Gwalior -रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाला गैंगस्टर का भतीजा गिरफ्तार
ग्वालियर में रंगदारी नहीं देने पर रेस्टोरेंट संचालकों पर फायरिंग और तोड़फोड़ करने वाले गैंगस्टर के भतीजे प्रशांत तोमर को हजीरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी हेकड़ी निकालने के लिए क्षेत्र में जुलूस निकाला। घटना 16 मई की रात चौड़े के हनुमान मंदिर और बिरलानगर क्षेत्र में हुई थी, जहां प्रशांत तोमर ने अपने साथियों राहुल किरार, हर्षित शर्मा, कृष्ण उर्फ मिलन वर्मा, सौरभ कडेरे व अन्य के साथ मिलकर रेस्टोरेंट संचालक पंकज यादव और नरेंद्र सिंह तोमर से शराब और रंगदारी के लिए दबाव बनाया। पैसे न देने पर आरोपियों ने गोलीबारी की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। पहले तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे, अब मुख्य आरोपी प्रशांत तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे अन्य आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|