वाराणसीः बिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान, खर्च से ज्यादा आ रहा है बिल
बिजली उपभोक्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बिजली मीटर की समय पर रीडिंग नहीं करते और गलत बिल बना देते हैं। घर, दुकान और औद्योगिक इकाइयों में बिजली उपकरणों का उपयोग उतना नहीं हुआ है, जितनी खपत मीटर दिखाता है। रोहनिया क्षेत्र के देल्हना निवासी सियाराम मणि त्रिपाठी ने बताया कि बिजली निगम बिल इतना अधिक भेज रहा है कि आदमी परेशान हो जा रहा है। बिल में एरियर के नाम पर हजार रुपये जुड़कर आ रहे हैं। लिखित शिकायत बिजली निगम मुख्यालय तक भेजी है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शांति मणि त्रिपाठी के नाम से 2 किलो वाट का कनेक्शन है। बिजली बिल गड़बड़ होने के कारण तीन बार मीटर बदले जा चुके हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|