Back
बस्ती में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा: शिवभक्ति और प्रशासन का अभिनव संगम
Basti, Uttar Pradesh
बस्ती, सावन के पावन महीने में शिवभक्ति में लीन कांवड़ियों के लिए आज का दिन एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आया। बस्ती जिले में, शिव भक्तों के उत्साह और समर्पण को सलाम करते हुए, प्रशासन ने एक अनूठी पहल की। कमिश्नर और डीआईजी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। यह दृश्य न केवल भक्तिमय था, बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच सौहार्द और सहयोग का एक नया अध्याय भी लिख गया।
आज दोपहर, बस्ती का आसमान रंगीन हो उठा जब एक हेलीकॉप्टर ने भद्रेश्वरनाथ मंदिर, नेशनल हाईवे और अमहट घाट पर कांवड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा की। जैसे ही फूलों की पंखुड़ियां नीचे गिरीं, कांवड़ियों के चेहरों पर खुशी और आश्चर्य की लहर दौड़ गई।
16
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Gajraula, Uttar Pradesh:
मंगलवार की शाम दूसरे दिन भी गजरौला के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर धाम में चल रही शिव पुराण कथा के श्रवण के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई 2025 को कांग्रेस के आर्थिक चक्काजाम के दौरान रायपुर के वीआईपी चौक पर एक एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में था। बीजेपी ने इसे जनता की जान के साथ खिलवाड़ बताया, जबकि कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने एंबुलेंस को रास्ता दिया। वायरल वीडियो ने जनता में रोष पैदा किया है।
18
Report
Wardha, Maharashtra:
अँकर - वर्ध्याच्या चरखा सभागृहात मोतिबिंदू विरहित अभियान शुभारंभ कार्यक्रम चरखा सभागृहात आयोजित आहे. अभियानाच्या शुभारंभालाच लाभार्थ्यांची प्रचंड गर्दी झाल्याने व्यवस्था कोलमडली आहे
18
Report
Sher Pur, Uttar Pradesh:
जनता के सहयोग से और सरकारी खर्चे से बना मीटिंग हॉल एसपी ने बताया
सादाबाद। सहपऊ थाना पर आज मंगलवार को हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिंह ने एडिशनल एसपी अशोक कुमार और क्षेत्राधिकार अमित पाठक के साथ पहुंचकर थाने पर महिला डेस्क को और मीटिंग हॉल का निर्माण कराया गया था जो कि कुछ सरकारी पैसे से और कुछ जनता के सहयोग से कराया गया था । एसपी ने बताया कि सहपऊ क्षेत्र की जनता से यही अपेक्षा थी। उन्होंने थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा की भी प्रशंसा की।
21
Report
Kondagaon, Chhattisgarh:
कोंडागांव, बस्तर में एमडी बोटैनिकल्स का पहला इंडक्शन मीट 20 जुलाई 2025 को मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म में संपन्न हुआ। यह भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय जैविक प्रमाणित हर्बल फार्म है, जहां 340+ दुर्लभ वनौषधियां संरक्षित हैं। अपूर्वा त्रिपाठी के नेतृत्व में, शिविर ने जैविक खेती, महिला सशक्तिकरण और वैश्विक गुणवत्ता पर केंद्रित विपणन नेटवर्क की नींव रखी। 16% पिपराइन युक्त काली मिर्च और स्टीविया अनुसंधान परियोजना प्रमुख आकर्षण रहे। डॉ. राजाराम त्रिपाठी की प्रेरणादायी यात्रा और ₹1.5 लाख लागत वाला जैविक पाली
16
Report
Fatehabad, Uttar Pradesh:
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद एक बार फिर सुर्खियों में*
फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स की जगह ANM कर रही डिलेवरी के "एक नहीं दो,दो" वीडियो वायरल,ANM के हाथ में दिख रहे है 500,500 के नोट,वीडियो में साफ दिख रही है कि दबंग ANM मरीज से कह रही कि 2000 पहले जमा करो,दो हजार रुपए दो और दूसरी वीडियो में ₹2000 रह गए फिर देने की कह रही बात,अधिकारी जांच के नाम पर करते है खानापूर्ति,नहीं है खौफ कार्रवाई का भय,पहले भी फतेहाबाद सीएचसी पर डिलेवरी का मामला सुर्खियों में।
3
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
महिला डेस्क का एसपी ने किया पिता काटकर शुभारंभ
सादाबाद। सहपऊ थाना पर आज मंगलवार को एसपी हाथरस चिरंजीवी नाथ सिंह ने एडिशनल एस पी अशोक कुमार सीओ सादाबाद अमित पाठक ने महिला डेस्क का शिलान्यास किया। उन्होंने थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा को श्रेय देते हुए बताया कि जनता की समस्या बैठकर सुने और समस्या का समाधान करें महिला टेस्ट प्रभारी को रजिस्टर में प्रत्येक तहरीर को नोट करने को कहा और तीन दिन में समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
19
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
मीटिंग हॉल और महिला डेस्क का एसपी ने किया शिलान्यास
सादाबाद। सहपऊ थाना पर आज मंगलवार को एसपी हाथरस चिरंजीवी नाथ सिंह ने एडिशनल एस पी अशोक कुमार सीओ सादाबाद अमित पाठक ने महिला डेस्क और मीटिंग हॉल का शिलान्यास किया। उन्होंने थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा को श्रेय देते हुए बताया कि जनता की समस्या बैठकर सुने और समस्या का समाधान करें।
17
Report
Mahmadpur Baya, Bihar:
छपरा-मुजफ्फरपुर NH सात सौ बाईस के रेवाघाट पुल पर कंटेनर और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सब्जी लदी पिकअप नारायणी नदी में गिर गई, जिससे मोतीपुर बाजार स्थित पानी टंकी निवासी व्यवसायी पप्पू साह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची SDRF व गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया। वहीं बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नारायणी नदी में जा गिरी। घटना के बाद रेवाघाट पुल पर घंटों लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पिकअप को निकाला और पुल पर लटके कंटेनर को हटाया और यातायात सामान्य कराया।
19
Report
Hanswar, Uttar Pradesh:
हंसवर ग्राम सभा के औझीपुर विद्युत उपकेंद्र के तहत कटोखर चौराहा रामनगर मार्ग पर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के आलापुर वितरण खंड की तरफ से विद्युत मेगा राजस्व कुसुली कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपना विद्युत बिल संशोधन कर करके विद्युत उपखंड बसखारी मकोईया के एसडीओ कुमार अनिकेत की देखरेख में अपना विद्युत बिल जमा किया। कैंप के दौरान कल 96 उपभोक्ताओं द्वारा शिकायती पत्र दिए गए। जिनका निस्तारण शाम तक कर दिया गया। कैंप के दौरान अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार यादव आलापुर, कार्यकारी सहायक दिनेश कुमार, शहाबुद्दीन अली, कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार मौजूद रहे।
15
Report
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढ़ी।। पुनपुन नदी में स्नान करने गया एक शक्श नदी में डूब गया। घटना पैमार गांव के पास हुई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। सर्च ऑपरेशन देर शाम तक जारी था लेकिन डूबे हुए शक्श की जानकारी नहीं मिल सकी थी। डूबा हुआ व्यक्ति राहुल कुमार पैमार गांव का रहने वाला था। जो उमस भरी गर्मी के कारण नदी में स्नान करने गया। जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। नदी किनारे उसके कपड़े मिले।
17
Report
SSandeep
FollowJul 22, 2025 14:14:10Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पुलिस लाइन में नवागत आरटीसी प्रशिक्षुओं का स्वागत करते हुए उन्हें ब्रीफ किया गया। प्रशिक्षुओं से संवाद कर उन्हें प्रशिक्षण की महत्ता, अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं नैतिक मूल्यों के पालन हेतु प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का यह समय आपके भविष्य की आधारशिला है, इसलिए इसे गंभीरता व पूर्ण मनोयोग से लें। एक अच्छा पुलिसकर्मी बनने के लिए केवल शारीरिक दक्षता ही नहीं, अनुशासन और जन सेवाकी भावना होनी चाहिए ।
17
Report
Wardha, Maharashtra:
वर्धा - महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या वाढदिवसानिमित्त हिंगणघाट, समुद्रपूर येथे महा रक्तदान शिबीर आयोजित करण्यात आले होते.“रक्तदान हेच श्रेष्ठ दान” या भावनेने प्रेरित होऊन, अनेक तरुणांनी, कार्यकर्त्यांनी आणि नागरिकांनी या उपक्रमात उत्स्फूर्तपणे सहभाग घेतला. रक्तदान करताना त्यांच्या चेहऱ्यावरची समाधानाची भावना हा सामाजिक एकतेचा आणि सेवाभावाचा उत्तम नमुना असल्याची भावना आमदार कुणावार यांनी व्यक्त केली.
21
Report
SSandeep
FollowJul 22, 2025 14:04:52Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चीनी मिल ग्राउंड के पास से एक चारपहिया वाहन संख्या UP 32DN 2996 टाटा मैजिक से कुल 2.70 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना कोतवाली देवरिया पर मु0अ0सं0 725/2025 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
2
Report
Wardha, Maharashtra:
वर्धा - शेतकरी आमचा अन्नदाता आहे मायबाप आहे आणि बळीराजा हा कायम सुखी असावा. मी मगाशी भाषणाची बोललो की चांगला पाऊस येऊ दे की पिकू दे बळीराजा सुखी राहू दे नेहमी आम्ही बळीराजासाठी परमेश्वराकडे प्रार्थना करत असतो...माणिकराव कोकाटे यांनी शेतकरी भिकारी नाही शासन भिकारी आहे असं मंत्री महोदयांनी बोलू नये आणि बोलले असतील तर बोलू नये...माणिकराव कोकाटेन बाबर निर्णय त्यांच्या पक्षाचे प्रमुख अजित दादा आहे आणि ते जे काही बोलणे याची वास्तविकता काय आणि वस्तू स्थिती काय आहे हे पाहतील
19
Report