PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

Varanasi - गर्मी की छुट्टियों के पूर्व इंटर कॉलेज भैरोनाथ में पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला आयोजित

May 19, 2025 05:12:38
Varanasi, Uttar Pradesh

गर्मी की छुट्टियों के पूर्व सोमवार को नमामि गंगे ने श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज भैरोनाथ में पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के बीच पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने बच्चों को पर्यावरण संबंधी जानकारी दी । बच्चों में पर्यावरण संरक्षण, जल व वायु प्रदूषण के कारक, कारण व निवारण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण के ह्रास के कारण ही आज वायुमंडल, जलवायु प्रभावित हो रहे हैं। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRaju Raj
Jul 26, 2025 10:32:56
Delhi, Delhi:
*आगरा धर्मान्तरण मामला* *आगरा पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा* *2050 तक पूरे भारत मे इस्लाम फैलना इनका मकसद था* *पाकिस्तान में बैठे लोग लड़कियों से संपर्क में थे* *धर्मान्तरण के लिए लाई गई लकड़ियों की बात कश्मीर और पाकिस्तान के लोगो से कराई जाती थी* *पाकिस्तान में बैठा हैंडलर कश्मीर की लड़कियों के साथ दोस्ती करवाता था* *हिन्दू धर्म के प्रति जहरीली बातें बोली जाती थी, हिन्दू लड़कियों का ब्रेन वाश किया जाता था* *धर्मान्तरण के लिए लाई गई लड़कियों को कश्मीर की लड़कियां पकिस्तान से चलने वाले ग्रुप में ऐड किया जाता था।* *अब्दुल रहमान क्राउड फंडिंग करता था, क्रिप्टो के साथ डॉलर में भी पैसों का लेनदेन किया जाता था* *गिरफ्तार आरोपियों में से 3 डार्क वेब की जानकारी रखते है* *डार्क वेब में ज़रिए लोगो से बात की जाती थी* *प्रतिबंधित एप सिग्नल के ज़रिए आपस मे बात की जाती थी* *हिन्दू लड़कियों और लड़कों से जुड़ने के लिए ऑनलाइन गेम का सहारा लिया जाता था* *लूडो जैसी गेम खेल कर लड़कियों और लड़कों से जुड़ते थे*
0
Report
NZNaveen Zee
Jul 26, 2025 10:31:16
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में 2 दोस्तों ने किया सुसाइड...... दोनों ने अपने- अपने घर लगाई फांसी..... एक के मां-पिता की हो चुकी मौत, 2 बहनों का अकेला भाई था...... एंकर - रेवाड़ी जिले में 2 दोस्तों ने एक ही समय पर अपने-अपने घर में फांसी लगा ली। फांसी लगाने वाले दोनों युवक शराब के नशे के आदी थी। पुलिस ने दोनों को फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल भिजवाया है। विओ - गुड़ियानी गांव निवासी अमन और सागर दोनों गहरे दोस्त थे। दोनों बेरोजगार थे, और काफी समय से दोनों एक साथ ही रहते थे। दोनों ने 25 जुलाई को एक साथ अपने-अपने घर पर फांसी लगा ली। दोनों के घर में 100 गज की दूरी है। परिजनों ने 26 जुलाई को सुबह देखा तो पुलिस को सूचित किया। दोनों युवक अक्सर शराब के नशे में घूमते रहते थे। फांसी लगाने वाले युवक अमन के माता-पिता की मौत हो चुकी। दो बहनों हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। दोनों बहनों की शादी के बाद घर पर अकेला ही रहता था। उसके पास दोस्त सागर आ जाता था। सागर के भी पिता की मौत हो चुकी है। अब वह मां और छोटे भाई के साथ रहता था। बाइट - सरपंच
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 26, 2025 10:31:06
Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्रों का बड़ा प्रदर्शन, फैकल्टी पर लगाए गंभीर आरोप रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-26-07-2025 एंकर जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्रों ने शनिवार को बड़ा हंगामा किया। छात्रों ने नर्सिंग फैकल्टी और मेडिकल प्रशासन पर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए। छात्रों का आरोप है कि फैकल्टी सदस्य परीक्षा में बैठने के लिए 20 हजार रुपये तक की रिश्वत मांगते हैं, छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है और शिकायत करने वालों को धमकाया जाता है। इतना ही नहीं, फैकल्टी की प्रताड़ना से तंग आकर एक छात्र ने आत्महत्या का प्रयास भी किया, जिसके बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। नर्सिंग छात्रों ने कालेज प्रशासन के सामने जमकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। छात्रों ने बताया कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। छात्रों का कहना है कि फैकल्टी सदस्य परीक्षा में बैठने के लिए 20 हजार रुपये तक की रिश्वत मांगते हैं। जो छात्र रिश्वत नहीं दे पाते, उन्हें परीक्षा से रोक दिया जाता है। कई छात्राओं ने बताया कि फैकल्टी मेंबर्स द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है और जब वे इसकी शिकायत करती हैं, तो उन्हें नंबर काटने और एकेडमिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती है। एक छात्र ने फैकल्टी द्वारा की जा रही लगातार प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। छात्रों का आरोप है कि उन्होंने कई बार कालेज प्रशासन को शिकायतें सौंपी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन आरोपों के बाद नर्सिंग छात्रों ने कालेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कालेज प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन और तेज कर देंगे। वहीं, (मेडिकल छात्र) नितीश का कहना है कि हमें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। फैकल्टी वाले पैसे लेते हैं, और अगर हम शिकायत करते हैं, तो हमें धमकाया जाता है। हमारी आवाज सुननी होगी। छात्रा काजल त्रिपाठी ने बताया कि हम छात्राओं को सुरक्षित माहौल चाहिए। फैकल्टी मेंबर्स द्वारा छेड़छाड़ की शिकायतों को दबाया जाता है। हम डर के साथ नहीं पढ़ सकते। छात्रा खुशी ने बताया कि हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हम चुप नहीं बैठेंगे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की शिकायतों की जांच की जाएगी। अगर किसी फैकल्टी मेंबर पर गलत व्यवहार का आरोप सिद्ध होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाइट:- नितीश--मेडिकल छात्र बाइट:- काजल त्रिपाठी--मेडिकल छात्रा बाइट:- खुशी-- मेडिकल छात्रा
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 26, 2025 10:30:26
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राजपुर में शिक्षा व्यवस्था गंभीर चुनौती से जूझ रही है। विद्यालय में कक्षा 1 से 12वीं तक लगभग 400 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन संसाधनों का अभाव और भवन की जर्जर स्थिति शिक्षण कार्य में बड़ी बाधा बनकर उभर रही है। विद्यालय में 22 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से केवल 11 शिक्षक कार्यरत हैं और 11 पद रिक्त पड़े हुए हैं। इससे न सिर्फ शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में भी कठिनाई हो रही है।                               विद्यालय भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर है। बरसों पुरानी इमारत में कई जगहों पर दरारें आ चुकी हैं, जिससे कक्षाएं संचालित करना जोखिम भरा हो गया है। झालावाड़ क्षेत्र में हाल ही में हुए स्कूल हादसे के बाद राजपुर के छात्रों और उनके अभिभावकों में भी भय और चिंता का माहौल बन गया है। विशेष बात यह है कि कस्बे में स्थित प्राइमरी स्कूल की एक नई और मजबूत बिल्डिंग अच्छी हालत में मौजूद है, जिसमें पूर्व में प्राथमिक कक्षाएं संचालित होती थीं। लेकिन विगत पांच वर्षों से वह भवन खाली पड़ा है, और प्राथमिक विद्यालय को दूसरे भवन में शिफ्ट कर दिया गया था। स्थानीय लोगों और अभिभावकों की मांग है कि राजकीय विद्यालय को अस्थायी रूप से उसी सुरक्षित प्राइमरी स्कूल की इमारत में स्थानांतरित किया जाए, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
0
Report
ADAnup Das
Jul 26, 2025 10:22:18
Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস নদিয়ার বিজয়নগর ঝুলতলা এলাকা থেকে এক ব্যক্তিকে গ্রেপ্তার করা হয় যার নাম রাজু দফাদার তার কাছ থেকে একটা সেভেন এমএম পিস্তল ও দুই রাউন্ড গুলি পাওয়া যায়, গোপন সূত্রে খবর ছিল পুলিশের কাছে, নদিয়ার পলাশীপাড়া থানার তরফ থেকে সাত দিনের পিসি চেয়ে আজ তেহট্ট মহকুমা আদালতে তোলা হয়েছে,পিসি নিয়ে পুলিশ তদন্ত করবে কি কারণে সে ওখানে ঘোরাঘুরি করছিল,আর কি উদ্যেশে সে অস্ত্র নিয়ে ওখানে ছিল,অস্ত্র কোথায় পেলো সব তত্ব জোগাড় করবে। বাইট পলাসিপাড়া থানার ওসি। ছবি বাইট 2সি তে 260725ZG_NAD_ARREST নামে 1 ফাইল
1
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 10:22:05
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री जोधपुर ओसियां चातुर्मास महोत्सव को लेकर शिव गोरक्ष दिनानाथ जी का धूणा नेवरा गांव मेँ शुरू हुईं राम कथा समाजसेवी लिखमाराम पप्पू राम ने बताया कि राम मनोहर दास शास्त्री कर रहे है कथा का वाचन,राम कथा को लेकर खारड़ा मेवासा,नेवरा रोड, खुड़ियाला,थोब सहित आसपास के पहुंच रहे हैं महिला पुरुष भक्त गण।
2
Report
HGHarish Gupta
Jul 26, 2025 10:21:41
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज छतरपुर। बंधक बनाकर किसान के साथ दबंगों ने की बेरहमी से मारपीट, दबंगो पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस में किया हंगामा, पीड़ित सीता राम कुशवाहा का आरोप , दबंगों के द्वारा उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, पीड़ित ने विरोध किया तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है, पीडि़त न्याय की मांग करते हुए परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा, एसपी ऑफिस में दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की है, वही सीएसपी ने कहा कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और अब पूरी मामले की जांच की जा रही है, मामला नौगांव थाना क्षेत्र की मऊसानिया का है । बाइट-सीता राम कुशवाहा, पीड़ित बाइट-अरुण कुमार सोनी,सीएसपी
2
Report
PSParmeshwar Singh
Jul 26, 2025 10:21:25
Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर.... श्योपुर मे सरकारी सिस्टम के जिम्मेदार अधिकारीयों की लापरवाही जिन्दा लोगो के साथ मुर्दे भी झेलने को मजबूर है... श्योपुर मे मरने बाले लोगो की अंतिम सफऱ की यात्रा मुश्किलों भरी दिखी है...विजयपुर के सहसराम ग्राम पंचायत मे शमशान घाट जाने बाले रास्ते खतरों और मुश्किलों भरे हो रहे है और सहसराम गाँव मे मरने बाले लोगो की शव यात्रा चार कांधो पर पानी मे आधे डूब कर खतरों के साथ ग्रामीण शमशान घाट तक लेकर पहुंच रहे है... सहसरम गाँव मे एक महिला की मौत के बाद ग्रामीण उनके अंतिम संस्कार के लिए उनकी शव यात्रा को बमुशिकल गाँव के शमशान घाट तक ले जाते हुए दिखे... शमशान घाट जाने बाला रास्ता पानी मे डूबने के कारण ग्रामीणों के कांधो पर रखी अर्थी काफी जद्दोजहद के बाद अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट एक ले जाई जा सकी..... आधे पानी मे डूबे हुए लोग कांधो पर महिला की अर्थी लेकर शमशान पहुचे और उनका अंतिम संस्कार कर सके... ऐसे मे सहसरम के ग्रामीणों ने इस लापरवाही के लिए पंचायत के सरपंच और सचिव को जिम्मेदार बताते हुए विकास के नाम पर करोडो रुपए का भ्रष्टाचार करने की बात कही की आज उनके गांव मे मुर्दो को भी पंचायत के करताधार्ताओ के भ्रष्टाचार की कीमत चुकानी चुकानी पड़ रही है....ऐसे मे इन तस्वीरों जिला प्रशासन के उन जबाब देह अफसरों की भी पोल खोल दी है जिन पर गाँव के विकास की बड़ी जिम्मेदारी है.... सहसराम गाँव मे मरने बालो की अंतिम सफऱ की विदाई भी खतरों और मुश्किलों भरी होने को मजबूर बनी हुई है....ये कहना कोई अतिश्योक्ति भरा नहीं है की श्योपुर मे सरकारी सिस्टम के जिम्मेदार और जबाबदार अफसरों की लापरवाही का खामियाजा मुर्दो को भी उठाना पड़ रहा है... बाइट1-मनोज धाकड़ ग्रामीण
1
Report
DSDevendra Singh
Jul 26, 2025 10:21:13
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर आज जब भरतपुर जिले के सेवर ब्लॉक में स्वच्छता से जुड़े कामों को चैक करने पहुंचे तो स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुलकर सामने आ गई । मंत्री दिलावर को ग्रामीण महिलाओ ने बताया कि ना तो नालों की सफाई होती है और ना ही गांव की,यही नही कचरा लेने के लिये भी कोई गाड़ी नहीं आती है। मंत्री को ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच सफाई के पैसे का दुरुपयोग कर रहे है। मंत्री दिलावर ने आज सेवर ब्लॉक के मोरोली ,जघीना और सहनावली गांव का गाड़ियों से घूमकर दौरा किया तो सेवर ब्लॉक में विकास अधिकारी विनय मित्र की लापरवाही की पोल खुल गई। इस पर मंत्री दिलावर ने सेवर विकास अधिकारी विनय मित्र की जमकर क्लास लगाई। मंत्री दिलावर बोले ग्राम पंचायतोमें हो नियमित सफाई,अन्यथा अपने घर का रास्ता ढूंढ लो,दिलावर बोले मेरा भाई भी है सरपंच ,लेकिन काम नहीं करता तो उसको भी नहीं छोड़ता हूँ,घर आता है भाई तो लड्डू खिलाता हूँ,पद पर रहकर करना होगा काम,मंत्री दिलावर ने जघीना गांव में आयोजित कार्यक्रम में सेवर प्रधान दीपा सोगरवाल को भी नसीहत दे डाली और कहा कि गांव में नियमित सफाई हो और डोर टू डोर हो कचरा कलेक्शन भी हो।,सरकार हर ग्राम पंचायत को दे रही है मिनिमम एक लाख रुपये,जो जैसा काम करेगा उसे वैसा ही बजट मिलेगा...मंत्री ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भरतपुर जिले के हालात बहुत खराब है यथोचित कार्रवाई करेंगे और लापरवाह अफसरो पर गाज गिरेगी। इससे पहले मंत्री दिलावर का गांव जघीना में बड़ी माला ,साफा और गदा भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। बाईट--मदन दिलावर पंचायतीराज मंत्री । फीड टीवीयू 80 सर्वर 32 नोयडा।
2
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 26, 2025 10:21:07
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम रतलाम में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है… बीती रात मेवासा गांव में एक नाबालिग का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है, जो कांडरवासा गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मेवासा फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक चला यह विरोध प्रदर्शन तब खत्म हुआ, जब पुलिस प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बीच, पुलिस ने भी अपनी जांच की रफ्तार तेज कर दी है। एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मृतक के बालों का मुंडन किया गया था, जो इस जघन्य वारदात की गंभीरता को दर्शाता है। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, और एक आरोपी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद अपना गुनाह कबूल करता दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग किशोर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए मेवासा पहुंचा था, जहां प्रेमिका के परिवार ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि किशोर के साथ पहले मारपीट की गई, फिर उसका मुंडन किया गया, और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से इस संवेदनशील मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है। बाइट - आरोपी वायरल विदिओ बाइट = राकेश खाखा ( एडीशनल एसपी WT_HATYA_NABALIG_PREM_R.MP4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
2
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 26, 2025 10:20:35
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन-सागवाडा हेडलाइन- खडलई में जिला स्तरीय वन महोत्सव, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में वन विभाग की ओर से आज सागवाडा उपखंड क्षेत्र के खडलई गांव में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डूंगरपुर जिले एक प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी रहे |  इस अवसर पर मंत्री खराड़ी ने बिल्व पत्र का पौधा लगाया, जबकि अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी विभिन्न पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया | बॉडी- जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराडी ने कहा कि पर्यावरण संवर्धन को लेकर राज्य सरकार की ओर से पिछले वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाए थे वही इस वर्ष सरकार ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वही इसके साथ ही सरकार की ओर से इन पौधों के संरक्षण का कार्य भी किया जाएगा | कार्यक्रम में सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा ने कहा कि पौधारोपण आज के समय की सबसे बड़ी मांग है और आने वाली पीढ़ी के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले को 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे पूरा करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। जिला वन अधिकारी रंगास्वामी ने बताया कि खड़लई वन क्षेत्र में 50 हेक्टेयर भूमि में 10 हजार पौधे लगाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास और स्वामित्व योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पत्र दिए गए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद कनकमल कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे। बाईट- बाबूलाल खराडी  प्रभारी मंत्री डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 10:20:11
Nagaur, Rajasthan:
डेगाना, नागौर राजस्थान में सरकारी स्कूलों की छतें गिरने का सिलसिला जारी,डेगाना के खरियाबास की ढाणी के प्राथमिक स्कूल के बरामदे की चार पट्टियां गिरीं, बच्चों की अनुपस्थिति से टला बड़ा हादसा राजस्थान में सरकारी विद्यालयों की छतों का गिरने का सिलसिला जारी है। झालावाड़ के बाद अब डेगाना विधानसभा क्षेत्र के खरियाबास की ढाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हादसा हुआ है।आज सुबह बारिश के कारण स्कूल के बरामदे की छत से चार पट्टियां टूटकर गिर गईं। सौभाग्य से उस समय स्कूल बंद था और कोई शिक्षक या बच्चे स्कूल में मौजूद नहीं थे। अगर स्कूल खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल शिक्षक ने बताया कि स्कूल के बरामदे की छत पहले से ही जर्जर अवस्था में थी। 21 जुलाई को हुई बारिश में सीलन की वजह से दरारें आ गई थीं। इसी कारण स्कूल प्रशासन ने इस एरिया को जाली लगाकर बंद कर रखा था। 21 जुलाई को ही स्कूल के बरामदे की एक पट्टी टूटकर नीचे गिर गई थी। इसकी सूचना डेगाना सीबीओ और ब्लॉक पीओ को दी गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज सुबह 6:30 बजे बरामदे की चार और पट्टियां टूट गईं। स्कूल में दो शिक्षक और टोटल 18 बच्चे अध्यनरत हैं पीओ सोनू ने बताया कि इस स्कूल के जर्जर होने की सूचना डेगाना सीबीओ को दी गई थी। एसीबीओ गोरधन राम डूडी ने स्कूल का अवलोकन कर रिपेयरिंग की योजना बनाई थी। सीबीओ गीता शर्मा ने बताया कि स्कूल छत के जर्जर होने की सूचना मिलने पर एसीबीओ से स्कूल के मरम्मत कार्य का अवलोकन करवाया गया था। उन्होंने बताया कि उस जगह को प्लास्टिक की जाली लगाकर बंद करवा दिया गया था और बच्चों व शिक्षकों को वहां न जाने के निर्देश दिए गए थे। इसकी सूचना उपखंड अधिकारी को भी दी गई थी। सीबीओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्कूल की छत का निर्माण करवाया जाएगा। कांग्रेस के सीता राम बिंदा इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी कि स्थानीय और जिला प्रशासन सहित सरकार में बैठे आला अधिकारियों को जीर्ण-शीर्ण स्कूलों को चिन्हित करवा कर जब तक उनकी मरम्मत नहीं हो तब तक स्कूली बच्चों के अध्ययन के लिए अन्यंत्र व्यवस्था करवाने और डेगाना क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने-अपने गांव की स्कूल का अवलोकन कर प्रशासन को उचित कार्यवाही के लिए अवगत करवाने की मांग की। स्थानीय विधायक ने डाली पोस्ट डेगाना के भाजपा विधायक अजय सिंह किलक ने स्कूल के पट्टियो के टूटने की खबर चलने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली जिसमे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो खबरे वायरल हो रही है वो भ्रामक है और कहा कि ये भवन पूर्व मे टूट चुका है और कंडम घोषित किया जा चुका है. लेकिन यहा सरकारी शिक्षक का कहना है कि आज सुबह ही यहा हादसा हुआ है और पहले भी हुआ था. बाइट - बिरबल विश्नोई सरकारी शिक्षक, सफेद शर्ट पहने बाइट - सीताराम बैंदा कांग्रेस नेता
1
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Jul 26, 2025 10:20:04
Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले में अधिक मुनाफे के चक्कर में लोगों की जान जोखिम में डालकर सफर करवाते बस संचालक, बारिश के इस मौसम में यह लापरवाही लोगों की जान पर भारी बन सकती है, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, लेकिन लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में दूसरी बस के आने का इंतजार किये बिना बस की छत्तों पर बैठकर कर रहे सफर, वही ट्रैफिक पुलिस व पुलिस महकमे की कोई रोकटोक इन बस संचालकों पर नजर नहीं आती है, जिस कारण ये बस संचालक बसों की छतों पर सवारियों को बैठाकर बेधड़क यात्रा करा रहे है, वही मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कार्यवाही की बात कर रही है। वाईट-1- संजीव कुमार तिवारी (एसडीओपी पृथ्वीपुर)
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 10:19:19
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री जोधपुर ओसियां लोक देवता बाबा रामदेवरा के लिए ओसियां से 16वीं भाई भाई पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना, विक्रम शर्मा ने बताया कि चार दिन की पैदल यात्रा के बाद बाबा के दर्शन कर परिवार गांव व प्रदेश की खुशी की करेंगे कामना।
1
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 10:19:14
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री जोधपुर ओसियां हरियालों राजस्थान महोत्सव को लेकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ताला बेरा जाखण में किया पौधारोपण, प्रधानाध्यापिका रामकुशल्या ने बताया की विद्यालय में विभिन्न किस्मो के पौधे लगाकर छात्रोंओ को देख रेख की दिलाई शपथ।
4
Report
Advertisement
Back to top