Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Ramban district administration Sets Up Tents for Amarnath Yatra Pilgrims

Jul 03, 2024 07:52:54
Nachlana,

The Ramban district administration has set up a high-quality tented accommodation at Langer site in Banihal for Amarnath Yatra pilgrims. With a capacity of 5,000 beds, the facility offers bedding and other necessary amenities. DC Baseer-Ul-Haq Chowdhary inspected the site and stated that this arrangement aims to facilitate more pilgrims during the Amarnath Yatra 2024. The tent city is located at Lamber Ground, Banihal, and is fully equipped to cater to the needs of the yatris.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
JKJitendra Kanwar
Jan 29, 2026 07:16:22
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा ग्राम पंचायत मोहतरा में फ्लाई ऐश (राखड़) प्रदूषण के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश फूटा ग्रामीणों ने शिवरीनारायण मार्ग से बिर्रा मार्ग को जाम कर चक्का जाम कर दिया मांग है कि फ्लाई ऐश ढोने वाले भारी वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए राखड़ को बाढ़ प्रभावित व वाटर रिचर्ज जोन से हटाकर कंपनी परिसर में भेजा जाए राखड़ डंपिंग से स्कूल का खेल मैदान, बाउंड्री वॉल और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त होने का आरोप ग्रामीण विकास योजना के तहत बने तालाब,सड़क और पुलों की मरम्मत व पुनर्निर्माण की मांग पहले की शिकायतों पर कार्रवाई न होने से नाराज़ ग्रामीण सड़क पर उतरे प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Jan 29, 2026 07:16:07
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Jan 29, 2026 07:15:54
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Jan 29, 2026 07:15:36
Rohtak, Haryana:रोहतक में बेटे की चाह में एक महिला ने 12 बार गर्भधारण किया बीते 23 जनवरी को महिला ने 12वीं बार भी बेटे की चाह में बच्ची को जन्म दिया। महिला की गर्भावस्था हाई-रिस्क वाली थी जिसको लेकर डॉक्टरों ने चेताया था एंकर रीड़ -रोहतक शहर से 15 किमी दूर गांव बहुजमालपुर के श्रीभगवान से सुदेश की शादी 1998 में हुई थी। घर की माली हालत शुरू से ही खस्ताहाल थी। खुद मजदूरी करती हैं। पति मजदूरी के साथ-साथ ऑटो भी चलाते हैं। सुदेश बताती हैं कि परिवार की शुरू से ही एक बेटे की चाह थी। इसी कारण शादी के बाद 27 वर्षों में बच्चा पैदा करने वाली मशीन-सी हो गईं। कुल 12 में से सात बच्चे ही जीवित हैं। उन्हें 2001 में पहली बेटी हुई तो घर में ही बहुतों के चेहरे उतर गए। मां ने उसका नाम निशा रखा। शायद इसी कामना में कि कभी घर में उम्मीदों का ''सूरज'' भी पैदा होगा। शरीर इतनी सामर्थ्य वाला नहीं रहा तो भी वह गर्भधारण करती रहीं। फिलहाल, दो बेटियों निशा (25) और मनीषा (23) की शादी हो चुकी है। मनीषा को एक बेटा-बेती भी हैं। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण निशा मायके में ही रहती है तीन बेटियां काजल (12वीं), राधिका (11वीं) और प्रेरणा (7वीं में) पढ़ रही हैं। सात साल की प्रिया स्कूल नहीं जाती है। 23 जनवरी को आखिरी बेटी का जन्म पीजीआई में हुआ। कम हीमोग्लोबिन के बावजूद डॉक्टर उनकी नॉर्मल डिलीवरी कराने में सफल रहीं। वीओ-1-सुदेश कहती हैं, अभी बेटी का नाम नहीं सोचा है डॉक्टर्स ने सुदेश को कई बार समझाया भी कि गर्भधारण से उनकी जिंदगी दांव पर लग सकती हैै। मगर, पति और परिवार की चाह के आगे वह चुप्पी साधे रहीं।सुदेश की दास्तां बार-बार मां बनने तक सीमित नहीं है। उन्होंने बच्चों को खोने का दर्द भी झेला है। पति श्रीभगवान बताते हैं कि जन्म के बाद दो बेटियों की मौत हो गई। वर्ष 2020 में पैदा हुआ इकलौता बेटा भी कुछ ही घंटों में दुनिया छोड़ गया। दो बार गर्भपात भी कराना पड़ा। बाईट -सुदेश ,(बेटे की चाह रखने वाली माँ ) वीओ-2-बेटी सुदेश की दशा देख मां लक्ष्मी की आंखें भर आईं। वह कहती हैं, मेरी बेटी बस एक बेटे के लिए इतना दुख सहती रही। शरीर में ताकत नहीं थी, फिर भी बेटे की उम्मीद नहीं छोड़ी। एक बेटा हो जाता तो उसे लगता कि घर का रखवाला मिल गया। बाईट -लष्मी,(सुदेश की माँ ) वीओ-3- रोहतक जिले के बहु जमालपुर गाव मे एक अनोखा कारनामा सामने आया है बेटे की चाह रखने वाली एक महिला ने 28 साल में  12 बार अबोर्शन करवाया लेकिन बेटा नही हुआ हुआ और बेटी होती गई फिलहाल 8 बेटियां है और तीन बेटी मर चुकी है सुदेश का परिवार सरकार से मदत की गुहार लगा रहा है पीटीसी -राज टाकिया ज़ी मीडिया रोहतक
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 07:15:28
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच। मिल में काम करने वाले श्रमिकों की जिंदगी से मिल मालिक खिलवाड़ करते नजर आ रहे है। बगैर किसी सुरक्षा उपकरण के ही उनसे काम लिया जा रहा है। जिससे आए दिन हादसे होते रहे है। बगैर किसी सुरक्षा उपकरण के मशीन में केमिकल डालने के दौरान ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की हालत गंभीर हो गई। जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वही इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। रामगांव थाना क्षेत्र के रामपुर गोडवा के रहने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि उनके 35 वर्षीय भाई देशराज पुत्र राधेश्याम दरगाह थाना क्षेत्र इलाके के असम चौराहा स्थित आरोहुल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहे थे उन्हें बगैर किसी सुरक्षा उपकरण के ही करीब 50 फीट ऊपर लगी मशीन में केमिकल डालने के लिए चढ़ा दिया गया। जिससे उनका पैर फिसलने से वह जमीन पर आ गिरे। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। पास में मौजूद साथी कर्मियों द्वारा देशराज को गंभीर हालत में शहर के मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। देशराज ने बताया कि मील मालिक द्वारा कोई भी सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराया गया है। सीढ़ी के जरिए उन्हें ऊपर चढ़ाया जाता है। परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है। इस मामले में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष वर्मा ने बताया कि देशराज को सिर में गंभीर चोटें आई है। वही नाक से भी खून आ रहा था। भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मील में दम घुटने से हो चुकी है पांच श्रमिकों की मौत बीते वर्ष 25 अप्रैल को इसी थाना क्षेत्र इलाके में स्थित राजगढ़िया फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल में बगैर किसी सुरक्षा उपकरण के काम करने वाले पांच श्रमिकों की मौत हो गई थी। वही 3 श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई थी। इस मामले में दरगाह पुलिस ने मिल मालिक पर मुकदमा भी दर्ज किया था।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Jan 29, 2026 07:04:29
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:सपा कार्यालय के पास युवक की लाश, आवारा कुत्ते नोचते मिले शव कौशांबी जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय के नजदीक एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक शव को आवारा कुत्ते नोच रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंझनपुर थाना क्षेत्र के कस्बा इलाके में स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के नजदीक सुबह चित्रकूट निवासी रवि शंकर कश्यप का शव पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार रवि शंकर कश्यप की ससुराल मंझनपुर कस्बे में ही है और वह यहीं रहकर भीख मांगकर अपना गुजर-बसर करता था। रात में वह विक्रम स्टैंड के टीन शेड के नीचे सोया करता था। उसकी मौत का पता उस वक्त चला जब सुबह आवारा कुत्ते शव को नोचते हुए देखे गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। प्रत्यक्षदर्शी विनोद कुमार ने बताया कि शव के पास कई कुत्ते मौजूद थे और वे उसे नोच रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विनोद कुमार, प्रत्यक्षदर्शी
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Jan 29, 2026 07:03:58
Srinagar, :उत्तराखंड के विकास नगर इलाके में एक 17 साल के कश्मीरी लड़के को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से क Kashmir के लोगों के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं में भी काफी गुस्सा है, जिन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की है। इस घटना ने एक बार फिर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि पहले भी उत्तराखंड से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां कश्मीरी शॉल बेचने वालों पर बिना किसी उकसावे के कथित तौर पर हमला किया गया था। बार-बार हो रहे हमलों से कश्मीरी समुदाय में डर फैल गया है, और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और क्षेत्र के बाहर काम करने वाले कश्मीरियों की सुरक्षा की गारंटी की मांग बढ़ रही है।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Jan 29, 2026 07:03:14
Srinagar, :जैसे ही कश्मीर में बर्फबारी हुई, हजारों टूरिस्ट इसकी खूबसूरत जगहों का मज़ा लेने के लिए घाटी में उमड़ पड़े। ताज़ी बर्फ ने गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसी मशहूर टूरिस्ट जगहों को सर्दियों का स्वर्ग बना दिया है, जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले टूरिस्ट आकर्षित हो रहे हैं। टूरिस्ट बर्फ से जुड़ी अलग-अलग एक्टिविटीज़ का मज़ा लेते, तस्वीरें खींचते और घाटी की खूबसूरत नज़ारों का आनंद लेते दिखे। गुलमर्ग में भारी भीड़ देखी गई, जहाँ टूरिस्ट स्कीइंग और केबल कार राइड का मज़ा ले रहे थे, जबकि सोनमर्ग और पहलगाम में भी बर्फ से ढके शानदार नज़ारों के बीच भारी संख्या में लोग पहुँचे। स्थानीय होटल मालिकों, पोनी वालों और टूर ऑपरेटरों ने टूरिस्टों की संख्या में बढ़ोतरी पर खुशी जताई और कहा कि ताज़ी बर्फबारी ने सर्दियों के टूरिज्म को बढ़ावा दिया है और रोज़ी-रोटी के ज़रूरी मौके दिए हैं। इस बीच, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में लगभग 5 से 7 फीट बर्फ जमा हो गई है, जिसने विदेशी टूरिस्टों का भी ध्यान खींचा है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और दूसरी टूरिस्ट जगहों पर आने वाले टूरिस्टों ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि उनमें से कई पहली बार लाइव बर्फबारी देख रहे हैं। बच्चों को अलग-अलग टूरिस्ट जगहों पर उत्साह से बर्फ में खेलते, बर्फ के गोले बनाते और बर्फ की लड़ाई का मज़ा लेते देखा गया। हालाँकि, अधिकारियों ने टूरिस्टों को ट्रैवल एडवाइजोरी का पालन करने और सावधान रहने की सलाह दी है, खासकर ऊँचे इलाकों में, क्योंकि मौसम की स्थिति बदल सकती है। हिमस्खलन की चेतावनी भी लोगों को और पर्यटकों को दी गई हैं और उन्हें एहतियात बरतने के लिए कहा गया हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top