Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
भिवंडी के पास हाईवे पर तेज कार ने पीछे से टक्कर मारी; CCTV में कैद
UJUmesh Jadhav
Sept 21, 2025 01:15:09
Thane, Maharashtra
भिवंडी भरधाव कारची दुचाकीला पाठीमागून जोरदार धडक... दुचाकीवरील कु़टूंबाला नेले फरक... अपघाताचा थरार सीसीटीव्हीत कैद.. ॲंकर‌... मुंबई-नाशिक राष्ट्रीय महामार्गावर भिवंडी जवळील वडपे-भिनार गावाच्या हद्दीत, भिवंडीहून वडप्याच्या दिशेने येणाऱ्या भरधाव कारचालकाने समोरून जाणाऱ्या दुचाकीला पाठीमागून जोरात धडक देत ४० ते ५० फूट फरफड नेल्याची धक्कादायक घटना घडली आहे. या घटनेचा थरार सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झालाय. कारचालकाच्या भरधाव वेगाने दुचाकीला पाठीमागून धडक देत विरुद्ध दिशेला फरफडत नेले. यात दुचाकी वरील चालक दीपेश गुळवी गंभीरित्या जखमी झाला असून त्याची पत्नी प्रीती गुलवी (२५)आणि दोन वर्षाची मुलगी कायरा गुळवी जबर जखमी झाले आहेत. त्यांच्यावर खाजगी रुग्णालयात उपचार सुरू असून, याबाबत भिवंडी तालुका पोलीस स्टेशन येथे घटनेच्या अपघाताची नोंद करण्यात आली आहे‌. पुढील तपास तालुका पोलीस करत आहेत.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Sept 21, 2025 03:15:36
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 21, 2025 03:15:24
Patna, Bihar:पटना बिहार के नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार उर्फ जीवेश मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस तेजस्वी द्वारा जीवेश मिश्रा पर नकली दवा के उत्पादन एवं बिक्री के आरोप लगाने पर भेजा गया है। नीतीश सरकार में भारतीय जनता पार्टी कोटे से मंत्री नीतीश मिश्रा ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव से कहा कि वे 15 दिनों में सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। नोटिस कथित तौर पर झूठे, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक बयानों और न्यायिक कार्यवाही को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के आधार पर भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि तेजस्वी ने मंत्री जिवेश कुमार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। अगर वे क्षमा नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ दीवानी के साथ फौजदारी का भी मुकदमा होगा। बता दें कि पिछले दिनों दरभंगा के एक पुलिस थाने में तेजस्वी यादव मंत्री जीवेश मिश्रा के खिलाफ पत्रकार की पिटाई की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे...
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 21, 2025 03:15:16
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा 2025” के तहत आज जोधपुर के गौशाला मैदान से नशा मुक्ति जागरूकता संदेश को थीम बनाकर नमो यूथ मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। यह मैराथन सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमें भारी संख्या में युवाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया, जबकि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर केबिनेट मंत्री जोराराम पटेल, विधायक देवेंद्र जोशी, भैराराम सियोल, अतुल भंसाली, बाबू सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया और जसवंत सिंह बिश्नोई सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।जिला परिषद के सीईओ आशीष मिश्रा की उपस्थिति में यह आयोजन और भी सुव्यवस्थित रहा।कार्यक्रम की देखरेख भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पालीवाल ने की, जबकि भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव जैन अपनी टीम के साथ आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए।युवाओं में देश सेवा और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा और समर्पण के साथ नशामुक्ति का संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन और उनका संदेश है कि खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया के तर्ज पर नशे को अंकुश लगाने और नशे को समाप्त करने व युवा पीढ़ी को नशे को छोड़ने का संदेश के साथ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और जन्मोत्सव मनाया जा रहा है तो मैराथन का आयोजन किया जा रहा है और इस तरीके से नशे पर अंकुश लगाने के साथ युवा पीढ़ी को नशे से बचने का पूरा प्रयास है उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे को छोड़ने का आव्हान करते हुए कहा कि यह आने वाले समय को बर्बाद कर सकता है इसीलिए नशे को छोड़ना ही विकल्प है इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आए रोज ऐसे बयान देती है जो की नैतिकता के पार हैं राजनीति करें लेकिन राजनीतिक तप को भी ध्यान में रखा जाना आवश्यक है जिस तरीके से कांग्रेस के नेता चाहे वह डोटासरा हो या अन्य कोई भी अपने शब्दों पर कमान नहीं रखते हैं निश्चित रूप से राजनीति का हास होने लगा है बाईट मदन राठौड़ भाजपा प्रदेश अध्यक् बाईट गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 03:15:03
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 21, 2025 03:06:14
Sagar, Madhya Pradesh:सागर के पूर्व सांसद का निधन, इलाके में शोक की लहर.. एंकर/ देश भर में सुचिता की राजनीति करने वालो ने गिने जाने वाले सागर के पूर्व सांसद नन्दलाल चौधरी का निधन हो गया है, श्री चौधरी ने 94 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। पूरे क्षेत्र में बाबू जी के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व सांसद पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और वो भोपाल के अपोलो अस्पताल में भर्ती थें। आज रविवार को सागर में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। आज़ादी की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण के नंदलाल चौधरी जी का अतुलनीय योगदान रहा है और उनके योगदान को लोग भुलाए नहीं भूल सकते। पेशे से वकील चौधरी की सहजता सरलता और सुचिता के लोग कायल रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल चौधरी प्रदेश के उन चुनिंदा गांधीवादी नेताओं में से एक रहे हैं जो अपने सिद्धांतों के लिए पहचाने जाते थे। साल 1984 से 1989 तक वो सागर से सांसद रहे जबकि इसके पहले वे सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से 1962 से 1967 तक विधायक भी रहे हैं। श्री चौधरी के निधन से सागर सहित बुंदेलखंड और प्रदेश की राजनीति में रिक्तता आएगी और लोग इसे लेकर दुखी है।
1
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Sept 21, 2025 03:05:50
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है मैराथन दौड़ का आयोजन कर नशे से मुक्त करने का संदेश युवाओं को दिया भारत दुनिया का सबसे युवा देश है युवाओं के लिए मैराथन दौड़ के माध्यम से स्वस्थ रहो मस्त रहो निरोगी रहो का संदेश दिया आज प्रदेश के आठ जगहों पर मैराथन का आयोजन किया गया जबलपुर ग्वालियर रीवा सतना रतलाम इन सभी स्थानों पर मैराथन का आयोजन हुआ युवा नशे से दूर रहे अपने शरीर को स्वस्थ रखें और स्वदेशी के भाव को अपनाए इन सभी भाव के साथ भारत दुनिया के सामने एक आदर्श देश के रूप में उभर रहा है देश की प्रगति में युवा कदम से कदम मिलाकर चले प्रदेशवासियों और खासकर युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं बाइट : सीएम डॉ मोहन यादव
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Sept 21, 2025 03:03:50
Raisen, Madhya Pradesh: एंकर रायसेन जिले के औधोगिक क्षेत्र मंडीदीप के सतलापुर में पैकर्स फेक्ट्री में भीषण आग लग गयी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी फेक्ट्री के मालिक,बाहर है आग कैसे लगी यह ज्ञात नही हुआ लेकिन आग से लाखों करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है फेक्ट्री में डनलप गद्दे बनाये जाते है कच्चा माल सहित तैयार माल काफी मात्रा में रखा हुआ था 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कलेक्टर एसपी ने भी घटना स्थल का दौरा किया शाम सात बजे के आसपास लगी आग ने 3 घण्टे तक तांडव मचाया। एसडीएम चन्द्रशेखर श्रीवास्तव और एसडीओपी गोहरगंज शीला सुराणा सहित पुलिस बल और प्रशासनिक अमला सारे समय रहा मौजूद।कंपनी के मालिक राजीव अग्रवाल अभी बाहर है। 1-बाइट-चन्द्रशेखर श्रीवास्तव एसडीएम गोहरगंज। 2-बाइट-विनोद जैन अध्यक्ष इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मंडीदीप। 3-बाइट-शीला सुराना एसडीओपी गोहरगंज। 4-बाइट-प्रशांत जैन सीएमओ नगरपालिका मंडीदीप।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 21, 2025 03:02:54
Patna, Bihar:PATNA पिछले कई दिनों से बिहार में मूसलाधार बारिश हो रही थी. शनिवार को भी पटना, बक्सर, छपरा, रक्सौल, और बांका सहित कुछ जिलों में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक बारिश छपरा में 36.6 मिमी दर्ज की गई. पटना में तो कई इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति बनी हुई है. सीवान, वैशाली सहित कई जिलों में तो ठनका गिरने की घटना रिकॉर्ड की गई... अब बिहार के मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. पटना स्थित आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में राज्य में बारिश तो होगी लेकिन बेहद हल्की होगी. भारी और मूसलाधार वर्षा का पूर्वानुमान नहीं है. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी भी होने का अनुमान है. कुछ दिनों के लिए मॉनसून कमजोर जरूर हो रहा है. 25 सितंबर से फिर से मानसून की स्थिति मजबूत होगी. तबतक दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है... WT, Visual..
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 21, 2025 03:02:44
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- धनबाद पुलिस त्यौहार को लेकर अलर्ट हो गई है।बरटाड़ बस स्टैंड से तस्कर नकली शराब बनाने में उपयोग होने वाले स्प्रिट ले जाने के फिराक में था।पुलिस को सूचना मिलने पर बरटाड़ बस स्टैंड में छापेमारी की।पुलिस को देख तस्कर फरार हो गया।मौके से पुलिस 300 लीटर स्प्रिट जब्त की।जब्त स्प्रिट को पुलिस ने एक्साइज विभाग हो सौप दिया। वही एक्साइज सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त 300लीटर स्प्रिट जब्त की थी।पुलिस जब्त स्प्रिट एक्साइज विभाग को दी है।जब्त स्प्रिट से नकली शराब बनता है।जिससे लाखो रुपये के नकली शराब तैयार किया जा सकता है।बिहार में इसे खपाया जाता। वही धनबाद थाना प्रभारी आर एन ठाकुर ने कहा सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में स्प्रिट बिहार बस स्टैंड से ले जाना है।सूचना मिलने पर छापेमारी किया गया।300 लीटर स्प्रिट को जब्त किया गया।तस्कर मौके से फरार हो गया।सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बाइट -- आर एन ठाकुर(धनबाद थाना प्रभारी)वर्दी में
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 21, 2025 03:02:28
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - नमो युवा रन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना नशामुक्ति का दिया संदेश, युवाओं से आवाहन नशा युवा का नाश करता है-मनोहर लाल इस मेराथन में लगभग 20 हजार युवा ले रहे है भाग आज युवा ही देश के भविष्य को तय कर सकता है इस लिए युवाओं को आगे आना चाहिए इस तरह के कार्यक्रमों से एक दूसरे को हौसला मिलता है महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए आज प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हुए है शाररिक और मानसिक तौर पर स्वास्थ्य रहना जरूरी है एंकर गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली पार्क में आज नमो युवा रन मैराथन का आयोजन किया गया इस मैराथन में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की और उन्होंने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया... इस मैराथन में लगभग 20 हजार के करीब युवाओं ने भाग लिया.. मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को आवाहन करते हुए कहा कि यदि देश का भविष्य सुनिश्चित करना है तो युवाओं को अपनी मजबूती के साथ आगे आना होगा और यही कारण है कि हर परिस्थिति से पार पाना युवा शक्ति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है आज भारत युवाओं का देश है और इस शक्ति को बरकरार रखने के लिए युवाओं को नशे से दूर रहना होगा यही नहीं शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है.. आज जिस तरह से हमारे युवा विश्व भर में अपना प्रचम लहरा रहे हैं उससे पूरा भारत देश गौरवान्वित महसूस करता है... उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिस तरह से युवाओं स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं उसी बीच स्वच्छता महात्मा गांधी का एक सपना था और यही कारण है कि उनके सपनों को पूरा करने के लिए आज पूरा देश प्रधानमंत्री के एक संदेश पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में आगे आ रहा है हर एक व्यक्ति को समझना होगा कि वह अपनी जिम्मेवारी के साथ काम करेगा तो निश्चित तौर पर शासन और प्रशासन को मजबूती मिलती है... केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए इस नमो युवा रन मैराथन को हरी झंडी दिखाई तो वही लोगों के साथ खुद भी दौड़ लगाते हुए नजर आए.... इस दौरान इस मैराथन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह खेल मंत्री गौरव गौतम, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा के आलावा सोहना विधायक तेजपाल तंवर भी मौजूद रहे.. बाइट, मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Sept 21, 2025 03:01:02
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम अभयपुर के पास रविवार सुबह-सुबह अनियंत्रित होकर एक यात्री बस पलट गई। बस पलटने से एक महिला यात्री की मौत और 25 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। बस पलटकर सड़क किनारे चली गई। यात्रियों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, हालांकि अभी तक किसी भी यात्री की गंभीर स्थिति होने की सूचना नहीं मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस 112 और निजी वाहनों से उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस गुजरात के जामनगर से इंदरगढ़ की ओर जा रही थी। घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में आ गए, उन्होंने भी बस में से यात्रियों को निकालने में मदद की। सभी यात्रियों को उपचार जिला अस्पताल में जारी है। बस में सवार यात्री फिरोज खान ने बताया बस पूरी भरी हुई थी, हाईवे पर अचानक पलट गई। बस में चालक शराब पीए हुआ था और स्टाफ रास्ते में आपस में विवाद भी कर रहे थे। एडिशनल एसपी अनिल मालवीय ने बताया घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी,टी आई, यातायात पुलिस सहित पुलिस पहुंची। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से बस को हाईवे पर से हटाया और आवागमन सुचारू रूप से चालू करवाया। हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर भेजा जा रहा है। सभी मजदूर है, गुजरात के भावनगर से अपने घर इंदरगढ़ लौट रहे थे। बाईट- फिरोज खान यात्री बाईट- अनिल मालवीय एडिशनल एसपी शाजापुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top