फिरोजाबाद में शराब के ठेके पर हुई चाकूबाजी, युवक की मौत
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित झलकारी नगर सब्जी मंडी के पास एक देसी शराब के ठेके पर शराब पीते समय हुई मामूली कहासुनी ने जानलेवा रूप ले लिया। संजय यादव नामक युवक की ठेके पर मौजूद एक अज्ञात युवक से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने चाकू लेकर संजय पर हमला कर दिया।जान बचाने के लिए संजय यादव ठेके से बाहर भागा, लेकिन हमलावर ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और चाकू से गोद डाला। गंभीर रूप से घायल संजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस अब हमलावर की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|