Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Ramban district administration Sets Up Tents for Amarnath Yatra Pilgrims

Jul 03, 2024 07:52:54
Nachlana,

The Ramban district administration has set up a high-quality tented accommodation at Langer site in Banihal for Amarnath Yatra pilgrims. With a capacity of 5,000 beds, the facility offers bedding and other necessary amenities. DC Baseer-Ul-Haq Chowdhary inspected the site and stated that this arrangement aims to facilitate more pilgrims during the Amarnath Yatra 2024. The tent city is located at Lamber Ground, Banihal, and is fully equipped to cater to the needs of the yatris.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSHIV KUMAR
Dec 07, 2025 18:46:17
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार शाहजहांपुर शाहजहांपुर में बजरंग दल ने उसे वक्त बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। जब एक मुस्लिम युवक हिंदू नाबालिक लड़की से निकाह कर रहा था। बजरंग दल ने पुलिस के साथ मैरिज लॉन पहुंच कर मुस्लिम दूल्हे और हिंदू नाबालिग लड़की समेत एक दर्जन लोगों को पुलिस के हवाले करवा दिया। फिलहाल पुलिस मुस्लिम दूल्हे और हिंदू नाबालिग लड़की के निकाह के मामले में गतिविधि की तैयारी कर रही है। दरअसल बजरंग दल को सूचना मिली थी कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहवाज नगर के जनता मैरिज लॉन में एक मुस्लिम युवक नाबालिग हिंदू लड़की से निकाह कर रहा है। इस सूचना के बाद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मैरिज लॉन में पहुंचे। जहां उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना के बाद मौके पर भी पुलिस पहुंच गई। पहले तो बारातियों ने लड़की को मुस्लिम लड़की बताया। लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो लड़की की मां ने अपना नाम गुंजन सक्सेना बताया और अपनी बेटी को बालिक बताया। लेकिन मार्कशीट के आधार पर उसकी उम्र 16 साल निकली। साहिल नाम का मुस्लिम युवक उससे निकाह कर चुका था विदाई की तैयारी चल रही थी। तभी बजरंग दल ने मौके पर पहुंचकर मुस्लिम दूल्हे और नाबालिग हिंदू लड़की समेत एक दर्जन लोगों को थाने पहुंचा दिया। फिलहाल पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल बजरंग दल के लोग इसे पुलिस और प्रशासन की बिफलता बता रहे हैं। क्योंकि तमाम शिकायतों के बावजूद लव जिहाद और धर्मपरिवर्तन के मामले लगातार सामने आए हैं।
222
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 07, 2025 18:45:43
Harda, Madhya Pradesh:हरदा में किराना दुकान पर बदमाशों का आतंक: बंदूक की नोक पर धमकाने का मामला शहर के दूध डैली क्षेत्र की गली नंबर 1 स्थित प्रांजल किराना दुकान पर बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। दुकान के मालिक को बंदूक की नोक पर धमकाते हुए उनकी जान से मारने की धमकी दी गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई, जिसमें बदमाशों द्वारा दुकानदार को डराकर धमकी देने की तस्वीरें साफ दिखाई देती हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुकान के मालिक से पैसे की मांग की थी और नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। बदमाशों के बढ़ते हौसले बुलंद हो रहे हैं, जिससे वासियों में डर का माहौल पैदा हो गया है। पीड़ित डर से अपने रिश्तेदार के घर रहने पर मजबूर हो रहा है。
170
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 07, 2025 18:45:26
Tikamgarh, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में जमीनी विवाद में भतीजों ने चाचा की नृशंस हत्या, टीकमगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बकपुरा गांव का मामला है, जहां किसान ओसाब सिंह सोलंकी कल शाम अपने खेत की बाड़ ठीक कर रहे थे, तभी भतीजों ने विवाद शुरू कर दिया और गाली-गलौज से शुरू हुआ यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें कुल्हाड़ी और डंडों से लैस भतीजे राघवेंद्र व 3 अन्य लोगों ने अपने चाचा पर जानलेवा हमला बोल दिया, चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए और सर पर कुल्हाड़ी के प्रहार से चोटें आईं, हेड इंजURY हो गई, परिजन घायल ओसाब सिंह सोलंकी को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया, इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई, मृतक के परिजनों ने झांसी से टीकमगढ़ लौटने पर अस्पताल चौराहे पर शव के साथ एम्बुलेंस रोककर हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, पुलिस का कहना है कि पहले मारपीट का मामला दर्ज किया गया था, अब हत्या की धारा बढ़ाकर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
86
comment0
Report
KRKishore Roy
Dec 07, 2025 18:30:48
Noida, Uttar Pradesh:हिंडोली से खबर विदाई समारोह के दौरान भावुक नजर आए हिंडोली थाना अधिकारी सहदेव सिंह मीणा SHO मीणा का कस्बे वासियों ने किया भव्य स्वागत । पुलिसकर्मियों और कस्बे के लोगों ने निकाला मीणा का डीजे के साथ जुलूस 1 साल के कार्यकाल के दौरान पुलिस टीम के सहयोग से की थी मीणा ने कई प्रभावशाली कार्यवाहियां हिंडोली से नैनवा स्थानांतरण होने पर दी विदाई। मीणा के बाद अब मुकेश यादव संभालेंगे हिंडोली थाना अधिकारी की जिम्मेदारी डीजे की धुन Therakte नजर आए पुलिस जवान, कस्बे में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने किया थाना अधिकारी का मालसा पर बंधवाकर स्वागत, थाना अधिकारी सहदेव मीणा ने भावुक मुद्रा में जताया कस्बे वासियों का आभार जुलूस में कस्बे वासि व स्टाप के व्यक्ति रहे मौजूद।
102
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 07, 2025 18:18:42
143
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 07, 2025 18:18:16
Jammu, :सलाल डैम, रियासी में डी-सिल्टिंग कार्य के दौरान कुछ गेट खोले जाने के बाद चेनाब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन और पुलिस ने स्थिति पर नजर रखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। रात 9 बजे तक दरिया चिनाब का बहाव 27 फिट तक था, जम्मू रूरल पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जलस्तर में वृद्धि के मद्देनज़र लोग नदी के पास जाने से बचें और अनावश्यक जोखिम न लें। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन या प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। प्रहरी ने यह भी कहा है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
114
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 07, 2025 18:17:10
Navi Mumbai, Maharashtra:राजस्थान पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को हिरासत में ले लिया है राजस्थान पुलिस ने एक हफ़्ते पहले भट्ट के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया था..यह हिरासत कथित 30 करोड़ के फ्रॉड केस में की गई थी डायरेक्टर को मुंबई के यारी रोड इलाके से हिरासत में लिया गया। राजस्थान के भूपालपुरा पुलिस स्टेशन में इंदिरा IVF के एक जाने-माने डॉक्टर और फाउंडर डॉ. अजय मुर्डिया ने एक FIR दर्ज कराई है FIR में भट्ट की पत्नी श्वेतांबरी के साथ छह और लोगों का भी नाम FIR के मुताबिक, डॉ. मुर्डिया को कथित तौर पर एक फिल्म प्रोजेक्ट का वादा करके 30 करोड़ रुपए से ज़्यादा इन्वेस्ट करने का लालच दिया गया था, जिससे लगभग 200 करोड़ रुपये का प्रॉफिट होगा खबर है कि इस प्रोजेक्ट को डॉ. मुर्डिया की गुज़र चुकी पत्नी की बायोपिक के तौर पर पेश किया गया था लेकिन शिकायत करने वाले के मुताबिक, उनके इन्वेस्टमेंट के बाद प्रोजेक्ट रोक दिया गया।
148
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Dec 07, 2025 18:16:00
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर के लालबाग थाना पुलिस ने डेढ़ साल पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिस हत्या में मृतक आज तक अज्ञात था, अब उसकी पूरी साजिश, आरोपी और मकसद—सब कुछ सामने आ गया है। इस हत्याकांड का मुख्य उद्देश्य मुंबई के एक बिजनेसमैन को फंसाना था। घटना को अंजाम देने वालों में आर्मी का पूर्व पैरा कमांडो हुसन सिंह और उसका साथी शामिल था। पुलिस ने मुख्य आरोपी ह Husn Singh को उत्तरप्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि 25 मई 2024 को लालबाग थाना क्षेत्र के कुंडी भंडारा इलाके के पास एक खेत में एक जली हुई लाश मिली थी। शव की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान आगरा निवासी हुसन सिंह के रूप में मानी। शिनाख्त की पुष्टि के लिए पुलिस ने आगरा से हुसन सिंह के परिजनों को बुलाया, लेकिन परिजनों ने शव को पहचानने से स्पष्ट इनकार कर दिया। यहीं से पुलिस को शक हुआ और मामला पूरी तरह संदिग्ध बन गया। जांच में सामने आया कि हुसन सिंह और उसका साथी गणेश शर्मा एक अज्ञात व्यक्ति को मुंबई से मजदूरी देने का लालच देकर बुरहानपुर लेकर आए थे। यहां आरोपी पहले उसे खूब शराब पिलाते हैं, फिर कुंडी भंडारा के पास एक खेत में ले जाकर उसका गला घोंट देते हैं। हत्या के बाद पहचान छिपाने के मकसद से दोनों ने शव पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया, और हुसन सिंह ने खुद को मरा हुआ दिखाने के लिए अपने ही दस्तावेज मृतक की जेब में रख दिए, पुलिस ने इस मामले में सह आरोपी गणेश शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में गणेश ने पूरे ब्लाइंड मर्डर की परत-दर-परत साजिश उजागर कर दी। इसी के बाद से पुलिस फरार आरोपी हुसन सिंह की तलाश में जुटी थी, जिसे अब आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की सतत जांच के बाद करीब एक साल बाद मृतक की पहचान महाराष्ट्र के संभाजीनगर निवासी कैलाश सावले के रूप में हुई।
149
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 07, 2025 18:15:43
130
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Dec 07, 2025 18:01:36
Sheopur, Madhya Pradesh:ए Myn: श्योपुर कॉलेज परीक्षाओं में नकल रोकने की कोशिश करने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों को ही नोटिस जारी कर दिया गया है, जबकि नकल कराने में शामिल लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस प्रकार की कार्यवाही से यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. श्योपुर जिले के विजयपुर में परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता टीम प्रभारी वीरेंद्र सिंह द्वारा नकल माफिया पर की गई कार्यवाही को लेकर नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है. नकल रोकने वाली टीम के प्रभारी को भेजे गए नोटिस में जो जवाब मांगा है उसके अनुसार परीक्षा की वास्तविक स्थिति सार्वजनिक करने को ही नोटिस का आधार बना दिया गया. और मीडिया को दी गई जानकारी को भी आधार माना गया है. वहीं नकल कराने में संलिप्त लोगों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. नकल कराने वालों पर कार्रवाई न होना चिंताजनक है. अगर सच्चाई बताने वालों को ही नोटिस देना अनुचित और पक्षपातपूर्ण कदम है. कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने केवल परीक्षा को निष्पक्ष बनाने का प्रयास किया था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें ही नोटिस देकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है और यही हाल रहा तो आगे से कोई नकल माफिया के खिलाफ खड़ा नहीं होगा. पूरे मामले ने कॉलेज की परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं.
141
comment0
Report
Advertisement
Back to top