Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra283111

अचानक दीवाल गिरने से एक भैंस घायल बाल बाल बचा परिवार,

Jul 23, 2025 04:41:03
Fatehabad, Uttar Pradesh
आगरा फतेहाबाद के गांव जाजपुर में दिवाल गिरने से एक भैंस घायल दिवाल के पास सो रहे परिवार को रात करीब 3 बजे ईट गिरने की आवाज सुनाई दी तभी अपनी जान बचाकर भाग, जब तक दीवाल के नीचे भैंस दब गई जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया, आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े घायल अवस्था में भैंस को बाहर निकाल भैंस के पैर में चोट आई,जिससे काफी नुकसान हुआ।
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 23, 2025 13:43:59
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जिला महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। भाई ने कहा- नार्मल डिलीवरी कराने के 5 हजार रुपए मांगे। हम लोग पैसे देने को तैयार थे।तब नर्स बहन को अंदर ले गई। बहन चलते हुए अंदर गई। इसके बाद 2 इंजेक्शन लगाए और 10 मिनट बाद ही बहन नीली पड़ गई।मेडिकल कॉलेज में लेकर आए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से बहन की मौत हुई है। प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाए थे ।
5
Report
Jul 23, 2025 13:40:40
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर (इटावा): कस्बा क्षेत्र के गांव दशहरी में मंगलवार देर रात एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि गांव के ही दो पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जसवंतनगर में जारी है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
4
Report
Jul 23, 2025 13:38:03
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर। ग्राम सिरहोल का 100 मीटर कच्चा रास्ता अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत का synonym बन गया है। बरसात में यह रास्ता ऐसा दलदल बन गया कि यहां से गुजरना जान जोखिम में डालने के बराबर है। स्कूली बच्चों के कपड़े हर दिन गंदे हो रहे हैं, बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं और बुजुर्ग इस रास्ते से गुजरने में डर रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।
8
Report
Jul 23, 2025 12:20:38
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में गजरौला थाना क्षेत्र के गांव तिगरी में बुधवार की शाम कुछ लोग अंत्येष्टि में शामिल होने आए थे। इसी दौरान एक ग्रामीण की बाइक चोरी हो गई। बाइक ले जा रहे चोरों को देख लोगों ने शोर मचा दिया। भीड़ ने चोरों का पीछा किया तो वे बाइक छोड़क गाड़ी में बैठकर भाग निकले। तिगरी निवासी पंडित गंगा शरण शर्मा एवं पंडित ऋषभ शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है।
13
Report
Jul 23, 2025 12:11:18
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam One-Day Gujjar-Bakarwal Conference Held at Chawalgam, Kulgam A one-day conference of the Gujjar-Bakarwal community was held on Wednesday at Rest House Chawalgam in Kulgam, aimed at discussing and highlighting the various issues faced by the tribal population in the district. The event was organized by Chaudhary Nazir Ahmad and saw the presence of Former Minister Aijaz Ahmad Khan as the chief guest. Delegates from different areas of Kulgam
12
Report
Jul 23, 2025 12:08:35
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बुधवार को विकास खंड फतेहपुर मंडाव के गांव कुतुबपुर धनेवा में गौशाला का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान गौवंशों को गुड़ व केला खिलाया और मौजूद कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होनें गौशाला संचालक और प्रधान को निर्देश दिए कि गोवंश का उचित तरह से संरक्षण किया जाये। हरे चारे की व्यवस्था करायें, गर्मी में साफ पानी पिलायें, गौशाला में बेहतर सफाई रखें, जिससे संक्रामक रोग न फैलने पाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि गौशाला में गायों की स
14
Report
Jul 23, 2025 12:08:10
Kullu, Himachal Pradesh:
बिजली महादेव रोपवे को लेकर अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. महादेव के स्थल पर रोपवे बनने का जहां ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है. वहीं इस रोपवे को लेकर ग्रामीणों द्वारा राजनीति करने का आरोप भी कांग्रेस के द्वारा लगाए जा रहे है. जिला परिषद कुल्लू के पूर्व अध्यक्ष सेस राम चौधरी ने भी आज रोपवे के मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि बिजली महादेव के लिए बनने वाले इस रोपवे से न सिर्फ कुल्लू में पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा।
14
Report
Jul 23, 2025 12:07:13
Kullu, Himachal Pradesh:
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कसोल में प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट की स्थापना को लेकर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को यहां पर स्थापित की जाने वाले मशीनरी की व्यवस्था के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए I उन्होंने कहा कि श्रेडर की खरीद करने से पहले लोक निर्माण विभाग विशिष्टताओं के अनुसार ही इस मशीन की स्थापना की जाए
13
Report
Jul 23, 2025 12:06:40
Chak Panday, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन फतेहपुर मंडाव ब्लॉक सभागार में बुधवार को मधुबन एसडीएम राजेश अग्रवाल ने आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर समस्त ग्राम प्रधानों से सीधे संवाद स्थापित किया । अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी ने सबका परिचय लेकर आगामी ग्राम पंचायत के आ रहे चुनाव के संबंध में तहसील प्रशासन की स्पष्ट और पारदर्शी नीति के बारे में सभी को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि चुनाव पूरी पारदर्शिता, निर्भीकता और भयमुक्त होगा, कोई भी कर्मचारी नियमों और आदेशों का उल्लंघन करेगा तो गंभीर कार्रवाई होगी। मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाना
14
Report
Jul 23, 2025 12:06:10
Kullu, Himachal Pradesh:
जिला कुल्लू में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण अभी भी कई सड़कें बंद पड़ी हुई है। ऐसे में उपमंडल बंजार की 30 सड़के अभी भी वाहनों के लिए बंद पड़ी हुई है। वहीं बुधवार को मौसम साफ होते ही बाजार में लोक निर्माण विभाग की टीम बंद सड़कों की बहाली में जुट गई है। बंजार प्रशासन ने दावा किया है कि बुधवार शाम तक 15 सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा और वीरवार तक विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
13
Report
Jul 23, 2025 12:05:45
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर सावन माह के अवसर पर बुधवार को शिव शक्ति सेवा समिति के शिवभक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ की भव्य पालकी यात्रा निकली गयी । यात्रा पत्थर शिवाला से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए बड़ा चौराहा,मंगरहिया, हजीरा,तहसील रोड, मिस्टरगंज,रेलवे स्टेशन,छोटा चौराहा होते हुए शीतला माता मंदिर पहुंची वहां से पालकी शोभायात्रा का समापन पत्थर शिवाला मंदिर पर हुआ। पालकी यात्रा मे शिवभक्त धोती,कुर्ता पहने हुए कतारबद्ध होकर वाद्ययंत्रों के साथ झूमते गाते हुए नजर आए। भगवान शिव की पालकी शोभायात्रा यात्रा को भव्य बनाने में अनिमेष नाग,अमन बाजपेयी, निशांत वर्मा,मनोज वर्मा,वैभव स्याल,नितिन आर्य श्रीवास्तव सहित नगर के बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने योगदान किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल मौजूद रहाl
14
Report
Jul 23, 2025 12:05:25
Kullu, Himachal Pradesh:
जिला कुल्लू की खराहल घाटी में लग रहे बिजली महादेव रोपवे के विरोध में जहां 25 जुलाई को कुल्लू में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन रखा गया है। तो वहीं बिजली महादेव रोपवे विरोध समिति के द्वारा कुल्लू शहर के सभी दुकानदारों से भी आग्रह किया गया है कि वह इस दिन विरोध प्रदर्शन में शामिल हो और अपने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखें। ऐसे में अब कुल्लू व्यापार मंडल ने बिजली महादेव रोपवे का समर्थन किया है और ऐलान किया है कि 25 जुलाई को कोई भी व्यापारी अपनी दुकान बंद नहीं रखेगा।
13
Report
Jul 23, 2025 12:04:35
Kullu, Himachal Pradesh:
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के चुनाव आयोजित किए गए। तो वही इस चुनावी प्रक्रिया में नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिला कुल्लू मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में राजेंद्र कोहली को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। तो वही डॉक्टर रितुपर्णा को महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया। जिला कुल्लू मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर सत्यव्रत वैद्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ मोहित को उपाध्यक्ष तथा डॉ वरुण को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
11
Report
Jul 23, 2025 12:02:53
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam The Meteorological Department has issued an advisory for the Kashmir Valley, stating that heavy rainfall is expected from July 23 to July 25. People are advised to stay away from rivers and other water bodies during this period.
14
Report
Jul 23, 2025 12:02:39
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। कठघराशंकर में मंगलवार की देर शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोग इलाज हेतु जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। क्षेत्र के कठघराशंकर निवासी स्वर्गीय शिवाजी गोस्वामी का 35 वर्षीय पुत्र राकेश गोस्वामी निवासी हरपालपुर नगर पंचायत स्थित बाजार में दुकान पर काम करता था। मंगलवार की देर शाम को लगभग 9 बजें वह बाजार से पैदल ही अपने घर जा रहा
13
Report
Advertisement
Back to top