Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fazilka152123

क्या अमृतपाल को पाकिस्तान से लाने में होगी मदद? जानें पूरी कहानी!

SUNIL NAGPAL
Jul 05, 2025 14:33:31
Fazilka, Punjab
जलालाबाद के नजदीक गांव खैरे के उताड़ का रहने वाला अमृतपाल बीते दिन भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार जमीन में खेती करने के लिए गया कि पाकिस्तान चला गया l इसके बाद अब उसे पाकिस्तान से भारत लाने की मांग की जा रही है l इस मामले को लेकर फिरोजपुर से सांसद शेर सिंह घुबाया ने बीएसएफ के डीजीपी से विशेष मुलाकात की l प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जून को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार जमीन में खेती करने के लिए गया गांव खैरे के उताड़ का अमृतपाल गलती से पाकिस्तान चला गया l इसके कुछ दिनों बाद इस बात की पुष्टि हुई कि अमृतपाल पाकिस्तान पुलिस के पास है l परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है l परिवार द्वारा अब उसे भारत वापस लाने की मांग की जा रही है l और इसी मुद्दे को लेकर फिरोजपुर लोकसभा हलके से सांसद शेर सिंह घुबाया ने दिल्ली में बीएसएफ के डीजीपी से मुलाकात की है l और उसे पाकिस्तान से वापिस भारत लाने की मांग की l इतना ही नहीं भारत पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार जाने किए किसानों को आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए भी उन्होंने कई मुद्दों पर विचार चर्चा की l शेर सिंह घुबाया ने कहा कि बीएसएफ के डीजीपी ने भरोसा दिया है कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा l
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement