UP News - करोवन गांव में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, वर्षों बाद फिर शुरू हुआ सालाना उर्स
करोवन गांव के युवाओं ने गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी सौहार्द की एक शानदार मिसाल पेश की है। गांव में एक ओर जहां पारंपरिक रामलीला का आयोजन होता रहा है, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय का सालाना उर्स भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता था। हालांकि कोरोना महामारी के दौरान ये दोनों आयोजन बंद कर दिए गए थे। बाद में रामलीला का आयोजन तो पुनः शुरू हो गया, लेकिन उर्स का आयोजन कई वर्षों से ठप पड़ा था। इस साल गांव के लोगों की उम्मीदों को नई उड़ान मिली जब युवाओं की पहल पर उर्स का आयोजन एक बार फिर शुरू किया गया। यह कदम आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूती देने वाला माना जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|