फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित झलकारी नगर सब्जी मंडी के पास एक देसी शराब के ठेके पर शराब पीते समय हुई मामूली कहासुनी ने जानलेवा रूप ले लिया। संजय यादव नामक युवक की ठेके पर मौजूद एक अज्ञात युवक से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने चाकू लेकर संजय पर हमला कर दिया।जान बचाने के लिए संजय यादव ठेके से बाहर भागा, लेकिन हमलावर ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और चाकू से गोद डाला। गंभीर रूप से घायल संजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस अब हमलावर की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एंकर--अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पैतृक गांव अटारी को जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे से जोड़ते हुए भरतपुर -बयाना मार्ग स्थित उच्चैन पर सीधा जोड़ा जावेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने नेशनल हाइवे के पहरसर मोड़ से बाया अटारी होते हुए उच्चैन तक 170 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कराया जावेगा। जिससे इस मार्ग पर पड़ने वाले 15 से अधिक गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। जिससे अब नई सड़क का निर्माण होगा,इसके लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है। ग्रामीण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इसके लिए आभार जता रहे हैं।
सवाई माधोपुर जिले की बरनाला तहसील में स्थित निवालिया ढाणी में अतिक्रमियों की दबंगई, तालाब में जाने वाले नाले को मिट्टी डाल किया अवरुद्ध, ढाणी में चारों तरफ हुआ जल- जमाव, स्थानीय वाशिंदो के घर गिरने की कगार पर, स्थानीय वाशिंदो ने तहसील प्रशासन से की पानी निकासी की मांग
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत वन विभाग द्वारा पौधा विक्रय कैंद्र खोला गया है। जिसमें कईं तरह के फलदार और छायादार पौधों का विक्रय किया जा रहा है। इस विक्रय केंद्र पर लोग जमकर अपनी पसंद के पौधे खरीद रहे है।
वनपाल चन्द्रपाल सिंह राणावत ने कहा कि आज कलेक्ट्रेट परिसर में वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृक्ष महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मॉ के नाम योजना के तहत लोगों को पौधा वितरण किया जा रहा है। यहां पर लोगों को पौधा लेते हुए बहुत खुशी हो रही है। यहां पर कचनार, अशोक और छायादार व फलादार पौधे वितरित किए जा रहे है।
बाइट - चंद्रपाल सिंह, वनपाल
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ के सदर थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 75 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है, वही मौके से मिली 2 हजार लीटर वॉश और शराब भट्टिययों को भी नष्ट किया है।
मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा कंजर डेरा तीतरवासा और जरेल में छापेमारी कर मौके पर मिली शराब भट्ठियों और करीब 2 हजार लीटर वॉश को नष्ट किया है। पुलिस ने मौके से 75 लीटर अवैध हथकढ़ शराब को भी बरामद किया है। हालांकि कार्यवाही के दौरान शराब माफिया मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत चकछावा गांव में बिजली के पोल में करंट दौड़ने से एक गाय की मौत हो गई, ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग को कई बार अवगत करने के बावजूद इस और को ध्यान नहीं दिया गया ,जिससे अब गांव में जनहानि होने का खतरा मंडरा रहा है, फिलहाल स्थानीय लोगों में बारिश के चलते गांव में करंट दौड़ने के खतरे का भय बना हुआ है , बिजली विभाग से समस्या के समाधान की रखी मांग
सवाई माधोपुर जिले में खंडार नगरपालिका मुख्यालय पर स्थित प्राचीन त्र्यएम्वेश्वर महादेव मंदिर पर सावन महोत्सव के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती सहित शिव पंचायत पर श्रद्धालुओं द्वारा अभिषेक किया गया इस दौरान शिवलिंग पर बेलपत्र, दुग्ध आदि चढ़ाकर मनोतिया मांगी गई।
सवाई माधोपुर जिले में खंडार तहसील क्षेत्र के गोपालपुरा गांव से रामेश्वर धाम के लिए पैदल यात्रा धूमधाम से रवाना हुई। यात्रा समिति द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे विधायक प्रतिनिधि मेमराज गुर्जर का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान यात्रा में महिला पुरुष धार्मिक भजनों पर नृत्य करते हुए रवाना हुए।
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@Bherulalluxkar
गांधीपुरी स्थित निजी स्कूल में में आयोजित वृक्षारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ''''ग्रीन लिटिल बेबी'''' के नाम से विख्यात श्रेया कुमावत को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर विद्यालय परिवार द्वारा उपरणा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने श्रेया की प्रशंसा करते हुए कहा, "आज की युवा पीढ़ी को श्रेया कुमावत से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका कार्य न केवल विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए, बल्कि संपूर्ण देश की नव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@Bherulalluxkar
, गांधीपुरी स्थित निजी स्कूल में आयोजित वृक्षारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ''''ग्रीन लिटिल बेबी'''' के नाम से विख्यात श्रेया कुमावत को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर विद्यालय परिवार द्वारा उपरणा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने श्रेया की प्रशंसा करते हुए कहा, "आज की युवा पीढ़ी को श्रेया कुमावत से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका कार्य न केवल विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए, बल्कि संपूर्ण देश की नव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। श्रेया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उन पौधों के बड़े होने तक उनकी देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी खुद उठानी चाहिए एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रदूषण धरती ओर मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा है , दैनिक जीवन मे हम इनका कम उपयोग करके एवं छोटे छोटे उपाय से प्लास्टिक प्रदूषण कम कर सकते हैं।
रोहतक:-कूड़े का ढेर बना रोहतक शहर,गली,चौक,चुराहे पर नजर आ रहे कूड़े के ढेर,नही हो रहा घर घर कूड़ा उठान
लोग परेशान,नगर निगम अधिकारी ऐसी में बैठ कर बना रहे रणनीति फ्लॉफ
कूड़ा उठाने वाली एजेंसी का टेंडर रद्द होने से आ रही परेशानी,नया टेंडर में लग रहा समय
लोगो ने कहा,सड़को पर कूड़े के ढेर लगने से फैल रही बदबू,बच्चे हो रहे बीमार,नही हो रही सुनवाई।
नगर निगम अधिकारी ने माना,नया टेंडर अस्थाई,3 महीने के लिए कूड़ा उठाने के लिए लगाया टेंडर, लेकिन फिर भी नही हो रहा कूड़े का उठान
एंकर रीड़:- शहर में घर-घर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी का टेंडर रद्द होने के चलते रोहतक शहर के तमाम गली चौराहे पर कूड़े के देर लग गए हैं जिससे पूरे शहर में बदबू फैल गई है बावजूद इसके भी नगर निगम कर्मचारी ऐसी कमरे में बैठकर रणनीति बनाने में मशगूल है और वही अस्थाई तौर पर 3 महीने के लिए घर-घर कूड़ा उठाने वाली एक कंपनी के लिए टेंडर किया है, तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की सड़कों पर लगे गंदगी के ढेर से बदबू के साथ-साथ बच्चे भी बीमार हो रहे हैं जिसके कारण घर में रहना और सड़कों पर निकलना भी दुश्वार हो गया है।
वीओ:-1 रोहतक शहर में इन दिनों किसी भी चौक चौराहे पर आपको बदबूदार कूड़े के ढेर नजर आएंगे जिससे शहर में रहने वाले लोगों के साथ-साथ शहर में आने वाले लोगों का भी जीना दुश्वार हो गया है और अधिकारी केवल रणनीति बनाने में मशगूल हैं। दरअसल लोगों के घरों से कूड़ा उठाने वाली कंपनी का टेंडर रद्द हो गया है जिसके चलते नगर निगम के अधिकारियों द्वारा स्थाई इंतजाम करने बजाए अब अस्थाईतौर पर कूड़ा उठा उठाने वाली कंपनी के साथ टेंडर किया है,यदि समय रहते टेंडर होता तो पूरा शहर कूड़े का देर नहीं बनता। इसको लेकर जहां आम लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है तो वही अधिकारी लोगों से साथ देने की अपील कर रहे हैं।दरसल कूड़े का उठान न होने के चलते पूरे शहर में गंदगी के ढेर लग गए हैं जिससे लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।
वीओ:-2 वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है की सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे घरों के अंदर तक बदबू फैल रही है यहीं नहीं बच्चे बीमार हो रहे हैं और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, ये समस्या एक या दो दिन से नहीं बल्कि 10 से 15 दिनों से बनी हुई है, तो वहीं नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर नमिता कुमारी ने बताया की अस्थाई तौर पर 3 महीने के लिए एक कंपनी के साथ टेंडर किया है और शहर को 5 ज़ोन में बांटा गया है ताकि घर-घर कूड़ा उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में लोगों को नगर निगम का साथ देना चाहिए और नगर निगम के अधिकारी दिन रात इसी काम में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि रोहतक में घर-घर कूड़ा उठाने वाली कंपनी का टेंडर रद्द हो गया था जिसके चलते शहर में चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जबकि नगर निगम को समय रहते दूसरी कंपनी के साथ टेंडर कर लेना चाहिए था तो यह नोबत नहीं आती।
वॉक थ्रू -डॉ. राज टाकिया ज़ी मीडिया रोहतक
बाइट:- स्थानीय लोग
बाइट:-नमिता कुमारी जॉइंट कमिश्नर नगर निगम।
एकंर -छतरपुर के ईसानगर पचेघाट स्थित धसान नदी में देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप के डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया। यह हादसा लगातार बारिश के कारण पुल पर तेज बहाव वाले पानी और अंधेरे की वजह से हुआ, जहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे।
यह पिकअप छतरपुर से वानपुर जा रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी के शीशे तोड़कर दो लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। हालांकि, पिकअप में सवार कृष्ण विश्वकर्मा की इस दुखद दुर्घटना में मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट: - राहुल अहिरवार -ड्राइवर
-- बारिश ने खोली सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल
-- पुलिया सड़क के साथ बही , आवागमन के लिए ग्रामीण मोहताज
-- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार
मौके से एक्सक्लूसिव
एंकर -- पन्ना जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग द्वारा निर्मित सड़क की गुणवत्ता की पोल भी खुलती जा रही है । जिले के बरियारपुर कुर्मियान के लिए बनी लगभग 9 किमी सड़क की गारंटी की अभी म्यांद भी नहीं निकली और इसकी पुलिया सड़क सहित बह गई । बारिश के इस मौसम में अब इस गांव के लोग आवागमन के लिए हलांकन हो रहे हैं । पुलिया इस तरह से टूटी है कि देखने वाला खुद ही कह उठेगा ......भ्रष्टाचार तो जमकर किया गया है । इस टूटी पुलिया और बही सड़क ने निर्माण कार्य की घटिया स्तर की कलई खोल दी है ।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क निर्माण में घटिया एवं मानक स्तर से कम निर्माण सामग्री उपयोग की गई है। गिट्टी की मोटाई और डामर की परत मोटाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अधिकारियों से सांठ गांठ करके ठेकेदार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है । अब बारिश के इस मौसम में ग्रामीण आने जाने को मोहताज हो गए है ।
अभी आगे भी टूट सकती है पुलिया
==================
इस पुलिया के टूटकर बहने के बाद एक और हिस्सा है जो क्षतिग्रस्त हो गया है । संभावना है कि यह भी टूटकर गिर जाएगी
सर मौके से wt शामिल है
स्लग– पुलिस मुठभेड़
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
वॉइस 1– पिछले दिनों रात्रि गश्त के दौरान रुद्रपुरr पुलिस ने इंद्रा चौराहे के पास जब एक क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया था तो कार में सवार युवकों ने पुलिस से गाली गलौज की और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी फिर यह युवक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस टीम इन अभियुक्तों को तलाश कर रही थी।
शनिवार की रात को पुलिस को तीनों आरोपियों के कार से रुद्रपुर आने की जानकारी मिली।जब पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपी कार छोड़कर एक खेत में घुस गए। और आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी रिशु श्रीवास्तव के पैर में गोली लग गई।पुलिस ने आरोपी रिशु,खुशनूद और वीरेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर लिया।
एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों पर लूट, छीनौती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है।
(इस खबर पर ssp की बाइट थोड़ी देर में आयेगी)
हमीरपुर:-झाड़ियों में पड़ा मिला युवक का शव,
स्टेट हाईवे के किनारे झाड़ियों में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से फैली सनसनी,
युवक की हत्या कर शव फेके जाने की आशंका,
परिजनों ने हत्या कर शव झाड़ियों में फेकने का लगाया आरोप,
बीते दिन से लापता था मृतक युवक,
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गाँव के पास का मामला।
BYTE- सुमित (परिजन)
स्लग– पुलिस मुठभेड़
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
वॉइस 1– पिछले दिनों रात्रि गश्त के दौरान रुद्रपुरr पुलिस ने इंद्रा चौराहे के पास जब एक क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया था तो कार में सवार युवकों ने पुलिस से गाली गलौज की और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी फिर यह युवक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस टीम इन अभियुक्तों को तलाश कर रही थी।
शनिवार की रात को पुलिस को तीनों आरोपियों के कार से रुद्रपुर आने की जानकारी मिली।जब पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपी कार छोड़कर एक खेत में घुस गए। और आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी रिशु श्रीवास्तव के पैर में गोली लग गई।पुलिस ने आरोपी रिशु,खुशनूद और वीरेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर लिया।
एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों पर लूट, छीनौती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है।
(इस खबर पर ssp की बाइट थोड़ी देर में आयेगी)