Back
Gwalior474002blurImage

Gwalior -रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाला गैंगस्टर का भतीजा गिरफ्तार

PINEWZ
May 23, 2025 17:53:35
Gwalior, Madhya Pradesh

ग्वालियर में रंगदारी नहीं देने पर रेस्टोरेंट संचालकों पर फायरिंग और तोड़फोड़ करने वाले गैंगस्टर के भतीजे प्रशांत तोमर को हजीरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी हेकड़ी निकालने के लिए क्षेत्र में जुलूस निकाला। घटना 16 मई की रात चौड़े के हनुमान मंदिर और बिरलानगर क्षेत्र में हुई थी, जहां प्रशांत तोमर ने अपने साथियों राहुल किरार, हर्षित शर्मा, कृष्ण उर्फ मिलन वर्मा, सौरभ कडेरे व अन्य के साथ मिलकर रेस्टोरेंट संचालक पंकज यादव और नरेंद्र सिंह तोमर से शराब और रंगदारी के लिए दबाव बनाया। पैसे न देने पर आरोपियों ने गोलीबारी की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। पहले तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे, अब मुख्य आरोपी प्रशांत तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे अन्य आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|