Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

BJYM Ladakh Holds Vijay Divas Rally in Kargil

Jul 26, 2024 11:22:34
Kargil,

BJYM Ladakh organized a Vijay Divas rally in Kargil, led by Shri Khursheed Ahmad, along with Padma Dorjay (Councillor, Khangral Constituency), Shri Thinless Nurbu (President, BJYM Ladakh), Mohd Hussain (General Secretary, BJYM Ladakh), Shri Mohd Ali Majaz (Chairman, Haj Committee Ladakh), and Tashi Gyalson (Vice President, BJYM Ladakh). Ex-MP Ladakh Shri Jamyang Tsering Namgyal and Shri Anmol Sovit (National Executive Member) also attended the event.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Jan 31, 2026 01:03:27
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस ने बैंक में खाता खोलकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की रकम अकाउंट में जमा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी का नाम गुलाम मोहम्मद अंसारी है जो की भिलाई के सुपेला का रहने वाला है दरअसल गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से पुलिस को बैंक अकाउंट की सूचना मिली जिसमें समय-समय पर लगभग 12 लाख 80 हजार रुपए का अवैध लेनदेन किया गया दरअसल मोहम्मद गुलाम अंसारी ने एक निजी बैंक में कुछ महीनों पहले एक खाता खुलवाया इसके बाद खाते में लगातार रकम जमा हो रही थी जिसको लेकर समन्वय पोर्टल के माध्यम से लगातार मोनिटरिंग की जा रहा थी मोनिटरिंग में पता चला कि खाते में जमा को गई रकम ऑनलाइन ठगी की है इसकी सूचना दुर्ग पुलिस को दी पुलिस ने सूचना मिलते ही मोहम्मद गुलाम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Jan 31, 2026 01:03:15
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस ने अवैध गांजा बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लगभग 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 85 हजार ₹ आंकी गई है वहीं आरोपी सुमित ठाकुर के खिलाफ नार्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है दरअसल दुर्ग की सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शिव पारा में चंडी मंदिर के पीछे एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे की बिक्री कर रहा है जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घेराबंदी कर सुमित ठाकुर से पूछताछ कि गई पहले तो सुमित ठाकुर ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 700 ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 85 हजार ₹ है पुलिस ने फौरन नारकोटिक्स एक्ट के तहत सुमित ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jan 31, 2026 01:03:02
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच: खेल-खेल में एक साल की मासूम बच्ची पर गिरी गर्म चाय, गंभीर रूप से झुलसी अस्पताल में भर्ती, ख़बर बहराइच से है,जहां के कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रधानपुरवा गांव में एक मासूम बच्ची खौलती चाय से बुरी तरह झुलस गयी, घटना उस वक्त की है जब बच्ची घर में खेल रही थी,तभी एक अचानक मासूम बच्ची पर गर्म चाय गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानपुरवा निवासी सभाराज की एक वर्षीय पुत्री घर के आंगन में खेल रही थी। पास में ही खौलती हुई गर्म चाय रखी थी। खेलते-खेलते बच्ची का हाथ अचानक चाय के बर्तन पर लग गया, जिससे पूरी गर्म चाय उसके ऊपर पलट गई。 बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची के पिता सभाराज ने बताया कि यह हादसा पूरी तरह अनजाने में हुआ। फिलहाल बच्ची का उपचार जारी है, हालांकि वह काफी हद तक झुलस चुकी है। जिसका इलाज चल रहा है, बाइट -घायल बच्ची के पिता
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jan 31, 2026 01:02:44
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच: तेंदुए के हमले में घायल हुआ ग्रामीण, बाजार से घर आते समय हुआ हमला, अस्पताल में भर्ती, बहराइच जिले के मुर्तिहा थाना क्षेत्र के गिरधर पुरवा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाजार से घर आ रहे साइकिल सवार ग्रामीण पर अचानक एक तेंदुए ने हमला कर दिया। घायल की पहचान तीरथ के रूप में हुई है, पीड़ित ने बताया कि वह साइकिल से घर लौट रहा था, तभी गांव के किनारे झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। तेंदुए के हमले से वह साइकिल सहित नीचे गिर गए और तेंदुए ने उनके चेहरे और गर्दन के पास पंजा मारकर घायल कर दिया। पीड़ित ग्रामीण तीरथ ने बताया कि अपनी जान बचाने के लिये उसने शोर मचाते हुए तेंदुए से मुकाबला किया। वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ पडे, जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला। आनन-फानन में घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jan 31, 2026 00:47:28
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - पानी भरे गड्ढे में डूबा युवक, मौत चैनपुर के मदुरना गांव में अभिषेक कुमार की दर्दनाक मौत, परिवार ने मुआवजे की मांग की वियो - चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव से पूर्व दिशा में स्थित काली स्थान के निकट पानी से भरे गड्ढे में 28 वर्षीय युवक अभिषेक कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक स्वर्गीय राधेश्याम सिंह का पुत्र था और मदुरना गांव का निवासी था。 जानकारी के अनुसार, अभिषेक कुमार गांव से काली स्थान की ओर जा रहा था। वहां मौजूद पानी भरे गड्ढे के किनारे पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर पड़ा। घटना के समय आसपास कोई नहीं था, जिससे वह बच नहीं पाया और डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया और उसे कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया。 पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे खतरनाक गड्ढों को भरवाने या चिह्नित करने की जरूरत है ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 31, 2026 00:47:15
Nawada, Bihar:नवादा डोमिनोज़ पिज़्ज़ा में गैस लीकेज से हादसा टला 17-18 सिलेंडर रखे होने पर अपार्टमेंट में मचा बवाल, जांच की मांग नवादा नगर थाना क्षेत्र के अग्रवाल पंप स्थित विश्वकर्मा अपार्टमेंट के नीचे संचालित डोमिनोज़ पिज़्ज़ा आउटलेट में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। یہاں रखे 17 से 18 एलपीजी गैस सिलेंडरों में से दो से गैस लीक होने लगी, जिससे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। तेज गैस की गंध चार मंजिल तक फैल गई, जिससे अपार्टमेंट में रहने वाले लोग घबराकर सीढ़ियों की ओर भागे। पूरी इमारत में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर डोमिनोज़ स्टाफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अजीत पाल सिंह ने कहा कि यदि कोई बड़ा विस्फोट होता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता। उन्होंने दुकान को तुरंत बंद करने की मांग की। पेट्रोल पंप संचालक श्याम अग्रवाल ने बताया कि डोमिनोज़ फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करता है और हर 5-10 दिन में सिलेंडर लीकेज की शिकायत आती है। उन्होंने यह भी बताया कि वे कभी-कभी 20 तक सिलेंडर रख लेते हैं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। फायरमैन राहुल राज ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले स्टाफ ने दो लीक सिलेंडर हटा दिए थे। जांच में आउटलेट के अंदर 12-13 अन्य सिलेंडर मिले। उन्होंने मैनेजर के कमरे में सिलेंडर रखने की बात को पूरी तरह असुरक्षित बताया। फायर विभाग ने चेतावनी दी कि इतने सिलेंडर एक जगह रखना PESO नियमों का गंभीर उल्लंघन है। अब अपार्टमेंटवासी और स्थानीय लोग इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि दुकान की जांच की जाए, लाइसेंस की पड़ताल हो और ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Jan 31, 2026 00:47:02
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Jan 31, 2026 00:46:40
बिहार, बिहार:शिवहर पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को महिला रेखा देवी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिवहर से पैसा निकासी की गई थी जहां पर पहले से मौजूद अपराधियों ने छल कर के 50 हजार रुपए बदल लिए और जाली नोट महिला को थमा दिया गया. महिला जब घर पहुंची तो हाथ में जाली नोट पाया. इस मामले में थाने में छिनतई का मामला दर्ज किया गया लेकिन अनुसंधान में यह ठगी का मामला सामने आया. एसपी शुभांक मिश्रा ने उक्त कांड को गंभीरता से देखते हुए एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया गया है साथ ही ठगी किए गए शेष रुपए 6 हजार 700 सौ रुपए भी बरामद किया गया है. तीनों अपराधी पूर्वी चंपारण के रहने वाला है जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top