Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

BJYM Ladakh Holds Vijay Divas Rally in Kargil

Jul 26, 2024 11:22:34
Kargil,

BJYM Ladakh organized a Vijay Divas rally in Kargil, led by Shri Khursheed Ahmad, along with Padma Dorjay (Councillor, Khangral Constituency), Shri Thinless Nurbu (President, BJYM Ladakh), Mohd Hussain (General Secretary, BJYM Ladakh), Shri Mohd Ali Majaz (Chairman, Haj Committee Ladakh), and Tashi Gyalson (Vice President, BJYM Ladakh). Ex-MP Ladakh Shri Jamyang Tsering Namgyal and Shri Anmol Sovit (National Executive Member) also attended the event.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 05, 2025 11:24:01
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 05, 2025 11:23:52
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर का अन्नदाता इस वक्त सड़कों पर है। कहीं खाद की किल्लत, तो कहीं समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र शुरू न होने से किसानों का गुस्सा फूटा पड़ा है। विरोध-प्रदर्शन अब रोज की कहानी बन चुके हैं। आज गाडरवारा कृषि जवाहर उपज मंडी में बड़ा हंगामा हुआ। किसानों ने बताया कि मंडी के व्यापारियों ने धान की फसल पर औने-पौने दामों पर बोली लगा दी। बात किसानों के गले नहीं उतरी और उन्होंने तुरंत चक्का जाम कर दिया। खबर मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुँचा। गाडरवारा तहसीलदार ने किसानों और व्यापारियों के बीच समझौता कराया, तब जाकर हाईवे जाम खुल पाया और आवागमन शुरू हुआ। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र आज तक शुरू नहीं हुए हैं। इसी वजह से किसान मजबूरन अपनी मेहनत का अनाज सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर हैं। आक्रोश लगातार बढ़ रहा है और हालात थमते दिख नहीं रहे।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 05, 2025 11:22:03
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी में एसआईआर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रसाशन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। जिले में अब तक 87 प्रतिशत एसआईआर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 131 बीएलओ ने अपना 100 फीसदी काम पूरा कर दिया है। जिले में कुल 14 लाख 42 हजार से अधिक मतदाताओं 87 प्रतिशत मतदाताओं का फार्म डिजिटाइज हो चुका है। दरअसल अमेठी में एसआईआर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे है। तहसील में जहां बड़ी संख्या में कर्मचारी एसआईआर फार्म को डिजिटाइज करने में जुटे हुए है तो बीएलओ घर-घर जाकर एसआईआर फार्म भरवाने में लगे है। डीएम द्वारा लगातार तहसील तहसील जाकर कार्यो का निरीक्षण किया जा रहा है। जिले में कुल 14 लाख 42 हजार से अधिक मतदाता है जिसमे से 87 प्रतिशत मतदाताओं का फार्म डिजिटाइज किया चुका है और बचे हुए मतदाताओं का फार्म पूरा कराने के लिए प्रसाशन जुटा हुआ है। जिले के अलग अलग बूथों के 131 बीएलओ ने अपना 100 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। पूरे जिले में तिलोइ।तहसील की परफॉर्मेंस सबसे अच्छी है। बीएलओ के उत्साहवर्धन के लिए अमेठी प्रसाशन द्वारा प्रस्सति पत्र और नगद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जा रहा है。
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Dec 05, 2025 11:21:44
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर/ वीओ - सन्तकबीरनगर जिले में पहुंचे प्रदेश सरकार के जल-शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वत्रंत देव सिंह ने कहा कि बीजेपी जब सत्ता में आती है तो गरीबों की सेवा करती है। उनके लिए राजनीति व्यापार नही बल्कि मिशन है । इसलिए 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक तरफा जीत दर्ज करेगी । कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिले के मंझरिया गंगा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अराजकता खत्म हो गयी है। विपक्ष की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले खेत से ट्रैक्टर चोरी हो जाता था लेकिन अब किसी में फावड़ा चुराने की हिम्मत नही है। पहले रात में किसान ट्यूबेल से खेत को पानी देने जाता था तो उसकी मां और पत्नी सोचती थी कि पता नहीं वह वापस आ पायेगा की नही जैसे वह भारत-पाकिस्तान के युद्ध मे गया हो । लेकिन आज यूपी में कानून का राज है। प्रदेश से अराजकता खत्म हो गई है। आज बेटियां 12 बजे रात में अपनी मां के साथ कहीं आ जा सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई अपराध करेगा तो कानून अपना काम करेगा। उसे कोई राजनीतिक संरक्षण नही मिलेगा न कोई मंत्री उसे बचा सकेगा। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई को लेकर किसानों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 05, 2025 11:21:14
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। थाना चिमनगंज मंडी पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली भारतीय मुद्रा तस्करी रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने ₹17,50,000 के नकली नोटों के साथ दो आरोपी को पांड्याखेड़ी ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि एक मुख्य आरोपी फरार बताया गया है। कार्रवाई के साथ ही इंदौर स्थित एक फ्लैट में संचालित हो रही नकली नोट फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया गया है। 5 दिसंबर को चिमनगंज मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में नकली नोट लेकर उज्जैन में डिलीवरी के लिए आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर राजरायल कॉलोनी व पांड्याखेड़ी रेल पटरी क्षेत्र में चेकिंग शुरू की गई। च_cking के दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी में 1. हिमांशु उर्फ चीनू गौसर पिता राजेश गोसर (26) निवासी — गौघाट रेलवे कॉलोनी, उज्जैन 2. दीपेश चौहान पिता अनोखीलाल चौहान (22) निवासी — शिवगंगा सिटी, हाटकेश्वर के पीछे उज्जैन तलाशी में इनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली ₹500 के नोट मिले जिसमे हिमांशु से ₹500 के 22 बंडल, कुल ₹11,00,000 तो वही दीपेश से ₹500 के 13 बंडल, कुल ₹6,50,000 इस प्रकार ₹17,50,000 के नकली नोट आप को बता दें जप्त नोटों में सुरक्षा धागा, माइक्रो प्रिंट, ग्रीन इंक पैटर्न जैसे नकली सुरक्षा फीचर पाए गए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकारा कि वे इंदौर के श्री गंगा विहार कॉलोनी में अपने साथी राजेश पिता टेकचंद बरबटे (फरार) के साथ मिलकर नकली नोट छापते थे। उन्होंने बताया कि वे ₹10 लाख नकली नोट के बदले ₹1 लाख असली नोट का सौदा करते थे। आरोपी हिमांशु पहले भी इंदौर में नकली नोट मामले में जेल जा चुका है। पुलिस व क्राइम ब्रांच ने इंदौर स्थित फ्लैट पर दबिश देकर बरामद किए-नोट प्रिंटिंग मशीन,हाई सिक्योरिटी प्रिंट पेपर,प्रिंटिंग केमिकल,सुरक्षा धागा,कटर मशीन,तैयार नकली नोट व अपूर्ण शीटें थाना चिमनगंज मंडी पर अपराध क्रमांक 760/25 दर्ज किया गया है। धारा — 178, 179, 180 बीएनएस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर फरार आरोपी व बड़े नेटवर्क की जांच जारी है。 उज्जैन एसपी ने बताया कि नकली भारतीय मुद्रा के अवैध प्रचलन व तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई इस दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है。 बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top