Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500037

లార్వా పెరగకుండా చర్యలు తీసుకుంటున్నాం: GHMC అధికారులు

Jun 26, 2024 04:46:17
Hyderabad, Telangana

కూకట్ పల్లి సర్కిల్ పరిధిలోని హైదర్ నగర్ డివిజన్ లో ఉన్నటువంటి ప్రగతి నగర్ చెరువులో దోమల లార్వా పెరగకుండా నివారించేందుకు ఎంట్రమాలజీ అధికారులు చర్యలు చేపట్టారు. స్థానిక కాలనీ వాసులతో కలిసి చెరువులో MOL ఆయిల్ బాల్స్ వేసి లార్వా పెరగకుండా నియంత్రణ చర్యలు చేపట్టారు . అనంతరం చెరువులో పేరుకుపోయిన గుర్రపుడెక్క పై మందును పిచికారి చేశారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 27, 2025 19:00:53
Bihar:समस्तीपुर सदर अस्पताल में ठंड से ठिठुर रहे मरीज, डॉक्टर व कर्मी के चैंबर में बिना डॉक्टर व कर्मी के चल रहा हीटर । कागजों पर दुरूस्त है अस्पताल की व्यवस्था, हकीकत में जीरो । हाल के दिनों में समस्तीपुर में कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है जिससे आम जनता बेहाल है। न्यूनतम तापमान गिरते ही अस्पताल की ठंड से निपटने की तैयारी भी खोखली दिख रही है। Emergency वार्ड सहित अन्य वार्डों की स्थिति भी निगरानी से दूर है और मरीज ठिठुरते रहे, लेकिन इंतजाम पूरी तरह ठंडे नजर आए। कई वार्डों में मरीजों के बेड पर न तो बेडशीट दिखी, न ही पर्याप्त कंबल की व्यवस्था थी। ठंड से बचाव के लिए कहीं भी हीटर नजर नहीं आया। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के दावों की वास्तविकता धरातल पर आ जाने से साफ हो गया है। दूसरी ओर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी के चैंबर में हीटर जलते मिले, कहीं बिना कर्मी के हीटर चल रहा था और कहीं कर्मी अपने कक्षों में गर्मी का लाभ उठा रहे थे। अस्पताल में इलाजरत मरीज और उनके परिजन कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। बुजुर्ग, नवजात, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों के लिए यह ठंड जानलेवा साबित हो सकती है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता स्थिति को और बदतर बना रही है। मरीजों का कहना है कि रात के समय ठंड और बढ़ जाती है। अस्पताल की ओर से जो कंबल उपलब्ध कराए गए हैं, वे संख्या में कम हैं और कुछ कंबल बेहद पतले व पुराने हैं, जिससे ठंड से राहत नहीं मिल पा रही। कुछ मरीज अपने घर से अतिरिक्त कंबल और गर्म कपड़े मंगाने को मजबूर हैं। सरकारी अस्पताल में इलाज के साथ सुरक्षा मिलनी चाहिए, लेकिन यहां ठंड से बचाव के इंतजाम नहीं हैं। डॉक्टरों के कमरे में हीटर जलते हैं, मगर मरीजों के वार्ड में कुछ भी नहीं। कुछ मरीज दस दिन से भर्ती हैं और व्यवस्था के बारे में संतोष नहीं दिखाते। बेडशीट भी बदबू दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर साल शीतलहर को लेकर अस्पतालों में विशेष व्यवस्था के निर्देश जारी किए जाते हैं, जिनमें हीटर, अतिरिक्त कंबल, गर्म पानी और बुजुर्ग व बच्चों के लिए विशेष देखभाल की बात कही जाती है, पर समस्तीपुर सदर अस्पताल में इन निर्देशों का असर कहीं नजर नहीं आ रहा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से वार्डों में पर्याप्त हीटर की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 27, 2025 19:00:39
Kishanganj, Bihar:बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी.... नए साल की शुरुआत में उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल बिहार के युवाओं को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। मंत्री ने दावा किया है कि बिहार में उद्योग के क्षेत्र में आजादी के 78 सालों में जो नहीं हो पाया है, वो मात्र 78 दिनों में रोडमैप तैयार कर लिया गया है। और इस रोडमैप की शुरुआत नए वर्ष से हो जाएगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। इसमें उद्योग विभाग सबसे ज्यादा रोजगार सृजन करने का काम करेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि, हाल ही में मुंबई में यूरोप और स्विस चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक हुई है। इसके तहत फरवरी 2026 में यूरोप और स्विट्जरलैंड के एम्बेसडर बिहार का दौरा करेंगे, ताकि यहां उद्योग लगाने के अवसर तलाशे जा सकें।उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा, बड़ी कंपनियां बिहार की ओर रुख कर रही हैं। अशोक लेलैंड दक्षिण भारत के बाद पहली बार बिहार में इलेक्ट्रिक बस और ट्रक बनाने की फैक्ट्री खोलने जा रही है। जेके सीमेंट, पेप्सी कोला, कोका कोला, ब्रिटानिया बिस्कुट कंपनी सहित कई बड़ी कंपनियां बिहार में उद्योगों का जाल बिछाने आ रही हैं。
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 27, 2025 19:00:16
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ दबंगई करता और उन्हें धमकाता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, वह नगर निगम कमिश्नर का नाम लेकर खुलेआम गाली-गलौज भी करता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और गाली-गलौज का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एसबीआई चौक का है। जानकारी के अनुसार, श्याम सुंदर पांडे नामक व्यक्ति ने अपनी कार नो-पार्किंग ज़ोन में खड़ी कर मार्केटिंग के लिए चला गया था। इसी दौरान नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने नियमों के तहत कार को लॉक कर दिया। जब कार मालिक श्याम सुन्दर तिवारी मौके पर पहुंचा तो वह आग-बबूला हो गया और हाथ में डंडा लेकर नगर निगम कर्मचारियों पर टूट पड़ा। हालांकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देख वह शांत तो हुआ, लेकिन इसके बाद भी कर्मचारियों को नौकरी से निकलवाने की धमकी देता रहा और नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता रहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी श्याम सुंदर पांडे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 18:49:48
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 18:49:20
65
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 27, 2025 18:46:16
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह के साथ एक बार फिर एक नया विवाद जुड़ा है। पूरा मामला जयपुर के खातीपूरा रोड पर आयोजित एक पौषवड़ा कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है जहाँ से कुछ ही दुरी पर पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह का घर भी है। दरअसल पौषवड़ा कार्यक्रम में सिविल लाइन विद्यायक गोपाल शर्मा और भाजपा नेता लालचंद कटारिया समेत पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग पहुंचे थे। इस दौरान वहाँ से पूर्व डीजीपी अपनी गाड़ी से निकल रहे थे जिसे उनका ड्राइवर चला रहा था। मौके पर भीड़ और गाड़ियों के जाम क़ो देखकर नवदीप सिंह नाराज दिखे और लोगों क़ो गाड़ी हटाने के लिए बोलने लगे। इस दौरान मामले ने तूल पकड़ लिया और मौके पर मौजूद लोगों और नवदीप सिंह और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट हो गई। हालांकि ये भी जानकारी सामने आयी की पूर्व डीजीपी ने मौके पर मौजूद लोगों पर लाइसेंसी पिस्टल तानी जिससे लोग गुस्से में आ गए और तनातनी हो गई। नवदीप सिंह ने पूरे मामले क़ो लेकर एक लिखित में शिकायत वैशाली नगर थाने में दी है। हालांकि जिस ड्राइवर क़ो अपने साथ शिकायत दर्ज कराने लाये थे वो नवदीप सिंह क़ो थाने छोड़कर, बिना शिकायत पर साईंन किए ही अपने घर ये कहकर निकल गया कि उसका इस सबसे कोई लेना देना नहीं है।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 18:39:33
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top