Back
Fayaz Jamal Bhat //Sakeena Itoo visits Nadimarg area of Kulgam
Bongam,
Sakeena Itoo visits Nadimarg area of Kulgam
Holds mega Public Darbar, takes stock of developmental issues, public grievances
Minister for Health and Medical Education Social Welfare and Education, Sakeena Itoo today visited Nadimarg area of Kulgam and held a massive Public Darbar to address genuine public issues and also take stock of their developmental needs.
Fayaz Jamal Bhat
Addressing a massive gathering on the occasion, Minister emphasized on the importance of responsive administration
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Bhilai, Chhattisgarh:
शासकीय प्राथमिक शाला कुर्सी पर दुर्गा मंदिर भिलाई में दिया गया शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को सेल्फ डिफेंस और आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया। और यह कार्यक्रम हर शनिवार को किया जाना निश्चित किया गया।
0
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी जी ने भिलाई में किया शिवमहापुराण के लिये रुद्राभिषेक और भूमि पूजन इसकी जानकारी बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष ने दी उन्होंने बताया कि इस वर्ष सावन के पावन महीने में भिलाई शिव मैं होने जा रहा है जहां पर 30 जुलाई से 5 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी उपस्थित रहेंगे।
1
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।स्वामी विवेकानंद सभागार में सांसद हरदोई जय प्रकाश व सांसद मिश्रिख अशोक रावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक के प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने अध्यक्ष व सह अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक की शुरुआत बिजली विभाग से हुई। सांसद मिश्रिख ने कहा कि दिशा के अध्यक्ष के अधीन रीवैम्प योजना की नियमित बैठक करायी जाये। अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में दिए गए प्रस्तावों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। जन प्रतिनिधियों को कृत कार्रवाई की पूरी जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि रीवैम्प योजना की बैठक अगले 15 दिन में करायी जाये।अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत चोरी की घटनाओं को रोका जाये।
0
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
सावन के पावन महीने में महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों के द्वारा एक लाख पार्थिव शिवलिंग की स्थापना करते हुए उसका रुद्राभिषेक किया गया यह कार्यक्रम भिलाई के सेक्टर 6 दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया और यह आयोजन लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और यहां महा भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों के पारिवारिक कार्यक्रमों के क्रम में लगातार जन्मदिवस और वैवाहिक वर्षगांठ जैसे कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुलाबी गैंग की जिला कमाण्डर हाजरा रब एवं युवा भाजपा नेता अनूप करौसिया का जन्मदिवस मनाया गया। संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आमंत्रित कर दोनों का तिलक एवं माल्यार्पण कर केक काटा गया। साथ ही सभी सदस्यों द्वारा उन्हें जन्मदिवस और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा आज के व्यस्त समय में एक दूसरे से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना कठिनाई भरा होता जा रहा है लेकिन कार्यक्रमों में एक दूसरे से भेंट कर चर्चाएं हो जाती हैं। इसीलिए संघर्ष सेवा समिति अपने सदस्यों व सहयोगियों के पारिवारिक कार्यक्रमों को कार्यालय पर ही आयोजित किया।
4
Share
Report
डीपीबीएस कॉलेज महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय स्थापना दिवस
Delhi, Delhi:
इस अवसर पर हवन-पूजन का आयोजन कर मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गर्ग एवं महाविद्यालय संस्थापक सदस्य सेवक चंद्र गुप्ता जी ने भी आहुति प्रदान की।
स्थापना दिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए, कॉलेज परिसर में राजेश कुमारी आई हॉस्पिटल के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनेक ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों ने अपने नेत्रों की जाँच कराई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 105 व्यक्तियों को परामर्श, जाँच
4
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।उत्तर प्रदेश के कोटेदारों की समस्याओं को लेकर हरदोई के राशन विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में कोटेदारों ने कई अहम मांगें उठाईं और चेतावनी दी कि यदि समय पर समाधान नहीं हुआ तो अगस्त माह में राशन वितरण के पहले तीन दिन कार्य रोका जा सकता है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह कहा गया कि वर्तमान में फोन से लिए जा रहे फीडबैक में कई बार लाभार्थी के स्थान पर विरोधी या असंबंधित लोग गलत जानकारी दे देते हैं, जिससे अनावश्यक जांच और शोषण होता है। कोटेदारों ने मांग की कि जांच एक ही विभाग से कराई जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
इसके अलावा कोटेदारों ने अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी लाभांश बढ़ाने की मांग की।
0
Share
Report
Tandiyawan, Uttar Pradesh:
हरदोई।टड़ियावां पुलिस ने मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्यवाही की है।बता दें कि मुकेश कुमार निवासी तरी थाना हरियावां व जमील अहमद निवासी शीतल पुरवा ने टड़ियावां पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पास से अज्ञात चार लोगों द्वारा मोबाइल फोन छीनकर भाग गए हैं।स्थानीय पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24घण्टे के अंदर उक्त घटना से सम्बंधित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार अभियुक्तों में निलेश निवासी बढ़ईयनपुरवा थाना बेनीगंज व शिशुपाल निवासी शिवपुरी,उत्तम निवासी अंटवा थानाबघौली एवं ललित निवासी अहिरोरी शामिल हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकीप्रभारी भड़ायल देवेन्द्र सिंह,एसआई विक्रान्त गौतम,अभिषेक यादव व हेड कांस्टेबल घनश्याम सरोज, विपिन शामिल रहें
0
Share
Report
Tandiyawan, Uttar Pradesh:
हरदोई।टड़ियावां पुलिस ने मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्यवाही की है।बता दें कि मुकेश कुमार निवासी तरी थाना हरियावां व जमील अहमद निवासी शीतल पुरवा ने टड़ियावां पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पास से अज्ञात चार लोगों द्वारा मोबाइल फोन छीनकर भाग गए हैं।स्थानीय पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24घण्टे के अंदर उक्त घटना से सम्बंधित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार अभियुक्तों में निलेश निवासी बढ़ईयनपुरवा थाना बेनीगंज व शिशुपाल निवासी शिवपुरी,उत्तम निवासी अंटवा थानाबघौली एवं ललित निवासी अहिरोरी शामिल हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकीप्रभारी भड़ायल देवेन्द्र सिंह,एसआई विक्रान्त गौतम,अभिषेक यादव व हेड कांस्टेबल घनश्याम सरोज, विपिन शामिल रहें
0
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
ग्रीन एक्सप्रेसवे के लिए नहीं देंगे जमीन किसानों ने किसान यूनियन के साथ एसडीएम को सोपा ज्ञापन
सादाबाद। भारतीय किसान यूनियन के नेता चंद्रेश चौधरी ने किसान महापंचायत के बाद किसानों से समस्याओं को रखते हुए बताया के मुआवजा अधिक से अधिक मिलना चाहिए कम मुआवजा में हम जमीन नहीं देंगे । चंद्रेश चौधरी ने किसानों से संबंधित कई समस्याएं रखी और लिखित में एसडीएम संजय कुमार को ज्ञापन सोपा।
2
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झाँसी में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झांसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, सम्मिलित होकर फीता काटकर शुभारम्भ किया और द्वीप प्रज्वलित कर कौशल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट्स का अवलोकन कर सराहना की और उत्साहवर्धन किया। इसके उपरांत रोजगार मेला में सेवायोजित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं युवाओं को कौशल यूथ आईकन पुरुस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (प्रशि./शिक्षु) झाँसी इंजी0 आशीष दुबे, जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन झँसी श्री एस0के0 श्रीवास्तव, अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।
0
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। आज मंगलवार को तहसील परिषद सादाबाद में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हुई जिसमें बुजुर्ग नेता श्री राम सिंह की अध्यक्षता और चौधरी चंद्रेश सिंह ने संचालन किया महापंचायत में किसानों ने आगरा अलीगढ़ ग्रीन एक्सप्रेस वे के लिए जमीन देने सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा सिंचाई सुविधाओं के लिए नहर रजवाहों में नई नालियों का निर्माण की बात रखी। पंचायत में लेखपालों के लिए निश्चित समय और स्थान तय करने की मांग की किसान यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गई तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।
6
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झाँसी में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झांसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, सम्मिलित होकर फीता काटकर शुभारम्भ किया और द्वीप प्रज्वलित कर कौशल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट्स का अवलोकन कर सराहना की और उत्साहवर्धन किया। इसके उपरांत रोजगार मेला में सेवायोजित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं युवाओं को कौशल यूथ आईकन पुरुस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (प्रशि./शिक्षु) झाँसी इंजी0 आशीष दुबे, जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन झँसी श्री एस0के0 श्रीवास्तव, अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।
4
Share
Report
Ballia, Uttar Pradesh:
डीएम मंगला प्रसाद ने पीड़ित प्रधान को आश्वासन देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो फोर्स भेजा जाएगा विकास कार्य नही रुकना चाहिए। यूपी के बलिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गड़वार ब्लाक अंतर्गत जनऊपुर गांव के प्रधान जितेंद्र कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप कर गुहार लगाई है। आरोप है कि गांव के दो लोगों के द्वारा गांव में हो रहे विकासकार्यो में बाधा उत्तपन किया जा रहा है जबरिया हमसे पैसे की डिमांड किया जा रहा है जिसके कारण मैं काफी प्रताड़ित हूं। जिसकी शिकायत डीएम से किया बताया गड़वार थाने में दोनो के खिलाफ तहरीर दिया है। डीएम को पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग किया है। डीएम साहब ने आश्वासन दिया है कि आप विकास कार्य न रोके जरूरत पड़ी तो फोर्स भेज कर गांव का विकास कार्य होगा।
4
Share
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में गजरौला पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर डीजे संचालक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका डीजे कब्जे में लेकर वाहन सीज कर दिया। गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि डीजे कब्जे में लेकर डीजे लेकर चल रहे वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया है। इसके अलावा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
4
Share
Report