A 45-year-old man named Suresh from Hyderabad has been missing for 12 days after visiting Banaras for darshan on June 25. His son Vignesh reported that Suresh had called home saying he was being chased by miscreants. The family advised him to go to the nearest police station. Suresh reportedly went to Sigra police station but has been untraceable since then. The family alleges police negligence in handling the case, nearly 2 weeks passing since his disappearance.

Hyderabad missing Man's Family Alleges Police Negligence in Varanasi
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
अमेठी जिले में ईद-उल-फितर की नमाज शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुई। सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। DM और SP ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया और नमाज के बाद धर्मगुरुओं व मौलानाओं से मुलाकात कर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
अंबेडकरनगर मेैं एक संगठित गिरोह द्वारा दलित युवक की पिटाई के मामले में पीड़ित की बीमार मां ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर आरोप सही हैं, तो यह कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय है। यह गिरोह लगातार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त है और पुलिस को इसे रोकने की जरूरत है। गिरोह के संचालक और सदस्यों पर गैर इरादतन हत्या, चोरी, मारपीट, धमकी और दलित उत्पीड़न सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस तरह की छूट कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती है।
देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के भठवां तिवारी गांव के पास 22 मार्च को एक स्वर्ण व्यवसायी से जेवरात की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दबाव में आकर आरोपी शाह आलम अंसारी ने पुलिस और एसओजी टीम के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसके पास से 650 ग्राम चांदी और आधा दर्जन से ज्यादा चांदी की पायल बरामद की है। हालांकि, कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव के बाहर बबूल के पेड़ के पास एक अधजली शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक इसी इलाके के गांव का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग इस घटना को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं और चर्चा है कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अमेठी जिले की 367 मस्जिदों में रमजान के पाक महीने के आखिरी जुम्मे की अलविदा नमाज अदा की गई। अमेठी कस्बे की जामा मस्जिद, जायस, मुसाफिरखाना और जगदीशपुर में भारी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी की और भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा, जबकि मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे।
पाली के मां पंतवारी देवी मंदिर से आज 57 सदस्यों का जत्था ज्वाला की पावन ज्योति लेने हिमाचल के लिए रवाना हुआ है,जो 30 मार्च को ज्योति लेकर वापस आएगा। इसके बाद धूमधाम से ज्योति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के अकोहरी ग्राम पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भवानी नगर मजरे की 21 वर्षीय युवती ने मंगलवार सुबह विषाक्त पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।
अमरोहा में डा. भीमराव अंबेडकर जन उत्थान सेवा समिति की ओर से शहीदी दिवस के अवसर पर वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गजरौला ब्लॉक के गांव पाल में आयोजित कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष शिव कुमार भारती ने कहा कि इन वीरों ने देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते फांसी को गले लगा लिया।
कस्बा रुरा अंबेडकर नगर निवासी युवक को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन सही इलाज न मिलने के कारण उसकी जान चली गई। युवक की जान जाने से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात संभालने में जुट गई।