Back
दलाई लामा का 90वां जन्मदिन: तिब्बतियों में खुशी की लहर!
Dharamshala, Himachal Pradesh
एंकर - बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिवस देश और दुनियाभर में रह रहे तमाम तिब्बतियों के लिए किसी बड़े त्योहार से कम नहीं, हर तिब्बतियन इन दिनों को बड़े ही हर्षोल्लास और संजीदगी से सेलिब्रेट कर रहे हैं, आज तिब्बत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सैकड़ों लोग भले ही भारत में रह रहे हों या भारत से बाहर आज दलाई लामा के जन्मदिवस को सेलिब्रेट करने ग्लोबल सिटी मैक्लॉडगंज आ रहे हैं, निर्वासित तिब्बत सरकार के तमाम सांसद भी मैक्लोडगंज पहुंच चुके हैं, मैक्लॉडगंज पहुंचे निर्वासित तिब्बत सरकार के सांसद तेंजिन जिगडल ने बताया कि दलाईलामा के जन्मदिवस को लेकर आज हर तिब्बतियन और बौद्ध धर्म को मानने वालों में खुशी की लहर है, हर कोई चाहता है कि दलाईलामा का जीवनकाल लम्बा और स्वास्थ हो, उन्होंने कहा कि बीते कल ही दलाईलामा ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि दलाई लामा संस्थान आगे भी बरकरार रहेगा और अगले दलाईलामा की घोषणा गाडेन फोडरंग ट्रस्ट की ओर से की जाएगी, उन्होंने कहा कि क्योंकि उन सबकी ओर से दलाई लामा जी से आग्रह किया गया था कि वो इस संस्था को बरकरार रखने का फ़ैसला लें और आज जब उन्होंने ये फैसला लिया है तो उन्हें बहुत ख़ुशी है, वहीं उन्होंने कहा कि चाइना आज जो मर्जी कहे मगर वो दलाईलामा के चयन में हस्तक्षेप कदापि नहीं कर सकता क्योंकि दलाईलामा आज अपना 90वां जन्मदिवस मना रहे हैं जबकि CPC का इतिहास ही सन 78 से शुरू हुआ है और उसने हमेशा से दलाईलामा के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए हैं उन्हें अलगाववादी तक कहा है, इसलिए अब वो इस मामले में चाइना को कोई सीरियस नहीं लेता
बाइट- तेंजिन जिगडेल, सांसद, CTA
वहीं ETG की सांसद नामगयाल डोलकर लाहगयारी ने कहा कि कितनी खुशी की बात है कि पिछले 90 साल से बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा हमारे बीच में रहकर दुनियाभर में शांति और मानवता का पाठ पढ़ा रहे हैं, ऐसे में हम चाहते हैं कि वो और कई सालों तक हमारे बीच में रहें और दुनिया में खुशहाली लाने का काम कर सकें, नामगयाल ने कहा कि दलाईलामा को चुनने की प्रक्रिया बेहद निजी और महीन होती है, जिसे बौद्ध पद्धति से संचालित किया जाता है, और ये तिब्बत में शुरू हुई थी, 14वें दलाईलमा को चुनने के लिए 13वें दलाईलामा की ओर से जो साजो सामान और चिट्ठी अंकित की गई थी उसी आधार पर उनका चयन किया गया, उन्होंने कहा कि। दलाईलामा के मुताबिक न केवल दलाईलामा की संस्था भविष्य में भी बरकरार रहेगी बल्कि उनका चयन गाड़ेन फोडरंग ट्रस्ट करेगा, जिसमें चीन किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं कर सकता
बाइट - नामग्याल डोलकर लाहग्यारी, सांसद, CTA
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement