Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

BJYM Ladakh Holds Vijay Divas Rally in Kargil

Jul 26, 2024 11:22:34
Kargil,

BJYM Ladakh organized a Vijay Divas rally in Kargil, led by Shri Khursheed Ahmad, along with Padma Dorjay (Councillor, Khangral Constituency), Shri Thinless Nurbu (President, BJYM Ladakh), Mohd Hussain (General Secretary, BJYM Ladakh), Shri Mohd Ali Majaz (Chairman, Haj Committee Ladakh), and Tashi Gyalson (Vice President, BJYM Ladakh). Ex-MP Ladakh Shri Jamyang Tsering Namgyal and Shri Anmol Sovit (National Executive Member) also attended the event.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Dec 02, 2025 10:01:53
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 02, 2025 10:01:42
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 02, 2025 10:00:58
Jaipur, Rajasthan:डीग कांग्रेस में जिला अध्य्क्ष पद को लेकर नहीं थम रही रार,डीग कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव सिंह का विरोध,आज पूर्व मंत्री हरि सिंह कुम्हेर से मिले डीग जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता,डीग जिला अध्यक्ष बनाये गए राजीव सिंह का जताया विरोध,कांग्रेसी बोले कल डीग जिले के बैठक में जिलाध्यक्ष का करेंगे विरोध,प्रभारी के सामने भी जताएंगे विरोध,दिल्ली कूच को लेकर डीग में कांग्रेस की है कल बैठक,पूर्व मंत्री हरि सिंह कुम्हेर के बेटे है डीग जिलाध्यक्ष राजीव सिंह,डीग-कुम्हेर व नदबई विधानसभा से चुनाव के लिए जताई थी गत चुनाव में कांग्रेस से दावेदारी,लेकिन नहीं मिला था टिकट,अब पार्टी ने नए जिला डीग का बनाया जिलाध्यक्ष,लेकिन विश्वेन्द्र सिंह समर्थक कर रहे हैं उनका विरोध,सिंह के समर्थकों का आरोप,बाहरी व्यक्ति को बनाया डीग जिलाध्यक्ष,समर्थकों का आरोप,राजीव सिंह ने गत चुनाव में विश्वेन्द्र सिंह को हराने के लिए काम,उसके बाद भी हुई जिला अध्यक्ष पद पर ताजपोशी
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Dec 02, 2025 10:00:35
Almora, Uttarakhand:नगर आयुक्त की नियुक्ति और बंदरों के बढ़ते आतंक को लेकर पार्षदों ने आज अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। पाली गेट के बाहर डेढ़ दर्जन से अधिक पार्षद एकत्र हुए और नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षदों ने कहा कि आयुक्त का पद खाली होने से नगर निगम के कामकाज पर असर पड़ रहा है और कई महत्वपूर्ण कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बंदरों के आतंक पर भी प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे, जिससे शहर के वार्डों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पार्षदों ने चेतावनी दी कि दोनों मुद्दों पर ठोस कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि लगातार अनदेखी से आम नागरिक परेशान हैं। बाइट - हेम चन्द्र तिवारी, पार्षद
0
comment0
Report
ZAhmadZAhmad
Dec 02, 2025 09:59:39
0
comment0
Report
Mayank Kumar KashyapMayank Kumar Kashyap
Dec 02, 2025 09:57:10
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 02, 2025 09:50:55
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान संशोधन विधेयक पर बोले कई बार ब्लैकमेल जैसी स्थितियां होती हैं शहर के विकास जो होना चाहिए वैसा नहीं हो पा रहा था इस संबंध में सभी दल के लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि इसे डायरेक्ट होना चाहिए।।सभी दल के लोग थे.. सबके सहमति से यह संशोधन बिल लाया गया है नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम सबके एक साथ चुनाव होंगे इसमें रिकॉल के लिए भी संशोधन किया है.. यदि अध्यक्ष काम नहीं कर रहा है तो तीन चौथाई पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाकर वह कलेक्टर को प्रस्ताव देंगे कलेक्टर राज्य शासन को देगा राज्य शासन परीक्षण करेगा सब चीज सही पाई गई प्रक्रिया सही गई तो राज्य शासन निर्वाचन आयोग को भेजेगा फिर निर्वाचन आयोग संज्ञान लेगा और फिर चुनाव होंगे यह जो संशोधन विधेयक है यह प्रजातंत्र को मजबूत करेगा बाइट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 02, 2025 09:50:06
Chandauli, Uttar Pradesh:चंदौली में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढिया गांव में दो दिन पूर्व हुए रोहित साहनी हत्याकांड का मुगलसराय पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है। 28 नवंबर की रात मढ़िया गांव में आयोजित वैवाहिक समारोह के दौरान मढ़िया गांव निवासी आरोपी संदीप यादव और बहादुरपुर निवासी रोहित साहनी के बीच स्कूटी हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने आक्रोश में आकर रोहित साहनी पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने मृतक रोहित को कुछ दूरी तक घसीटा और ईंट के ढेर के पास लाकर पुआल के नीचे छुपा दिया। परिवार की तलाश के दौरान देर रात रोहित के घर न लौटने पर उनके परिजन तलाश में जुटे थे। अगले दिन 29 नवंबर को गांव स्थित आम के बगीचे में ईंटों के ढेर के पास रोहित का शव मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई। मजदूरों ने खून के छींटे देखे और पुआल हटाने पर रोहित का शव पहचान में आया। घटना के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। 1 दिसंबर की सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण पुलिस चौकी के पास पहुंचे और गिरफ्तारी की मांग की। मृतक के भाई ने आरोपी संदीप यादव का नाम उजागर किया कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। मुगलसराय कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए अधिकारी ने बताया कि CCTV फुटेज और मृतक के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। स्कूटी पर बैठे व्यक्ति को हटाने को लेकर विवाद के बाद आरोपी ने ईंट से हत्या कर दी। आरोपी संदीप यादव मढ़िया गांव का ही निवासी है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top