Back
बस सेवा बंद होने से नूरपुर में बढ़ा रोष, छात्रों की पढ़ाई पर असर!
BSBhushan Sharma
FollowJul 05, 2025 10:38:17
Nurpur, Himachal Pradesh
लोकेशन नूरपुर भूषण शर्मा
हिमाचल पथ परिवहन की जसूर से हडल बस करीबन एक महीने से ना आने पर लोगों मे रोष
. स्कूल, कॉलेज व दिहाड़ी लगाने वालों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
बिभाग नहीं दे रहा कोई संतुष्टिकरण जबाब
स्थानीय लोगों ने सरकार से अपील, तुरंत किया जाए समाधान
एंकर -नूरपुर की पंचायत हडल में हिमाचल पथ परिवहन की जसूर से हडल बस करीबन एक महीने से ना आने पर प्लस वन, प्लस टू की पढ़ाई करने दूसरी जगह स्कूल जाने वाले बच्चों,कालेज जाने वाले , दूसरी जगहों पर मजदूरी दिहाड़ी लगाने वाले मजदूरों तथा गांव वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! क्योंकि यह बस एक ऐसी बस है जो गांव के लिए लाइफलाइन का काम करती है! यह रोजाना जसूर से शाम 4.30 को हडल से चलती थी और शाम को हडल पहुंचती और रात ठहराव करके अगली सुबह 7.30 बजे, गांव से जसूर की ओर जाती थी! इस बस में गांव के लोग सुबह नूरपुर,जसूर, स्कूल , कालेज के बच्चे, दिहाड़ी दार मजदूर सुबह जाकर और शाम को इसी बस पर घर आ जाते थे! इस बस को सुचारु ढंग से चलाने को लेकर स्कूल कालेज जाने वालों,उनके परिजनों तथा स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से गुहार लगाई है कि इस बस को जल्द शुरू करवाया जाए ।यह बस इस रुट पर तब से चली आ रही है जब यहां की सड़क कच्ची हुआ करती थी ।
गांव वासी पंकज धीमान ने कहा कि जब इस गांव का कच्चा रोड़ हुआ करता था तो यह बस इस गांव के लिए चली थी! लेकिन एक महीने से बस बन्द है! जब हमने विभाग को पूछा तो उन्होंने कहा कि बस खराब है और हमें स्पेयर पार्ट्स नहीं मिल पा रहा है! मैं 21 तारीख से अड्डा इन्चार्ज ,व डिपू रिजिनल मैनेजर को फोन कर रहा हूं!बिभाग अश्वासन देता रहा अब तो वो फोन भी नहीं उठाते हैं! इस बस के ना आने से हमारे बच्चे स्कूल समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं! दिहाड़ी दार मजदूरी करने समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं! हमारा देहाती गांव है! हमने प्रतिनिधियों से कहा पर हल नहीं हुआ केवल आश्वासन मिलता है! हमारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु व परिवहन मंत्री से गुजारिश है कि इस बस को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए ।
गांव की महिला सरिष्टा देवी ने कहा कि हम सब महिलाएं गांव में बस ना आने की समस्या को लेकर इकट्टी हुई है!हमारे गांव एक बस थी जो जसूर से शाम 4.30 बजे चलती थी पांच बजे के करीब हडल गांव में पहुंचती थी और रात यहां रुकती थी! सुबह आठ बजे जसूर को जाती थी! इस बस मे स्कूल कालेज के बच्चे और अन्य लोग मजदूरी दिहाड़ी लगाने जाया करते थे! लेकिन जब से यह बस नहीं आ रही है तबसे सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! इसलिए हमारी परिवहन विभाग से गुजारिश है कि इस बस को शुरू किया जाए।
स्कूल छात्रा ने कहा कि हमारे यहां बस आए हुए एक महीना हो गया है! इसलिए हमें बहुत सी मुश्किलों का सामना करके स्कूल जाना पड़ता है! यह बस सुबह आठ बजे यहां से चलती थी! इसी बस से हम स्कूल जाते थे । हमारी विनती है कि इस बस को जल्द शुरू किया जाए।
स्कूल छात्रा तानिया ने कहा कि हमारे यहां एक ही बस आती थी! यह शाम को जसूर से चलती और हमारे गांव पहुंच कर यही ठहराव करके आगली सुबह आठ बजे जसूर को जाती थी! हम इसी बस से स्कूल जाते थे! बस ना आने से हमें परेशानी हो रही है और आजकल बरसात का मौसम चला हुआ है! अब ओर दिक्कत हो रही है इसलिए हमारी विनती है कि इस बस को चलाया जाए ।
इस बारे में हमारी पथ परिवहन रिजिनल मैनेजर (डिपू इन्चार्ज ) रमन कुमार से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा बस का इंजन खराब हो गया था जिसका काम हो रहा है! सोमवार तक बस शुरू हो जाएगी ।
बाइट -स्थानीय निवासी
बाइट -छात्रा स्कूली
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement