Raebareli - बीसी सखी योजना के 5 वर्ष पूरे होने पर हुआ सम्मान समारोह, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सराहा योगदान
रायबरेली में बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा बीसी सखी एवं बीसी योजना के पांच वर्ष पूरे होने पर एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सुगम और सुलभ बनाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह थे। उनके साथ क्षेत्रीय प्रमुख शैलेंद्र सिंह और उप क्षेत्रीय प्रमुख रंजन कुमार भी समारोह में मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने बीसी और बीसी सखियों के योगदान की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर अंचल प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बीसी सखी योजना ने वित्तीय समावेशन को मजबूती दी है और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की पहुंच को आसान बनाया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|