Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

BJYM Ladakh Holds Vijay Divas Rally in Kargil

Jul 26, 2024 11:22:34
Kargil,

BJYM Ladakh organized a Vijay Divas rally in Kargil, led by Shri Khursheed Ahmad, along with Padma Dorjay (Councillor, Khangral Constituency), Shri Thinless Nurbu (President, BJYM Ladakh), Mohd Hussain (General Secretary, BJYM Ladakh), Shri Mohd Ali Majaz (Chairman, Haj Committee Ladakh), and Tashi Gyalson (Vice President, BJYM Ladakh). Ex-MP Ladakh Shri Jamyang Tsering Namgyal and Shri Anmol Sovit (National Executive Member) also attended the event.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SGSANJEEV GIRI
Jan 09, 2026 02:45:25
Latehar, Jharkhand:भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 32वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल , लातेहार द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत गारू प्रखंड के कुजरुम गांव में आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम, मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन उच्च मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त लातेहार उत्कर्ष गुप्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिंह, कमांडेंट, 32वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, लातेहार ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमार गौरव , पुलिस अधीक्षक लاتےहार, डीडीसी मो. सैयद रियाज अहमद, गारू बीडीओ अभय कुमार , सीओ दिनेश कुमार मिश्र तथा बारेसांढ़ मुखिया रूपमणि नगेसिया उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों की वास्तविक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कंबल, छाता, खेलकूद सामग्री, लघु एवं सीमांत किसानों हेतु कृषि उपकरणों का वितरण किया गया. इस वितरण कार्यक्रम से लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों के कुल 230 जरूरतमंद, गरीब एवं पिछड़े वर्ग के ग्रामीण एवं युवा लाभान्वित हुए । स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल लातेहार के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंकित पाण्डेय द्वारा 92 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं । पशु चिकित्सा शिविर में पशु चिकित्सक डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, पशु चिकित्सालय गारू द्वारा 34 पशुपालकों के 180 पशु एवं मवेशियों की जांच, उपचार एवं निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया । इस अवसर पर लातेहार एसपी कुमार गौरव ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन, आत्मनिर्भरता तथा आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होंने बताया कि एसएसबी द्वारा समय-समय पर कौशल विकास, स्वरोजगार प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण, मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे. स्थानीय ग्रामीणजन सहित सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे ।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Jan 09, 2026 02:33:41
Raipur, Chhattisgarh:रायपुर राज्य में खुलेंगे 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 144 नए पदों की मिली स्वीकृति एक चिकित्सा अधिकारी समेत प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में होंगे 12 मेडिकल स्टाफ. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार. चिरमिरी के कोरिया कालरी, खड़गवाँ जनपद के ग्राम पंचायत जरौंधा, कोंडागांव विकासखंड के ग्राम गोलावंड, बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम मुरमा को मिली स्वीकृति. कोरिया जिले के ग्राम सकरिया, राजपुर विकाखंड के ग्राम सेवारी, विकासखंड दरभा के ग्राम पोड़ागुड़ा तथा ग्राम चिंतापुर, दुलदुला विकासखंड के ग्राम करडेगा में मिली स्वीकृति. विकासखंड फरसाबहार के ग्राम पेटामारा(अकीरा) तथा ग्राम गंझियाडीह और विकासखंड कुनकुरी के ग्राम केराडीह में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए दी गई स्वीकृति.... प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सा अधिकारी, एक ग्रामीण चिकित्सा सहायक, एक फार्मासिस्ट ग्रेड 2, एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 3 स्टाफ नर्स, एक लैब टेक्निशियन, एक सहायक ग्रेड 3, 1 वार्ड बॉय और 2 आया का पद शामिल...
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Jan 09, 2026 02:33:09
New Delhi, Delhi:इग्नू रोड पर मेट्रो कार्य के दौरान धंसी सड़क, गड्ढे में समाया ईंटों से लदा ट्रक दिल्ली में बड़ा हादसा टला: शीशा तोड़कर चालक-खलासी ने बचाई जान मेट्रो फेज-4 के काम पर उठे सवाल, पुलिस मौके पर मौजूद लोकेशन इग्नू रोड इस दिनों दिल्ली के इग्नू रोड पर मेट्रो फेज-4 के निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है गुरुवार देर रात इग्नू रोड पर सड़क धंसने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे अचानक सड़क में कई फुट लंबा और चौड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें ईंटों से लदा एक भारी ट्रक देखते ही देखते उसमें समा गया। हादसा इग्नू यूनिवर्सिटी से महज कुछ ही दूरी पर हुआ। ट्रक चालक सरफराज और खलासी समेत अन्य लोगों ने समय रहते ट्रक का शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने मेट्रो निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर सवाल उठाए। दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि मेट्रो के कार्यों के चलते आज पूरी दिल्ली खोखली हो गई है तेजी से चल रहे मेट्रो कार्यों पर सरकार को कुछ सोचना चाहिए उन्होंने इस कार्य से पर्यावरण को खतरा बताया और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 09, 2026 02:31:48
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर लोकेशन डूंगरपुर सेरावाड़ा में कलेक्टर रात्रि चौपाल, कलेक्टर अंकित कुमार ने सुनी समस्याएं डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेरावाड़ा में कलेक्टर रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इस मौके पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। वही ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। बॉडी - कलेक्टर रात्रि चौपाल कार्यक्रम के तहत सेरावाड़ा पंचायत में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। चौपाल में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने एक-एक परिवादी से परिवेदनाओ को तसल्ली से सुना। चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी बनवाने, सीसी सड़क बनवाने, खेल मैदान बनवाने, डामरीकरण सड़क बनवाने, समय पर विद्युत आपूर्ति करवाने सहित अन्य परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए तय समय में समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इधर चौपाल को कलेक्टर ने संबोधित किया। अपने संबोधन में कलेक्टर ने ग्रामीणों को चौपाल का उद्देश्य बताते हुए उनकी ओर से बताई गई जिला स्तर पर संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन किया वही राज्य सरकार के स्तर की समस्याओं को भी सरकार तक पहुंचाकर समाधान करवाने की बात कही। इधर चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और पात्र लोगों को आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया। वही चौपाल में कलेक्टर ने गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top