Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Ramban district administration Sets Up Tents for Amarnath Yatra Pilgrims

Jul 03, 2024 07:52:54
Nachlana,

The Ramban district administration has set up a high-quality tented accommodation at Langer site in Banihal for Amarnath Yatra pilgrims. With a capacity of 5,000 beds, the facility offers bedding and other necessary amenities. DC Baseer-Ul-Haq Chowdhary inspected the site and stated that this arrangement aims to facilitate more pilgrims during the Amarnath Yatra 2024. The tent city is located at Lamber Ground, Banihal, and is fully equipped to cater to the needs of the yatris.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MAMILIND ANDE
Nov 03, 2025 10:01:35
Wardha, Maharashtra:रामदास तडस ऑन पहेलवान सिकंदर शेख यांच्यावर झालेल्या कारवाई संदर्भात सिकंदर शेख हा महाराष्ट्रातला आजच्या घडीतला सर्वात मोठा पहेलवान आहे. तो महाराष्ट्र केसरी झाला, त्यानंतर तो महान भारत केसरी झाला आहे. दंगल मध्ये त्याची कुस्ती पंजाब, हरियाणा येथे 15, 15 लाखाची होत असते. अनेक दंगल त्याने त्या ठिकाणी खेळले आहे. परंतु कालची एक बातमी पहली त्यात सिकंदर शेखला शस्त्र बाळगण्याच्या आणि शस्त्राचा एका संघटनेला पुरवण्याच्या याच्यात अटक करण्यात आली, यावर मला पहिले विश्वास बसत नव्हता कारण महाराष्ट्रातील अव्वल दर्जाचे जे पहेलवान झाले त्यांनी असं कधी केल नाहीय. या प्रकरणात चौकशी करून काय निकाल लागते यावर पाहावे लागेल आज यावर काही बोलता येत नाही. सिकंदर शेख यांच्या वडिलांनी सांगितलं की माझा मुलगा असा नाही त्याने काही केलं नाही, पंजाब सरकारने आम्हाला फसवलं आहे, पंजाब मध्ये जाऊन माझ्या मुलाने तेथील पैलवानाला चीट केले आहे म्हणून हे प्रकरण झाला आहे. या प्रकरणात महाराष्ट्राने हस्तक्षेप करावा अशी मागणी केली आहे. महाराष्ट्र सरकार या प्रकरणात नक्कीच हस्तक्षेप करेल व दोषीला शिक्षा होईल, जर तो दोषी नसेल तर तो सुटेल.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 03, 2025 10:00:54
Churu, Rajasthan:किन्नर चुटकी बाई की गौ सेवा में अनूठी पहल किन्नरों को अक्सर हमने शादी, विवाह और बस, ट्रेन में नाचते, गाते और बधाई लेते हुए देखा होगा, लेकिन चूरू की चुटकी बाई किन्नर इन सब से अलग है और गौ सेवा के अपने समर्पण भाव के चलते अब तक दर्जनों बेसहारा गोवंश का उपचार करवा उन्हें राहत दे चुकी है। चूरू के रतननगर में किन्नर चुटकी बाई द्वारा संचालित इस गौशाला की सबसे दिलचस्प बात यह है कि गौशाला का संचालन किन्नर चुटकी बाई अपने जजमानों से लायी बधाई के पैसों से कर रही है। तीन बरस पहले शुरू हुआ सेवा और समर्पण का यह सिलसिला आज भी अनवरत जारी है। किन्नर चुटकी बाई कहती हैं कि एक किन्नर की कोई जात और कोई परिवार नहीं होता यह समाज ही उसका परिवार है और यही से लिया गया दान उन्हें देता है। तीन बरस पहले शुरू हुई इस गौशाला से अब तक 100 से ज्यादा गौवंश का उपचार कर उन्हें अन्यत्र गोशालाओं में शिफ्ट किया जा चुका है। वर्तमान में किन्नर चुटकी बाई के पास 45 से अधिक घायल और बेसहारा गौवंश हैं। गौवंश के लिए एम्बुलेंस की सुविधा भी दी गई है। एम्बुलेंस ऑपरेटर सुनील बताते हैं कि घायल गौवंश का Rescue करने का उनका क्षेत्र निर्धारित नहीं है; वे 100 किलोमीटर दूर तक भी रेस्क्यू कर रहे हैं। समाज से लेकर समाज को दे रही यह सेवा राजगढ़ चूरू की किन्नर मंजू बाई की शिष्य चुटकी बाई की पहचान गौसेवक के रूप में है, जहां वे असहाय और बेसहारा गौवंश के लिए चारे-पानी की व्यवस्था करती हैं। कहा गया कि उनका कुछ भी नहीं, यह समाज से मिला है और लोग उनकी बधाई से मिली राशि से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता भी करते हैं। वे कहते हैं कि जब ऐसा नेक कार्य के लिए समाज के सक्षम लोग आगे आएँ तो बेसहारा गौवंश की सहायता के लिए और आगे आना चाहिए।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 03, 2025 10:00:40
Pali, Rajasthan:रोहट (पाली) बिना वजह काटे बड़े-बड़े पेड़, ग्रामीणों में रोष । ग्रामीणों की सूचना पर पटवारी व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर की आवश्यक कार्रवाई । रोहट क्षेत्र के डुंगरपुर स्थित वाटर वर्क्स की है घटना । एक तरफ राज्य सरकार पर्यावरण के संरक्षण को लेकर अभियान चलाकर पेड़ पौधे लगाने के लिए जन जागरूकता पैदा कर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है । इसके तहत " एक पेड़ मां के नाम " अभियान भी जोर शोर के साथ चलाया गया था । वहीं दूसरी ओर रोहट उपखंड के डूंगरपुर गांव में स्थित वाटर वर्क्स परिसर में खड़े आधा दर्जन नीम के पेड़ों को काटे जाने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। बताया जा रहा है कि ये सभी पेड़ कई वर्षों पुराने व हरे भरे थे । ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ों की कटाई बिना किसी ठोस कारण के कर दी गई । ये पेड़ न तो किसी के रास्ते में थे । और न ही किसी निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे । फिर भी इन्हें काट دیا गया । पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि इस तरह की बिना अनुमति पेड़ कटाई से न केवल पर्यावरण असंतुलन बढ़ेगा । बल्कि स्थानीय जलवायु और भूजल स्तर पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर जलदाय विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस दौरान वनरक्षक मूलाराम बिश्नोई तथा डूंगरपुर हल्का पटवारी ज्योति चारण ने संयुक्त रूप से जांच की। जांच के दौरान मौके पर रुमालनाथ, जब्बरनाथ पुत्र सांवलनाथ जोगी डूंगरपुर, पीएचईडी ठेकेदार के पम्प चालक लूंबाराम पटेल पुत्र केवलराम खांडी तथा नरपतराम पुत्र पोलाराम मेघवाल डूंगरपुर काटे गए पेड़ों की लकड़ियां बेचने के फिराक में थे। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी राजाराम सरगरा, पृथ्वीराज जैन, गोपाल बिश्नोई, अशोक पटेल, पुनाराम मेघवाल, नारायणराम पटेल, अशोकपुरी गोस्वामी, कमलेश पटेल, वेनाराम पटेल, दिनेशपुरी सहित अनेक ग्रामीण व जागरूक नागरिक मौके पर पहुंचे व रोष जताया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके ।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 03, 2025 10:00:21
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 03, 2025 09:52:32
Rohtak, Haryana:रोहतक -इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने रोहतक में किया प्रदर्शन किसानों को खराब फसलों का उचित मुवाबजा ना मिले के चलते प्रोटेस्ट एम एस पी कम देने के चलते किसान नाराज अभय चौटाला ने किसानों के साथ मिलकर किया प्रोटेस्ट कहा अगर सरकार किसानों को ठीक से मुवाबजा नही देती तो होगा आंदोलन संपत सिंह पर कहा कि कांग्रेस खुद होती जा रही है मुख्यमंत्री को हरियाणा की चिंता नही है उनको बिहार की चिंता है किसानों की फसल MSP पर खरीदी जाए सरकार को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम ,नही तो किसानों के लिए हर तरीके से लड़ी जाएगी लड़ाई संपत सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि वो देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ते रहे है हमारे पुराने साथी रहे है अगर इनलो मे शामिल होते है तो उनका स्वागत
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 03, 2025 09:51:08
Saharanpur, Uttar Pradesh:घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग करते समय एक बालक गोली लगने से घायल हो गया। परिजनों और पुलिस ने घायल को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत को गंभीर मानते हुए जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। दरअसल, पूरा मामला थाना मिर्ज़ापुर इलाके के गांव कस्बागढ़ का है। गांव के ही मदन कुमार के बेटे की देर शाम बारात जा रही थी। बारात जाने से पूर्व घुड़चढ़ी के दौरान डीजे पर घर परिवार वाले और मेहमान नाच रहे थे। आरोप है कि घुड़चढ़ी में कुछ लोग हर्ष फायरिंग भी कर रहे थे। हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली डीजे देख रहे 11 वर्षीय सूरज पुत्र सोनू कुमार की टांग में लग गई जिससे वह घायल हो गया। घटना से परिवार वालो में कोहराम मच गया और परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर थाना मिर्ज़ापुर पहुंचे जहां से पुलिस ने उसे इलाज़ के लिए बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सीएचसी बेहट में बालक की हालत को गंभीर मानते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। परिजनों ने आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है.
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 03, 2025 09:50:56
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों सहित जहर पी लिया , जिसकी वजह से तीनों की हालत बिगड़ गयी । गम्भीर हालत में परिजनों ने तीनों को आनन फानन में जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां तीनो की हालत को देखते हुये डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया , घटना जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बारौद ग्राम की है । जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बारौद ग्राम निवासी 27 वर्षीय राजाबेटी ने आज अपने पति हरिसिंह से विवाद होने के बाद घर मे रखा हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया । यही नहीं राजाबेटी ने अपने तीन वर्षीय बेटी रिहांसी और 8 वर्षीय बेटे सूर्यांश को भी जहर खिला दिया , जब तीनो की हालत बिगड़ी तो आनन फानन में परिजनों ने तीनों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन जब वहां भी हालत में सुधार नहीं आया तो डॉक्टरों ने तीनों को झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । पत्नी राजाबेटी का कहना है कि उसका पति हमेशा उसके चरित्र पर शक करता है जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया । वहीं पति का कहना है कि आये दिन पत्नी छोटी छोटी सी बातों पर लड़ाई करती है ,जिसकी वजह से आज उसने यह कदम उठा लिया ।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 03, 2025 09:50:39
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - बाजार शुक्ल थानाध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप, थाने की गाड़ी चलाने वाले प्राइवेट ड्राइवर ने इंस्पेक्टर के नाम पर वसूले ₹40000 इंस्पेक्टर के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर डालकर अपने ही लोकल क्षेत्र में जमाता था धौंस गैर जनपद ट्रांसफर होने के बावजूद शुकुल बाजार थाने का चार्ज लेने वाले अभिनेष के ड्राइवर का ऑडियो हुआ वायरल गैर जनपद ट्रांसफर होने के बावजूद जिले में ही बने है प्रभारी मानकों को ताक पर रख कर थानाध्यक्ष लोकल के ही ड्राइवर से गाड़ी चलवा रहे ,जिसके बाद उसी ड्राइवर पर पैसे वसूलने का लगा है आरोप खालिस बाबरपुर ग्राम प्रधान ने लगाया गंभीर आरोप, गांव में हुऐ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर दिऐ गये रूपये का मामला, पीड़ित ग्राम प्रधान से मुकदमा दर्ज करने की बात पर थाने के एक प्राइवेट ड्राइवर के माध्यम से लिए गये करीब 40 हजार रूपए, लिये गये पैसे से साक्ष्य सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के खालिस बाबरपुर गांव का है मामला बाइट सुभाश दुबे पूर्व प्रधान बाइट ओंकार दुबे ग्रामीण बाइट रामराज प्रधान
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 03, 2025 09:50:10
Jaunpur, Uttar Pradesh:मुंगराबादशाहपुर पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के नीभापुर रेलवे क्रासिंग के आगे काछीडीह मोड़ पर पुलिस व स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो शातिर चोर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि कुल नौ अंतर्जनपदीय कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस, करीब छह किलो चाँदी के आभूषण, ₹1 लाख 4 हजार नकद व चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर व क्षेत्राधिकारी क्राइम में की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े शहरों में ठिकाना बनाकर आसपास के जिलों में ज्वेलरी दुकानों की रेकी कर चोरी की घटनाएँ अंजाम देते थे। इन अपराधियों ने बताया कि वे वाराणसी कैंट स्टेशन के पास झोपड़ी डालकर ठहरे थे और वहीं से उन्होंने मुंगराबादशाहपुर की घटना के अलावा 27 अक्टूबर को अलीनगर (चंदौली) और 29 अक्टूबर को सारनाथ (वाराणसी) में भी ज्वेलरी की दुकानों में चोरी व प्रयास की वारदात की थी। सारनाथ की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी इनसे मेल खा रहा है। चोरी में प्रयुक्त उपकरण: लोहे के रॉड, सब्बल, पेचकस, रेती, प्लायर, नायलॉन रस्सी, गैस कटर आदि गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं: लादु पुत्र रसिया उर्फ गंगाराम (घायल), पूरन पुत्र पप्पू (घायल), बाबु सिंह, बीजेन्द्र उर्फ मंगल, सुरेश पुत्र रुकम सिंह, मोती उर्फ किरेकी, धर्मपाल उर्फ फूलसिंह, भोला पुत्र बाबू, तथा कुंदन सभी जनपद शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी एवं अन्य जिलों के निवासी हैं। इन पर विभिन्न जनपदों में चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट के अनेक मुकदमे दर्ज हैं। इस अभियान में थाना, प्रभारी सर्विलांस सेल, स्वाट प्रभारी, उपनिरीक्षक यादव, चौकी प्रभारी सहित सर्विलांस, स्वाट व मुंगराबादशाहपुर थाने की टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्‍त कुख्यात अंतरजनपदीय चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर चोरी की वारदातें अंजाम देते थे।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 03, 2025 09:49:45
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:यातायात माह के शुभारंभ में कौशांबी जिले के अधिकारियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. इसके अलावा एक पुलिस कर्मी सहित कई लोगों का चालान किया गया ताकि नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. यातायात माह नवम्बर का शुभारंभ जिलाधिकारी अमित पाल और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने किया. मुख्यालय चौराहा पर आयोजित सभा में अधिकारियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी और हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की. इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे एक पुलिस कर्मी सहित कई लोगों का चालान भी किया गया. अधिकारियों ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं और दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top