Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500037

లార్వా పెరగకుండా చర్యలు తీసుకుంటున్నాం: GHMC అధికారులు

Jun 26, 2024 04:46:17
Hyderabad, Telangana

కూకట్ పల్లి సర్కిల్ పరిధిలోని హైదర్ నగర్ డివిజన్ లో ఉన్నటువంటి ప్రగతి నగర్ చెరువులో దోమల లార్వా పెరగకుండా నివారించేందుకు ఎంట్రమాలజీ అధికారులు చర్యలు చేపట్టారు. స్థానిక కాలనీ వాసులతో కలిసి చెరువులో MOL ఆయిల్ బాల్స్ వేసి లార్వా పెరగకుండా నియంత్రణ చర్యలు చేపట్టారు . అనంతరం చెరువులో పేరుకుపోయిన గుర్రపుడెక్క పై మందును పిచికారి చేశారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Dec 29, 2025 09:09:20
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर भाजपा ओर बीएपी सांसद के बीच तू तू मैं मै, आसपुर विधायक ने दी धमकी, लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना। दिशा की बैठक में दोनों के बीच बहस से गर्माया माहौल, सुरक्षाकर्मियों ने किया बीच बचाव। डूंगरपुर जिले में दिशा को लेकर आज सोमवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में हंगामा हो गया। उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत और बांसवाड़ा से बीएपी सांसद राजकुमार रोत के बीच तीखी बहस हुई। दोनों के बीच बातचीत तू तू मैं मै तक पहुंच गई और माहौल गर्मा गया। सुरक्षाकर्मियों को बीच में आकर बचाना पड़ा। इसके बाद आसपुर से बीएपी विधायक उमेश डामोर ने सांसद मन्नालाल रावत को धमकी देते हुए चेतावनी दी कि लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना। इसके बाद प्रशासनिक अफसरों ने दोनो से समझाइश करते हुए मामला शांत करवाया। बॉडी - दिशा की बैठक की शुरुआत में बीएपी सांसद राजकुमार रोत एजेंडे से हटकर राज्य सरकार के मुद्दे उठाने लगे। इस पर भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने एजेंडे के अनुसार दिशा की बैठक केंद्र सरकार की योजनों के मुद्दे रखने की बात कहने लगे। इसे लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। सांसद राजकुमार रोत ने कहा, "बैठक का अध्यक्ष मैं हूं और यहां क्षेत्र की हर उस समस्या पर चर्चा हो सकती है जो जनता से जुड़ी है।" बहस तब और बढ़ गई जब रोत ने आरोप लगाया कि मन्नालाल रावत केवल माहौल खराब करने आए हैं और वे डूंगरपुर का विकास नहीं चाहते। विवाद यहीं नहीं थमा। मन्नालाल रावत ने जब खुद को 'धमकाया जाने वाला निर्वाचित जनप्रतिनिधि' बताया, तो आसपुर विधायक उमेश डामोर भी इस बहस में कूद पड़े। विधायक डामोर और सांसद रावत के बीच "तू-तू, मैं-मैं" शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि विधायक उमेश डामोर ने सांसद मन्नालाल को "लड़ाई करनी है तो बाहर आ जाओ" कि धमकी तक दे दी। करीब 15 मिनट तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के कारण बैठक का माहौल पूरी तरह गरमा गया। इससे सुरक्षाकर्मियों को बीच में आकर बचाव करना पड़ा। सदन में मौजूद अन्य सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया। बीच-बचाव के बाद ही बैठक की कार्यवाही दोबारा सुचारू रूप से शुरू हो सकी। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 29, 2025 09:09:04
Ramgarh, Alwar, Rajasthan:दहेज उत्पीड़न का आरोप: नौ माह की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष फरार रामगढ़ क्षेत्र के बगड़ तिराया थाना इलाके के गांव नंगला बंजीरका में रविवार को एक नौ माह की गर्भवती विवाहिता संजीदा (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए, जबकि पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के साथ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। मामला पूर्व सरपंच आज़ाद ख़ां के परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है। ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या का मामला बता रहा है, वहीं पीहर पक्ष हत्या का आरोप लगाया है। पीहर पक्ष के अनुसार, 1 दिसंबर 2024 को एक ही परिवार की दो बहनों की शादी हुई थी। शादी में ट्रैक्टर, बोलेरो, एसी, आभूषण और नकद देने के बावजूद दहेज की मांगें जारी रहीं और दोनों बहनों को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी जाती थी। आरोप है कि उन्हें आपस में बात तक नहीं करने दी जाती थी। परिजनों का कहना है कि घटना की जानकारी सुबह करीब 11 बजे छोटी बहन के फोन से मिली। दोपहर करीब 2 बजे जब परिजन पुलिस के साथ ससुराल पहुंचे तो संजीदा का शव पलंग पर पड़ा मिला। उस समय घर में केवल छोटी बहन मौजूद थी, जबकि बाकी सभी सदस्य गायब थे। शव को रामगढ़ उप-जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। रामगढ़ डीएसपी पिन्टू कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट پر दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए, जबकि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। स्थानीय स्तर पर फिलहाल यही सवाल गूंज रहा है—क्या यह आत्महत्या है या दहेज हत्या? सच का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। बाइट्स — • पिंटू कुमार, डीएसपी रामगढ़ • इस्लामुद्दीन, मृतका के परिजन • मोहम्मद इरासाद, मृतका का भाई
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 29, 2025 09:08:42
Jaipur, Rajasthan:एंकर-जयपुर में नव अंग्रेजी वर्ष 2026 की पहली सुबह उत्सव या पार्टियों से नहीं, बल्कि देव-दर्शन और आस्था से शुरू होगी। शहर के आराध्य देव और राजा कहे जाने वाले ठाकुर गोविन्द देवजी महाराज और विघ्नहर्ता मोतीडूंगरी गणेश जी के दरबार में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है। नए साल के पहले दिन देव-दर्शन की परंपरा को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने त्योहारों जैसी विशेष व्यवस्थाएं की हैं। वीओ-1-नव अंग्रेजी वर्ष–2026 की पहली सुबह जयपुर में सिर्फ कैलेंडर नहीं बदलेगी, आस्था की दिशा भी तय होगी। जैसे ही एक जनवरी की सुबह होगी, हजारों श्रद्धालु अपने घरों से निकलकर सीधे देवदर्शन की राह पकड़ेंगे। जयपुर के आराध्य देव और “राजा” कहे जाने वाले ठाकुर श्री गोविन्द देवजी के मंदिर में नए साल के पहले दिन आस्था का सैलाब उमड़ने वाला है। इसी भीड़ और भावनाओं को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने इस दिन को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार गोविन्द देवजी मंदिर में दर्शन व्यवस्था किसी सामान्य दिन जैसी नहीं होगी। देवउठनी एकादशी और दीपावली की तर्ज पर विशेष दर्शन व्यवस्था लागू रहेगी। नए साल के पहले दिन ठाकुर जी करीब आठ घंटे पैंतालीस मिनट तक भक्तों को दर्शन देंगे। भीड़ अधिक होने पर झांकीयों का समय और बढ़ाया जा सकता है। मंगला झांकी दो घंटे से ज्यादा समय तक खुली रहेगी, ताकि दूर-दराज से आने वाला कोई श्रद्धालु दर्शन से वंचित न रह जाए। कंवर नगर और ब्रह्मपुरी की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जय निवास उद्यान–जनता मार्केट मार्ग तय किया गया है, जहां से दर्शन कर वे श्री चिंताहरण हनुमान जी की ओर से बाहर निकल सकेंगे। ये रहेगा गोविंददेवजी मंदिर में झांकी और दर्शन का समय मंगला झांकी: प्रात: 04.00 से 06.30 बजे (2 घंटे 30 मिनट) धूप झांकी: प्रात: 07.00 से 08.45 बजे (1 घंटा 45 मिनट) शृंगार झांकी: प्रात: 09.30 से 10.15 बजे (45 मिनट) राजभोग झांकी: प्रात: 10.45 से 11.45 बजे (1 घंटा) ग्वाल झांकी: शाम 04.45 से 05.15 बजे (30 मिनट) संध्या झांकी: शाम 05.45 से 07.15 बजे (1 घंटा 30 मिनट) शयन झांकी: रात्रि 07.45 से 08.30 बजे (45 मिनट) दर्शन व्यवस्था वीओ-2-नए साल की आस्था सिर्फ गोविन्द देवजी तक सीमित नहीं रहेगी। मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर, राधादामोदर जी, गोपीनाथ जी मंदिर, इस्कॉन, खोल के हनुमान जी और जगतपुरा स्थित कृष्ण-बलराम मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। खास तौर पर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में इस बार दर्शन व्यवस्था को गणेश चतुर्थी की तर्ज पर तैयार किया गया है। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के अनुसार, पिछले वर्षों की भीड़ से सबक लेते हुए इस बार स्थायी लोहे की बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए सात अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं और बाहर निकलने के लिए आठ मार्ग तय किए गए हैं, ताकि किसी एक स्थान पर दबाव न बने। सुबह पांच बजे मंगला आरती के साथ दर्शन शुरू होंगे और रात नौ बजे शयन आरती के साथ समाप्त होंगे। नववर्ष के मौके पर भगवान श्री गणेश स्वर्ण मुकुट धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। विशेष श्रृंगार, आकर्षक पोशाक और छप्पन भोग इस दिन मंदिर की भव्यता को और बढ़ाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में करीब 72 सीसीटीवी कैमरों से निगराणी रखी जाएगी, वहीं पुलिस जाप्ता भी तैनात रहेगा। कुल मिलाकर जयपुर में नया साल जश्न से पहले भक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा। शहरवासी साल की शुरुआत भगवान के चरणों में शीश नवाकर करेंगे और सुख-समृद्धि की कामना के साथ नए साल का स्वागत करेंगे। वीओ-3- कुल मिलाकर जयपुर में नववर्ष–2026 का आगाज़ आतिशबाज़ी या शोर-शराबे से नहीं, बल्कि घंटियों की ध्वनि, मंत्रोच्चार और आस्था के साथ होगा। गोविन्द देवजी से लेकर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर तक श्रद्धालुओं की कतारें यह संदेश देंगी कि जयपुर आज भी परंपरा और विश्वास से जुड़ा शहर है। नए साल की पहली सुबह देवदर्शन कर जयपुरवासी सुख, शांति और समृद्धि की कामना करेंगे और उम्मीदों से भरे वर्ष 2026 की ओर कदम बढ़ाएंगे। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Dec 29, 2025 09:06:45
Shimla, Himachal Pradesh:न्यूज़ीलैंड से मुक्त व्यापार समझौते के तहत सेब पर 50 फीसदी आयात शुल्क कम करने का मामला प्रदेश में गरमा गया है. AICC प्रवक्ता और ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर सोमवार को लोकभवन पहुंचे. राठौर ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है. कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और प्रदेश के बागवानों के विरुद्ध बताया है. AICC प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उन्हें लोकतंत्र पर विश्वास है. अभी इस मामले को लेकर सभी कदम संवैधानिक व्यवस्था के अंदर उठाए जा रहे हैं. विधानसभा के भीतर और बाहर लगातार इस मामले को उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि आने वाले समय में भी सभी विकल्प खुले हैं. परिस्थित बनी तो दूसरे रास्तों पर भी विचार किया जाएगा
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 29, 2025 09:06:32
Patna, Bihar:अपने को समाजवादी नेता कहने वाले उपेंद्र कुशवाहा के लिए अब समाज से ज्यादा परिवार जरूरी है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष पद पर अपने पार्टी की खाली जगह पर पार्टी का किसका नाम भेजा है, अब इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. दबे जुबान से जो सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है, कि अपने बहू का नाम भेजा है. परिषद के गठन के वक्त कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद को उपाध्यक्ष बनाया था; इसको लेकर राजनीति भी तेज होने लगी है. RJD के विधायक रणविजय साहू ने कहा: उपेंद्र कुशवाहा जी, याद होगा कि पानी पी-पी कर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव के खिलाफ परिवारवाद पर बोलते थे. आज कैसे समाजवादी नेता हैं? एक तरफ पुत्र, जो किसी विधानमंडल का सदस्य नहीं है, उनको बिहार सरकार का मंत्री बनाया जाता है. वहीं उन्हीं के पार्टी में कई ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया, लेकिन उनको मंत्री नहीं बनाते. दूसरी तरफ स्वयं सिंबल अपनी पत्नी को देते हैं. इससे बड़ा परिवारवाद का परिभाषा नहीं हो सकता है. उपेंद्र कुशवाहा जी वैसे लोगों को भी टिकट दिए हैं जो पार्टी में समर्पित था, उनके पार्टी को खड़ा किए, उनको टिकट नहीं देकर उन लोगों को भी टिकट देने का काम किया जो इनके आगे-पीछे गणेश परिक्रमा करने का काम करते थे. तो बिहार की जनता देख रही है. बाइट---- रणविजय साहू विधायक आरजेडी कुशवाहा के विधायक तो निश्चित तौर पर नाराज होंगे ही, जो विधायक में प्रतिभा था, लंबे समय से उन्होंने पार्टी को सींचा, पार्टी को खड़ा किया. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा जी का तो इतिहास रहा है, कभी इधर चला कभी उधर चला. कितने बार इन्होंने पार्टी को बदला, कितनी बार नई पार्टियां बनाईं. तो बिहार की जनता देख रही है, अब उपेंद्र कुशवाहा पर बिहार की जनता भरोसा करने वाली नहीं है, जनता जवाब देगी. बाइट---- रणविजय साहू विधायक आरजेडी बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि बिहार में जमीन से जुड़े कुछ नेताओं का अगर नाम लें, उसमें उपेंद्र कुशवाहा जी का नाम शामिल है. एनडीए के हमारे घटक हैं, हमारे वरिष्ठ नेता हैं और पूरी जिंदगी उनका ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि वो जनता के लिए और जनता के मुद्दों के लिए समर्पित रहे. जो अखबार में आज निकला है, हमने भी पढ़ा है, उसपे तो उपेंद्र कुशवाहा जी का भी ट्वीट आ गया है. सच्चाई यह है कि अपने लापता राजकुमार की खबर को दबाने के लिए आरजेडी ये सब प्लांट करवा रहा है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष बिहार से भागे हुए हैं, वो लापता हैं, इस पर चर्चा नहीं हो, इसलिए राजद की तरफ से ये सब फालतू चीजें मीडिया में प्लांट की जा रही हैं. इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. RLM के विधायक सौ प्रतिशत उपेन्द्र कुशवाहा के साथ हैं, उनके साथ जितने विधायक हैं, आज भी पिछले विधानसभा के सत्र में भी वो उनके साथ बैठे हुए थे, एनडीए के साथ बैठे हुए थे और आज भी उन्हीं के साथ हैं, उनके सिंबल पे जीते हैं. बाइट---- कुंतल कृष्णा बीजेपी प्रवक्ता कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा: एक वक्त आता है, या तो नेता पुत्र मोह में फंसता है या फिर पुत्र के दबाव में, संतान के दबाव में आ के वंशवाद का पुरोधा बन जाता है. मुझे नहीं पता कि उपेंद्र कुशवाहा जी के सोच में परिवारवाद है या फिर संतान के दबाव में ऐसे कदम उठाने पे वे मजबूर होते हैं लेकिन दोनों परिस्थितियों में, कार्यकर्ताओं की हकमारी जरूर होती है. बाइट----- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा: ऐसे तो हर पार्टी का अपना आंतरिक मामला होता है, लेकिन जिस तरह की भ्रामक खबर को प्लांट किया गया था, साजिशन, उसका पटाक्षेप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी ने साफ तौर पर खुद कर दिया है. तो जब उन्होंने इसका पटाक्षेप खुद कर दिया है, तो हमें नहीं लगता है कि इस तरह की भ्रामक खबर का कोई औचित्य बनता है. रहा सवाल आप उनकी पार्टी के विधायकों के विषय में कह रहे हैं, तो हमें भी कई बार ताज्जुब होता है. सब लोग जानते हैं कि एक बड़ी संख्या में सीटें एनडीए ने जीतीं और मतदाता मालिकों का रुझान मोदी जी, नीतीश जी और गठबंधन के हमारे जितने वरिष्ठ नेता हैं, उनके नेतृत्व की तरफ रहा. भई, जिनको पार्टी ने, गठबंधन ने टिकट दिया वो चुनाव जीते. चुनाव जीतते हैं गठबंधन के वोट से, पार्टी के सिंबल पर, और जब जीत जाते हैं तो अलग राग अलापने लगते हैं. तो बड़ा ताज्जुब होता है कि जीतने के बाद राग क्यों बदल जाते हैं. हमें लगता है कि हर समर्पित कार्यकर्ता, नेता और विधायक को अपनी पार्टी के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था रखनी चाहिए. बाइट---- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडीयू
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 29, 2025 09:06:10
:New Year Eve: Security Tightened Across Kashmir, LoC on High Alert Ahead of New Year celebrations, security forces have intensified frisking, checking and surveillance across Srinagar and other sensitive areas of Kashmir to prevent any untoward incident, officials said. Additional deployments have been made at key public places, markets, hotels and entry and exit points of the city, while night patrolling has also been stepped up. Security personnel were seen conducting random frisking and vehicle checks as part of heightened vigilance. Authorities have also placed the Line of Control (LoC) on high alert in the Bandipora and Gurez sectors, where heavy snowfall has covered vast stretches of the border areas. Despite harsh weather conditions, border security forces are maintaining round-the-clock surveillance and have increased patrolling to thwart any possible infiltration attempts. Officials said troops deployed along forward posts are keeping a keen watch using enhanced surveillance equipment, including night-vision devices, to counter infiltration bids under the cover of snow and low visibility. Earlier, officials of the Border Security Force (BSF) had warned that terrorist groups often attempt infiltration after winter, taking advantage of melting snow. According to intelligence inputs, around 69 launch pads are active across the LoC in Pakistan-occupied territories, with an estimated 100 to 120 terrorists waiting for an opportunity to infiltrate into Jammu and Kashmir. Security agencies said all preventive measures are in place and forces have been instructed to remain on maximum alert during the New Year period to ensure peace and security across the Valley.
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Dec 29, 2025 09:05:59
Badgam, :The brotherhood of Jammu and Kashmir is not a slogan… it is a lived reality. It is seen in the warmth of its people, in their hospitality, and in their humanity. Across India, poor shawl vendors from Jammu and Kashmir travel far from their homes—not to seek sympathy, but to earn an honest livelihood.They carry with them hand-woven shawls… and the centuries-old culture of peace and craftsmanship.But today, some of these hardworking vendors are facing violence and assault.Targeted not for wrongdoing—but for who they are.Let us be clear—this is not the India we stand for.India believes in unity,dignity, and protection of the poor.These shawl sellers are not outsiders.They are Indians.Fathers, sons, and brothers—selling warmth to survive.An attack on them is an attack on humanity itself.The real strength of India lies in compassion, not cruelty…In brotherhood, not hatred.And the people of Jammu and Kashmir continue to believe in that India. The soul of Jammu and Kashmir is not carved in stone…It is woven in warmth.It breathes in hospitality.It lives in brotherhood.For centuries, the people of Jammu and Kashmir have opened their doors, their hearts, and their homes to strangers—turning guests into family, and journeys into memories.This land has never been known for hatred.It is known for mehmaan-nawazi…For kindness that needs no introduction…For humanity that needs no permission.And among the most humble ambassadors of this culture are the shawl vendors of Kashmir.Men who carry centuries of craftsmanship on their shoulders.Men who leave behind snow-covered homes, aging parents, and waiting children…Only to earn an honest livelihood.They walk thousands of kilometers.From Srinagar to Surat…From Anantnag to Ahmedabad…From Budgam to Bengaluru.Not with anger.Not with slogans.But with shawls…Soft, warm, hand-woven stories of Kashmir.These shawls are not just products.They are patience stitched into wool.They are nights spent beside looms.They are prayers whispered into threads.Every sale is survival.Every customer is hope.Yet today…That hope is bleeding.Poor shawl vendors—simple, unarmed, helpless—are being subjected to violence and assault in parts of the country.Beaten.Abused.Humiliated.Not for crimes…But for their identity.Not for wrongdoing…But for trying to survive.Let us pause here.And ask ourselves—Is this the India we believe in?An India where a hardworking man is attacked for selling warmth?An India where livelihood becomes a liability?These vendors are not threats.They are fathers.They are sons.They are brothers.They are Indians. Their only weapon is honesty.Their only ambition is dignity.They do not beg.They do not steal.They sell…With respect.And it must be said—Violence against them is not Kashmir versus India.It is humanity versus hatred.Because the real India—the India we know—Does not hit the poor.Does not silence the helpless.Does not target the innocent.The real India protects.Embraces.Stands up.From Kerala to Kashmir, from Kanyakumari to Kupwara—Our strength has always been unity in diversity.Jammu and Kashmir has always believed in this idea of India.Even in pain…Even in loss…The people of Kashmir have welcomed tourists, traders, students, and pilgrims.They have shared tea with strangers.Bread with travelers.Shelter with those in need.And today, when their own sons step out to earn a living…They deserve safety.Theyydeserve respect.They deserve justice.Let us be clear—Attacking a shawl vendor does not weaken Kashmir.It weakens our collective conscience.Because when one Indian is unsafe,No Indian is truly safe.This is not a call for division.This is a call for compassion.A call to authorities—To ensure protection for every migrant worker, every trader, every laborer.A call to citizens—To reject rumors, reject hatred, reject mob mentality.A call to remember—That poverty has no religion.Hunger has no region.And dignity has no borders.The shawl vendor on the street corner is not an outsider.He is part of our shared story.He carries warmth not just in his hands…But in his intentions.Let us not allow a few acts of hatred to overshadow centuries of brotherhood.Let us stand with those who stand with honesty.Because the threads of India are strongest when woven together—Just like the shawls of Kashmir.Soft…Strong…And unbreakable.This is the message from Jammu and Kashmir—A message of peace.A message of unity.A message of humanity.And it is time we listen.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 29, 2025 09:05:43
Ujjain, Madhya Pradesh:नागदा शहर में रविवार को एक हिंदू युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। पीड़िता एक निजी क्लिनिक में नर्स के रूप में कार्यरत है। परिजनों के अनुसार, क्लिनिक के सामने आटा चक्की चलाने वाले नासिर हुसैन, बिलाल अहमद, अली अहमद और उनके साथियों द्वारा युवती को पिछले करीब छह महीनों से परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि आरोपी वीडियो बनाने और बदनाम करने की धमकियां भी देते थे。 रविवार को जब आरोपियों ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दीं और युवती ने इसका विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि पुलिस के पास गई तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा。 घटना के बाद पीड़िता डॉक्टर के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने 6 से 8 घंटे तक FIR दर्ज नहीं की। पुलिस की इस टालमटोल से नाराज होकर युवती हिंदू संगठनों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गई। सूचना फैलते ही बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंच गए。 बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी अन्य मांगों पर अड़े रहे, जिनमें आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग भी शामिल थी。 इस पूरे मामले में नागदा CSP विक्रम अहिरवार ने बताया कि FIR दर्ज करने में 2–3 घंटे का विलंब हुआ था, जिसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई। मांग के बाद FIR तत्काल दर्ज की गई। उन्होंने यह भी कहा कि एक कांस्टेबल द्वारा कथित बदतमीजी के आरोपों को संज्ञान में लिया गया है और CCTV फुटेज के आधार पर जांच की जाएगी। अग्रिम विवेचना में छेड़छाड़, धमकी और अन्य आरोपों की भी जांच होगी。 आज पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाल दिया है। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल धरना प्रदर्शन समाप्त हो चुका है, लेकिन मामले की जांच जारी है。
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 29, 2025 09:05:10
Dhamtari, Chhattisgarh:पुलिस ने पकड़ी तीन शातिर महिला चोर धमतरी पुलिस ने महाराष्ट्र की तीन चालाक महिला चोरों को गिरफ़्तार किया है... ये औरतें शहर की सुरक्षा को चुनौती दे रही थीं... मामला 20 दिसंबर का है, जब सरिता त्रिपाठी नाम की महिला ई-रिक्शा में जा रही थीं... उसी वक़्त इन चोर महिलाओं ने बड़ी सफ़ाई से उनके बैग से 20 हज़ार रुपये निकाल लिए... उन्हें लगा था कि भीड़ का फ़ायदा उठाकर भाग जाएंगे और पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी, मगर पुलिस ने CCTV फुटेज देखने और तकनीकी सबूत जोड़ने के बाद इनका पूरा खेल पकड़ लिया.... और विंध्यवासिनी मंदिर के पास घेराबंदी कर तीनों महिलाओ को गिरफ्तार कर ली गईं है.... उनके पास से 8,680 रुपये नकद मिले.... पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह मान लिया है..... अब इनका नया ठिकाना जेल की सलाखें हैं।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Dec 29, 2025 09:04:08
Banka, Bihar:चेक डैम निर्माण में घटिया काम करने के ग्रामीणों के आरोप पहुंचे. अधिकारी बोले गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. विभाग के एसडीओ शिल्पा सोनी ने चेक डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर संवेदक निलेश सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान सीमेंट, छर्री, बालू व अन्य सामग्री की बारिकी से जांच की गई. ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर निर्माण पर संतोषजनक प्रतिक्रिया मिली. हर खेत तक सिंचाई के पानी योजना के तहत बिलासी नदी के बीच चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है. एसडीओ ने बताया कि धर्मराय बीयर चेक डैम बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है और तय मानकों के अनुसार ही निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. संवेदक को गुणवत्ता के अनुरूप आगे बढ़ाने की निर्देश दिया गया. संवेदक निलेश सिंह ने कहा कि सब कुछ विभागीय स्वीकृति और तकनीकी निर्देशों के अनुसार है. उपयोग में लाई जा रही सभी सामग्री मानक के अनुरूप है. किसानों को लम्बे समय तक सिंचाई लाभ मिलेगा; किसी त्रुटि पर सूचना दें ताकि दुरुस्त किया जा सके.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top