Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Una174303

ऊना पुलिस का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अभियान: क्या आप तैयार हैं?

Rakesh Malhi
Jul 03, 2025 10:08:55
Una, Himachal Pradesh
Slug :डबल हेमेंट अभियान क़े बाद अब ऊना पुलिस द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को लेकर लोगों को जागरूक करने क़े लिए विशेष अभियान की शुरुआत, कर्मचारियों के साथ एडिशनल एसपी बा DSP लोगों को कर रहे हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को लेकर जागरूक  V/01: ऊना में नए एसपी अमित यादव द्वारा कार्यभार संभालने के बाद ट्रैफिक नियमों को सख़्ती से लागू किया जा रहा है पुलिस ने पहले जहां डबल हेलमेट अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया था उसके बाद डबल हेलमेट न पहनने  को लेकर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी डबल हेलमेट अभियान के सफल होने के बाद पुलिस द्वारा अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर लगाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत आज ऊना मुख्यालय पर एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने अपनी टीम सहित लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को लेकर जागरूक किया अधिकारी की मांने तो 15 दिन तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत लोगों को सिर्फ जागरूक किया जाएगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर किसी भी टू व्हीलर वाहन का चालान नहीं किया जाएगा लेकिन 15 दिनों के बाद उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा की डबल हेलमेट अभियान लागू किए जाने के बाद दोपहिया वाहनों के एक्सीडेंट होने में कमी आई हैँ अधिकारी ने लोगो क़ो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और डबल हेलमेट लगाने की बात कही है क्योंकि यह आपकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है Byte :संजीव भाटिया एडिशनल एसपी Feed File :0307ZP_UNA_AWARENESS_R 5 Feed Sent BY 2C Feed File:0307ZP_UNA_AWARENESS_R 1--5 Assign BY:Assignment Desk 
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement