Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Ramban district administration Sets Up Tents for Amarnath Yatra Pilgrims

Jul 03, 2024 07:52:54
Nachlana,

The Ramban district administration has set up a high-quality tented accommodation at Langer site in Banihal for Amarnath Yatra pilgrims. With a capacity of 5,000 beds, the facility offers bedding and other necessary amenities. DC Baseer-Ul-Haq Chowdhary inspected the site and stated that this arrangement aims to facilitate more pilgrims during the Amarnath Yatra 2024. The tent city is located at Lamber Ground, Banihal, and is fully equipped to cater to the needs of the yatris.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 13, 2026 06:23:45
Jasrana, Uttar Pradesh:पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कुर्की का नोटिस किया चस्पा जसराना । जनपद की पुलिस एसएसपी सौरभ दीक्षित के दिशा निर्देशन में अपराधियों पर लगाम लगाने का काम कर रही है। इसी के तहत जसराना थाना की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 719 /23 धारा 307 /504 /506 से संबंधित अभियुक्त सीपू उर्फ शिवम पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नगला गंगाराम झपारा थाना जसराना ( फिरोजाबाद ) के संबंध में माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायक मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद सेकंड के द्वारा जारी किए गए कुर्की यानी धारा 82 सीआरपीसी के अनुसार अभियुक्त के मकान पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई है। थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ थाना पुलिस पूरी कड़ाई से काम कर रही है। किसी भी अपराधी को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश के अनुरूप अभियुक्त के खिलाफ कुर्की नोटिस जारी किया गया है।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 06:22:11
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ *मंत्री सुरेश खन्ना का बयान* प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस देश में कितने परिवर्तन किया इतनी बेहतरीन काम किए है विकसित भारत 2047 के अंतर्गत जी राम जी एक नई संरचना के साथ मनरेगा का स्थान लेगा, नया कानून मनरेगा में पहले सुधार का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें रोजगार पारदर्शिता और जवाब देही को बढ़ाते हुए सदाचार तथा कमियों को दुरुस्त करेगा इसमें विशेष रूप से जो 100 दिन काम देने की बात कही गई थी मनरेगा में उसके स्थान पर अब 125 दिन रोजगार की गारंटी रहेगी। जब बुआई और कटाई का सीजन हो तो वह 60 दिन तक कार्य मुक्त रहेंगे अर्थात 60 दिन में उनका काम से छुट्टी रहेगी और वह लोग जो कतई बुआई का काम है आराम से लोगों की अपेक्षा के अनुसार अपने हिसाब से कर सकते हैं रोजगार को निम्न चार प्राथमिकता वाले कार्य क्षेत्र में बांटा गया है इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जल सुरक्षा और जल संरक्षण होगा, दूसरा बड़ा फायदा है कि ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर से जो सड़क नदी नाली को बेहतर बनाने से जुड़े हुए काम इसके अलावा तीसरा बिंदु आजीविका संवर्धन कार्य स्किल डेवलपमेंट भी होगा किसी से किसी रूप में उसको रोजगार युक्त बनाना होगा जलवायु परिवर्तन व प्रतिकूल मौसम से निपटने का कार्य इसका चौथा अहम कार्य है। कोई भी व्यक्ति जिसको काम नहीं मिलता है 30 दिन तक तो उसकी मजदूरी का एक बटे चार यह कंपनसेशन भी मिलेगा और 60 दिन तक अगर काम नहीं मिलता है तो मजदूरी का एक बटे दो उसको कंपनसेशन मिलेगा यह सबसे बड़ी बात यह है कि इसको गारंटर बनने के लिए इसकी गारंटी देने के लिए यह व्यवस्था की गई है कि अगर 30 दिन तक काम न मिले तो एक बटे चार उसको कंपनसेशन दिया जाएगा मजदूरी का और अगर 60 दिन तक उसकी मजदूरी का एक बटे दो उसको कंपनसते किया जाए इसके अलावा यह कानून जिस प्रकार से गांव की आवश्यकता के अनुसार होगा और योजना को बनाकर ब्लॉक में प्रेषित करें और ब्लॉक कोई होगा कि वह जिले में प्रेषित करें ताकि किस गांव की क्या आवश्यकता है उसके अनुरूप उसे गांव के विकास की गति को आगे बढ़ावा दिया जाएगा यह कानून राष्ट्रीय राज्य जिला ब्लाक और गांव के स्तर पर मिशन को संबंधित जवाब दें और पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए एक संस्थागत ढांचा बनता है इसे स्थाई संपत्तियों का सृजन होगा। पहले कानून के विचलन पर मनरेगा में ₹1000 का दंड पड़ता था अब कानून का कोई विचरण करेगा तो उसको ₹10000 का दंड से उसके ऊपर आरोपित किया जाएगा पहले पुरानी व्यवस्था में 6% की व्यवस्था रखी गई थी नई व्यवस्था में 9% करते हुए उसकी और सुधार किया जाएगा विकसित भारत 2047 का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन अवसरों के सामान्य और आधुनिक सुविधाएं इस योजना के प्रावधानों के अनुसार गांव को डिजिटल भौतिक और सामाजिक अब संरचना से जोड़ा जाएगा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा योजना निर्माण किया जाएगा गांव के विकास की बेहतर प्राणी के लिए पीएम गति शक्ति और अन्य जैसे जिस का उपयोग किया जाएगा गांव के समय के विकास क्षेत्र के साथ अभी शामिल किया जाएगा, इसको 6 माह बाद पूरी तरीके से लागू किया जाएगा।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 06:15:04
Deoria, Uttar Pradesh:एक… दो… तीन… नहीं बल्कि पूरे 30 लोग! ये तस्वीरें हैं देवरिया जिला मुख्यालय के गोरखपुर ओवरब्रिज के पास की… जहां एक मैजिक वाहन में इंसानों को नहीं, बल्कि जानवरों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। जब इस वाहन पर ट्रैफिक विभाग की नजर पड़ी, तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए। क्योंकि जिस गाड़ी से सिर्फ सामान ढोया जाता है, उसी गाड़ी में 30 मजदूरों को ठूंस कर देवरिया से गौरी बाजार ले जाया जा रहा था। ये सभी मजदूर बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो रोज़ी-रोटी की तलाश में सफर कर रहे थे, लेकिन उन्हें जिस तरह से एक छोटे से मैजिक वाहन में भरा गया था, वो किसी भी बड़े हादसे को दावत देने जैसा था। ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को तुरंत रोका और एक-एक कर सभी मजदूरों को नीचे उतारा। मौके पर ही चालक को सख्त हिदायत दी गई कि मैजिक वाहन का इस्तेमाल सिर्फ सामान ढुलाई के लिए होता है, ना कि सवारी ढोने के लिए। इसके बाद ट्रैफिक विभाग ने वाहन का चालान काटा और पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
1
comment0
Report
Jan 13, 2026 05:55:22
Lucknow, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र बना जुआ का अड्डा। थाना काकोरी क्षेत्र में कई जगह खेले जा रहे हैं जुआ थाना काकोरी क्षेत्र में जुआरि नवयुवकों को लगा रहे हैं जुए का लत।थाना काकोरी क्षेत्र के युवक जुआ खेल कर अपने उज्जवल भविष्य को झोक रहे हैं अंधकार में,सूत्रों की माने तो पुलिस की मिली भगत से होता है काकोरी क्षेत्र में जुआ का खेल। थाना काकोरी अंतर्गत आने वाला घूरघुरी तालाब चौकी के क्षेत्र में खेला जाता है जुआ का खेल घूरघुरी तालाब चौकी क्षेत्र में 1 नहीं दो दो जगह खेले जाते हैं जुआ सूत्रों की माने तो घूरघुरी तालाब चौकी* की सहमति से इस क्षेत्र में हो रहे हैं बड़े पैमाने पर जुआ का खेल पढ़े लिखे जिम्मेदार युवकों को लग रहा है जुए का लत।काकोरी पुलिस अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ युवकों के भविष्य को झोंक रही है अंधकार में जिम्मेदार कौन ? घूरघुरी तालाब चौकी अंतर्गत पुरैना और ईट गांव के बीच में आम के बगिया में जुआरी बनाए हैं अपना जुए का अड्डा तो वही घूरघुरी तालाब चौकी अंतर्गत जुआरीयों का दूसरा अड्डा सकरा ताल के पास है*
71
comment0
Report
Jan 13, 2026 05:42:28
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 05:34:28
Shivrajpur, Bettiah, Bihar:घोड़ै पर लदे शराब के साथ धंधेबाज धराया। --- दियरा से शराब की खेप लेकर पुर्वी चंपारण जानें के फिराक में था धंधेबाज। नौतन: स्थानीय पुलिस ने छापेमारी के दौरान मकरी टोला से एक घोड़ा सहित उन्तीस लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है। साथ ब्रह्म टोला के दक्षिण तेल्हुआ निवासी रंगलाल यादव को भी पुलिस ने दबोच लिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक धंधेबाज घोड़े पर शराब की खेप लेकर दियारा से चला है। पुलिस ने सुचना के आलोक में कारवाई करते हुए धंधेबाज को घोड़ा व शराब सहित डबरिया के मकरी टोला से दबोच लिया। पुछताछ के बाद कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 05:31:23
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....अलीगढ़ AMU एसएन हॉल में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की छात्रा इंशाह फातिमा ने फांसी लगाई, जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत, जांच शुरू हुई वीओ....अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एसएन हॉल में छात्रा का जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान 20 वर्षीय छात्रा इंशाह फातिमा की मौत हो गई इंशाह फातिमा डिप्लोमा इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा थी और आजमगढ़ की निवासी थी। बताया जा रहा है कि छात्रा ने परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। गंभीर हालत में उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस व AMU इंतजामिया मामले की जांच में जुटी है बाइट :-प्रो वसीम अली (प्रॉक्टर AMU) बाइट :-इब्राहिम खान (AMU छात्र)
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 05:28:55
Syondi Lalaipur, Uttar Pradesh:घाटमपुर थाना क्षेत्र के सर्देपुर गांव में गर्भवती पत्नी और मासूम बेटे की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी सुरेंद्र यादव मौके से फरार हो गया था और गांव से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में छिपकर बैठा हुआ था। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने रणनीति के तहत रेलवे गेटमैन का भेष धारण कर आरोपी की घेराबंदी की। खुद को फंसा देख आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। गौरतलब है कि सर्देपुर गांव में आरोपी ने अपनी गर्भवती पत्नी रूबी और मासूम बेटे लवांश की बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद गांव में दहशत का माहौल कुछ हद तक कम हुआ है, वहीं पुलिस की कार्यशैली की सराहना की जा रही है।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 05:13:39
Bhilai, Chhattisgarh:दुर्ग जिले के वैशाली नगर क्षेत्र में भाजपा से जुड़े राजू खान को लेकर पार्टी के भीतर विवाद गहराता जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्मृति नगर थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का विषय बन गया है। राजू खान ने आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को निर्दोष कहा और 18 वर्षों की पार्टी सेवा का हवाला दिया। उन्होंने पूर्व में दर्ज मामलों में बरी होने की बात कही। वहीं भाजपा नेता विनोद सिंह ने राजू खान के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलने और जमीन कारोबार से जुड़े आरोपों का जिक्र किया। फिलहाल पुलिस जांच और राजनीतिक बयानबाजी के बीच मामला उलझा हुआ है।
77
comment0
Report
Jan 13, 2026 05:00:54
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:यह है हमीरपुर जिला मुख्यालय से महज 3 किलो मीटर दूर स्थित चंदुपूर वार्ड की सडक जिससे एक दर्जन से अधिक गाँव और मजरे जुड़ते है लेकीन आजादी के बाद से यहाँ सडक का निर्माण नही किया गया.........इन तस्वीरों में आप खुद देखिये कि मिटटी की बड़ी बड़ी कगारों की बीच धुल और मिटटी के गुब्बरो के बीच बनी इस सडक और उस सडक में निकलते लोगो को जिन्होंने देश की आजादी के साथ ही इसके बन जाने की उम्मीद की थी लेकीन यह सडक आज तक नही बनी है ............मजबूरन लोगो को अपनी किस्मत को कोसते हुए गुजरना सैकड़ो लोगो की दिनचर्या बन गया है,मजबूरन लोगो को हाथों में दफ़्ती और बैनर लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय प्रदर्शन करना पड़ रहा है ! हमीरपुर जिले के यमुना नदी के बीहड़ में स्थित वार्ड चन्दूपुर से लगभग 15 गाँव और मजरों में रहने वाले वाले 1लाख से अधिक लोग इस मिटटी और धुल से भरी सडक से गुजरते है ....यह सडक हमीरपुर जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित है लेकीन वन विभाग ने इसे अपनी जमीन बता कर यहाँ सडक निर्माण करने को योजना में हर बार पानी फेर दिया जिसके चलते यहाँ के लोगो को यहाँ से गुजरना मजबुरी है ...................बरसात के दिनों में यहाँ कई फिट पानी और कीचड़ जमा हो जाता है तो यहाँ से कोई भी वाहन नही निकल पाता है और लोग आकस्मिक बीमार लोगो को खटिया में लाद कर कीचड़ के बीच से गुजरते हुए अस्पताल पहुचाते है ! वही नये हुए परसीमन में ब्रह्मा के डेरा को हमीरपुर जिला मुख्यालय के वार्ड चंदूपुर में जोड़ दिया गया है लेकीन इसको जोड़ने वाली सडक के हालात जस के तस बने हुए है अब इसको बनवाने के जुम्मेदार जन प्रतिनिधि वन विभाग की लापरवाही के चलते इसके न बन पाने का हवाला देकर जल्द से जल्द से इसे बनवाने की बात कह रहे है !
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top