Back
नोएडा में पेड़ गिरने से बाल-बच्चों की जान बची!
VKVijay1 Kumar
Aug 20, 2025 17:02:09
Noida, Uttar Pradesh
नोएडा--
पेड़ गिरने का सीसीटीवी आया सामने
सेक्टर 82 उद्योग विहार सोसाइटी का मामला
अचानक से गिरा पेड़, पास में खेल थे बच्चे
पेड़ गिरने से स्कूटी क्षतिग्रस्त
सोसाइटी वासियों का आरोप पेड़ों की नहीं हुई लंबे वक्त से ट्रिमिंग
घटना के दौरान एक पिता अपने बच्चे को लेकर कर गुजर रहे थे
गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LJLakhani Jaydeep
FollowAug 20, 2025 18:45:30Dwarka, Gujarat:
વીઓ :- દ્વારકામાં હવામાન વિભાગ દ્વારા આગામી ત્રણ કલાકમાં ભારેથી અતિ ભારે વરસાદની આગાહી કરવામાં આવી હતી. આ આગાહી બાદ સાંજે ભારે પવન અને ગાજવીજ સાથે વરસાદની ધમાકેદાર એન્ટ્રી થઈ. વરસાદની શરૂઆત વીજળીના કડાકા-ભડાકા સાથે થઈ. જેના પગલે ઓખા બંદર પર 3 નંબરનું સિગ્નલ લગાવવામાં આવ્યું છે. ભારે વરસાદની પરિસ્થિતિને ધ્યાનમાં રાખીને, જિલ્લા તંત્ર દ્વારા એક કંટ્રોલ રૂમ પણ શરૂ કરવામાં આવ્યો છે.
WKT
3
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 20, 2025 18:31:36Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर उत्तराखंड विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। सदन के स्थगित होने के बाद कांग्रेस के विधायकों ने पहले विधानसभा की सीढ़िया पर प्रदर्शन किया। फिर शाम 7:00 बजे विधानसभा कि सीडीओ के बाहर उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र में आई आपदा में मारे गए लोगों कोश्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के सभी विधायक मोमबत्ती लेकर सदन की सीढ़िया में बैठे हुए नजर आए
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने कहा की प्रदेश के आपदा पीड़ितों को सरकार भूल गई है उन्हें सदन में याद भी नहीं किया लेकिन कांग्रेस आपदा पीड़ितों को नहीं भूली है आपदा में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उन सभी लोगों का पूरे प्रदेश को है।
बाइट यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड
बाइट प्रीतम सिंह वरिष्ठ विधायक कांग्रेस
3
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 20, 2025 18:31:32Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर।
बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को सजा।
गाजीपुर पॉक्सो कोर्ट ने दी 14 वर्ष कारावास की सजा।
जमानिया थाना क्षेत्र का वर्ष 2016 का मामला।
आरोपी ने 6 वर्षीया बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म।
एंकर-गाजीपुर में पॉक्सो कोर्ट ने 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी को कड़ी सजा सुनाई है। पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को 14 साल के कारावास और 30 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की 50 प्रतिशत राशि पीड़िता को दी जाएगी।
मामला 20 जून 2016 का है। जमानिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मन्नू उर्फ मोनू नाम का व्यक्ति बच्ची को बिस्कुट खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी।
पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान 7 गवाहों को पेश किया गया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।
बाईट-रविकांत पांडेय,शासकीय अधिवक्ता
4
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 20, 2025 18:31:16Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- ग्राम सभा की ज़मीन पर बने मदरसे पर बड़ी कार्रवाई
- अवैध कब्जे में संचालित मदरसा अनजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम पर मुकदमा दर्ज
- प्रशासन ने ग्राम सभा को ज़मीन वापस कराई
- उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा ने की थी शिकायत
- शिकायत पर हुई जांच में मदरसा पर लगा आरोप जांच में साबित
- अब मदरसे पर योगी का बुलडोज़र चलना तय
- फाजिलनगर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 15 धनौजी का मामला।
बाइट:- फुलबदन कुशवाहा,उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य
Slug:- मदरसा का अवैध कब्जा
एंकर:- ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर मदरसा का अवैध कब्जा…और उसी ज़मीन पर मदरसा का संचालन की शिकायत सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने की..जिसका असर भी हुआ और जांच भी हुई..जो हैरान करने वाली हैं।
देखें रिपोर्ट।
विओ:- उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लिखा गया ये वही पत्र है...जिसने पूरे प्रदेश और जिले में हड़कंप मचा चुका हैं...पत्र में लिखा है कि फाजिलनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 — धनौजी खुर्द में जो मदरसा अनजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम संचालित है वह ग्राम सभा की ज़मीन पर हैं..साल 1996 में मदरसे को सरकारी अनुदान मिला…लेकिन उस समय मदरसे के पास अपनी कोई ज़मीन नहीं थी...इसके बाद…ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध कब्जा कर वहां मदरसा की इमारत खड़ी की गई और उसी में पढ़ाई शुरू कर दी गई...आज, उसी कब्जाई ज़मीन को सरकारी तंत्र की मिली भगत से मदरसा के नाम करवा दिया गया..जब यह शिकायत यूपी के मुखिया तक गई तो प्रशासन हरकत में आया जांच हुई और जांच के बाद अब इस मदरसे पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ग्राम सभा की कब्जाई गई जमीन को ग्राम सभा के नाम पर पुनः वापस करवा दिया गया...अब इस मदसरे पर बुलडोज़र चलना तय हैं... बता दे कि शिकायत करने वाले फूलबदन कुशवाहा जी का यह भी आरोप है कि यहां सिर्फ अवैध कब्जा ही नही था बल्कि 2024 में प्रबंधक मंडल ने रिश्वत लेकर नियुक्तियां से जुड़ा हैं.. ये सीधा-सीधा भ्रष्टाचार और सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने से जुड़ा मामला है...फूलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि इस मदरसे का अनुदान तत्काल रद्द किया जाए, ग्राम सभा की ज़मीन को कब्जे से मुक्त कराया जाए…और जिम्मेदार प्रबंधक मंडल पर मुकदमा दर्ज हो...जिसके बाद उनकी हर एक मांग को प्रशासन ने जांच के बाद सही पाया और उनकी मांग पर कार्यवाही भी हुई।
विओ:- बता दे की 27 सितंबर 2021 को दर्ज एक मामले की तहसीलदार जांच में ये साफ हो चुका हैं...गाटा संख्या 103, रकबा 0.02480 हेक्टेयर, जो कि ग्राम सभा धनौजी खुर्द, तहसील कसया में हैं,यह बंजर की जमीन अनजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम मदरसा के कब्जे में है...लेकिन मदरसे के प्रभाव के चलते ये ज़मीन मदरसे के नाम हो गई जो नियम विरुद्ध था... यानी…जो आरोप फुलबदन कुशवाहा जी द्वारा लगाया गया वह बिल्कुल सही साबित हुआ...अब क्या? सच में ग्राम सभा की ज़मीन काबिज मदरसा पर बुलडोज़र चलेगा या फिर ये मामला भी कानूनी पचड़ों में उलझ कर रह जाएगा...
बाइट:- सेराजुल,मदरसा प्रबंधक
बाइट:- फुलबदन कुशवाहा,उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य
1
Report
LJLakhani Jaydeep
FollowAug 20, 2025 18:30:27Dwarka, Gujarat:
વીઓ :- દેવભૂમિ દ્વારકા જિલ્લાના કલ્યાણપુર તાલુકાના ભોગાત ગામે ભારે વરસાદના કારણે પાણીમાં ફસાયેલા ૧૭ લોકોને સફળતાપૂર્વક બચાવ્યા. આ ઘટના ભોગાત ગામ પાસેના વીજ સબસ્ટેશન નજીક બની હતી, જ્યાં ભારે વરસાદને કારણે આખો વિસ્તાર પાણીથી ઘેરાઈ ગયો હતો અને તેમાં પુરુષો, મહિલાઓ અને બાળકો સહિતના લોકો ફસાયા હતા. ખંભાળિયાની ફાયર ટીમે તાત્કાલિક કાર્યવાહી કરીને બોટનો ઉપયોગ કરીને પાણી વચ્ચે ફસાયેલા લોકોને સુરક્ષિત રીતે બહાર કાઢ્યા અને તેમને સલામત સ્થળે પહોંચાડ્યા.
બાઈટ : રેસ્ક્યૂ ટીમ અધિકારી
3
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 20, 2025 18:15:57Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
मामूली विवाद पर हुआ खूनी संघर्ष
युवक पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
थाना अशोका गार्डन क्षेत्र का मामला
8
Report
LJLakhani Jaydeep
FollowAug 20, 2025 18:15:46Dwarka, Gujarat:
एंकर:- द्वारका के कल्याणपुर में भारी बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित
वीओ:- द्वारका के कल्याणपुर तालुका में भारी बारिश से जल-बम जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जहाँ सड़कों पर नदियों का पानी बह रहा है। ऐसे में भोगत गाँव का पीजीवीसीएल सबस्टेशन पानी में डूब गया है, जिससे आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
7
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 20, 2025 18:15:18Tonk, Rajasthan:
टोंक
धारदार हथियार से जानलेवा हमला
निजी होटल पर पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद, एक युवक हुआ गम्भीर घायल
घायल युवक नासीर कुम्हारों की चौकी निवासी
घायल युवक को लाया गया सआदत अस्पताल
सूचना पर सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी, थानाधिकारी नेमीचंद गोयल पहुंचे मौके पर
सआदत अस्पताल में भारी पुलिस जाप्ता किया गया तैनात
बाइट01-सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी
बाइट02-घायल युवक
5
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 20, 2025 18:15:05Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
दौसा जिले का लालसोट तहसीलदार प्रकरण गर्माया,
राजसमंद में राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के बैनर तले सौंपा गया ज्ञापन,
मुख्यमंत्री के नाम राजसमंद कलेक्टर हसीजा को सौंपा ज्ञापन,
राजसमंद तहसीलदार विजय कुमार के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन,
राजसमंद में संबंधित अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया घटना का विरोध,
राजसमंद।
दौसा जिले के लालसोट तहसीलदार से जुड़े विवाद ने अब राज्यभर में तूल पकड़ लिया है। इसी के चलते राजसमंद में राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के बैनर तले तहसीलदारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बता दें कि यह ज्ञापन राजसमंद कलेक्टर हसीजा को राजसमंद तहसीलदार विजय कुमार के नेतृत्व में सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिले के सभी तहसील अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश जाहिर किया।आपको बता दें कि ज्ञापन देने के दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, अरुण कुमार, हस्तीमल महात्मा, सज्जन चौधरी, पारस बुनकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।ऐसे में तहसीलदार सेवा परिषद ने राज्य सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच और संबंधित अधिकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
3
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 20, 2025 18:00:29Ajmer, Rajasthan:
राजस्थान के अजमेर शहर पुलिस के खिलाफ उस वक़्त हंगामा हो गया जब दरगाह क्षेत्र के नाला बाज़ार दुकानदारों में भारी रोष देखा गया। मामला नाला बाज़ार का है जहां दुकानदार और पुलिस कर्मियों के दरमियान व्यवस्था को लेकर तीखी नोकझोक हो गई। नाला बाज़ार व्यापारी एसोसिएशन के आह्वान पर पूरा मार्केट बन्द कर दिया गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चौरसिया ने बताया कि दरगाह थाना पुलिस आए दिन दुकानदारों को परेशान करती है और चालान बना कर 200 रुपये भी लेती है मगर उसकी रसीद भी नही देती। राजेश चौरसिया का आरोप है कि ई- रिक्शा और थड़ी वालों की शिकायत पर पुलिस के सिपाहा दुकानदारों को परेशान करते है। ऐसे में आज भी एक दुकानदार को पुलिस द्वारा गाली गलौच कर थाने लेजाने से विवाद उत्पन्न हुआ है। ऐसे में अब नाला बाज़ार की समस्त दुकानों को अनिश्चितकालीन के लिए बन्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि दरगाह थाना पुलिस बाज़ारो में दुकानदारों के द्वारा अव्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर चलाना बना देती है। जिसकी वजह से व्यापारियों में नाराज़गी देखी जाती है। फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से व्यापारियों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
बाईट, राजेश चोरसिया, अध्यक्ष, नाला बाज़ार व्यापारी एसोसिएशन, अजमेर
7
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 20, 2025 18:00:12Munger, Bihar:
बेकापुर मयूर चौक स्थित मोहल्ले में पुलिस ने एक घर में छापेमारी तीन युवक एक महिला ओर एक किशोरी को हिरासत में लेकर कर रही है पूछ ताछ।
मुंगेर : कोतवाली थाना पुलिस ने वुधवार की देर शाम बेकापुर मयूर चौक स्थित मोहल्ले में एक घर में छापेमारी की जहां पुलिस ने तीन युवक एक महिला ओर एक।किशोरी को।हिरासत में लेकर कोतवाली थाना लाई जहां पुलिस सभी को पूछ ताछ कर रही है।वही पुलिस की माने तो उनका कहना है कि आस पास के लोगों ने सूचना दी एक घर में अवैध तरीके से रैकेट चल रहा है इसी सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची जिसमें कुछ महिला ओर पुरुष को।हिरासत में लेकर थाना में।पूछ तछ कि जा रही है।
5
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 20, 2025 17:46:02Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: राहुल गांधी के छपरा आगमन पर कांग्रेस नेता ने दिया आमजनों को निमंत्रण
छपरा में वोट अधिकार रैली के तहत 30 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव सहित तमाम गठबंधन के नेताओं का आगमन होना है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता और ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ठाकुर ने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के कोल्हूआ में भ्रमण करते हुए लोगों को निमंत्रण किए, और जायदा से ज्यादा लोगों को रैली में भाग लेने का आग्रह किए , इस दौरान कांग्रेस नेता मुना ठाकुर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने और सरकार द्वारा वोट चोरी के विरुद्ध यह रैली है, जिसमे सभी लोगों को अपने अधिकार के लिए राहुल गांधी को मजबूत करना चाहिए।
Byte - मुन्ना ठाकुर कांग्रेस नेता
13
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 20, 2025 17:45:54Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद से पटना जा रहे नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा का एक बड़ा ही मानवीय चेहरा उस वक्त उभरकर सामने आया जब सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े एक शख्स को उन्होंने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचवाया।साथ ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को उन्होंने उसके स्वास्थ्य की हर पल की स्थिति बताते रहने की सख्स हिदायत भी दी।दरअसल एन एच -139 के रास्ते पटना जा रहे मंत्री की गाड़ी जैसे ही दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनौरिया के पास पहुंचा उन्होंने ट्रक तथा बाइक के बीच हुई टक्कर में घायल एक युवक को गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा।गाड़ी से उतरकर उन्होंने तुरंत अपने सहयोगियों के साथ उसे देखा साथ ही जल्द से जल्द उसको अस्पताल पहुंचाने की बात कही।उन्होंने अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल भिजवाया भी।मंत्री की इस पहल को जिसने भी देखा और जाना वो यही बोलता नजर आया कि मंत्री हो तो ऐसा ।
11
Report
MPMahesh Pareek
FollowAug 20, 2025 17:45:33Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रमाकांत गौतम की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने एलडीसी भर्ती-2013 से जुडे विभिन्न विवादों को लेकर दायर करीब तीन सौ याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई पूरी कर ली है। इसके साथ ही अदालत ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश रमेश चन्द्र सैनी व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए।
बॉडी- याचिकाओं में अधिवक्ता रमाकांत गौतम और अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने एलडीसी भर्ती-2013 में 19 हजार 275 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जून 2013 में इनमें से सात हजार पदों पर नियुक्ति दी गई। वहीं बाद में बोनस अंकों के विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट से भर्ती में रोक लग गई। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर, 2016 को बोनस अंकों का विवाद तय कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट में दायर याचिका में राज्य सरकार ने शेष पदों को भरने की सहमति दी। याचिका में कहा गया कि भर्ती के करीब छह हजार पद अभी भी रिक्त चल रहे हैं। वहीं कंप्यूटर पात्रता, दस्तावेज सत्यापन सहित अन्य बिंदुओं को लेकर भी विवाद है। दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि शेष पदों को मंत्रालयिक पदों में शामिल कर बाद में भर्ती निकाल दी थी। ऐसे में भर्ती का अस्तित्व समाप्त हो गया है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
BYTE- रमाकांत गौतम, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
10
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 20, 2025 17:45:22Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं के इंडाली निवासी आरएसी कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल की पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमले के बाद आत्महत्या के बाद तीन दिन तक चला परिजनों और प्रशासन के बीचों चला तनाव आज समाप्त हो गया। बीडीके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर देर शाम परिजनों और ग्रामीणों का धरना विधायक राजेन्द्र भांबू व प्रशासन की समझाइश के बाद खत्म हुआ। परिजनों की मांग थी कि मृतक के सेवा लाभ बेटे को मिलें और आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो। दोनों मांगों पर सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।सोमवार सुबह राजकुमार ने किसान कॉलोनी में पत्नी कविता और छह वर्षीय बेटे पर तलवार से हमला किया। कविता को जयपुर रेफर किया गया, जबकि बेटे का इलाज झुंझुनूं में चल रहा है। इसके बाद राजकुमार ने बगड़ क्षेत्र मे वीडियो रिकॉर्ड कर वॉट्सऐप स्टेटस पर डाला और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वीडियो में उसने पत्नी पर भिवानी निवासी विक्रम चौधरी से अफेयर का आरोप लगाया और कहा कि तलाक का दबाव व धमकियों के कारण वह यह कदम उठा रहा है।
बाइट-1 फूलचंद मीणा एडिशनल एसपी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
9
Report