Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

BJYM Ladakh Holds Vijay Divas Rally in Kargil

Jul 26, 2024 11:22:34
Kargil,

BJYM Ladakh organized a Vijay Divas rally in Kargil, led by Shri Khursheed Ahmad, along with Padma Dorjay (Councillor, Khangral Constituency), Shri Thinless Nurbu (President, BJYM Ladakh), Mohd Hussain (General Secretary, BJYM Ladakh), Shri Mohd Ali Majaz (Chairman, Haj Committee Ladakh), and Tashi Gyalson (Vice President, BJYM Ladakh). Ex-MP Ladakh Shri Jamyang Tsering Namgyal and Shri Anmol Sovit (National Executive Member) also attended the event.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAJEET SINGH
Jan 31, 2026 09:34:14
Jaunpur, Uttar Pradesh:लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय में हाल ही में हुए विवाद और अधिशासी अभियंता पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब मामला और तूल पकड़ता नजर आ रहा है। शनिवार को ठेकेदार संगठन ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी ठेकेदारों ने लेखाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग की है। ठेकेदारों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कार्यरत लेखाधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और जानबूझकर ठेकेदारों के बिलों को पास नहीं किया जाता, जिससे निर्माण कार्यों में आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है। प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने स्पष्ट कहा कि जब तक लेखाधिकारी को जौनपुर से स्थानांतरित नहीं किया जाएगा, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ठेकेदार संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि लेखाधिकारी के खिलाफ पूर्व में कई बार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और उनका तबादला भी किया गया था, लेकिन कथित तौर पर प्रभाव और सिफारिश के माध्यम से वे दोबारा जौनपुर में ही अपनी तैनाती करा लेते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पीडब्ल्यूडी कार्यालय के अंदर घुसकर दो विधायकों के प्रतिनिधि रजनीश सिंह और गुड्डू प्रधान द्वारा हंगामा और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद विभागीय माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है, वहीं ठेकेदार संगठन अपनी मांगों पर अडिग नजर आ रहा है।
0
comment0
Report
MMManoj Mallia
Jan 31, 2026 09:33:27
:
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Jan 31, 2026 09:33:04
New Delhi, Delhi:एंकर: Jawaharlal Nehru Stadium में नेवी फोर्स की तरफ से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस प्रोग्राम में मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले नेवी फोर्स और अन्य लोग मैराथन दौड़ में भाग लेना पहुंचे लोकेशन साउथ दिल्ली नेहरू स्टेडियम विजुअल प्रोग्राम के लिए नेवी फोर्स की तरफ से नेहरू स्टेडियम के अंदर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस प्रोग्राम के अंदर मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले लोगों ने और नेवी के सीनियर ऑफिसर और कैप्टन ने भाग लिया इस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट नेवी सीनियर ऑफीसर्स रहे मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रोग्राम आज और कल भी रहेगा जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रोग्राम के अंदर जो मैराथन दौड़ होने वाली है उसमें नेवी फोर्स के लोग और अन्य लोग और अन्य फोर्स के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया प्रोग्राम के अंदर नेवी के बुलेट्स और जीप्स और पेंटिंग्स भी लगाई गई प्रोग्राम का में उद्देश्य था कि नेवी के बारे में लोगों को जागरूक करना नेवी की भी फोर्स है जो समंदर में रहकर लोगों की रक्षा करती है
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Jan 31, 2026 09:32:41
Dehradun, Uttarakhand:सहसपुर पुलिस ने कोविड के दौरान 90 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर निकलकर फरार हो चुके एक आरोपी को दबोच लिया। आरोपी हरिद्वार की झुग्गी-झोपड़ियों में भेष बदलकर रह रहा था। दरअसल 2002 में हुए एक गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई गई थी, और कोविड काल के दौरान 90 दिन के पैरोल पर 2021 में रिहा हुआ 49 वर्षीय विनोद उर्फ टिपन नाथ ने पैरोल का समय पूरा होने के बाद भी कई साल तक जिला कारागार में समर्पण नहीं किया। पुलिस ने टीम गठित कर हरिद्वार के कलियर क्षेत्र से झुग्गी-झोपड़ी में भेष बदलकर छुपे हुए इस आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को जिला कारागार देहरादून में दाखिल करते हुए दोबारा से सलाखों के पीछे भिजवा दिया है।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Jan 31, 2026 09:32:06
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में एक युवक की सिर कुचलकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पंचायत भवन में खून से लथपथ लाश मिली है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। घटना थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के रावतपुर गांव की है। यहां आज सुबह पंचायत भवन के अंदर खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली थी, जिसके सर को किसी ईद से कुचला गया था। बाद में उसकी पहचान गांव के रहने वाले जितेंद्र मिस्त्री के 20 साल के बेटे कमलेश उर्फ कल्लू के रूप में हुई थी। परिजनों का कहना है कि देर रात खाना खाने के बाद चला गया था। इसके बाद आज सुबह कमलेश उर्फ कल्लू की लाश पंचायत भवन में मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर हथियारों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 31, 2026 09:31:24
Noida, Uttar Pradesh:नैनवां–करवर–इंद्रगढ़ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. खजूरी पंचायत भवन के सामने सैकड़ों किसानों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. किसान बताते हैं कि ओलावृष्टि से उनकी फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला. तहसीलदार रामराय मीणा और करवर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे, पर अभी तक जिम्मेदार अधिकारी बातचीत के लिए नहीं आए. चक्काजाम के कारण सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. राजेंद्र नागर, अध्यक्ष, किसान महापंचायत: “ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह तबाह, सरकार प्रशासन आंखें मूदे बैठे हैं. जब तक पूरा मुआवजा नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा.” फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में किसान डटे हुए हैं और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 31, 2026 09:31:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव एकनाथ खडसे बाईट्स पॉइंटर अजित दादांना जाऊन आज चौथा दिवस आहे त्यामुळे संपूर्ण महाराष्ट्र दुःखात आहे अस असताना राष्ट्रवादी अजित पवार गटाने सुनेत्रा पवार यांना उपमुख्यमंत्री पदाची शपथ देण्याचा निर्णय घेतला आहे त्यांच्या पक्षाच्या निर्णयामुळे मुख्यमंत्र्यांच्या सहमतीने सुनेत्रा पवार यांचा उपमुख्यमंत्री पदाचा शपथविधी होऊ शकेल सुनेत्रा पवार यांच्या शपथविधी सोहळ्यापासून शरद पवार व सुप्रिया सुळे हे दोघेही अनभिज्ञ आहेत एवढा मोठा निर्णय घेत असताना पक्ष सोडा पण कुटुंबीयांना माहिती असावी अशी आमची व जनतेची अपेक्षा होती पक्ष विरहित कुटुंबामध्ये याबाबत चर्चा होऊन निर्णय व्हायला पाहिजे होते दोन्ही राष्ट्रवादी एकत्र येण्याबाबत जयंत पाटील यांच्याकडे चार ते पाच बैठका झाल्या त्या बैठकांमध्ये दोन्ही राष्ट्रवादी एकत्र येण्याबाबत अंतिम निर्णयापर्यंत चर्चा झाली होती अजित पवारांसमोरच兩ही राष्ट्रवादींचं एकत्रिकरण बाबत निर्णय झाला होता जिल्हा परिषदेच्या निवडणुका झाल्यानंतर याबाबतची अधिकृत घोषणा करावी असं दोन्ही पक्षांमध्ये ठरलं होतं आणि याबाबत 12 फेब्रुवारी रोजी निर्णय जाहीर करावा असं ठरलं होतं दोन्ही राष्ट्रवादी एकत्र येण्याबाबत निर्णय झालेला होता मात्र आता राजकारण बदललं त्यामुळे दोन्ही राष्ट्रवादी एकत्र येणार का याबाबत आता सांगणे योग्य होणार नाही महाराष्ट्र हे प्रगतशील राष्ट्र आहे महाराष्ट्राने येथे नेहमीच महिलांना प्राधान्य दिलं आहे विविध क्षेत्रात महिला चांगल्या रीतीने काम करत आहेत त्यामुळे सुनेत्रा पवार या उपमुख्यमंत्री पद विराजमान होत असतील तर त्याचे स्वागतच केलं पाहिजे सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री पदी विराजमान झाल्या नंतर मंत्रिमंडळात फेर बदल होणार का हा सर्वस्वी त्यांच्या पक्षाचा निर्णय आहे याबाबत मुख्यमंत्री निर्णय घेतात त्यामुळे मंत्रिमंडळात फेरबदल होणार किंवा नाही हे आपण सांगू शकत नाही. बाईट एकनाथराव खडसे..
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Jan 31, 2026 09:30:28
Dhar, Madhya Pradesh:धार जिले के औद्योगिक नगर पीथमपुर में नृशंस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया गया है। सेक्टर-01 थाना क्षेत्र में मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुरानी रंजिश में युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। 25 जनवरी की रात पीथमपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे श्मशान घाट की बाउंड्री वॉल के पास एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतक की पहचान 19 वर्षीय ध्रुव पिता जितेंद्र चौहान, निवासी छत्रछाया कॉलोनी के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि कर दी। गले और जबड़े पर गंभीर चोट के निशान मिले। इसके बाद मामला सीधे हत्या में तब्दील हुआ और सेक्टर-01 थाना पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अंकलेश उर्फ टोनी पटेल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपियों ने पहले शराब की बोतल फोड़ी, फिर उसके नुकीले हिस्से और चाकू से ध्रुव के गले पर जानलेवा हमला किया। लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा गया और मौत के बाद शव को नाली में फेंक दिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, मृतक का मोबाइल और उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। जांच में खुलासा हुआ कि जनवरी माह में कंपनी में हुए विवाद के बाद चली आ रही रंजिश ने इस खौफनाक हत्याकांड को जन्म दिया। चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पीथमपुर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। टीम की भूमिका पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम की घोषणा की है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Jan 31, 2026 09:30:13
Guwahati, Assam:असम के सबसे बड़े मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट यूनियन AAMSU के महासचिव मिन्नतुल इस्लाम से खास बातचीत। असम में मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा ने कहा कि मियां मुस्लिम रिक्शा चालक को 5 रुपया किराया होने से 4 रुपया देना चाहिए—इस बयान पर हमने AAMSU महासचिव से पूछा, आपका क्या कहना है। मिन्नतउल इस्लाम ने साफ तौर पर कहा है कि असम के मुख्यमंत्री असंवैधानिक बयान देते हैं, जो सरासर गलत है; हम इसे करी भाषा से निंदा करते हैं। असम के मुख्यमंत्री सिर्फ मुस्लिम समुदाय को ही टारगेट करते आ रहे हैं। हमने उनसे पूछा कि असम में NRC के जरिए लोगों का नाम काटा जा रहा है, इस पर क्या कहना चाहते हैं; उन्होंने कहा कि असम में NRC हो चुका है, इसलिए SR नहीं हुआ; SR के बदले असम के नागरिक SIR से भी बड़ा एग्जाम NRसी दे चुके हैं, इसलिए असम में हम लोग SR नहीं करने के लिए पहले ही आवेदन किया था, परंतु अभी SR के जरिए असम के मुस्लिम लोगों को टारगेट किया जा रहा है; इसमें सिर्फ मियां मुसलमान नहीं, असम के इंडिजीनस मुसलमान का भी नाम काटने का प्रयास चल रहा है, जो सरासर गलत है। हम लोग इलेक्शन कमीशन को यही कहते हैं कि वह अपना इंडिपेंडेंस रोल निभाए ना कि भाजपा के दबाव में रहें। असम के मुख्यमंत्री मुसलमान के विरोध में हर रोज काम कर रहे हैं; SR के जरिए मुसलमान का नाम काटना, मैंने ही कहा है कि मियां मुसलमान को नाम काटना चाहिए और मुसलमान को रिक्शा किराए के पांच-पांच रुपया होने से चार रुपया देना चाहिए; इसी तरह म.controls मुसलमान को दबाव में रखना चाहिए; असम के मुख्यमंत्री ने खुद कहा है जो सरासर गलत है। हम असम के मुख्यमंत्री को फिर से करी भाषा से निंदा करते हैं और अगर मुख्यमंत्री इस तरह से मुसमान-विरोधी काम छोड़ नहीं देते तो बड़ा आंदोलन करेंगे; चुनाव से पहले असम के मुख्यमंत्री सिर्फ हिंदू और मुसलमान की राजनीति खेल रहे हैं, जो सरासर गलत है। BYTE— मिन्नतुल इस्लाम ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट यूनियन AAMSU के प्रमुख महासचिव
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top