जरूर महसूस होगी। दरअसल, सरकार ने जिन दुग्ध उत्पादों पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था, उसे घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। वहीं जिन पर 5 फीसदी जीएसटी था, उन्हें शून्य कर दिया गया है। इसका सीधा असर ग्राहकों को कम दामों के रूप में मिलेगा। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
1
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 21, 2025 02:31:38
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- मार-पीट का वीडियो तेज़ी से हो रहा वायरल ANCHOR-- कौशांबी जिले से दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के भेलखा गाँव का है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर एक शख्स को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। VO-- वायरल वीडियो मंझनपुर के भेलखा गाँव का है। इसमें पड़ोसियों की दबंगई साफ दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित संतोष का अपने पड़ोसी सोने लाल और उसके साथियों से पहले से विवाद चल रहा था। शनिवार देर रात मवेशी के विवाद को लेकर सोने लाल, गुड्डू और नरेश ने मिलकर संतोष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। पुरानी दुश्मनी का खामियाजा भुगत रहे संतोष का इलाज चल रहा है। वहीं, वायरल वीडियो के बाद गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
1
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 21, 2025 02:31:28
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रूखाबाद अरुण सिंह भाजपा भोजपुर विधायक नरेंद्र सिंह राठौड़ को एमपी एमएलए कोर्ट में 6 माह का कवास और ₹5000 का जुर्माना लगाया 2022 के चुनाव के दौरान महामारी अधिनियम उलझन में एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा इस मामले में न्यायालय ने तुरंत जमानत मंजूर की फर्रुखाबाद भोजपुर विधानसभा संख्या 195 से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ को आचार संहिता और महामारी अधिनियम उल्लंघन के मामले में दोषी करार देते हुए एमपी एमएलए न्यायालय ने छह माह कारावास और ₹5000 जमाने की सजा सुनाई जुर्माना अदा ना करने पर उन्हें एक महा अतिरिक्त कारावास का भुगतान होगा हालांकि विधायक को अदालत में 20-20 हजार रुपए के दो बंद पत्र दाखिल करने पर जमानत दे दी 29 जनवरी 2022 को दोपहर करीब 1:45 बजे विधायक राठौर अपने समर्थकों और कई 6-7 गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन स्थल पहुंचे थे उनमें से एक वाहन पर चुनाव चिन्ह झंडा लगा हुआ था लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार कोई भी प्रत्याशी नामांकन कच्छ से 200 मीटर में वाहनों का काफिला न तो ले जा सकता है और नहीं झंडा वाहन पर लगा सकता है इतना ही नहीं इस दौरान कोविद-19 नियमों का भी उल्लंघन हुआ फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की चौकी सिविल लाइन प्रभारी आनंद शर्मा ने विधायक और समर्थन के खिलाफ महामारी अधिनियम व आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई थी विवेचना पूरी होने के बाद पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया मामले की सुनवाई में अभियोजन पक्ष की ओर से पुख्ता दलील दी गई एमपी एमएलए पुख्ता सबूत के आधार पर न्यायालय ने नागेन्द्र सिंह राठौड़ को दोषी करार देते हुए 6 माह कारावास और 5000 का जुर्माना लगाया
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 21, 2025 02:30:50
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात शिक्षा के मंदिर बारबालाओं के ठुमके रात भर शिक्षा के मंदिर में परोसी गई अश्लीलता जिस विद्यालय में दिन में पढ़ने जाते हैं बच्चे उसी विद्यालय में रात में अभिवावकों ने किया बारबालाओं के साथ डांस शिक्षा के मंदिर में दिन के उजाले में बच्चो का भविष्य तो रात में लगता है अश्लीलता का तड़का स्कूल में बुलाई गई आधा दर्जन बारबालाएं रात भर चला रंगारंग कार्यक्रम प्रधान पति समेत गांव के लोगों ने शिक्षा के मंदिर में बारबालाओं के साथ ठुमके कार्यक्रम के वीडीओ सोशल मीडिया पर हुए वायरल वायरल वीडीओ के आधार पर जांच में जुटी पुलिस भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के क्यूटरा बांगर गांव का मामला
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top