Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North 24 Parganas700120

बरानगर में सुनार व्यापारी हत्या, शहर तनाव; पुलिस अभी तक आरोपी नहीं पकड़ पाई

BSBarun Sengupta
Oct 06, 2025 07:53:40
Barrackpore, Kolkata, West Bengal
গতকাল রাতে খুন হওয়া স্বর্ণ ব্যবসায়ী শঙ্কর জানার দেহ নিয়ে আসা হয় শম্ভু চরণ দাস রোডের তার বাড়িতে। সেখানে তাকে শ্রদ্ধা জানানো হয় পাশাপাশি এই খুনের ঘটনা তারা মেনে নেবে না বলে স্লোগানও তোলেন কালো ব্যাচ পড়ে তারা মিছিল করেন। যদিও এই ঘটনার মধ্যে বরানগর থানার পুলিশ এখনো পর্যন্ত কাউকে গ্রেফতার করতে পারেনি।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Oct 06, 2025 10:39:34
Jaipur, Rajasthan:बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़) जिले के हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव अधीरा मेडा में घर में घुसकर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में पिता-पुत्र और भाई के पैर में गोली लगी है। घटना बीती रात 12 बजे की है। हमलावर कार में सवार होकर आए थे। घायलों को कोटपूतली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही हरसौरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया-रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि कुछ कार सवार युवक ने घर में घुसकर फायरिंग की है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फायरिंग में रामफल, चेतराम व बेटा राजेश घायल हुए हैं। तीनों के पैर में गोलियां लगी हैं। पीड़ितों ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि धोकड़ी थाना विजय मंदिर के रहने वाले हैप्पी सिंह, जलसिंह, हमलेश और योगेश कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने घर में घुसकर फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है। हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 06, 2025 10:38:57
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला विधायक सह मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव में अपनी विरासत बचाने को लेकर झामुमो में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी टिप्स। इसमें घाटशিলা के टाउन हॉल में आयोजित झामुमो के द्वारा घाटशिला विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि रामदास सोरेन ने घाटशिला को एक विकसित क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया था. आज उनके पुत्र सोमेश सोरेन उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. महिला, पुरुष और युवाओं को संकल्पित होकर इस लड़ाई में उतरना होगा. हर कार्यकर्ता को संकल्प लेना चाहिए कि अपने बूथ पर कम से कम 10 बैठक करेंगे. बूध से 500 वोट लाने का लक्ष्य तय करेंगे. प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से काम करेंगे, तभी घाटशिला में तीर-धनुष की जीत सुनिश्चित होगी. यही रामदास सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कहा कि हमारी ताकत जनता में है, हमें संगठित होकर, अनुशासन के साथ और पूरी रणनीति बनाकर मैदान में उतरना होगा. चुनाव कोई औपचारिकता नहीं, यह घाटशिला की गरिमा और झामुमो की नीतियों की रक्षा का संकल्प है. उन्होंने कहा कि 300 बुथों में अगर हर कार्यकर्ता 500 वोट का लक्ष्य पूरा करें, तो जीत निश्चित है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो सरकार ने शिक्षा, रोजगार और कल्याण के क्षेत्र में जो काम किए हैं, उसे जनता महसूस कर रही है. अब समय है उस विकास को गांव-गांव तक पहुंचाने का. उत्साह और उम्मीद से हम हर मुकाम हासिल करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता और घाटशिला की गरिमा बचाने का धर्म युद्ध है. यह चुनाव उस धरती का है जिसे विभूति भूषण बंद्योपाध्याय, दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन ने अपने कर्म से गौरवान्चित किया है. कहा कि रामदास सोरेन ने अपने अल्प समय में ईमानदारी और संघर्ष से जनता का दिल जीता. आज जरूरत है कि हर कार्यकर्ता खुद को रामदास सोरेन समझ कर मैदान में उतरे. भाजपा की पैसे और सत्ता राजनीति के सामने जनता की राजनीति को मजबूती से खड़ा करना होगा। वहीं बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि भाजपा की राजनीति तानाशाही पर आधारित है. भाजपा ने झारखंड की जनता को सिर्फ लूटा है, जबकि झामुमो के पास जो कार्यकर्ता है, वैसे समर्पित कार्यकर्ता किसी भी दल के पास नहीं है. कहा कि 17 साल भाजपा को देने के बाद जनता ने चार साल झामुमो को मौका दिया है. इन चार वर्षों में झामुमो सरकार ने जनता के हक और अधिकार की रथा के साथ-साथ कई विकास कार्य किए हैं. अब जिम्मेदारी हमारी है कि हम संगठन को और मजबूत करें. आने वाले चुनाव में भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति का जवाब जनता के बीच जाकर देने का आह्वाहन कार्यकर्ताओं से किया। पूर्व मंत्री और सिंहभूम सांसद जोबा मांझी ने कहा कि समाज को धर्म और जाति के आधार पर नहीं, लेकिन आपसी भाईचारे और विकास की भावना से जोड़ने की जरूरत है. झारखंड आंदोलन की भावना यही थी कि हर व्यक्ति को सम्मान और समान अक्सर मिले चुनाव हमारे लिए चुनौती नहीं, बल्कि जनता की सेवा का अवसर है. हमें अपने-अपने बूथ पर मजबूती से डटे रहकर संगठन को और मजबूत बनाना है. कहा कि हम सबको नफरत नहीं, आपसी सद्भाव और एकता का संदेश देना चाहिए. तभी झारखंड की असली पहचान कायम रहेगी. रामदास सोरेन की यह सीट है. उनकी विरासत को बचाना जरूरी है। मंत्री दीपक बिरिया ने कहा कि घाटशिला की जनता के लिए जो प्यार और सपना रामदास बाबू देखते थे उसे साकार करने के लिए प्रत्येक बूथ पर 500 वोट पर कब्जा जमाने की जरूरत है,हमलोग आसानी से चुनाव जीत जाएंगे । मंत्री शुदिव्य सोनू ने कहा कि जनता ने 2019 में रामदास बाबू को जो जनादेश दिया था, इस बार उससे बड़ा जनादेश आएगा, और भारतीय जनता पार्टी के लिए कहीं से कोई संभावना नजर नहीं रही है। झारखंड मुक्ति मोर्च पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा। इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि घाटशिला के मुसाबनी में रामदास बाबू के द्वारा जो डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज प्रस्तावित था उसे आचार संहिता की संभावना की वजह से नहीं किया गया,चुनाव बाद उसका शिलान्यास किया जाएगा और योजना को धरातल पर अवश्य उतारा जाएगा।
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 10:38:44
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 06, 2025 10:38:20
Motihari, Bihar:मोतिहारी में सिकरहना और लालबकेया नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। कुछ जगहों पर पानी का दबाव बना है। जिससे सिकरहना नदी तट के समीप अवस्थित लोग अवश्यंभावी बाढ़ के डर से सहमे है। सुगौली के लालपरसा धूमनी टोला के समीप पूर्व में ध्वस्त बांध के सहारे नदी पानी फेंक दिया है जो सरेही इलाके में प्रवेश कर रहा है। ध्वस्त बांध से पानी के बहाव से आसपास के गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। वहीं सुगौली के भवानीपुर में सिकरहना नदी कटाव कर रही है। कटाव में दो फुस के झोपडी के कुछ भाग कट गया। जिसके बाद नटी तट अवस्थित लोग अपनी अपनी झोपड़ी हटाने में जूट गए। यहां हो रही कटाव से दर्जनों घरों पर खतरा बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित है। सुगौली थाना परिसर सहित अन्य जगहों पर पानी प्रवेश कर रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। ढाका प्रखंड के आधा दर्जन गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर और महंगुआ गांव के रास्ते बाढ़ का पानी तेजी से कर रहा है प्रवेश। पताही प्रखण्ड के कुछ गाँव मे भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 06, 2025 10:38:07
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रेस कॉन्फ्रेंस.. प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर उमंग का बड़ा आरोप और खुलासा अनूपपुर के दौरे में गया तब कई लोगों ने बताया कि गर्मी के समय 500 का बिल अब 5 हजार के बिल आ रहा ये स्मार्ट मीटर नहीं बल्कि जासूसी का मीटर है देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो है भारत के अंदर स्थापित किए जा रहे हैं 24 लाख मीटर MP में लगे हैं यह कंपनी कौनसी है देश की है या विदेश की यह सवाल है क्या पाकिस्तानी लोग हैं कंपनी का मुख्यालय साउदी में हैं दोनों कंपनियां मध्यप्रदेश में मीटर लगा रही है ठेका भी निरस्त किया पश्चिम क्षेत्र में कागज पूरे नहीं थे 897 करोड़ का ठेका था मध्य क्षेत्र में 1100 करोड़ का ठेका दिया, कुल 2 हजार करोड़ का ठेका दिया जब कंपनी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं तो ठेका क्यों दिया कंपनी के कई अधिकारी पाकिस्तान के मूल नागरिक हैं भारत में दस्तावेजी प्रक्रिया में लापरवाही कर रहा था तब पाकिस्तान से कंपनी ने एग्रीमेंट किया मेन पावर पाकिस्तान का है मोदी बात करते हैं पाकिस्तान से बिजनेश नहीं करेंगे और पीछे के रस्ते से पाकिस्तान की मदद की जा रही है स्टार्टअप से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी रहता है बिना रजिस्ट्रेशन के काम कर रही है ये पाकिस्तानी कंपनी पाकिस्तान के लोगों को कंपनी को मैनेज करने का किया जा रहा है एक बटन से पूरी बिजली गुल हो सकती है देश का यहां का बटन अब पाकिस्तान के हाथों में मोदी ने दिया है स्मार्ट मीटर में खाता, आधार समेत कई निजी डेटा मांगे जा रहे हैं पाकिस्तान के आदमियों पर हमारा डेटा है गजब की सरकार है कुछ NGO भी हैं जिन्होंने सुझाव दिया कि इस कंपनी को ठेका नहीं देना चाहिए मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी यही स्थिति है फिर भी सरकार अनदेखा कर रही है कई राज्यों ने कंपनी को काम देने से मना कर दिया नकली मीटर की शुरुआत हो गई है यह साइबर अटैक का भी नया दरवाजा खोला गया है..जो 25 करोड़ लोगों से फिलहाल जुड़ा हुआ है RSS पाकिस्तान को दुश्मन बताती है..ओर ऐसा काम क्यों आम आदमी बिजली बिल से वैसे ही परेशान है तत्काल रोक लगना चाहिए..कंपनी को बाहर किया जाना चाहिए। छिंदवाड़ा मामले पर कहा हमारे विधायक सोहन वाल्मीकि ने कई पत्र लिखे..विधायक ने धरना दिया सरकार नहीं जागी कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय है मामले को लेकर कल पार्टी ने दिल्ली में बुलाया..वहां भी प्रेस से बात होगी सरकार नहीं जागी तमिलनाडु के बाद नींद खुल रही है पोस्टमार्टम तक नहीं कराया अब लाशों को निकाला जा रहा है यह सरकार की असंवेदनशीलता है बच्चों का कब्रिस्तान बनाया जा रहा है डॉक्टर के अलावा सरकार ने कंपनी पर कार्रवाई नहीं की रीवा में सबसे ज्यादा कफ सीरप बिकता है उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का क्या प्रेम है ये बताएं मोहन भागवत के पाकिस्तान पर दिए बयान कहा.. भागवत राष्ट्रभक्ति के बयान देते हैं लेकिन उनकी कथनी और करनी में फर्क है पाकिस्तान पर जब कार्रवाई करने की तब समय था तो कार्रवाई नहीं की जब मौका था तो किया नहीं और अब बयान दे रहे हैं युद्ध विराम क्यों किया सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा था है और रहेगा तारीख बताएं मोहन भागवत पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है..कब POK भारत के अधिकृत नक्शे में होगा तारीख बताएं
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 06, 2025 10:37:38
Delhi, Delhi:एंकर 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित बगले को अब दिल्ली सरकार स्टेट गेस्ट हाउस में बदलने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार ने इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली है। अब इस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। 6, फ्लैग स्टाफ रोड के इस बगले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रहा करते थे, आरोप लगाए गए कि रेनोवेशन के लिए केजरीवाल पर ₹45 करोड़ खर्च करने का आरोप लगाया गया था। बंगला के गेस्ट हाउस में तब्दील होने के बाद इसमें पार्किंग स्पेस, कैफेटेरिया, वेटिंग हॉल, मीटिंग रूम समेत अन्य सुविधाएं होगीं। अन्य गेस्ट हाउस की तरह ही अधिकारी-मंत्री भी यहां ठहर सकेंगे और किराया भी भरेंगे। इसके अलावा अन्य स्टेट हाउस की तरह यहां ट्रेडिशनल फूड मिलेगा, जिसका लुत्फ आम जनता भी ले सकेगी। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। बंगले की देखरेख के लिए 10 कर्मचारी तैनात हैं, जो साफ-सफाई और दूसरी व्यवस्थाएं संभालते हैं। इसके रेनोवेशन पर हुए खर्च पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया था। बंगले को 'शीशमहल' नाम दिया गया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया था। साल 2022 में दिल्ली गवर्नर के निर्देश पर दिल्ली सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने इसके रेनोवेशन में गड़बड़ी और कीमत से ज्यादा खर्च की जांच की थी। इस मामले की CBI जांच भी चल रही है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top