Bijnor - शादी से इंकार पर प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या, मां-बाप के साथ शव फेंका नहर में
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक शिवम और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार, गांव सुहागपुर निवासी शिवम और रुचिका के बीच 2016 से प्रेम संबंध थे। शिवम रुचिका से शादी करना चाहता था, लेकिन रुचिका के परिजनों ने सरकारी नौकरी लगने की शर्त रख दी थी। जब शिवम इसमें असफल रहा तो रुचिका ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और परिवार ने उसकी शादी एक व्यापारी से तय कर दी। 10 मई को शिवम ने रुचिका को मिलने बुलाया और घर ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को कई घंटे घर में छुपाए रखने के बाद, उसने अपनी मां और पिता की मदद से शव को बाइक से ले जाकर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बाइक और मृतका की चप्पल को शिवम के घर से बरामद किया है। 18 मई को शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|