Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamoli246435

चमोली बंड मेले में प्रोटोकॉल विवाद, मुख्यमंत्री मंच पर अधिकार- सुरक्षा पर बहस

PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 26, 2025 13:05:51
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand
chamoli ke bund mele ke samapan samaaroh mein mukhya manti pushkar singh dhami ke aagman ke dauran jila parshad adhyaksh daulat bisht dwaara protocol ka maamla samne aaya hai. karyakram sthal par adhyaksh aur police adhikaarion ke beech hui teekhi behas ne na keval suraksha vyavastha par sawaal khade kiye, balki ek nirvaachit janta-pratinidhi ke aacharan ko lekar bhi gambhir charcha shuru ho gayi hai. pratyakshadashiyon ke anusar, protocol ko lekar hui kahasaanu itni badh gayi ki jila parshad adhyaksh ne shabdon ki maryada bhi laang di, jisse karyakram sthaal par kuch samay ke liye avyvastha ki sthiti ban gayi. saath hi kaha gaya ki CM ke dais seating plan ke hisaab se hi yojit kiya jaata hai, aur jo vyakti CM ke mans par pahunchne ke baad stage par jaane ki koshish karta hai, uski pehchan aur satyapan ki zimmedaari suraksha एजेंसीज ki hoti hai. adhikariyon ne kaha ki sabhi janpratinidhi ko vyaktiagat pehchanna sambhav nahi hai, isliye suraksha vyavastha ko badha pravaad karne ki bajay janpratinidhiyon ko sahyog karna chahiye. aapraashik sootron ka kehna hai ki iske bavjood jila parishad adhyaksh dwara police adhikaarion se amaryadit vyavahar karna uchit tha, balki suraksha protokol ka ullanghan bhi mana ja sakta hai. prashasanik halkon mein charcha tez ho gayi hai ki kya ek zimmedar janpratinidhi ko saaraaj dhinach smajh par suraksha vyavastha mein badha daalne aur adhikaariyon se durvyavhaar karne ka adhikar hai. baayt - surjeet pawnar-SP chamoli
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 26, 2025 14:40:54
Madhubani, Bihar:ROBBERY,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में डकैतों का तांडव,दर्जन भर नकाबपोश हथियार से लैस डकैतों ने व्यवसायी के घर से करीब 10 लाख की सम्पति पर डाला डाका।डकैती की बारदात से व्यवसायी सहित इलाके में है दहशत।बारदात नरहिया थाना क्षेत्र के नवटोली गांव की है।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।मामले को लेकर एसपी स्वयं घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस अधीकारियों को निर्देश दिए।एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया डकैती में शामिल डकैत में नेपाल गिरोह की भी संलिप्तता है।पुलिस सीसीटीभी को खंगाल रही है,FSL और डॉग स्क्वेड टीम को बुलाया गया है।एसपी ने मामले की शीघ्र उद्भेदन का दावा किया है।देर रात हुई बारदात से इलाके के लोग पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठा रहे हैं।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 26, 2025 14:37:10
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Dec 26, 2025 14:36:25
ललितपुर, उत्तर प्रदेश:कमिश्नर झाँसी मंडल विमल कुमार दुबे का ओवरब्रिज का कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार को साथ मे लेकर पुल से नीचे कूद जाने की चेतावनी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आज कमिश्नर झाँसी मंडल विमल कुमार दुबे दौरे पर रहे ,इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन विभिन्न सरकारी कार्यों का निरीक्षण भी किया । वहीं जिले के सदर तहसील अंतर्गत NH 44 पर कैलागुआ चौराहे पर बनाये जा रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को भी देखा ,जिस कार्य की धीमी गति को लेकर कमिश्नर काफी नाराज हुये और NH 44 पर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य मे हो रही देरी की वजह से आम जनता काफी परेशान हो रही है । जिस परेशानी को देखते हुये नाराज कमिश्नर ने ठेकेदार को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगा दी , साथ ही उन्होंने ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण करने की बात कहते हुये कहा कि अगर 15 जनवरी तक ओवरब्रिज शुरू नही हुआ तो वो खुद 15 जनवरी को तुम्हें गाड़ी में बैठालकर इस ओवरब्रिज पुल से नीचे कूद जायेंगे । कमिश्नर झाँसी मंडल द्वारा ठेकेदार को जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करने के लिये फटकार लगाते हुये ओवरब्रिज से नीचे कूदने की चेतावनी देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 26, 2025 14:35:52
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार गंभीर लापरवाही के कारण। शहर के सिद्धार्थनगर निवासी 29 वर्षीय फूलकुमारी कोरी की पिछले साल 23 दिसंबर 2024 को अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन हुआ था। उनके पहले से तीन बच्चे थे – 7 साल का बेटा, 4 साल और 2 साल की दो बेटियां। परिवार नियोजन के लिए नसबंदी कराई गई, लेकिन यह पूरी तरह फेल हो गई। ऑपरेशन के महज कुछ महीनों बाद फूलकुमारी दोबारा गर्भवती हो गईं। 24 दिसंबर 2025 को प्रसव पीड़ा के साथ अस्पताल पहुंचीं और नॉर्मल डिलीवरी से चौथी बेटी को जन्म दिया। मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन यह घटना अस्पताल प्रबंधन की बड़ी नाकामी उजागर करती है। पति नंदकिशोर बुनकर ने बताया, "नसबंदी के 4 महीने बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ी, चेकअप में प्रेग्नेंसी पता चली। तीन बच्चे पहले से हैं, यह चौथा है। अस्पताल की लापरवाही साफ है." सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि जांच के बाद शासन की ओर से नसबंदी फेल होने पर मिलने वाला क्लेम (मुआवजा) परिजनों को दिलाया जाएगा।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 26, 2025 14:35:36
New Delhi, Delhi:विसुअल्स आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, थाना शॉट, मौके के शॉट जब हत्या हुई थी, मामूली कहासुनी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या। 27 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार। उत्तर-पूर्वी दिल्ली मेंcrime का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला वेलकम थाना क्षेत्र का है। यहां कल बुधवार रात चाकूबाजी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें एक युवक को चाकू गोदकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक जेड ब्लॉक स्थित वेलकम मेडिकल स्टोर के पास एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया, जिसमें वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में घायल युवक को तुरंत जग प्रवेश चन्द्र अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय शादाब उर्फ सुहैब के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी बात को लेकर कुछ युवकों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि हमलावरों ने युवक को घेरकर उस पर चाकू से कई ताबड़तोड़ वार किए। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जबकि अन्य विवरणों की पुष्टि की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया गया। इसके बाद क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनस्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की शिनाख्त और वारदात के क्रम को साफ किया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बाहर से आने वाले नशेबाज़ों का आना जाना आम है और पार्कों में बैठकर नशा करने की शिकायतें पहले भी सामने आती रही हैं। लोगों को आशंका है कि हत्या के पीछे नशे से जुड़े तत्वों की भूमिका भी हो सकती है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 26, 2025 14:33:51
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र में पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसान संघठन प्रतिनिधियों से बैठक, कृषि मंत्री बोले हरियाणा किसान संघ की 17 में से 15 मांगों को किया पूरा, 2 मांगों पर किया जाएगा विचार विमर्श, कहा कि अन्नदाता किसान की हर समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसान संघठन प्रतिनिधियों से बैठक उपरांत कहा कि हरियाणा किसान संघ की 17 में से 15 मांगों को किया पूरा, 2 मांगों पर किया जाएगा विचार विमर्श, मंत्री राणा ने कहा कि अन्नदाता किसान की हर समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है व उनके सुझावों पर सरकार कार्य करेगी कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के हित के लिए किसान संघ के पदाधिकारियों ने खाद वितरण, जल भराव की निकासी, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य स्कीमों पर, जो सुझाव दिए है उनपर अमल किया जाएगा। उन्होंने कृषि स्टैग योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों से अपील की है कि किसान जल्द से जल्द किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 26, 2025 14:33:32
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय जिले में अशोक सम्राट भवन में जदयू कार्यकर्ता आभार सम्मान समारोह सह सदयस्ता अभियान समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जदयू के पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चन्देश्वर चंद्रवंशी एवं सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व सांसद ने बताया कि इस बैठक लखीसराय में विधानसभा चुनाव में जो सफलता मिली है, मुख्यमंत्री जी का आदेश है सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया जाय। आज सभी कार्यकर्ताओं को आभार के साथ-साथ चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। पूर्व सांसद ने खेसारी लाल यादव के द्वारा दिये गये बयान की हम आदमी से जीत सकते है, मशीन से नहीं बाले बयान पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नही होता है। वो यही बोलते है। उनका जब चुनाव होता है दूसरे राज्य में बहुमत आता है तो वो ईवीएम ठीक होता है। और जब कही हारते है तो ईवीएम खराब का आरोप लगाते है। इस तरह की बात आज से नही सुन रहे है। बहुत जमाने से ये उनका आरोप है। इस बात में कोई दम नही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top