Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

BJYM Ladakh Holds Vijay Divas Rally in Kargil

Jul 26, 2024 11:22:34
Kargil,

BJYM Ladakh organized a Vijay Divas rally in Kargil, led by Shri Khursheed Ahmad, along with Padma Dorjay (Councillor, Khangral Constituency), Shri Thinless Nurbu (President, BJYM Ladakh), Mohd Hussain (General Secretary, BJYM Ladakh), Shri Mohd Ali Majaz (Chairman, Haj Committee Ladakh), and Tashi Gyalson (Vice President, BJYM Ladakh). Ex-MP Ladakh Shri Jamyang Tsering Namgyal and Shri Anmol Sovit (National Executive Member) also attended the event.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKMohammed Khan
Sept 16, 2025 11:02:49
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ दरगाह कमेटी के ज़रिए आस्ताना शरीफ मे cctv कैमरे लगाए जाने के मनसूबे को लेकर एक बड़ा तनाज़ा फ़ैल गया। इस सिलसिले मे सिविल लाइन्स दरगाह अपार्टमेंट मे एक अहम मीटिंग हुई। जिसमे दरगाह की दोनों अंजुमन के नुमाइंदो समेत दरगाह कमेटी के नाज़िम मोहम्मद बिलाल और दरगाह दीवान के नुमाइन्दा सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती शामिल हुए। बता दे की ख़्वाज़ा साहब के आस्ताना शरीफ में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मनसूबे के खिलाफ खुद्दामे ख़्वाजा मे नाराज़गी देखी जा रही थी। इस को लेकर दरगाह कमेटी के ज़रिए राय मशवरा मीटिंग की गई । हफ्त बारीदारान और दीगर ज़िम्मेदार लोगो ने इस मुद्दे पर अपने अपने ख्यालात पेश करते हुए अक़ीदत और अहतरामन आस्ताना शरीफ मे सी सी टीवी कैमरे नहीं लगाने की बात रखी। वही दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान का कहना था की मरकज़ी और रियासती हुकूमत के नुख्ता नज़र से दरगाह हिफाज़ती ऐतबार से आस्ताना शरीफ मे कैमरे लगाने की ज़रूरत है। दरगाह से जुडी तंज़ीमो ने एक राय होकर ख़्वाजा साहब के आस्ताना शरीफ मे सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने की तजवीज पेश की। वही दूसरी तरफ दरगाह नाज़िम ने कहा की कुछ लोग कैमरे लगाने के खिलाफ है जिन्हे जल्द मना लिया जाएगा। ऐसे मे खुद्दामे ख़्वाजा का कहना है की आस्ताना शरीफ मे कैमरे लगते है तो ये बेहूरमती होंगी जिसे हर हाल मे केंसिल किया जाना चाहिए। बाईट, मोहम्मद बिलाल खान, नाज़िम दरगाह, अजमेर ( काली टोपी, क्लीन शेव, धारीदार शर्ट ) बाईट.. सैय्यद सरवर चिश्ती.. सैक्ट्री, अंजुमन सैय्यद जादगान, दरगाह अजमेर ( काली टोपी, सफ़ेद दाढ़ी )
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Sept 16, 2025 11:02:30
Mumbai, Maharashtra:सोशल मीडिया पर इस बात का बखेड़ा खड़ा किया गया कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मैच कैसे हो रहा है लेकिन अगर आप जानेंगे की आपकी ज़रुरत की हर चीज़ मुहैया करवाने वाले ऑनलाइन पोर्टल अभी भी पाकिस्तान में बने सामान को आपके घर में डिलीवर कर रहे है और इस बात की भनक अभी तक सुरक्षा एजेंसियो को नहीं लगी हैl पहलगाम हमले के बाद 2 मई को भारत सरकार फैसला लेती है कि अब पाकिस्तान से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई व्यापार नहीं होगा यानि पाकिस्तान का बना कोई भी प्रोडक्ट तीसरे देश से होते हुए भी भारत में नहीं आ सकता हैl पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद, सरकार ने 2 मई 2025 को भारत में पाकिस्तानी मूल के सामानों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। डीआरआई मुंबई ने हाल ही में नाहावा शेवा बंदरगाह पर 12 करोड़ रुपये मूल्य के 800 मीट्रिक टन पाकिस्तानी सौंदर्य प्रसाधन और सूखे खजूर ले जा रहे 28 कंटेनर ज़ब्त किया है। पाकिस्तानी सूखे खजूर और सौंदर्य प्रसाधनों को यूएई में निर्मित बताकर जेबेल अली बंदरगाह, दुबई, यूएई के रास्ते भेजा गया था और जाँच से पता चला कि ये खेप वास्तव में पाकिस्तान से आई थी।सूखे खजूर के मामले में, फर्जी चालान जारी करके पाकिस्तान से सूखे खजूर के ट्रांसशिपमेंट में मदद करने वाले दुबई स्थित एक आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी कार्यप्रणाली पाकिस्तानी, भारतीय और संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों से जुड़े लेन-देन के एक जटिल जाल के माध्यम से रची गई थी, जिसका उद्देश्य माल की वास्तविक उत्पत्ति को छिपाना था। दुबई स्थित आपूर्तिकर्ता, जो एक भारतीय नागरिक है, कमीशन के आधार पर काम कर रहा था और ट्रांसशिपमेंट के रास्ते को छिपाने के लिए अपनी फर्मों का इस्तेमाल करता था और उसके माध्यम से भारत से पाकिस्तान तक वित्तीय लेन-देन भी किया जाता था। इसके बाद ज़ी न्यूज़ ने अमज़ॉन, मीशो जैसे ऑनलाइन पोर्टल्स को खंगालना शुरू किया तो बेहद चौकाने वाला तथ्य निकल कर सामने आयाl पहले हम मीशो की साइट पर गए तो वह हमें मेड इन पाकिस्तान के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आसानी से बिकते हुए दिख गएl इसके बाद हम अमेज़ॉन पर गए तो पता चला की बड़ी चालाकी से अमेज़न ने कई सारे पाकिस्तानी प्रोडक्ट्स की ऊपर वाली लाइन को ग्राफ़िक्स के ज़रिये हटाया हुआ है और उन आइटम्स को कई बार लिस्ट किया हुआ है, बिलकुल वही प्रोडक्ट की एक जगह लिस्टिंग पर मेड इन इंडिया लिखा हुआ है जबकि दूसरी जगह उसकी लिस्टिंग पर ओरिजिन की जगह मेड इन पाकिस्तान लिखा हैl कई प्रॉडक्स्ट के टैग लाइन में तो Pakista_ लिख कर छोड़ दिया गया है ताकि पाकिस्तान पूरी तरह लिखे भी नहीं और सामने वाला उसे समझ भी जाएl WT Ankur Tyagi with Live demo on Laptop मुंबई के रहने वाले नीलोत्पल मृणाल ने इस बात की शिकायत दर्ज करवाई हैl उनके मुताबिक देश की सुरक्षा, संप्रभुत्ता और अखंडता के लिए बहुत बड़ा खतरा हैl इस तरह के पाकिस्तान में बने ब्यूटी products भारत में लाने की इजाज़त ही नहीं दी गयी है, इन्हे ख़जूर जैसे फ़ूड आइटम्स के तौर पर दिखा कर भारत में लाया जाता है इससे सरकार को ना केवल कस्टम ड्यूटी का भारी नुकसान हो रहा है बल्कि GST का भी नुकसान हो रहा है, और इस तरह से अवैध तरीके से लाये गए सामान को बेचने के बाद हुए भारी मुनाफे को हवाला की शक्ल में फिर से पाकिस्तान भेजा जाता है और फिर इसी पैसे को हमारे देश के खिलाफ आतनकवाद के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैl Byte :- Nilotpal Mrinal, Complainant हालाँकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जब पुछा गया तो उन्होंने कहा की ऐसे ऑनलाइन पोर्टल्स पर फौजदारी मुक़दमे किये जायेंगेl Byte :- Devendra Fadnavis, Maharashtra CM वही सरकार में शामिल शिवसेना भी इन तमाम ऑनलाइन पोर्टल्स के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैl Byte :- Krishna Hegde, Spokesperson, Eknath shinde group
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 16, 2025 11:02:20
Sambhal, Uttar Pradesh:Feed I'd Raju sambhal input SDM विकास चंद की बाइट सरकारी जमीन पर बने अवैध मस्जिद, मैरेज हॉल, घर पर बुलडोजर चलने की तैयारी। अवैध कब्जे पर लगा दिया गया है लाल निशान। संभल जिले के दो गांव में योगी प्रशासन का बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है। दोनों गांव के भाईजान सकते है। 20 सितंबर तक अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया गया। नहीं तो प्रशासन लेगा एक्शन जी न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट अवैध कब्जा को लेकर भाई जान ने क्या कहा पहला गांव सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर गांव इस मस्जिद को चिन्हित किया गया हैबुलडोजर एक्शन की तैयारी है।अगर 20 तारीख तक नहीं हटा तो होगी करवाई। लेकिन इस मस्जिद के मुतावली का कहना है। ये मस्जिद 35 साल पुरानी है। किसी ने दान में दिया था। अब ये नवीन परती में आ गया है । यानी सरकारी जमीन हमलोग प्रशासन से बात कर रहे है। मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन के बजाय इसके बदले में दूसरी जमीन हम देने को तैयार है। Wt Vox pop रवा बुजुर्ग गांव इस गांव के मैरेज होम, दो घर और एक मस्जिद पर लाल निशान लगाए गए है। इन्हें भी 20सितंबर तक खाली करने के लिए कहा है। मैरेज होम के संचालक गौहर अली की iv सरकारी जमीन पर घर बनानेवाले कबुजुर्ग की बाइट फीड में सबसे पहले है। उसके बाद मस्जिद के मुतवली की बाइट उसके बाद है। वो कैमरे देख भागने लगा। मस्जिद के बाहर लाल निशान दिखाते हुए wt
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 16, 2025 11:02:08
Ayodhya, Uttar Pradesh:Anchor - अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी मोड़ पर हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बिलारी निवासी मुकेश विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने जान से मारने की कोशिश समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान अनिरुद्ध वर्मा के रूप में हुई, जो पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के मोतिगरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी पिस्टल और कार भी कब्जे में ले ली है। अधिकारियों के मुताबिक मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है।पुलिस का कहना है कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल सोमवार की देर शाम कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में एक युवक ने फायरिंग करते दहशत फैला दी थी जिसके बाद सीसीटीवी के माध्यम से मामले का खुलासा किया गया। Byte - बलवंत चौधरी, एसपी ग्रामीण
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Sept 16, 2025 11:00:59
Khagaria, Bihar:REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया के परबता थाना क्षेत्र में एक नावालिक लङकी से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में लङकी के परिजन के आवेदन पर चार युवक पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई हो। वही पिङित लङकी को मेडिकल के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है।घटना के संबध में बताया जा रहा है की पिङित लङकी को एक युवक ने बांध पर बुलाया और फिर उसको नशीली दवाई खिला कर बेहोश करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर बेहोशी के अवस्था में छोङ दिया। लङकी को होश आने के बाद लङकी घर पहूंच कर पुरे मामले की जानकारी घर बालो को दी जिसके बाद घर बालो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करबाई है।वही गोगरी डीएसपी रमेश कुमार घटना स्थल पर पहूचकर पुरे मामले की तहकीकात कर रहे है।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 16, 2025 11:00:43
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर : विदिशा में नगर पालिका की दुकान आवंटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। लोहंगी मोहल्ला निवासी वसीम अंसारी अपने साथ भाजपा पार्षदों और भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अरुणा मांझी के साथ कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। वसीम अंसारी का कहना है कि एक दिन पहले उनके नाम से झूठी शिकायती आवेदन कलेक्टर को दिया गया, जबकि उनका इस पूरे मामले से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, आवेदन में आरोप लगाया गया था कि अरुणा मांझी ने नगर पालिका की दुकान गलत तरीके से आवंटित कराई है। वहीं, अरुणा मांझी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दुकान उन्हें विधिवत टेंडर प्रक्रिया के तहत प्राप्त हुई है। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। बाइट : वसीम अंसारी, निवासी। बाइट : अरुणा मांझी, पार्षद।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 16, 2025 11:00:19
Guwahati, Assam:Nupur Bora अधिकारी बारपेटा राजस्व सर्कल में तैनात रहने के दौरान हिंदू भूमि को संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रांसफर करने में शामिल थीं, जिसके बदले में उन्होंने पैसे लिए। हमने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।" उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक-प्रधान क्षेत्रों में राजस्व सर्कलों में व्यापक भ्रष्टाचार है। अधिकारी नूपुर बोरा को पुलिस ने कथित तौर आय स अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। असम में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत मुख्यमंत्री विशेष सतर्कता सेल (Vigilance Cell) ने नूपुर बोरा के गुवाहाटी स्थिति आवास पर छापा मारा। यहां से 92 लाख रुपये नगद बरामद हुए और करीब 1 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए। इतना ही नहीं बारपोटा स्थिति उनके किराए के घर पर छापेमारी के दौरान 10 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। BYTE_--- CM गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 16, 2025 11:00:12
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज में हिंसक और हमलावर कुत्तों को होगी उम्रकैद, नगर निगम ने कुत्तों को कैप्चर कर कैद करने की तैयारियों में जुटा। एंकर -- उत्तर प्रदेश में आवारा हिंसक और हमलावर कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। जिसमें हमलावर और हिंसक कुत्तों को उम्रभर कैद रखने की तैयारी है। पहली बार अगर कोई कुत्ता हमला करता है तो उसे दस दिन की सजा मिलेगी, इस दौरान कैनल सेंटर में उसको निगरानी में रखा जाएगा, उसके आदत में अगर सुधार हुई तो उसके शरीर में माइक्रो चिप को लगाकर उसे पुनः उसी एरिया में छोड़ दिया जाएगा जहां से उसे कैच किया गया था। लेकिन दूसरी बार अगर वह कुत्ता किसी पर हमला करता है तो उसे दुबारा कैच करके कैनल सेंटर में आजीवन कैद किया जाएगा। मकसद साफ़ है कि हमलवार और हिंसक होते कुत्तों के आतंक से बचाने के लिए सरकार ने ये मुहिम शुरू की है, जो यूपी के सभी निगम और नगर पंचायतों में लागू होंगे। संगम नगरी प्रयागराज में इस नियम का पालन भी शुरू हो गया है। यहां पर करैली के शम्स नगर इलाके में कैनल सेंटर में बनाए गए कैदखाने में हमलावर और हिंसक कुत्तों को कैद करके रखा जा रहा है। इनकी देखभाल और निगरानी के लिए टीमें भी लगाई गई हैं, जो खान पान से लेकर उनकी हर गतिविधियों पर नज़र रख रहीं हैं। प्रयागराज नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर विजय अमृत राज ने बताया कि 10 सितंबर को शासनादेश आया है। जिसमें कहा गया है कि अगर कोई कुत्ता हमलावर और हिंसक है तो पहले उसे कैप्चर करके सेंटर लाया जाएगा, वहां उसकी दस दिनों तक निगरानी की जाएगी, उसके व्यौहार में अगर सुधार आया तो उसे दुबारा माइक्रो चिप लगाकर उसी एरिया में छोड़ दिया जाएगा, माइक्रो चिप के जरिए कुत्ते की हर लोकेशन और गतिविधि को ऑब्जर्व किया जाएगा। कुत्ते ने अगर दुबारा किसी पर हमला किया तो उसे हमारी टीम पकड़कर लाएगी और आजीवन उसे कैनल सेंटर के कैदखाने में रखा जाएगा। हालांकि अगर कोई एडॉप्ट करना चाहता तो उसे नियम और शर्तों के मुताबिक एफिडेविट के साथ कुत्ते को इस शर्त पर दिया जाएगा कि उसे बाहर नहीं छोड़ना है सिर्फ अपने घर के अंदर ही रखना होगा। वहीं शासनादेश जारी होने के बाद संगम नगरी प्रयागराज में हिंसक और हमलावर कुत्तों को कैद करने की कवायद भी शुरू हो गई है। यहां कैनल सेंटर के अंदर हिंसक और हमलावर कुत्तों को लाकर दस दिनों तक आईसुलेशन सेंटर में रखकर उनके व्यौहार पर नजर रखी जा रही है। अगर उनके व्यौहार में सकारात्मक परिवर्तन आया तो उन्हें माइक्रो चिप लगाकर छोड़ दिया जाएगा और माइक्रो चिप से उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी। वरना दूसरी बार हमला करने पर उन्हें यहां उम्रभर कैद में रखा जाएगा। बाइट -- डॉक्टर विजय अमृतराज, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, नगर निगम, प्रयागराज टीटी... प्रशांत, कैनल सेंटर के केयर टेकर वॉक थ्रू... कैनल सेंटर से
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 10:58:20
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:

 

मृतक की पत्नी पूजा ने जेलर , डिप्टी जेलर,जेल सिपाही , जेल राइटर सहित तीन जेल लंबरदारों सहित अज्ञात के खिलाफ F.I.R. दर्ज करने की एप्लिकेशन कोतवाली में दी ,

जिला अधिकारी घनश्याम मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा सहित भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक की मौजूदगी में सर्किट हाउस में परिजनों से वार्ता के बाद पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया,मृतक बंदी की पत्नी  पूजा द्विवेदी को जिले के आलाधिकारियों ने दिया आश्वाशन जल्द लिखी जाएगी हत्यारों के खिलाफ F.I.R ,

मृतक की पत्नी पूजा द्विवेदी बोली की हत्यारों कें लिखाफ लिख जाए FIR फिर करेंगे पति का अंतिम संस्कार,

14 सितंबर को जेल के अंदर अवैध वसूली  का विरोध करने पर हुई मारपीट और हुई बंदी की मौत ।

2
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 16, 2025 10:50:22
Pali, Rajasthan:देसूरी-(पाली) इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी 9950454565 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @DildarKhan80672 देसूरी पंचायत समिति सभागार में केंद्र एवं राज्य सरकार की धरती आबा योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रक्रिया प्रयोगशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास अधिकारी समीक्षा वर्मा की अध्यक्षता व नोडल प्रभारी ललित व्यास के निर्देशन में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, राकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, महेंद्रसिंह, योगेश शर्मा तथा गुड़ा भोपसिंह सहित अन्य कर्मयोगी एवं सहयोगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनजाति समुदायों को सशक्त बनाना तथा अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना बताया गया। बैठक में कुल 17 विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई।
1
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Sept 16, 2025 10:50:11
Mungeli, Chhattisgarh:एंकर - स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के 16000 कर्मचारियों को को नोटिस देकर चेतावनी दी है कि अगर वह मंगलवार आज शाम तक अपने काम पर नहीं लौटते हैं तो उन्हें एक महीने का नोटिस देकर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है आदेश में यह भी कहा गया है की आज से जो भी कर्मचारी हड़ताल पर उनका वेतन भी नहीं बनेगा.. दरअसल 16 अगस्त से छत्तीसगढ़ के 16000 स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं सरकार ने उनकी पांच मांगे मान ली है लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है उनकी पूरी 10 मांगे मानी जाए एनएचएम के कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित है वहीं जिले की बहुत सारी पीएससी ऐसी हैं जिन पर ताला लटका हुआ है। मुंगेली जिले में एनएचएम के कर्मचारी को आज आखिरी अल्टीमेटम मिला उसकी आदेश की प्रतियां जलाई गई... वाक थ्रू- राकेश प्रताप सिंह टू NHM कर्मचारी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top