Back
डंपर की टक्कर से मासूमों की दर्दनाक मौत, बुजुर्ग गंभीर घायल!
PPPraveen Pandey
Aug 20, 2025 16:32:18
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर ब्रेकिंग
डंफर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
स्कूटी सवार बुजुर्ग और दो मासूमों को मारी टक्कर
टक्कर के दौरान स्कूटी सवार दोनों मासूमों की दबकर हुई दर्दनाक मौत,बुजुर्ग गंभीर घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को लिया कब्जे में
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल
मृतक मासूमों के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
परिवार में मचा कोहराम
घाटमपुर थाना क्षेत्र के मूसानगर रोड के पास की घटना
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowAug 21, 2025 03:00:41Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग
कस्बे में लगे मेले में झूला झूलते समय युवक गिरकर हुआ घायल।
आसमानी झूले नीचे गिरे युवक को स्थानीय अस्पताल में कराया गया था भर्ती।
अपने 4 साथियों के साथ झूला झूलने पहुंचा था युवक।
घायल युवक का अस्पताल में किया गया उपचार , हालत सामान्य।
कन्नौज के तालग्राम कस्बे में आयोजित हुआ था 'तालग्राम महोत्सव'
बाइट - निहाल, गुप्ता, मेला व्यवस्थापक
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 21, 2025 03:00:24Thane, Maharashtra:
पिसे ते वासुंद्री रस्त्याची दयनीय अवस्था...
रस्त्यात खड्डा की खड्ड्यात रस्ता अशी अवस्था...
या रस्त्यावरून नागरिकांना प्रवास करणे झाले जिकिरीचे...
ॲंकर...
भिवंडी व कल्याण तालुक्याला जोडणारा व अतिशय महत्त्वाचा असणारा पिते ते वासुंद्री हा रस्ता सध्या खड्ड्यात गेलायं. रस्त्यात खड्डे की खड्ड्यात रस्ता अशा प्रकारची अवस्था या ठिकाणी दिसून येत आहे. अक्षरशः या रस्त्याची चाळण झाली आहे. रस्त्यावर भले मोठे खड्डे पडले असून याच खड्ड्यातून नागरिक प्रवास करत आहेत.
या रस्त्यावर प्रवास करताना अनेक वेळा अपघात देखील झाले आहेत. या रस्त्यावर सतत रहदारीअहते. दोन्ही तालुक्यांना जोडणारा अतिशय शाॅर्टकट रस्ता असल्याने याचा जास्त वापर होत आहे. गेली अनेक महिन्यांपासून या रस्त्याची अशी दयनीय अवस्था झाली आहे.
परंतु प्रशासनाकडून या बाबीकडे काना डोळा केला जात असल्याचा सूर येथून निघत आहे. या रस्त्याची तात्पुरत्या सुरुवात तरी डागडुजी करावी. अशा प्रकारची मागणी होत आहे.
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 21, 2025 02:46:52Jamui, Bihar:
जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली नेहा कुमारी, जो एक बच्ची की मां है, अपने ममेरे देवर अंशु के साथ फरार हो गई थी। दोनों ने मंदिर में शादी भी रचा ली।
इस घटना के बाद महिला के पहले पति पवन कुमार ने लछुआड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन की और सोमवार की रात करीब 10 बजे शेखपुरा जिले के देवरा गांव से महिला को बरामद कर लिया। मंगलवार को कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया। इसके बाद महिला अपने पहले पति पवन कुमार के साथ वापस चली गई।
मामले के संबंध में बताया जाता है कि पवन कुमार की शादी वर्ष 2023 में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की रहने वाली नेहा कुमारी से हुई थी। शादी के बाद 10 मार्च 2025 को परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर दोनों पति-पत्नी अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ तमिलनाडु मजदूरी करने गए थे। इसी दौरान नेहा की मुलाकात अपने ममेरे देवर अंशु से हुई और वह उसके साथ भागकर शादी कर ली।वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस के द्वारा कोर्ट से बयां करने के बाद कोर्ट के आदेश के बाद महिला अपने पुराने पति के साथ जाजल गांव चली गई।
बाइट....महिला (प्रेमिका)
बाइट.....पवन कुमार (पति)
बाइट..... उपेन्द्र पाठक, थाना प्रभारी लछुआड़ थाना
2
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 21, 2025 02:46:42Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। खाटू श्याम के जागरण के दौरान दो समुदाय आपस मे भिड़े
मुस्लिम पक्ष के युवको ने फाड़ा पंडाल की तोड़फोड़
मुस्लिम घर के सामने ही रहता है हिन्दू परिवार मिश्रित आबादी का इलाका है
सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ सिटी इंस्पेक्टर समेत भारी भरकम पुलिसफोर्स
घटना के बाद मुस्लिम परिवार हुआ मौके से फरार
प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शाहबाद इलाके की घटना ।
बाइट आशुतोष शिवम, सीओ प्रथम
बाइट रमेश कुमार, स्थानीय निवासी
4
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 21, 2025 02:46:34Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - कुआं पुलिस ने 2 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की कुआं थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में फरार 2 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे जयपुर निवासी कानाराम चौधरी और एनआई एक्ट में फरार चल रहे सलूंबर निवासी हितेश सुथार को गिरफ्तार किया हैं।
2
Report
ASAmit Singh
FollowAug 21, 2025 02:45:52Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में टैटू आर्टिस्ट पीयूष हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 5 आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना में प्रयुक्त चाकु,खून लगा कपड़ा और 3 मोबाइल भी बरामद किया गया है।वहीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।आपसी विवाद में दोस्तों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।मंगलवार को बसंतपुर के खोड़ीपाकड़ नहर के किनारे से पीयूष का अधजला शव बरामद किया गया था। इसकी जानकारी महाराजगंज एसडीपीओ अमन ने प्रेसवार्ता कर दी है।एसडीपीओ अमन ने बताया कि मंगलवार को बसंतपुर के खोड़ीपाकर नहर के किनारे भगवानपुर हाट के मलमलिया गांव निवासी स्वः रवीन्द्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार का अधजला शव बरामद किया गया था। पीयूष की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या करने के बाद पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया था।इस घटना के बाद मृतक की मां रीमा देवी ने थाने में आवेदन देकर पीयूष के दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
सीवान एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर महाराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में तुरंत एस.आई.टी. टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं डी०आई०यू० टीम के प्रयास से एसडीपीओ के नेतृत्व छापेमारी करते हुए महज 3 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन करते हुये कुल 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त चाकु और घटना को अंजाम देने के समय का आरोपी का खून लगा हुआ कपड़ा बरामद कर लिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।गिरफ्तार किए गए आरोपी दोस्तों ने आपसी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया है और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया था,लेकिन शव अधजला होने की वजह से पहचान हो गई।गिरफ्तार युवकों की पहचान सीवान जिले के लकडीनवीगंज के खवासपुर निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार, भगवानपुर हाट के मलमलिया निवासी पंकज सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह,रविन्द्र सिंह के पुत्र मोहित सिंह,बसंतपुर के हरायपुर निवासी सत्येन्द्र सिंह के पुत्र अनिश कुमार और रतौली निवासी अवध पाण्डेय के पुत्र सूरज कुमार पाण्डेय के रूप में हुई है।वहीं भगवानपुर के चरौली निवासी मुकेश सिंह का पुत्र मोहित सिंह फरार चल रहा है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइट- अमन,एसडीपीओ महाराजगंज।
0
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पनियरा मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 5 बजे मिनी पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार अजय साहनी (25) निवासी लक्ष्मीपुर जरलहिया की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद पिकअप वाहन गड्ढे में पलट गया और चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फरार चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 21, 2025 02:45:13Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान ₹25,000 का इनामी गौतस्कर गिरफ्तार
मथुरा के जैंत थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक मुठभेड़ के बाद ₹25,000 के इनामी गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पलवल के उटावर निवासी यूनुस के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यूनुस गोवध अधिनियम के तहत वांछित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि यूनुस हाईवे स्थित एक ढाबे के पास है। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि यूनुस 26 मई, 2025 को एक 12-टायर ट्रक में गौवंश भरकर कटान के लिए मेवात ले जा रहा था। गौ-रक्षकों द्वारा ट्रक को रोके जाने पर वह उसे छोड़कर भाग गया था। इस घटना के बाद गौ-रक्षक गोविंद सिंह ने जैंत थाने में उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। यूनुस को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
बाइट--आशना चौधरी सीओ
0
Report
Sigudi, Madhya Pradesh:
अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बड़छड़ निवासी हीरालाल पिता मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 52वर्ष अपने पुत्रविपिन और अपने भाई मोतीलाल,रोहिणी,राहुल और शरद विश्वकर्मा के साथ खेत देखने गए थे खेत से पहले ही बोलेरो वाहन में अपने पुत्र को छोड़कर खेत देखने चले गए थे बताया जाता है कि इसी बीच ट्रैक्टर में सवार होकर कुदरी जिला कटनी निवासी 15से 20लोग पहुंचे और पहले ट्रैक्टर से बोलेरो को कुछ दूर ले गए और बाद में आग के हवाले कर दिए हालांकि बोलेरो में बैठे विपिन विश्वकर्मा समय रहते मौके से भाग गए नही तो बड़ी अनहोनी सामने आती बताया जाता है कि बड़छड़ में फरियादी के परिवार की कोई ज़मीन हैजिसको बाकी रिश्तेदारों ने कुदरी जिला कटनी निवासी को विक्रय कर दी जिसके बाद फरियादी ने आपत्ति दर्ज की और दोनों पक्षो में विवाद उपजा ये घटना बुधवार दोपहर की है
2
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 21, 2025 02:33:02Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बीएसएफ जवान की पत्नी ने गले में फंदा लगाकर घर में ही आत्महत्या कर लिया है। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल रही है। हालांकि आत्महत्या किस लिए की है यह अभी तक क्लियर नहीं हुई है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मैदाह शाहपुर गांव की है। मृतका की पहचान मैदाहशाहपुर गांव के रहने वाले आनंद कुमार की पत्नी लवली कुमारी के रूप में हुई है। पिछले 3 दिन से लवली कुमारी के घर में भोले बाबा की पूजा चल रही थी। इस पूजा के बाद लवली परिवार वालों से बातचीत कर रात में सो गई। सुबह जब कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला, तो परिजन ने खिड़की से झांककर देखा। तो पता चला लवली फंदे से लटकी हुई है। परिजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या के कारणों की जांच चल रही है। पति बीएसएफ के जवान है। और झारखंड में पोस्टेड है।अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लवली ने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट परिजन
3
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowAug 21, 2025 02:32:53Latehar, Jharkhand:
एंकर :- बेतला वन विभाग के अधिकारियों शिकारियों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली है । वन विभाग ने बेतला टाइगर रिज़र्व (पीटीआर) में सक्रिय एक शिकारियों के गिरोह का भंडाभोड़ हुआ है । वन विभाग की छापामारी टीम ने पीटीआर से शिकारी गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि शेष 13 फरार हैं । बेतला में पीटीआर के उप निदेशक प्रजेश जैन ने बताया कि 19 अगस्त को नावागढ़ निवासी सरफुदीन मियां को बारूद एवं गंधक बेचते गिरफ्तार किया गया था । उससे जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने खुलासा किया कि वह भरठुआ बंदूक में इस्तेमाल के लिए इन सामग्रियो को शिकारियों को बेचता था । उसने गारू थाना क्षेत्र कुई ग्राम निवासी तपेश्वर सिंह को बारूद देने की बात स्वीकार की । इसके बाद 20 अगस्त को तड़के सुबह करीब तीन बजे कुई गांव में छापेमारी की गयी छापामारी में तपेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया उसके घर से एक भरठुआ बंदूक बरामद किया गया । उसने कबूल किया कि वह एक गिरोह के साथ मिलकर पलामू टाइगर रिजर्व के जंगलों में वर्षों से शिकार कर रहा है । तपेश्वर सिंह ने स्वीकार किया कि वर्ष पूर्व गारू के चंदवा चट्टान क्षेत्र में एक बाघ का शिकार भी किया गया था । तपेश्वर सिंह की निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने छापामारी कर नौ शिकारियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया । गिरफ्तार शिकारियों में नावागढ़ निवासी सरफुदीन मियां, गारू के कुई निवासी तपेश्वर सिंह, रामसुंदर तुरी, झमन सिंह, निवासी कईल भुईयां, कारवाई ग्राम निवासी अजित सिंह, निवासी हरिचरण सिंह और जूरुहार ग्राम निवासी रमन सिंह व पारसनाथ सिंह का नाम शामिल है । गिरफ्तार शिकारियों के पास से आठ भरठुआ बंदूक, छह इंच का एक फरसा, 400 ग्राम बारूद, 14 ग्राम गंधक, एक टाइगर ट्रैप (बाघ फंसाने का फंदा), 15 फिट का दो फंदा एवं अन्य जंगली जानवरों का हड्डी (ट्रॉफी) बरामद किया गया है । श्री जैना ने बताया कि इस छापामारी के लिए वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई के लिए दो टीम बनाई गई थी । गारू ईस्ट और छिपादोहर ईस्ट के नेतृत्व में गहन छापेमारी की गई । पलामू टाइगर रिजर्व साउथ के उपनिदेशक कुमार आशीष एवं पलामू टाइगर रिजर्व नॉर्थ के उपनिदेशक प्रजेश जेना के निर्देशन में अभियान को अंजाम दिया गया । उन्होने बताया कि शिकारियों का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था । अब तक नौ गिरफ्तारियां हुई हैं जबकि 13 आरोपी फरार हैं. जंगलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जंगल में छापेमारी जारी रहेगी ।
बाइट :- कुमार आशीष उपनिदेशक पलामू टाइगर रिजर्व साउथ
बाइट :- प्रजेश जैन उप निदेशक पीटीआर
संजीव कुमार गिरी लातेहार
1
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 21, 2025 02:32:25Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर मामला सामने आया है। जिसको लेकर पीड़ित की मां ने थाना पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। 3 माह पहले पाटीदारी के पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ।पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला बलरामपुर जनपद के थाना गौरा चौराहा क्षेत्र का है। जहां पर बीते दिन बुधवार को थाने पर पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया कि उसकी लड़की के साथ उसके पत्तेदारी के एक युवक ने तीन माह पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जिस पर स्थानीय थाना की पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मामले पर जानकारी देते हुए अधीक्षक बलरामपुर विशाल पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है पूरे प्रकरण में जांच पड़ताल की जा रही है। घटना बीते तीन माह पहले का है जिसको लेकर अब पीड़ित की मां ने शिकायत की है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
2
Report
Patran, Punjab:
केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने गांव स्तर तक कैंप लगाने की शुरुआत की थी। इसके तहत गांव दुगाल में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाया, जहां ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े कार्ड बनाए जा रहे थे। लेकिन कुछ देर बाद पातड़ां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और कैंप को बंद करवा दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी गांव में इस तरह के कैंप लगाने के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना जरूरी है। बिना मंजूरी के कैंप लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि भाजपा की ओर से गांव-गांव जाकर लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी देने और योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध करवाने की मुहिम चलाई जा रही है। लेकिन पुलिस द्वारा बीच में कैंप रुकवाने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली।
1
Report
ADArjun Devda
FollowAug 21, 2025 02:32:12Harda, Madhya Pradesh:
एंकर_ मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है... जहां सड़क की बदहाल हालत ने एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस की जगह झोली और बाइक पर अस्पताल पहुंचने को मजबूर कर दिया।
VO1 हरदा के रहटगांव क्षेत्र ग्राम मनासा में सड़क की खराब स्थिति के कारण एक गर्भवती महिला को झोली और बाइक की मदद से अस्पताल लाया गया। यह स्थिति जिला प्रशासन और नेताओं की लापरवाही को दर्शाती है। मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं, जहां सड़क की कमी या खराब स्थिति के कारण लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं।सड़क की खराब स्थिति सड़कों की खराब स्थिति के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती, जिससे गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
प्रशासनिक लापरवाही जिला प्रशासन और नेताओं की लापरवाही के कारण सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाता, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
3
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
FollowAug 21, 2025 02:32:03Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Bhandara
Slug - 2108_BHA_WKT
FILE - 4 VIDEO
भंडारा तुमसर राष्ट्रीय महामार्गावर खड्ड्याच साम्राज्य .... सार्वजनिक बांधकाम विभागाचे दुर्लक्ष
Anchor :- भंडारा तुमसर राष्ट्रीय महामार्गाची दुरावस्था झाली आहे.. हा मार्ग मध्यप्रदेशच्या बालाघाट येथे जात असल्याने दररोज हजारोच्या संख्येने वाहने जात असताना. मात्र हा मार्ग अक्षरशः फुटला असून या मार्गावर अपघात देखील होत आहे. दर वर्षी सार्वजनिक बांधकाम विभाग डागडुजी करत असून देखील एका महिन्यात हा रस्ता खड्डेमय होत आहे. त्यामुळे शासनाचा पैसा खड्ड्यात मुरतो काय असा प्रश्न उपस्थित केला जात आहे. याचा आढावा घेतला आहे आमचे प्रतिनिधी प्रवीण तांडेकर यांनी
2
Report