Jalandhar - आप विधायक रमन अरोड़ा के घर विजिलेंस की रेड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
जालंधर में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत विजिलेंस विभाग ने आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा के घर पर बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह विजिलेंस की टीम ने पीबी 65 नंबर की गाड़ियों के साथ विधायक के आवास पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई एटीपी (असिस्टेंट टाउन प्लानर) मामले में पूछताछ के बाद की गई है। बीते दिनों ही रमन अरोड़ा की सरकारी सुरक्षा वापस ले ली गई थी, जिससे कार्रवाई की संभावना पहले से जताई जा रही थी। विजिलेंस टीम की छापेमारी को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल अधिकारी जांच में जुटे हैं और रमन अरोड़ा से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|