Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

सोहेला में महापंचायत: गुर्जर समाज ने धरना देकर मांगे रखीं

PJPurshottam Joshi
Aug 20, 2025 16:31:51
Tonk, Rajasthan
एंकर:- टोंक में सोहेला निवासी छोटू गुर्जर की हुई संदिग्ध मौत के मामलें में आज मृतक के परिजनों और गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने महापंचायत आयोजित कर समझौते की शर्तें नहीं मानने पर करीब डेढ़ घंटे तक सोहेला से नाथड़ी जाने वाली मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कई बार आक्रोशित लोगों ने जाम करने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने सुझबुझ से हाइवे सुचारू रखा... आज सोहेला गांव में आयोजित हुई गुर्जर समाज की महापंचायत में परिजनों ने पूर्व में हुए समझौते की शर्तें नहीं मानने का आरोप लगाते हुए एडीएम और एएसपी को मौके पर बुलाने की मांग की महापंचायत में प्रशासन और समाज के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता विफल रही। विफल वार्ता के बाद मृतक के परिजनों और गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने NH -52 के पास सोहेला गांव में जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया, मौके पर ऐतिहातन टोंक, निवाई, पीपलू के थानों से भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया तो वही जाम की सूचना पर ASP बृजेंद्र सिंह भाटी, पीपलू SDM गणराज बडगोती, टोंक सिटी सीओ राजेश कुमार विधार्थी ने जाम लगा कर बैठे लोगों से दोबारा बातचीत की तो मृतक के परिवार के साथ एक आश्रित को संविदा पर नौकरी, जिले के बाहर के अधिकारी से मृतक छोटू गुर्जर की संदीप जांच करने, डेयरी बूथ आवंटन किए जाने सहित चार मांगों पर सहमति बन पाई। गुर्जर समाज के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक जाम में लगाये रखा, जिससे यातायात बाधित रहा। हम आपको बता दें कि 16 सितंबर 2024 को सोहेला निवासी छोटू गुर्जर की संदिग्ध मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताकर मृतक के शव के साथ धरना प्रदर्शन पांच सूत्रीय मांग रखी थी इसके बाद ग्रामीणों ने शव का दाह संस्कार किया, उसके बाद हाल ही 5 अगस्त को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों से अवगत करा मांगे नहीं माने जाने पर महापंचायत की चेतावनी दी थी बाइट 01- प्रदर्शनकारी बाइट02-मृतक की बुआ बाइट03-गणराज बडगोती, उपखंड अधिकारी पीपलू बाइट04-बृजेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Aug 21, 2025 03:02:34
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और मौसमी बीमारियों के नियंत्रण को लेकर राजसमंद कलेक्ट्रेट में हुई अहम बैठक,,,, कलेक्टर हसीजा बोले,मौसमी बीमारियों पर हो प्रभावी नियंत्रण, कोई कमी न रहे, मरीजों को समय पर मिले उपचार,,,, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरूण हसीजा ने 22 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी ठोस कार्ययोजना बनाकर समन्वय के साथ कार्य करें तथा कार्यक्रम को गंभीरता से सफल बनाएं। कलक्टर हसीजा ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शत-प्रतिशत कृमि मुक्त कर बेहतर स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 21, 2025 03:02:24
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के बीजावाडा गांव में श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक आयोजित की गई।। बैठक में पटेल सेना के कार्यों की जानकारी दी गई वही समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही टीएसपी क्षेत्र में पाटीदार समाज की विभिन्न मांगों को लेकर भी चर्चा की गई।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 21, 2025 03:02:01
Jamui, Bihar:
जमुई: जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन पर जिला प्रशासन और खनन विभाग की नाकामी साफ़ झलक रही है। टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर बालू घाट से रोज़ाना बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से बालू का परिवहन हो रहा है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है। सोमवार को टाउन थाना पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ज़ब्त किया था। लेकिन महज़ दो दिन बाद ही फिर से ट्रैक्टरों से बालू ढोया जाता देखा गया। इसका वीडियो एक स्थानीय नागरिक ने बनाकर ज़ी मीडिया को उपलब्ध कराया है। वीडियो में साफ़ दिखाई देता है कि मणिअड्डा गांव के पास डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने, बच्चों की छुट्टी के समय बालू लदे ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गुजर रहे हैं। यह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रोज़ाना सैकड़ों ट्रैक्टर इस रास्ते से गुजरते हैं। माफियाओं के खौफ़ का आलम यह है कि ग्रामीण खुलकर शिकायत करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते। जबकि जिला प्रशासन ने 15 जून से सभी घाटों से बालू उठाव पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद जिले भर में लगातार अवैध खनन बड़े पैमाने पर जारी है दिन-रात अवध खनन में लगे रेत माफिया ट्रैक्टर के जरिए विभिन्न घाटों से बालू का उठाव कर रहे लेकिन खनन विभाग सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हाथ पैर हाथ धरी बैठी हुई मानो की बड़ी घटना का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि दौलतपुर घाट पर पहले भी पुलिस और माफियाओं के बीच कई बार भिड़ंत और गोलीबारी हो चुकी है। बावजूद इसके स्थायी समाधान नहीं निकल पाया। खनन पदाधिकारी केशव कुमार ने इस मुद्दे पर कहा— “हमें वीडियो प्राप्त हुआ है, जल्द ही छापेमारी कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।” हालात यह हैं कि जिला मुख्यालय से महज़ तीन किलोमीटर दूरी पर यह अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह न केवल पर्यावरण के लिए संकट बनेगा, बल्कि बड़ी जनहानि का भी कारण बन सकता है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 21, 2025 03:01:51
Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड के साड़ास थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया है। 27 वर्षीय शंकरलाल जाट का शव बुधवार सुबह उसके खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गंगरार थाने के ASI भंवरलाल सालवी ने फोन कर उसे थाने बुलाया था, जहां ससुराल पक्ष के दबाव में उसके साथ मारपीट की गई। परिजनों का कहना है कि थाने से लौटने के बाद शंकरलाल गायब हो गया और अगली सुबह उसका शव मिला। परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP मनीष त्रिपाठी ने ASI भंवरलाल सालवी को निलंबित कर दिया है। वहीं, मौके पर DSP प्रभुलाल कुमावत और एफएसएल टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक पर पहले से पारिवारिक विवाद का मामला दर्ज था, जिसकी अगली सुनवाई सोमवार को होनी थी। फिलहाल परिजन गंगरार अस्पताल में प्रदर्शन कर जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं। बाईट - परिजन
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 21, 2025 03:01:43
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले में फिल्में देखकर गैंगस्टर दिखने की चाह और लोगों में खौफ पैदा करने के लिए नकली पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड करना गढ़ी के पृथ्वीपुरा निवासी महेंद्र पारगी को भारी पड़ गया। वायरल वीडियो एसपी सुधीर जोशी तक पंहुचा तो एसपी नें गढ़ी पुलिस कों युवक पर एक्शन लेने के निर्देश दिए, पुलिस नें रील बनाने वाले युवक महेंद्र को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 18 अगस्त को महेंद्र ने सोशल साइट पर पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर रील अपलोड की। महेंद्र से जब पुलिस ने वीडियो बनाने की वजह पूछी तो बताया कि वह फिल्मों में गैंगस्टर को देखकर प्रभावित था। गैंगस्टर की तरह दिखने की चाह में वीडियो बनाया था। हालांकि महेंद्र की पिस्टल नकली थी लेकिन पुलिस ने भविष्य में भी सोशल मीडिया पर भयग्रस्त वीडियो अपलोड करने की रोकथाम के लिए युवक को गिरफ्तार किया। रील में युवक नें नें कहा की शहर में नया एसपी आया है,और सुनने में आया है वो सख्त भी बहुत है, अरे क्या एसपी डीएसपी,एसपी डीएसपी कों तो हम अपनी तीसरी जेब में रखते है। बाद में जब पुलिस नें गिरफ्तार किया तो रियल में युवक बोला मेने नकली हथियार बनाकर एक रील सोशल साइड पर अपलोड की थी उसके लिए में माफ़ी चाहता हु, और में ऐसी गलती दोबारा नहीं करूँगा। 1 - वीओ - युवक नें बनाई रील 2 - वीओ - पुलिस के सामने माफ़ी मांगता युवक 3 - वीओ - एसपी ऑफिस और एसपी
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Aug 21, 2025 03:01:31
Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नैनीताल भवाली रोड पर पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की युवक मौत हो गई जबकि स्कूटी में सवार युवती भी घायल हो गई है। श्यामखेत भवाली निवासी रमेश चन्द्र अपनी शाली सपना को दिखाने बीडी पांडे अस्पताल आया हुआ था। अस्पताल में उपचार के बाद वह वापस श्याम खेत को स्कूटी से लौट रहे थे। इस दौरान ऊपर पहाड़ी से बड़े पत्थर गिरकर स्कूटी सवार के सिर पर गिर गया। सिर पर हेलमेट होने के बावजूद भी पत्थर से सिर पर गंभीर चोट आने के कारण युवक घायल हो गया। राहगीरों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचित कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर आरुषि ने बताया कि सिर पर गहरी चोट होने के चलते युवक की मौत हुई है। बाइट - गिरीश भट्ट, प्रत्यक्षदर्शी बाइट - नीमा,प्रत्यक्षदर्शी बाइट - डॉ आरुषि गुप्ता, डॉ बी डी पांडे अस्पताल
0
comment0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
Aug 21, 2025 03:00:41
Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग कस्बे में लगे मेले में झूला झूलते समय युवक गिरकर हुआ घायल। आसमानी झूले नीचे गिरे युवक को स्थानीय अस्पताल में कराया गया था भर्ती। अपने 4 साथियों के साथ झूला झूलने पहुंचा था युवक। घायल युवक का अस्पताल में किया गया उपचार , हालत सामान्य। कन्नौज के तालग्राम कस्बे में आयोजित हुआ था 'तालग्राम महोत्सव' बाइट - निहाल, गुप्ता, मेला व्यवस्थापक
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 21, 2025 03:00:24
Thane, Maharashtra:
पिसे ते वासुंद्री रस्त्याची दयनीय अवस्था... रस्त्यात खड्डा की खड्ड्यात रस्ता अशी अवस्था... या रस्त्यावरून नागरिकांना प्रवास करणे झाले जिकिरीचे... ॲंकर... भिवंडी व कल्याण तालुक्याला जोडणारा व अतिशय महत्त्वाचा असणारा पिते ते वासुंद्री हा रस्ता सध्या खड्ड्यात गेलायं. रस्त्यात खड्डे की खड्ड्यात रस्ता अशा प्रकारची अवस्था या ठिकाणी दिसून येत आहे. अक्षरशः या रस्त्याची चाळण झाली आहे. रस्त्यावर भले मोठे खड्डे पडले असून याच खड्ड्यातून नागरिक प्रवास करत आहेत. या रस्त्यावर प्रवास करताना अनेक वेळा अपघात देखील झाले आहेत. या रस्त्यावर सतत रहदारी‌अहते. दोन्ही तालुक्यांना जोडणारा अतिशय शाॅर्टकट रस्ता असल्याने याचा जास्त वापर होत आहे. गेली अनेक महिन्यांपासून या रस्त्याची अशी दयनीय अवस्था झाली आहे. परंतु प्रशासनाकडून या बाबीकडे काना डोळा केला जात असल्याचा सूर येथून निघत आहे. या रस्त्याची तात्पुरत्या सुरुवात तरी डागडुजी करावी. अशा प्रकारची मागणी होत आहे.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 21, 2025 02:46:52
Jamui, Bihar:
जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली नेहा कुमारी, जो एक बच्ची की मां है, अपने ममेरे देवर अंशु के साथ फरार हो गई थी। दोनों ने मंदिर में शादी भी रचा ली। इस घटना के बाद महिला के पहले पति पवन कुमार ने लछुआड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन की और सोमवार की रात करीब 10 बजे शेखपुरा जिले के देवरा गांव से महिला को बरामद कर लिया। मंगलवार को कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया। इसके बाद महिला अपने पहले पति पवन कुमार के साथ वापस चली गई। मामले के संबंध में बताया जाता है कि पवन कुमार की शादी वर्ष 2023 में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की रहने वाली नेहा कुमारी से हुई थी। शादी के बाद 10 मार्च 2025 को परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर दोनों पति-पत्नी अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ तमिलनाडु मजदूरी करने गए थे। इसी दौरान नेहा की मुलाकात अपने ममेरे देवर अंशु से हुई और वह उसके साथ भागकर शादी कर ली।वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस के द्वारा कोर्ट से बयां करने के बाद कोर्ट के आदेश के बाद महिला अपने पुराने पति के साथ जाजल गांव चली गई। बाइट....महिला (प्रेमिका) बाइट.....पवन कुमार (पति) बाइट..... उपेन्द्र पाठक, थाना प्रभारी लछुआड़ थाना
2
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 21, 2025 02:46:42
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली। खाटू श्याम के जागरण के दौरान दो समुदाय आपस मे भिड़े मुस्लिम पक्ष के युवको ने फाड़ा पंडाल की तोड़फोड़ मुस्लिम घर के सामने ही रहता है हिन्दू परिवार मिश्रित आबादी का इलाका है सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ सिटी इंस्पेक्टर समेत भारी भरकम पुलिसफोर्स घटना के बाद मुस्लिम परिवार हुआ मौके से फरार प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शाहबाद इलाके की घटना । बाइट आशुतोष शिवम, सीओ प्रथम बाइट रमेश कुमार, स्थानीय निवासी
4
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 21, 2025 02:46:34
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - कुआं पुलिस ने 2 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की कुआं थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में फरार 2 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे जयपुर निवासी कानाराम चौधरी और एनआई एक्ट में फरार चल रहे सलूंबर निवासी हितेश सुथार को गिरफ्तार किया हैं। 
2
comment0
Report
ASAmit Singh
Aug 21, 2025 02:45:52
Siwan, Bihar:
एंकर सीवान में टैटू आर्टिस्ट पीयूष हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 5 आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना में प्रयुक्त चाकु,खून लगा कपड़ा और 3 मोबाइल भी बरामद किया गया है।वहीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।आपसी विवाद में दोस्तों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।मंगलवार को बसंतपुर के खोड़ीपाकड़ नहर के किनारे से पीयूष का अधजला शव बरामद किया गया था। इसकी जानकारी महाराजगंज एसडीपीओ अमन ने प्रेसवार्ता कर दी है।एसडीपीओ अमन ने बताया कि मंगलवार को बसंतपुर के खोड़ीपाकर नहर के किनारे भगवानपुर हाट के मलमलिया गांव निवासी स्वः रवीन्द्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार का अधजला शव बरामद किया गया था। पीयूष की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या करने के बाद पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया था।इस घटना के बाद मृतक की मां रीमा देवी ने थाने में आवेदन देकर पीयूष के दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सीवान एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर महाराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में तुरंत एस.आई.टी. टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं डी०आई०यू० टीम के प्रयास से एसडीपीओ के नेतृत्व छापेमारी करते हुए महज 3 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन करते हुये कुल 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त चाकु और घटना को अंजाम देने के समय का आरोपी का खून लगा हुआ कपड़ा बरामद कर लिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।गिरफ्तार किए गए आरोपी दोस्तों ने आपसी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया है और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया था,लेकिन शव अधजला होने की वजह से पहचान हो गई।गिरफ्तार युवकों की पहचान सीवान जिले के लकडीनवीगंज के खवासपुर निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार, भगवानपुर हाट के मलमलिया निवासी पंकज सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह,रविन्द्र सिंह के पुत्र मोहित सिंह,बसंतपुर के हरायपुर निवासी सत्येन्द्र सिंह के पुत्र अनिश कुमार और रतौली निवासी अवध पाण्डेय के पुत्र सूरज कुमार पाण्डेय के रूप में हुई है।वहीं भगवानपुर के चरौली निवासी मुकेश सिंह का पुत्र मोहित सिंह फरार चल रहा है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बाइट- अमन,एसडीपीओ महाराजगंज।
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 02:45:50
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पनियरा मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 5 बजे मिनी पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार अजय साहनी (25) निवासी लक्ष्मीपुर जरलहिया की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद पिकअप वाहन गड्ढे में पलट गया और चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फरार चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 21, 2025 02:45:13
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान ₹25,000 का इनामी गौतस्कर गिरफ्तार मथुरा के जैंत थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक मुठभेड़ के बाद ₹25,000 के इनामी गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पलवल के उटावर निवासी यूनुस के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यूनुस गोवध अधिनियम के तहत वांछित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि यूनुस हाईवे स्थित एक ढाबे के पास है। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यूनुस 26 मई, 2025 को एक 12-टायर ट्रक में गौवंश भरकर कटान के लिए मेवात ले जा रहा था। गौ-रक्षकों द्वारा ट्रक को रोके जाने पर वह उसे छोड़कर भाग गया था। इस घटना के बाद गौ-रक्षक गोविंद सिंह ने जैंत थाने में उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। यूनुस को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। बाइट--आशना चौधरी सीओ
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 02:37:38
Sigudi, Madhya Pradesh:
अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बड़छड़ निवासी हीरालाल पिता मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 52वर्ष अपने पुत्र‌विपिन और अपने भाई मोतीलाल,रोहिणी,राहुल और शरद विश्वकर्मा के साथ खेत देखने गए थे खेत से पहले ही बोलेरो वाहन में अपने पुत्र को छोड़कर खेत देखने चले गए थे बताया जाता है कि इसी बीच ट्रैक्टर में सवार होकर कुदरी जिला कटनी निवासी 15से 20लोग पहुंचे और पहले ट्रैक्टर से बोलेरो को कुछ दूर ले गए और बाद में आग के हवाले कर दिए हालांकि बोलेरो में बैठे विपिन विश्वकर्मा समय रहते मौके से भाग गए नही तो बड़ी अनहोनी सामने आती बताया जाता है कि बड़छड़ में फरियादी के परिवार की कोई ज़मीन है‌जिसको बाकी रिश्तेदारों ने कुदरी जिला कटनी निवासी को विक्रय कर दी जिसके बाद फरियादी ने आपत्ति दर्ज की और दोनों पक्षो में विवाद उपजा ये घटना बुधवार दोपहर की है
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top