Jhansi - पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 106 लीटर अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार
झांसी जनपद में राजस्व वृद्धि और आबकारी अपराधों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी, उप आबकारी आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में क्षेत्र-1 व प्रवर्तन-2 की टीम तथा थाना बबीना पुलिस ने संयुक्त रूप से बबीना थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर नया खेड़ा, बघोरा और शास्त्री चौराहा पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान टीम ने 106 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दो अभियोग दर्ज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त करीब 3000 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।टीम ने स्थानीय नागरिकों को अवैध शराब के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया और भविष्य में इससे दूर रहने की सलाह दी। प्रशासन ने अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|