Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Ramban district administration Sets Up Tents for Amarnath Yatra Pilgrims

Jul 03, 2024 07:52:54
Nachlana,

The Ramban district administration has set up a high-quality tented accommodation at Langer site in Banihal for Amarnath Yatra pilgrims. With a capacity of 5,000 beds, the facility offers bedding and other necessary amenities. DC Baseer-Ul-Haq Chowdhary inspected the site and stated that this arrangement aims to facilitate more pilgrims during the Amarnath Yatra 2024. The tent city is located at Lamber Ground, Banihal, and is fully equipped to cater to the needs of the yatris.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 01, 2025 19:00:55
Patna, Bihar:पटना शहरी इलाके में स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को कंकड़बाग क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर स्नैचर्स ने महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। इससे पहले रविवार को एयरपोर्ट और अगमकुंआ थाना क्षेत्र में भी ऐसी वारदातें हुई थीं। पहली घटना कंकड़बाग के पुरानी बाईपास इलाके में हुई, जहां शादी समारोह में शामिल होने आई प्रियंका सिंह खरीदारी कर आगे बढ़ रही थीं। इसी दौरान बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके गले से 40 ग्राम की सोने की चेन झपट ली, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़ित के पति मंटू सिंह बैंक कर्मचारी हैं और जहानाबाद से जगनपुरा में शादी में शामिल होने आए थे。 दूसरी वारदात भी कंकड़बाग के पुरानी बाईपास में शाम के समय हुई, जब मुन्नाचक निवासी आरती सिंह अपनी बेटी के साथ नगर मॉल से खरीदारी कर लौट रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से पहनी दो चेन एक झटके में उड़ा ली और मौके से फरार हो गए。 घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। प्रारंभिक आशंका है कि दोनों घटनाओं में शामिल अपराधी हाल ही में पकड़े गए शुभम गैंग के फरार सदस्यों में से हो सकते हैं। पुलिस टीम बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है。
403
comment0
Report
Dec 01, 2025 18:57:07
Orai, Uttar Pradesh:जनपद जालौन, 01 दिसंबर *सड़क निर्माण में लापरवाही पर डीएम सख्त, बेस सही न मिलने पर निर्माण कार्य तुरंत रुकवाया* जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज वार्ड नंबर 22 स्थित गांधी महाविद्यालय के पास बन रही 150 मीटर लंबाई एवं 5.28 लाख रुपये लागत की सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएँ पाईं।जिलाधिकारी ने देखा कि सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। बेस को ठीक से साफ किए बिना ही मिट्टी के ऊपर निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना मजबूत और साफ बेस तैयार किए सड़क निर्माण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेस को पूरी तरह मानक के अनुरूप दुरुस्त कराने के
194
comment0
Report
Dec 01, 2025 18:50:13
Orai, Uttar Pradesh:उरई में व्यक्ति ने लगाया फर्जी मुकदमे में फंसाने और एग्रीमेंट रद्द कराने का आरोप उरई ( जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला गणेशगंज निवासी रविन्द्र कुमार चौधरी पुत्र गंगादीन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मोहल्ला पाठकपुरा के ही कुछ लोगों ने फर्जी मुकदमे में फंसाने और मकान का एग्रीमेंट रद्द कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।रविन्द्र कुमार के अनुसार उन्होंने पाठकपुरा निवासी स्वर्गीय मान सिंह चौधरी के मकान में किराए पर कमरा लिया था, जिस पर मकान मालिक ने पकड़ी के रूप में 6 लाख रुपए लिए थे। मान सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र दिलीप चौधरी ने मकान खाली करने के लिए कहा, जिस पर रविन्द्र ने अपने पैसे की मांग की। मामला न्यायालय तक पहुंचा और बाद में 13 अगस्त 2025 को दोनों पक्षों के बीच 11 लाख रुपये में मकान का एग्रीमेंट हुआ।रविन्द्र का आरोप है कि 22,
238
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 01, 2025 18:45:57
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग सिटी कोतवाली अंतर्गत हरिजन मोहल्ले में जमकर विवाद हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की चार लड़कियों ने मिलकर कुछ लोगों पर हमला कर दिया हमला एसिड जैसे तरल पदार्थ के साथ-साथ पत्थर बाजी भी की गई इतना ही नहीं लड़कियों ने एक व्यक्ति के ऊपर ब्लेड से बाहर भी कर दिया जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है सूचना मिलते ही तुरंत सिटी कोतवाली थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और चारों लड़कियों को हिरासत में लिया गया है वही उनसे पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां हरिजन मोहल्ले की ही रहने वाली है लेकिन उनके द्वारा अनैतिक कृत्य किया जाता था जिसका विरोध लगातार मोहल्ले वाले कर रहे थे इसी से नाराज होकर यूवतियों ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर हमला कर दिया फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है.बाइट-1 हरिशंकर मनहरे पीड़ित. बाइट-2 नीलेश सांडेकर पीड़ित
122
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 01, 2025 18:45:18
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव धरणगाव मंत्री गुलाबराव पाटील ऑन दोन तारखेनंतर युती कायम राहील का या कार्यकर्त्यांच्या निवडणुका आहेत त्यामुळे बऱ्याच ठिकाणी युती झाली बऱ्याच ठिकाणी युती झाली नाही. शेवटी कार्यकर्त्यांच्या निर्णयावर युत्या झाल्या आणि कार्यकर्त्यांच्या निर्णयानंतरच युत्या तुटल्या.. मला नाही वाटत याचा परिणाम राज्य सरकारवर होईल. रवींद्र चव्हाण यांच्या दोन तारखेपर्यंत मला युती टिकवायचे आहे, या विषयावर मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी बोलणे टाळले... ऑन कौल कुणाच्या बाजूने सगळीकडे आम्ही एकमेकांच्या विरोधात आहे पण निर्णय महायुतीच्या बाजूने दिसेल... लाख बदनाम करने की कोशिश करो तुम मेरा नाम न मिटा पाओगे मेरा नाम मेरे जाने वाले कागज पर नही दिल पे रखते है... या शब्दात तुमचे गुलाबराव पाटील यांनी विरोधकांना उत्तर दिला.. ऑन कोणत्या शिवसेनेच्या बाजूने जनता उभी राहील प्रत्येक पक्षाला वाटतं की आपला विजय होईल मात्र राज्यामध्ये एकनाथ शिंदे साहेबांनी केलेकी काम, देवेंद्र फडणवीस साहेबांनी केलेली काम, आमच्याकडे असलेली सत्ता.. त्यामुळे त्या ठिकाणी शिवसेना विरुद्ध शिवसेना सामना होतोय त्या ठिकाणी शिवसेनेचे मजबूत राहील.. ऑन संजय राऊत मी त्यांच्याकरीता गुलाबो गॅंग आहे, मी त्यांचा आवडता माल आहे, ते माझा आवडता माल आहे बाईट _मंत्री गुलाबराव पाटील.
101
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Dec 01, 2025 18:31:52
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:मैहर के इचौल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। घरेलू विवाद की आग इस कदर भड़क गई कि पति ने अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास कर डाला। जानकारी के मुताबिक नवविवाहिता गंभीर रूप से जल चुकी है। परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल मैहर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार महिला के शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस चुके हैं और उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से दांपत्य जीवन में विवाद चल रहा था। उसी घरेलू क्लेश के बीच पति ने उस पर कैरोसिन का तेल डालकर आग लगा दी जोर-जोर से चीखने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
237
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 01, 2025 18:31:35
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर: हाइवे पर सक्रिय डीजल चोर गिरोह का CCTV वीडियो सामने आया है। हार्वेस्टर-हाइवा से हजार लीटर से ज्यादा डीजल पार करते चोर दिखे हैं, तखतपुर थाना क्षेत्र की घटना। बिलासपुर: डीजल चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है और हाइवे पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर डीजल चोरी कर रहा है। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में चोरों को हार्वेस्टर, हाइवा और ट्रैक्टर से मिलकर एक हजार लीटर से अधिक डीजल पार करते हुए दिखाया गया है। वारदात तखतपुर थाना क्षेत्र की है, जहां घटनाएं बढ़ने से वाहन मालिकों में दहशत है। चोरियों की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद है, जिसके आधार पर पुलिस गिरोह की तलाश में जुटी है।
164
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 01, 2025 18:31:17
Indore, Madhya Pradesh:एंकर - इंदौर के राजवाड़ा परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सोमवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गीता भवन गोपाल मंदिर में नव निर्मित गीता भवन लाइब्रेरी और नए सभागार का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने गोपाल मंदिर में दर्शन किए और गीता भवन सभागार में चल रहे कार्यक्रम में शामिल होकर संबोधन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन और इंदौर के गोपाल मंदिरों का अपना गौरवशाली इतिहास है और दोनों मंदिरों में स्थित चांदी के द्वार हमारी सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि माँ अहिल्याबाई होल्कर ने देशभर में सनातन संस्कृति को सशक्त रूप से स्थापित किया और काशी विश्वनाथ से लेकर गया के विष्णुपद मंदिर तक अनेक मंदिरों का निर्माण कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण की, जो मालवा के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि गीता का हर अध्याय जीवन दर्शन का सार है और भक्ति, ज्ञान व कर्म का मार्ग मोक्ष की ओर ले जाता है मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर लोकार्पित गीता भवन में धार्मिक प्रवचन और समसामयिक विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह लोकार्पण हुआ है और अत्यंत लोकप्रिय गोपाल मंदिर को यह बड़ी सौगात मिली है। काले पत्थरों से निर्मित इस मंदिर परिसर में अब लाइब्रेरी, कलाकृतियाँ, श्रीकृष्ण से संबंधित श्लोक और आधुनिक सभागार उपलब्ध होगा, जहां कृष्ण भक्तों को आध्यात्मिक शांति और अध्ययन का अवसर मिलेगा। इस आयोजन में एक रिकॉर्ड भी बना, जब पूरे प्रदेश में तीन लाख से अधिक बच्चों ने गीता के अध्यायों का सामूहिक पाठ किया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में कुल 88 लाख रुपए के पुरस्कार भी वितरित किए गए। बाईट - डॉ मोहन यादव - सीएम - मध्यप्रदेश
182
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 01, 2025 18:30:54
Baran, Rajasthan:बारां में कड़कड़ाती ठंड में भी न्याय की लड़ाई, सुबह से भूखे-प्यासे चार बुजुर्ग पानी की टंकी पर, लेकिन प्रशासन अब भी नींद में, गरीब किसान की दबंगों द्वारा खाते की जमीन पर कब्जा करने के मामले को लेकर कर रहे हैं न्याय की मांग, बारां में अपनी जमीन के अधिकार के लिए लड़ रहे चार बुजुर्ग आज भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में सुबह से बिना खाए-पिये पानी की टंकी पर डटे हुए हैं। उम्र 75–70 वर्ष है। बदन कांप रहा है, लेकिन हौसला नहीं। बुजुर्गों ने कहा “हमारी जमीन का न्याय चाहिए, बस यही आस लेकर बैठे हैं। प्रशासन ने कई बार आश्वासन दिए, लेकिन हर बार झूठा निकला。” एक ओर बुजुर्ग सर्द हवाओं में खुले आसमान के नीचे ठिठुर रहे हैं, तो दूसरी ओर न्याय देने वाले अधिकारी हीटर की गर्मी में आराम से बैठे हैं। उन्हें इस बात का जरा भी एहसास नहीं कि कोई 75 साल का बुजुर्ग सुबह से भूखा-प्यासे पानी की टंकी पर बैठे न्याय की राह देख रहे है。 “इतनी ठंड में भी अगर कोई टंकी पर चढ़े, तो जरूर दर्द बहुत बड़ा होगा। लेकिन प्रशासन देख भी रहा है और सो भी रहा है。” सुभा से टंकी पर बैठे इन चार बुजुर्गों का सिर्फ एक सवाल है क्या हमें न्याय पाने के लिए जान ही देनी होगी? हालांकि पूरा मामला यह है कि नारायनखेड़ा रोड स्थित उनके खातेदारी खेत पर दबंगों ने कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया, जबकि मामले पर शाहबाद एडीएम न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। पीड़ित परिवार की समरानिया कस्बे के नारायनखेड़ा रोड पर करीब एक बीघा 10 विस्वा खातेदारी जमीन है, जिस पर दबंगों द्वारा कब्जा करने और निर्माण की कोशिश का आरोप है। जमीन को मुक्त कराने को लेकर शाहाबाद तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी होने के बाद भी मौके पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजन आज फिर से बारां शहर की सिविल लाइन स्थित पेयजल टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़ा परिवार बुजुर्ग दंपत्ति, उनकी बहू और बुजुर्ग का भाई समेत कुल चार सदस्य जलदाय विभाग की सिविल लाइन पानी की टंकी पर चढ़कर कब्जा हटवाने और जमीन सुपुर्द कराने की मांग पर अड़ गए। परिवार का कहना है कि जब तक मौके से कब्जा हटाकर जमीन उन्हें नहीं सौंपी जाती, तब तक वे नीचे नहीं उतरेंगे। । परिवार पहले भी इसी मांग को लेकर टंकी पर चढ़कर विरोध जता चुका है और प्रशासन से मिले आश्वासनों के पूरे न होने का आरोप लगाते हुए आज फिर से पानी की टंकी पर चढ़ गया。
124
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 01, 2025 18:18:41
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 12 तारीख़ से लापता चल रहे 37 वर्षीय युवक, निवासी गांव गदाना, के शव अवशेष मोदीपोन फैक्ट्री के सुनसान जंगलों से बरामद हुए। घने पेड़ों के बीच पड़े शरीर के अवशेषों ने मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। पुलिस को पहली नज़र में ही यह मामला नृशंस हत्या का लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री एरिया में लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस टीम ने झाड़ियों को हटाया, तो वहां गायब चल रहे युवक अनिल के शव के टुकड़े देखने के बाद पूरा माहौल दहशत में बदल गया। जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती इनपुट्स इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि अनिल की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। पुलिस फोर्स मौके पर घंटों तक जांच में जुटी रही और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर साक्ष्य इकट्ठे किए। अधिकारियों का कहना है कि हत्या कब और कैसे हुई, इसे लेकर कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा। वही परिवार में अनिल की हत्या की खबर फैलते ही मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस इस सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से छानबीन कर रही है।
163
comment0
Report
Advertisement
Back to top