उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक दंपत्ति पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत बिगड़ने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बदमाश चोरी के इरादे से घर में घुसे थे और विरोध करने पर दंपत्ति पर हमला कर दिया। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य संकलन कर रही है और जांच में जुटी हुई है। इस सनसनीखेज घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।