Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khordha751017

government of odisha has declared zero tolerance for crimes against women

Sept 23, 2024 10:34:05
Bhubaneswar, Odisha
On the instructions of the Hon'ble Chief Minister, the victim of rape in Bharatpur police station was met at AIIMS and heard all about the incident. Our government has declared zero tolerance for crimes against women so reporting will come quickly and whoever is guilty will be punished.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSATISH KUMAR
Jan 24, 2026 14:52:10
Jaspur, Uttarakhand:भवानीगंज क्षेत्र में नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका, जिस पर भारतीय जनता पार्टी का स्टीकर लगा हुआ था और वाहन में अवैध रूप से हूटर लगाया गया था। चालक और उसमें सवार युवक हूटर बजाकर खुद को प्रभावशाली दिखाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवाओं ने न केवल हूटर बजाना जारी रखा, बल्कि पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश भी की। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल सख्ती बरतते हुए कार को कब्जे में लेकर कोतवाली रामनगर पहुंचाया और पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि कार संख्या UP21 DK 9727 मुरादाबाद की है और कार में सवार युवक मुरादाबाद निवासी हैं। युवकों ने पुलिस को बताया कि यह कार उनके मामा की है, जो भाजपा मुरादाबाद मंडल के महामंत्री बताए जा रहे हैं और वे उनके रिश्तेदार हैं। हालांकि पुलिस ने किसी भी राजनीतिक पहचान या सिफारिश को महत्व न देते हुए नियमों के अनुसार कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि वाहन में अवैध हूटर लगा हुआ था और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत ₹2000 का चालान नगद किया गया, साथ ही कार से हूटर उतरवाकर जब्त कर लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सभी के लिए समान है और किसी भी तरह की वीआईपी संस्कृति या राजनीतिक दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में यह संदेश गया है कि धार्मिक स्थलों की यात्रा हो या कोई अन्य अवसर, नियमों का उल्लंघन और सत्ता या पार्टी के नाम पर रौब दिखाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह के मामलों में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Jan 24, 2026 14:50:35
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी के विवादित बोल सामने आए हैं। सिद्दिकी ने जयपुर में कहा कि जो हिंदू को अपना बड़ा भाई नहीं मानते वो पाकिस्तान चले गए। कांग्रेस नेता और औवेसी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। औवेसी पाकिस्तान के जनक जिन्ना की राह पर चल रहे हैं। मुस्लिमों को उनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने आए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने कांग्रेस नेताओं और औवेसी पर देश को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। सिद्दिकी ने कहा कि कुछ लोग धर्म की राजनीति करते हैं भारतीय जनता पार्टी के नाम से मुसलमान को डराने का काम करते हैं । उनको बताना चाहता हूं कि यह देश है तो हम हिंदू और मुसलमान हैं । यह संविधान है तो कुरान है । हमने ऐसे भी देश देखें जहां कुरान पढ़ने की इजाजत नहीं है । आज हमें इस्लाम में रहने का, संविधान को मानने का, कुरान को पढ़ने का अधिकार मिलता है तो इस देश में मिलता है, हमें इस देश को मजबूत करना है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Jan 24, 2026 14:50:27
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली से है जहाँ लालगंज के एक युवक को बदमाशो ने हाजीपुर में गोली मार दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले बाद पटना रेफर कर दिया गया है।घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघी पश्चिमी वार्ड संख्या तीन हनुमान मंदिर के पास की है।बताया जा रहा है कि दो की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने एक सिर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए भेजा गया।घायल युवक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।इस बारे में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को गोली मारी गई है जिसके बाद आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की पहचान कर ली गई है जिनक गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 24, 2026 14:49:53
Gonda, Uttar Pradesh:हिंदू सम्मेलन में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट और लवजिहाद, धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर मैं कोर्ट में चुनौती दे रहा हूँ। दो दिन पहले हियरिंग हुई थी; उन्होंने कहा कि पांच जजों की बेंच बनाकर फाइनल हियरिंग कर दी जाए। जिस दिन प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट खत्म हो जाएगा, उसी दिन भारत के जितने भी मंदिर हैं—काशी, मथुरा, भोजशाला, अटाला सहित बड़े मंदिर— मुगल काल में तोड़े गए थे, उनको वापस लेने का रास्ता साफ हो जाएगा। अश्वनी उपाध्याय ने कहा कि प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट आक्रांताओं के अनधिकृत काम को लीगल कर रहा है, इसलिए इसका समाप्त होना जरूरी है। उन्होंने लव जिहाद के बारे में भी कहा कि बॉर्डर के एरिया में डेमोग्राफी बदल रही है; लव जिहाद, लैंड जिहाद चिंता जनक है। भारत में प्रतिदिन 1000 बेटियाँ लव जिहाद का शिकार हो रही हैं। भारत के लगभग 100 लाख एकड़ जमीन पर कब्जा है, जिसमें 40 लाख एकड़ वफ़्फ़ बोर्ड कब्जा में है, 40 लाख एकड़ जमीन चर्च मशीनरीयों का कब्जा है, 20 लाख एकड़ जमीन पर मजार कब्रिस्तान बनाकर कब्जा किया गया है। हर साल 40 लाख हिंदुओं का धर्मांतरण हो रहा है और इस पर हम लोग कार्य कर रहे हैं। हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान हिंदू समुदाय को एकजुट रहने के बारे में आवाहन किया गया और लोगों को जागरूक किया गया।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Jan 24, 2026 14:49:27
Jaspur, Uttarakhand:तराई पश्चिमी वन प्रभाग में नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई, टाइगर के पीछे दौड़ीं जिप्सियां; दो जिप्सी, चालक और नेचर गाइड अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंधित विट्य रिपोर्टिंग टेक्स्ट हटाकर न्यूज कंटेंट के भीतर प्रमुख घटना पर केंद्रित, फाटो इको-टूरिज्म सफारी जोन में वन्यजीव पर्यटन के नियमों के उल्लंघन के कारण डीएफओ तराई पश्चिमी ने दो जिप्सी, उनके चालकों और नेचर गाइड्स को तत्काल प्रभाव से प्रवेश निषेध किया है। 13 जनवरी 2026 को प्रातः पाली के दौरान नेचर गाइड आशीष दफोटी व राज कराकोटी तथा जिप्सी चालक अमजद व शमशाद (कलुआ) द्वारा नियमों के विरुद्ध सफारी कराई गई। वायरल वीडियो में टाइगर की मौजूदगी की सूचना मिलते ही जिप्सियों को निर्धारित गति से कहीं अधिक तेज रफ्तार में चलाते हुए वाहन को बाघ के बेहद नजदीक ले जाया गया। डीएफओ ने कहा कि ऐसी लापरवाही न केवल वन्यजीवों के लिए जोखिम है बल्कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की आशंका भी बढ़ाती है। तेज गति और अनुशासनहीनता से बाघ के आक्रामक होने की संभावना रहती है। इस कृत्य से जिप्सी चालक और नेचर गाइड ने पर्यटकों की भी जान जोखिम में डाली। 13 जनवरी को कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटों पर्यटन जोन से एक चिंताजनक वीडियो सामने आया था जिसमें देखा गया कि बाघ की मौजूदगी की सूचना मिलते ही जिप्सियां तेज रफ्तार में जंगल के भीतर दौड़ती नजर आईं। सूचना मिलते ही अन्य जिप्सी चालक भी बिना संयम और नियमों का पालन किए उसी दिशा में बढ़ गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ तराई पश्चिमी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने और सफारी जोन में नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए नेचर गाइड्स और जिप्सी चालकों को अग्रिम आदेशों तक फाटो इको-टूरिज्म सफारी जोन में प्रतिबंधित किया गया है। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 14:46:53
Prayagraj, Uttar Pradesh:*प्रयागराज - कर्नाटक से 3 दिन बाद झूंसी मे आज एम्बुलेंस से पंहुचा 16 साल के बालक मुजाहिद का शव। बालक का शव देख पूरे गांव का माहौल ग़मगीन हो गया। पूरे गाँव मे मातम सा छा गया। माँ और पिता का रो रो कर बुरा हाल है। भाई-बहन एक दूसरे को ढाढस बंधा रहे। परिवार पर टूटे इस दुखों के पहाड़ को देख पूरा गाँव स्तब्ध है। पिता के साथ पूरे गाँव ने नम आँखों से दी बालक को अंतिम बिदाई।*शहर के पुरानी झूंसी का एक घर आज पूरी तरह सूना पड़ा है,जहां का सबसे छोटा बेटा,भाइयों का चहेता, मां-बाप का लाडला मोहम्मद मुजाहिद अब कभी घर लौटकर वापस नहीं आएगा। मात्र 16 साल की उम्र में मुजाहिद की ज़िंदगी खत्म हो गई। जिस बेटे को मां ने हंसते-खेलते घर से विदा किया था,उसी की सांसें सफर के दौरान थम गईं। परिवार वालों को यह तक पता नहीं था कि मुजाहिद कर्नाटक गया है। बताया जा रहा है कि उसके दोस्त उसे बहला-फुसलाकर साथ ले गए थे। हाल ही में मुजाहिद के पिता ने उसे बैंक से पैसे निकालने के लिए चेक दिया था। दोस्तों ने जब उसके पास मौजूद मोटी रकम देखी,तो उसे लेकर बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार,ट्रेन में सफर के दौरान गंभीर लापरवाही हुई,जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा इतना भयावह था कि मुजाहिद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसे अस्पताल पहुंचाने तक का मौका नहीं मिला। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे के बाद मुजाहिद के दोस्त वहां से भाग निकले। उन्होंने सिर्फ अपने कुछ जान-पहचान वालों को सूचना दी कि “ऐसा-हादसा हो गया है”, और इसके बाद अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए। मुजाहिद को घायल हालत में अकेला छोड़कर वे मौके से फरार हो गए। अब कर्नाटक से प्रयागराज के झूंसी तक एक एम्बुलेंस में 16 साल के मुजाहिद का शव लाया जा रहा है। यह एम्बुलेंस मुजाहिद के बड़े भाई मोहम्मद मुदस्सर के दोस्तों द्वारा लाई जा रही है। घर में हर पल इंतज़ार है… मां बार-बार दरवाज़े की ओर देख रही है, पिता एकदम खामोश बैठे हैँ,भाई अंदर से टूट चुके हैं — क्योंकि जो आने वाला है,वो ज़िंदा मुजाहिद नहीं, बल्कि उसका जिस्म है। मुजाहिद घर का सबसे छोटा और सबका लाडला था,जिसे किसी की नज़र न लगे — ऐसा माना जाता था…लेकिन किस्मत ने वही छीन लिया। अब सवाल ये है की नाबालिग को बहला - फुसलाकर ले जाना अपहरण की श्रेणी मे आता है। ये हादसा है या कुछ और इसकी जांच होनी चाहिए। क्यों उसकी मौत के बाद उसको छोड़कर भाग गए उसके कथित दोस्त? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। पुरानी झूंसी की हर गली, हर दरवाज़ा आज एक ही सवाल पूछ रहा है… मुजाहिद का कसूर क्या था?
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jan 24, 2026 14:45:53
Katni, Madhya Pradesh:कटनी 24/01/26 नितिन चावरे स्लग आरोपी दो दिन पूर्व दबिश देने गई आबकारी टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपीयो को माधवनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार एंकर दो दिन पूर्व अवैध शराब की सूचना पर छापा मारने गई आबकारी विभाग की टीम पर आरोपियों ने पत्थरों से हमला किया था जिसका आबकारी विभाग की गाड़ियों के कांच टूट गए थे और कुछ कर्मचारियों को हल्की चोटे भी आई थी घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए थे..घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की लगातार सsearch कर रही थी जिसके माधवनगर पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है माधवनगर थाना पुलिस थाना प्रभारी ने बताया की 22 जनवरी की शाम जिला आबकारी टीम उप निरीक्षक केशव प्रसाद उइके बंगला लाईन में अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए पहुँची थी तभी अचानक स्थानीय बंगला लाईन निवासी आरोपीगण द्वारा पत्थर, ईटो से आबकारी टीम पर हमला कर दिया जिससे आबकारी टीम के तीन वाहन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गये और पथराव से आबकारी टीम बाल बाल बच गयी। आबकारी उनि केशव प्रसाद उइके की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर पर भारतीय न्याय सहिता की धारा- 132, 191(2), 324(4),125 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था माधवनगर पुलिस ने राका वंशकार .. रमेश वंशकार साहिल वंशकार को गिरफ्तार किया है ओर उन्होंने जिस जगह पर घटना क्रम को अंजाम दिया था उस जगह पर आरोपियों का जुलूस निकाला वीडियो
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 24, 2026 14:45:34
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर निवासी किरन ने कल शुक्रवार देर शाम पति पवन कुमार की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। अब पत्नी की हालत से व्यथित होकर पति पवन कुमार ने भी जहर खा लिया है। पवन कुमार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में इलाज चल रहा है और किरन का अयोध्या के मेडिकल कॉलेज में। किरन के परिजन अपने दामाद पवन कुमार पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं जबकि पवन कुमार के परिजन अपनी बहू किरन पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप उठा रहे हैं। किरन ने बताया कि हमारी बिटिया को हमारे पति पवन कुमार ले गए हैं इसीलिए हमने जहर खा लिया। फिलहाल इन दोनों के अलग-अलग तरीके से जहर खाने के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। परिवार ही नहीं बल्कि जिसे भी यह घटना सुन रहा है वह अलग-अलग ढंग से सोच रहा है। दोनों पक्षों के आरोपों की जांच नवाबगंज थाने की पुलिस कर रही है। पवन कुमार के इलाज के लिए नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम व्यस्त है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jan 24, 2026 14:45:19
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - प्रयागराज माघ मेला के शंकराचार्य से कथित दुर्व्यवहार का मामला - कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना - जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में शुद्धि-बुद्धि यज्ञ - संगम स्नान से रोके जाने का कांग्रेसियो ने किया विरोध - कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी बोले, सनातन परंपरा का अपमान - सत्ता के अहंकार में सरकार कर रही संतों का अपमान - शंकराचार्य के अपमान से देशभर में आक्रोश - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को दी चेतावनी - कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद. - जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में कांग्रेसियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top