उत्तराखंड में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, मैदान में उतरे सीएम धामी..खेली कबड्डी
उत्तराखंड में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लेकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। सीएम धामी खुद मैदान में उतरे और कबड्डी मैच खेलते नजर आए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ाते हैं बल्कि अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करते हैं। धामी ने कहा कि सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है। महोत्सव में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी समेत कई खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
