Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

BJYM Ladakh Holds Vijay Divas Rally in Kargil

Jul 26, 2024 11:22:34
Kargil,

BJYM Ladakh organized a Vijay Divas rally in Kargil, led by Shri Khursheed Ahmad, along with Padma Dorjay (Councillor, Khangral Constituency), Shri Thinless Nurbu (President, BJYM Ladakh), Mohd Hussain (General Secretary, BJYM Ladakh), Shri Mohd Ali Majaz (Chairman, Haj Committee Ladakh), and Tashi Gyalson (Vice President, BJYM Ladakh). Ex-MP Ladakh Shri Jamyang Tsering Namgyal and Shri Anmol Sovit (National Executive Member) also attended the event.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 10, 2026 16:43:04
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 16:41:31
Madhubani, Bihar:WORKSHOP,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी जिला प्रशासन द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में वाटसन स्कूल सभागार में 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में DALSA, सामाज कल्याण विभाग,स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित किया गया। ICDS डीपीओ ने बाल विवाह से उत्पन्न सामाजिक,शैक्षणिक एवं पारिवारिक दुष्परिणामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और जमीनी स्तर पर आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं विभागीय कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बतायी।सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक ने बाल विवाह निषेध कानूनों,बाल विवाह के मामलों में प्रशासनिक भूमिका की जानकारी दिए।कार्यशाला में महिला हेल्प लाइन NGO प्रतिनिधि एडवोकेट सहित अन्य लोग शामिल थे।
32
comment0
Report
Jan 10, 2026 16:41:21
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 16:34:05
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 16:27:37
Shahabad, Uttar Pradesh:प्रतिबंधित नियम का पेड़ काटने पर पिता और दो पुत्रों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है यह रिपोर्ट वन विभाग के वन दरोगा द्वारा कराई गई। वन दरोगा निष्काम मिश्र के अनुसार 23 दिसम्बर को मोहल्ला महमंद निवासी अकीला बेगम पत्नी शब्बीर ने उपजिलाधिकारी अंकित तिवारी को प्रतिबंधित नीम का पेड़ काटने की सूचना दी थी। जिस पर एसडीएम द्वारा जाँच के आदेश दिए गए थे। 6 जनवरी को जांच में मोहल्ला महमंद निवासी मुईन पुत्र सफायात,और उसके पुत्रों फरहान और राजा द्वारा अपने घर में लगा प्रतिबंधित प्रजाति का हरा नीम का पेड़ काटना गया पाया गया। जिसके अवशेष अभी वहीं पड़े हैं। वन दरोगा की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ काटने की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक को शाहाबाद जितेंद्र प्रताप को सिंह ने शनिवार की शाम 5:00 बजे बताया जांच पड़ताल की जा रही है।
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 16:25:58
Shahabad, Uttar Pradesh:मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम बिजगवां निवासी युवती को बहला फुसलाकर उसके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करवाने के मामले में पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित कुलवंत सिंह पुत्र करतार सिंह के अनुसार 4 जनवरी को उसकी पोती रमनदीप कौर पुत्री गुरप्रीत सिंह से किसी अज्ञात सुखप्रीत सिंह ने गोल्ड के बिजनेस का झांसा देकर कुछ पार्सल उसको भेजने के नाम पर बहला फुसलाकर उससे अलग - अलग 21,000 रुपए डलवा लिए।उसके द्वारा साइबर फ्रॉड की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन करवाई गई है। पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 16:18:20
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में मध्यान्ह भोजन योजना में 11 करोड़ रुपये से अधिक के गबन के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला 26 नवंबर 2025 को दर्ज हुआ था, जिसमें सरकारी दस्तावेजों में कूटरचना कर धन की हेराफेरी का आरोप है। 09 जनवरी 2026 को पुलिस ने नूरुल हसन खान, निवासी त्रिकोलिया, पचपेड़वा और गुलाम गौसुल बरा, निवासी गुलरिहा, इटवा (सिद्धार्थनगर) को बिजलीपुर बाईपास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि छात्रों की संख्या के आधार पर तैयार की गई एक्सेल शीट में बदलाव कर कुछ विद्यालयों के खातों में अधिक धन भेजा जाता था, जिसे बाद में निकालकर आपस में बांटा जाता था। दोनों को न्यायालय भेजा गया है।
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 16:15:01
Bhimsen, Garhi Kanpur, Uttar Pradesh:साहित्य के 'अमिय' और 'राम' से मिले डीएम, बोले-मोबाइल की दुनिया से निकल किताबें पढ़ें छात्र विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर नई परंपरा, साहित्यकार ओम प्रकाश शुक्ल व डा. राम नरेश चौहान से की मुलाकात, साहित्य के पुरोधाओं को किया सम्मानित* *कहा-भावी पीढ़ी के लिए शब्द शैली में सुधार, लेखन और तनाव से मुक्ति पाने के लिए हिंदी साहित्य से अच्छा कोई विकल्प नहीं* कानपुर नगर। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को नई पहल की। वह स्वयं चलकर सुप्रसिद्ध साहित्यकारों के द्वार पहुंचे। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित व उप्र हिंदी संस्थान से साहित्य भूषण समेत दो सम्मान पा चुके साहित्यकार डा. ओम प्रकाश शुक्ल अमिय व वीर रस की धारा के विलक्षण कवि व 22 पुस्तकें लिख चुके डा. राम नरेश चौहान से मुलाकात की। साहित्यकार अमिय के केशव नगर स्थित घर पर हुई भेंट में उन्होंने कहा कि मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलकर छात्र-छात्राएं किताबें और अखबार पढ़ें। इससे भावी पीढ़ी शब्द शैली में सुधार करने, लेखन व तनाव से मुक्ति पाने के साथ समाज को एकसूत्र में बांधने में आगे बढ़ सकेगी। हिंदी साहित्य ही सीखने का बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस दिशा में काम करना चाहते हैं। साहित्यकार समाज की बड़ी पूंजी हैं। इन्हें संजोकर और इनके लेखन से सीखकर दिशा देने का काम करना है। साहित्य समाज का आईना है। समाज को अज्ञानता के अंधेरे से ज्ञान के उजाले की ओर ले जाता है। साहित्यकारों ने देश में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी साहित्य का परचम लहराया है। डा. ओम प्रकाश शुक्ल 'अमिय' के केशव नगर स्थित "कविताई भवन" निवास पर जिलाधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। कहा कि यह साहित्यिक आदान-प्रदान अत्यंत अच्छे व उल्लास पूर्ण वातावरण को आगे बढ़ाएगा। इसके पीछे उद्देश्य साहित्यकारों की प्रतिष्ठा व उनके सम्मान को सबके सामने लाना है। डा. ओमप्रकाश ने आधा दर्जन से अधिक देशों में अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर हिंदी को सार्वभौमिक करने में अपना महती योगदान प्रदान किया है। नेपाल, मारीशस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, कंबोडिया तक हिंदी का परचम फहराया है। अमिय मूलरूप से अवधी हास्य व्यंग के रचनाकार हैं, लेकिन लगभग हर विधा में उनकी रचनाएं प्रकाशित हुईं। ब्रज भाषा में प्रकाशित रचना उद्धव चुपाए रहौ बहुत अधिक साहित्यिक रूप से पसंद की गई। इसके साथ ही बड़ा मजा आई हास्य व्यंग्य रचना भी लोगों की जुबान पर चढ़ी है। मारीशस संस्मरण की पुस्तक 'हमहू मारीशस पहुंचे जाए', 'कैसे-कैसे रूप रंग की सवारी जिंदगी' पुस्तकें प्रकाशित हैं। जल्द उनकी महाकुंभ पर एक पुस्तक प्रकाशित होने वाली है। वहीं, वरिष्ठ साहित्यकार व ओज के कवि कानपुर देहात के गजनेर के भिल्सी गांव में जन्मे डा. राम नरेश चौहान के विकट संघर्षों व घोर अभावों के बीच साहित्य की बेल को बढ़ाने का मर्म जाना।वह अब तक देश की लगभग 30 प्रतिष्ठित साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से सम्मानित हो चुके हैं। चाचा नेहरू इंटर कालेज में 35 साल प्रवक्ता भी रहे। उनकी 22 पुस्तकों में तुम्हें प्रणाम, राम बावनी, विजय पर्व, महारानी लक्ष्मीबाई, गीता अमृतम, अग्निपथ, सिंह नाद, पलाश के पुष्प, अपराजिता, झांसी की रानी महाकाव्य को खूब सराहना मिली। उनके लेखन व साहित्यिक जीवन को जाना। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र मिश्र, कानपुर विभाग के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख किंजल्क कुमार त्रिवेदी, उत्कर्ष मिश्रा, प्रत्यूष शुक्ला, एलआइसी के क्षेत्रीय राजभाषा अधिकारी सुधीर शुक्ल, डा. दिवाकर मिश्र,
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 16:11:40
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 16:09:26
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:अमेठी पुलिस ने चार दिन पहले हुए रमेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर जंग बहादुर समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के खेम मऊ गांव का है, जहां 7 जनवरी की रात नौटंकी कार्यक्रम चल रहा था। इसी नौटंकी को देखने गांव निवासी रमेश गया था। कार्यक्रम के दौरान रमेश का गांव के ही जंग बहादुर से पुराना विवाद हो गया, जिसे उस वक्त शांत करा दिया गया। नौटंकी के दौरान जंग बहादुर के दो साथी अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के फजलपुर गांव से वहां पहुंचे थे। रमेश को देखते ही जंग बहादुर ने पुराने विवाद का बदला लेने की ठान ली। तीनों ने मिलकर रमेश को शराब पिलाने के बहाने गोमती नदी के किनारे ले गए, जहां शराब पिलाते समय पीछे से बोतल से सिर पर हमला कर दिया। रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को नदी किनारे फेंक कर आरोपी फरार हो गए।
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 16:09:06
Tulsipur, Uttar Pradesh:थाना गैसड़ी में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान जनता से प्राप्त शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की गई। उप जिलाधिकारी तुलसीपुर और क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर की मौजूदगी में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को निर्देश दिए गए कि सभी मामलों की मौके पर जाकर जांच की जाए। अधिकारियों को कहा गया कि शिकायतों का निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। जिन मामलों में उच्च स्तर पर कार्रवाई की आवश्यकता होगी, उन्हें संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना बताया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top