Bharatiya Janata Party (BJP) has alleged that Telangana Chief Minister Revanth Reddy has been advised by his bosses in Delhi to go 'slow' on the investigation into the alleged phone tapping scandal. The opposition party claims that the CM has been instructed to tread cautiously in pursuing the probe, which has sparked controversy and raised concerns about the misuse of state machinery.
BJP Alleges Telangana CM Advised to Go 'Slow' on Phone Tapping Probe
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र में जलालाबाद बिजली घर के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लोनी डिपो की रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। ड्राइवर ने आग लगते ही गाड़ी रोक कर सवारियां उतारी दी। ड्राइवर, कंडक्टर और सभी सवारी सुरक्षित हैं। आग लगने से पूरी गाड़ी जल गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है। गाड़ी में करीब 30 सवारी थी।
गोंडा।भाकपा माले द्वारा विभिन्न समस्या को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को दिया गया ,जिसमें प्राथमिक विद्यालयों की रसोइया का नवीनी कारण बंद करने मानदेय चौबीस हजार करने विभाग की बंद साइट को खुलवाने,ग्राम सभा पूरे पण्डित बिंद्रावन विकास खण्ड इटियाथोक में दबंगों द्वारा खलिहान में पक्का मकान का निर्माण हेतु पक्की दीवाल बना ली गयी है जिसकी जांच करायी जाये संबंधित दर्जनों मामले ज्ञापन में शामिल कर दिया गया।
कस्बा रुरा में वैकल्पिक मार्ग के लिये बनाये गए अंडरपास मार्ग में भीषण जाम लग गया.वहीं अंडरपास मार्ग में जाम से यातायात बाधित हो गया ,और कई राहगीर परेशान हो गए ।
अमेठी में सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन परियोजना धराशायी हो गई है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद सरकार ने हर घर इज्जत घर का निर्माण करवाया, लेकिन प्रधानों द्वारा किए गए निर्माण मानक विहीन निकले। कुछ इज्जत घरों में गेट तो लगे हैं लेकिन शीट गायब हैं और जहां शीट लगी है वहां गेट नहीं है। निर्माण में सफेद बालू और पीली ईंटों का जमकर उपयोग किया गया है। कुछ साल बीतने के बाद अधूरे पड़े इज्जत घरों में ग्रामीणों ने लकड़ी और कंडा रखना शुरू कर दिया है।
भुडकुंडा कोतवाली क्षेत्र के जांही गांव के गजराज चौहान की बीते दिनों गोबर फेंकने जाते वक्त बिजली के तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक शैलेश कुमार ने गजराज की मौत के बाद उनकी पत्नी को दो लाख का चेक प्रदान किया। शैलेश कुमार ने कहा कि कई ऐसे बीमा हैं जो गरीबों के लिए मददगार साबित होती है। गजराज ने बैंक खाता खोलवाने के समय 20 रूपये वार्षिकी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कराया था जिसका लाभ उनकी पत्नी को 2 लाख के चेक के रूप में दिया जा रहा है।
गोंडा बेलसर में योग तथा समग्र यह है की बच्चों के स्वास्थ्य, कैरियर, सर्वांगीण, विकास के लिए कॉलेज में कार्यक्रम चलाया जाए, और बच्चों को प्रेरणा देकर जागरूक किया जाए. सबसे पहले आहार तथा दिनचर्या में यौगिक दृष्टिकोण से सुधार लाना होगा .योग सिखाने के लिए विद्यार्थियों को तीन खंडो में बांटा गया कक्षा 1 से 5 तक बिट्टू कुमारी ने बच्चों को योग के माध्यम से मूल मंत्र दिया .कक्षा 6 से 9 तक आचार्य शिवानंद जी ने स्वास्थ्य योग कैरियर दिनचर्या सिखाया ।
कस्बा रुरा के CHC अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप की खुराक पिलाई गई। CHC प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखना है। अभियान में कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में सहयोग किया।
रायबरेली-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 2 दिसम्बर को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-557/2024 धारा- 262/61 (2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त अमर पुत्र सिद्दकी निवासी खाली सहाट किला बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद में गन्ने के खेत में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी , मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। वहीं वन विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है,ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।