PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209862

Unnao - डीआरएम ने लखनऊ से कानपुर तक स्टेशनों का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा और स्वच्छता के निर्देश

May 24, 2025 11:54:33
Netua Grameen, Uttar Pradesh

डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने लखनऊ से लेकर कानपुर के गंगा पुल तक के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उन्नाव और गंगाघाट रेलवे स्टेशनों पर विशेष रूप से पहुंचकर स्लीपर, ओवरब्रिज, रेलवे ट्रैक, सुरक्षा साधनों और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीआरएम ने कहा कि सभी स्टेशनों पर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने स्टाफ को सतर्क रहने और नियमित निरीक्षण की व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया। यह निरीक्षण रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Aug 11, 2025 02:00:51
Pune, Maharashtra:
Reporter name : Chaitralli Raajapurkar Location : Maval File name : 1108ZT_MAVAL_SANGAVDE Total files : 05 Headline : मावळ मधील पवना नदीवरील पूल वाहतुकीस बंद केल्याने नागरिकांमध्ये तीव्र नाराजी पूल सुरू करण्याची स्थानिकांची मागणी Anchor : मावळ तालुक्यातील कुंडमळा येथे इंद्रायणी नदीवरील पूल कोसळून अपघात झाला होता. याच पार्श्वभूमीवर आता मावळ तालुक्यातील धोकादायक असणाऱ्या पुलावरुन वाहतूक बंद ठेवण्याचा निर्णय प्रशासनाने घेतला आहे. मावळ मधील सांगवडे येथील पवना नदीवरील पूल धोकादायक झाल्याने या पुलावरून वाहतूक बंद करण्यात आली आहे. पादचारी,चारचाकी तसेच दुचाकी यांना या पुलावरून वाहतूक बंद करण्यात आली आहे. त्यामुळे आता सांगवडे सह इतर 10 गावांतील नागरिकांना 15 किलोमीटर चा प्रवास करून पिंपरी चिंचवड ला जावे लागत आहे. मात्र सांगवडे गावातील शेतकरी व दुग्ध व्यावसायिक यांना यामुळे 15 किलोमीटर चा वळसा घालावा लागत असल्याची खंत शेतकऱ्यांकडून व्यक्त केली जात आहे. या पुलाचे ऑडिट खोटे करून हा पूल वाहतुकीसाठी बंद करण्यात आल्याचा आरोप देखील स्थानिक नागरिकांनी केला आहे. त्यामुळे हा पूल वाहतुकीसाठी खुला करण्याची मागणी देखील आता स्थानिक नागरिक करू लागले आहेत. बाईट : स्थानिक ग्रामस्थ (File no.03,04,05)
0
Report
MKMohammed Khan
Aug 11, 2025 02:00:17
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर। रहमतुललील आलमीन पैगम्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के 1500 वे जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी अब शुरू हो गई है। अजमेर शरीफ दरगाह की अकबरी मस्जिद में इस सिलसिले में मुस्लिम दानिशवरों की मीटिंग हुई। जहा ईद मिलादुन्नबी नबी के जलसे वे जुलूस को लेकर आपसी राय मशवरा किया गया। अजमेर में सूफी इंटरनेशनल तंज़ीम के ज़ेरे अहतेमाम निकलने वाले ईद मिलादुन्नबी नबी के जुलूस को लेकर रुट और महफ़िल ए सलाम समेत इंतजामात को लेकर आपसी चर्चा और मश्वरात पेश किए गए। सैय्यद हसन हाशमी ने बताया कि 12 रबीउल अव्वल को जुमे का दिन होगा। इसी बात का ख्याल रखते हुए आशिके रसूल से जुलूस में जल्द शामिल होने और जुमे से पहले शिरकत मुक़म्मल करने की भी अपील की जाएगी। क़ाज़ी मुनव्वर अली के मुताबिक़ इसके अलावा मीटिंग में मुस्लिम समाज ने फैसला लिया है कि जुलूस में डीजे नही बजाया जाएगा और तमाम लोगो को पाकीज़गी के साथ साथ साफ सफाई का भी खास ख्याल रखने की अपील की जाएगी। अजमेर में ईद मिलादुन्नबी की ये पहली मीटिंग थी इसके अलावा शहर भर में अलग अलग मीटिंग रख कर तमाम आशिके रसूल से राय मशवरा लिया जाएगा और उस पर ग़ौरो फिक्र की जाएगी।इसी तरह जुलुस में कॉलेज़ररी नवीए पाक और हदीस शरीफ़ लिखी तख्तियाँ भी शामिल की जाएगी, जिससे दीने इस्लाम का पैग़ाम आम किया जाएगा। अंजुमन सैय्यद ज़ादगान के मेम्बर सैय्यद फ़ज़ले हसन चिश्ती के मुताबिक अजमेर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी तमाम मज़हब के लोग मिलकर मनाते है और लंगर का अहतमाम करते है। जुलूस के लिए तक़रीबन 1000 वोलेंटियर्स शामिल रहते है और पुलिस के सख्त इंतजामात के साथ ड्रोन कैमरे से हिफ़ाज़ती ऐतबार से निगाहें रखी जाती है। जुलूस क़दीमी रिवायात के मुताबिक़ अंदर कोट अढाई दिन के झोपड़े से शुरू होगा जो दरगाह के निज़ाम गेट से होकर बाबा कुतब साहब के चिल्ला शरीफ पहुंच कर मुक़म्मल होता है। बाईट,1.... सैय्यद हसन हाशमी, नायब सदर, अंजुमन सैय्यद ज़ादगान, दरगाह अजमेर ( ऑरेंज टोपी कपड़े) बाईट,2....क़ाज़ी मुनव्वर अली,मेम्बर, सूफी इंटरनेशनल तंज़ीम, अजमेर ( सफेद टोपी,सफेद कपड़े) बाईट,3.... सैय्यद फ़ज़ले हसन, मेम्बर, अंजुमन सैय्यद ज़ादगान,दरगाह अजमेर ( काली टोपी सफेद कपड़े)
0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 11, 2025 02:00:10
Hyderabad, Telangana:
SLUG: HYD KIRMANI BOOK REP: DM SESHAGIRI CAM: MOHAN RAJ PILLAY LOCATION: HYDERABAD FEED: LIVE U 97 (144) Hyderabad: India fast bowler Mohammed Siraj on Sunday unveiled “Stumped: Life Behind and Beyond The Twenty-Two Yards”, the autobiography of Syed Kirmani, India’s wicketkeeper from the 1983 World Cup-winning squad. The Hyderabad launch took place in the presence of Kirmani, 1983 World Cup hero Mohinder Amarnath, former India captain Mohammed Azharuddin, Telangana Labour Minister Vivek Venkatswamy, and several dignitaries. Speaking at the event, Siraj described Kirmani as a role model for young cricketers like him. `` Sir, when you won the 1983 World Cup, we were not even born. It has been a motivating and inspiring story of yours. I have heard from many players, your reflexes behind the wickets were extraordinary. Thank you so much for everything for the Indian cricket team,`` Siraj said. Kirmani, in turn, lauded Siraj’s recent achievements, especially in the Test series against England. ``You performed really well. My congratulations to you. You have brought glory to the country with your exuberance... that aggressiveness right from the heart it was. I wish you every success,`` Kirmani said. Azharuddin, recalling Kirmani’s jovial nature and rapport with teammates, underlined his value to aspiring wicketkeepers. ``The book is already released in Bengaluru. It is important that he released it in Hyderabad also. He (Kirmani) will guide many wicket keepers and many cricketers in the future. I would definitely urge all the young wicketkeepers must go to 'Kiri bhai'. I think he is one of the finest wicketkeepers the world has ever produced,`` Azharuddin said. Minister Vivek Venkatswamy noted that Telangana Chief Minister A. Revanth Reddy is keen on encouraging sports in the state. Though Reddy was originally scheduled to launch the book, official commitments kept him away.
0
Report
JPJai Pal
Aug 11, 2025 01:46:06
Varanasi, Uttar Pradesh:
*वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुरा इलाके में अवैध हुक्का बार पर वाराणसी कमिश्नरेट की SOG-2 का छापा* *अवैध हुक्का बार से कई हुक्के और उसमें प्रयुक्त होने वाले सामान बरामद* मौके से 06 हुक्का, 07 मैजिक कॉइल, 06 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 03 पैकेट फ्लेवर तंबाकू (31 सिगरेटनुमा डिब्बे में) , बंधन बैंक व फोन पे का QR कोड तथा 641 रुपया नकद बरामद कुल 08 पुरुष 01 महिला मौके पर मिले है 2 लोग हिरासत में बाइट :- डॉ इशांत सोनी (एसीपी चेतगंज , वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट)
5
Report
ASARUN SINGH
Aug 11, 2025 01:46:00
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह डीएम, एसपी ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा बाढ़ प्रभावित गांवों में नाव और नाविक लगाने के दिये निर्देश बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डॉक्टरों की टीम लगाने के लिए निर्देश पशुओं के टीकाकरण कराने, बाढ़ शरणालय और बाढ़ चौकिया में व्यवस्था करने के दिए निर्देश फर्रुखाबाद जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जिले के बाढ़ से प्रभावित ग्राम कंचनपुर, सबलपुर, आशा की मड़ैया, चित्रकूट डिप का निरीक्षण किया है। जिलाधिकारी ने गाँवो में पहुँचकर सभी ग्रामीणों से बात कर उनसे बाढ़ से होने बाली समस्याओं व कटान के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी ने गाँवो में पशुओं का टीकाकरण कराने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी अमृतपुर को संवंधित गाँवो में नाव और नाविकों की व्यवस्था कराने व बाढ़ राहत शरणालय व बाढ़ चौकियों पर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। चिकित्सा विभाग को संवंधित गाँवो में आवश्यक दवाएं व डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चित्रकूट डिप पर बेरिकेडिंग कराने के लिये निर्देशित किया। वाइट :-- आशुतोष द्विवेदी, डीएम फर्रुखाबाद
5
Report
AKAshwani Kumar
Aug 11, 2025 01:45:51
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर में हर वर्ष किसी न किसी गाँव से कटाव की खबरें सामने आती है। कुदरत तबाही लाती है कटाव में कई घरों को नदियां अपने आगोश में समा लेती है और जो घर मुहाने पर होते हैं एक ईंट बचाने के लिए लोग खुद उसे तोड़ते हैं। पाई पाई जोड़कर बनाया गया आशियाना खुद के हाथों उजाड़ना पड़ता है। हर वर्ष दर्दनाक तस्वीर सामने आती है। अब यही हालात रंगरा प्रखण्ड के तिनटंगा के ज्ञानी दास टोला में बनी हुई है जहाँ लोग अपने हाथ से बच्चों के साथ मिलकर अपना आशियाना उजाड़ रहे हैं। 6 -6 कमरों का घर , 4 कमरों का पक्का मकान तोड़कर खाली करना पड़ रहा है क्योंकि उससे ईंट तो बचे। अब जरा सोचिए दिहाड़ी मजदूरी कर एक एक रुपया जोहकर घर बनवाया और फिर जब उसे अपने से तोड़ने पड़ा तो दिल पर क्या बीतती होगी यह सरकार प्रशासन या जनप्रतिनिधियों ने समझ नहीं आएगा। 2022 से 2025 तक क़ई गाँव ऐसे हैं जहाँ दर्जनों मकान कटकर गंगा या कोसी में समा गए कई गांव तो अब ऐसे हैं जहां सैकड़ों घर होते थे वहाँ दर्जन भर घर बचे हुए हैं। सरकार ने इसपर ठोस पहल नहीं कि जो तस्वीर सामने आती है लोगों का दिल पिघल जाये लेकिन ऐसे दिनों में सरकार और जनप्रतिनिधि पत्थर दिल बन जाते हैं। Wt - अश्वनी कुमार ,ज़ी मीडिया ,भागलपुर Byte- राम दास, पीड़ीत Byte- सरिता देवी, पीड़ित Byte- विनोद मंडल, ग्रामीण
5
Report
NSNeeraj Sharma
Aug 11, 2025 01:45:12
Delhi, Delhi:
*फ़्लैश:—* *दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में स्विमिंग पूल में डूबने से एक युवक की मौत* *नगर निगम के स्विमिंग पूल में अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया था युवक* *सराय पिपल थला के रहने वाले एक युवक की शालीमार बाग स्थित नगर निगम के स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत* *रविवार छुट्टी के दिन अंकित और उसके साथी स्विमिंग पूल के अंदर कैसे हुए दाखिल और आखिरकार स्विमिंग पूल में कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा या फिर किसी वारदात को दिया गया* *अंजाम जांच के बाद मिलेंगे इन सभी सवालों के जवाब* *शालीमार बाग थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा* *मामले की जांच और पूछताछ लगातार जारी*
7
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 11, 2025 01:30:33
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर तेंदुए की आमद से ग्रामीणों मे दहशत फैली औरंगाबाद क्षेत्र के बिसुन्दरा के वन क्षेत्र मे देखा गया तेंदुआ कार सवार राहगीरों ने किया तेंदुए का वीडियो बनाकर वायरल वन विभाग की टीम ने फुटस्टेप और अन्य साक्ष्य के आधार पर शुरू की आदमखोर की तलाश ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील।
10
Report
ASARUN SINGH
Aug 11, 2025 01:30:25
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह क्रिकेट मैच खेलते समय दो पक्षों के बीच हुआ विवाद क्रिकेट मैच के दौरान विवाद होने पर दबंगों ने युवक के ऊपर बैट से किया हमला दबंग के हमले में ग्राम हुसैनपुर नौखंडा निवासी कुलदीप पुत्र रामशरन सिर में चोट लगने हुआ घायल परिजनों ने आनन फानन में घायल युवक कुलदीप को जिला अस्पताल लोहिया में कराया भर्ती घायल युवक की मां मालती ने चार नाम जद युवकों राजन पुत्र रघुवीर, दिलीप पुत्र जागेश्वर, केसरी पुत्र राजकुमार,अमन पुत्र गुड्डू के खिलाफ कोतवाली में में दी तहरीर दी गई तहरीर में बल्ले से हमला करने में घायल युवक के सिर में चोट लगने की कही बात फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला वाइट :-- घायल युवक के चाचा
7
Report
ASARUN SINGH
Aug 11, 2025 01:30:16
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह 20 रुपये के विवाद में युवक की गर्दन पर ब्लेड से किया हमला, घायल के भाई ने लगाया आरोप ऑटो में जुआ खेलने के दौरान 20 रुपए को लेकर युवकों से घायल युवक का हुआ था विवाद जिसके बाद युवकों ने युवक की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया युवक मोहित राजपूत पुत्र रूपलाल निवासी भूसा मंडी फतेहगढ़ लहूलुहान हो गया सूचना पर घायल युवक के भाई सुमित ने उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमन कुमार ने बताया कि घायल युवक की हालत गंभीर है उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में छोटी जेल चौराहा के पास का मामला वाइट :-- सुमित कुमार घायल युवक का भाई वाइट :-- डॉ अमन कुमार ईएमओ जिला अस्पताल लोहिया
6
Report
MDMahendra Dubey
Aug 11, 2025 01:15:15
Damoh, Madhya Pradesh:
रात के अंधेरे में उफनते नाले में जान जोखिम में डालते लोग, वीडियो आया सामने.. एंकर/ दमोह जिले में तमाम कोशिशों रोक और प्रशासनिक सख्ती के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर जिले में जारी बारिश के बीच बीती रात लोगो ने जिंदगी को दांव पर लगाया और गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हो पाया। जिले के मड़ियादो वर्धा मार्ग पर स्थित जंगली नाले में रात के वक़्त उफनते नाले के पुल से लोगो के निकलने का मामला सामने आया है। बरसात के दिनों में उफान पर रहने वाले जंगली नाले के पुल पर पानी था और दोनों तरफ लोगो की भीड़ थी लेकिन लोगो ने पानी कम होने का इंतजार नहीं किया बल्कि न सिर्फ पैदल चलकर बल्कि बाइक निकलना शुरू कर दिया और देखते ही देखते एक दो नही बल्कि 100 से ज्यादा लोगो ने जान जोखिम में डालकर ये नाला पार किया। ये सब कैमरे में कैद हो गया। जिस वक्त लोग नाला पार कर रहे थे उस वक़्त कुछ लोग पानी के तेज बहाव में बहने की स्थिति में भी आ गए लेकिन गनीमत रही कि हादसा नही हो पाया।
11
Report
RSRajkumar Singh
Aug 11, 2025 01:01:31
Hajipur, Bihar:
सोनपुर में गंगा और गंडक के बढ़ते जल स्तर के कारण सोनपुर के हरिहरनाथ थाना में भी गंगा की पानी प्रवेश कर चुका है। हरिहरनाथ से कालीघाट जोड़ने वाली सड़क पर करीब 3 फीट से अधिक पानी है। अब बढ़ाते जलस्तर के कारण पुलिसकर्मी भी परेशान है। कई पुलिस कर्मी ने तो अपने आवास परिसर छोड़कर सोनपुर में उच्च स्थान पर रहने पर मजबूर है। बाढ़ के कारण पुलिसकर्मी जब ड्यूटी के लिए निकलते तो थाने से वर्दी जूता हाथ में लेकर ऊंचे स्थान पर जाते हैं जहां वह पहनकर फिर ड्यूटी निभाते हैं। पुलिस कर्मी का भी मानना है कि अगर जिस वक्त हरिहरनाथ अप का निर्माण हुआ था और इसके सामने जो मुख्य मार्ग कालीघाट से लेकर हरिहरनाथ मंदिर का जब बना था। अगर उसे वक्त 4 फीट ऊंचे कर कर इसका निर्माण किया जाता तो आज बाढ़ जैसी हालत नहीं होती। लेकिन हम लोग तो सरकारी नौकर हैं किसी भी सूरत में ड्यूटी निभाने अपने कर्तव्य का पालन करना तो हम लोग भी अब इस बाढ़ की मार झेल रहे रहे हैं। बाईट---भूपेंद्र कुमार एएसआई हरिहरनाथ ओपी राजकुमार सिंह संवाददाता पीटीसी
12
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 11, 2025 01:01:19
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में लगातार बाढ़ का स्थिति दिन पर दिन भयावह होती जा रही है। इस बाढ़ के पानी कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। और पूरा इलाके टापू में तब्दील हो चुका है। जबकि इस बाढ़ के पानी के कारण हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।और कुछ लोग हैं भी तो बाढ़ के पानी में ही रहने को मजबूर है। आपको ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं कि इस बाढ़ की तस्वीर को देखकर आपका रोंगटे खड़ा हो जाएगा। यह तस्वीर बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के सीहमा गांव की है। जहां पिछले 15 दिनों से बाढ़ का मंजर लोग अपने आंखों से देख रहे हैं। और इस बाढ़ के पानी से बेबस होकर घरछोड़ कर पलायन करने को मजबूर हैं।इस तस्वीर को देखकर आप काफी हैरान हो जाएंगे क्योंकि जी मीडिया संवाददाता ने ग्राउंड जीरो से लाइव रिपोर्टिंग की है।इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने जी मीडिया के संवाददाता जितेंद्र कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत करने के दौरान अपनी दर्द को सुनायाऔर उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से बाढ़ का मंजर इसी इलाके में है। और उन्होंने बताया है कि इसी बाढ़ के पानी में लोग रहने को मजबूर है। यह इलाका बाढ़ के पानी के कारण टापू में तब्दील हो गया है। लोग भूखे प्यासे भी अपने अपने घर के छतों पर रहने को मजबूर है। इस पानी में कुछ लोग सड़कों पर ही अपना बसेरा बना कर रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया है कि अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई मदद नहीं दी है। इस दौरान लोगों ने बताया है कि 15 दिनों के बाद आज 2 किलो चुरा और चीनी देने का काम किया है। लेकिन इससे क्या होने वाला है। उन्होंने बताया है कि घर में पानी रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को लेकर छत पर तिरपाल लगाकर जैसे तैसे रहने को मजबूर हैं।हालात इतना बिगड़ गया कि लोग इस बाढ़ के पानी के कारण बर्बाद हो चुका है। इस दौरान लोगों ने बताया है कि घर में पानी रहने के कारण सड़कों पर ट्रिपल और चौकी लगाकर रहने को मजबूर है।उन्हें खाने-पीने शौचालय और सुरक्षित जगह की गंभीर समस्या बनी हुई है। कुल मिलाकर कहा जाता है कि बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के सीमा गांव बाढ़ की स्थिति से बिगड़ गई है। लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है।लोग घर में जल कैदी बनाकर फंसे हुए हैं। लोग जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। बाढ़ पीड़ित टकटकी लगाकर बैठे हुए हैं। कोई तो उनकी गुहार सुने और मदद करने के लिए पहुंचे। लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की नींद नहीं खुली है। आपको बताते चले की मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में जहां आठ प्रखंडों और 29 पंचायतों और नगर निगम के चारों वार्डों में बाढ़ के भीषण पानी गांव में घुस चुका है। बाढ़ के पानी आने के कारण गांव के लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं। और कुछ लोग अभी भी घर में ही जलकैदी की तरह कैद है। आपको बताते चले की 2 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
10
Report
WJWalmik Joshi
Aug 11, 2025 01:00:34
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-1108ZTJALG_JAMNER FATEPUR GIRISH MAHAJAN PROGRAM RAIN Assigned by - Date- 10 -08-25 File _VDO 4 Photo Byte - जळगाव,जामनेर ब्रेक जळगावच्या जामनेर तालुक्यातील फत्तेपूर येथील छत्रपती शिवाजी महाराज पुतळा लोकार्पण कार्यक्रमवेळी अचानक पाऊस सुरू झाल्याने उडाला गोंधळ मंत्री गिरीश महाजन यांचं भाषण सुरू होताच अचानक कार्यक्रम स्थळी सुरू झाला मुसळधार पाऊस कार्यक्रमाला उपस्थित काही तरुणांचा ग्रामस्थांनी भर पावसात डोक्यावर खुर्ची धरत ऐकलं मंत्री गिरीश महाजन यांचे भाषण.. अचानक मुसळधार पावसामुळे व्यासपीठावर सुद्धा मंडपातून पाण्याची गळती लागल्याचे पाहायला मिळाल.. कार्यक्रमाला सार्वजनिक बांधकाम मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले यांचीही व्यासपीठावर उपस्थित होते सार्वजनिक बांधकाम विभागाकडूनच कार्यक्रमाचे नियोजन करण्यात आले होते, पण मंडपात पावसाच्या पाण्याच्या गळतीमुळे सार्वजनिक बांधकाम विभागाचे ढिसाळ नियोजन पाहायला मिळालं....
14
Report
WJWalmik Joshi
Aug 11, 2025 01:00:10
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 1108ZTJALG_SHIVENDRA BHOSALE SOUND BYTE Assigned by - Date- 11-08-25 File _VDO 2Photo Byte -2 जामनेर गिरीश भाऊ जसे तुमचे सर्वांचे भाऊ आहेत तसे आमचे सुद्धा भाऊच आहेत. आम्हाला सुद्धा काही अडचण निर्माण झाली तर आम्ही गिरीश भाऊ कडे जातो. वडीलधारी हक्काने सांगणारे नेतृत्व गिरीश भाऊ आहेत आमदार म्हणून मला सुद्धा घडवण्याचं , मार्गदर्शन करण्याचं तसेच सूचना करण्याचं काम त्यांनी केलं. गिरीश भाऊंचा ऐकल्यानंतर मला मंत्रिपद मिळाल.. असं वक्तव्य मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले यांनी जळगावच्या जामनेर येथील कार्यक्रमात केला आहे मंत्री गिरीश भाऊ यांच्या जामनेर येथील कार्यक्रमाला आल्यानंतर माझे ग्रह चांगले होतात असं मला वाटायला लागला आहे विधानसभा निवडणुकीच्या पूर्वी मी जामनेर येथील कार्यक्रमाला आलो होतो, त्यानंतर मला मंत्री पद मिळालं असं शिवेंद्रसिंह राजे भोसले म्हणाले गिरीश भाऊ यांच्याकडे कार्यक्रमाला आल्यानंतर परत जाताना अडचण होते पण माझे ग्रह चांगले होतात असं मला वाटायला लागला आहे असे यावे शिवेंद्र सिंह राजे भोसले म्हणाले त्यामुळे आता या ठिकाणाहून गेल्यानंतर पुन्हा काही मिळतं का? म्हणजे निधी वगैरे हे बघू असं सुद्धा निष्कील वक्तव्य यावेळी शिवेंद्रसिंहराजे भोसले यांनी केला? निधी नसल्यामुळे काम थोडी लांबले आपले त्यामुळे गिरीश भाऊंनी मुख्यमंत्र्यांना सार्वजनिक बांधकाम विभागाला थोडा जास्त निधी द्यावा..अस सांगाव, असेही शिवेंद्रसिह राजे यावेळी म्हणाले. राज्याचे संकटमोचक म्हणून ओळख गिरीश भाऊ यांची संपूर्ण राज्यात झाली आहे ज्या ज्या वेळी महाराष्ट्रातील सर्वसामान्य माणसाच्या पुढे संकट उभे राहतात त्या त्यावेळी मंत्री गिरीश भाऊ हे काही विचार न करता जाऊन जात असतात उत्तराखंड सुद्धा आपण बघितला.. पहलगाम घटनेच्या वेळी सुद्धा आपण अनुभवलं, राजकीय सुद्धा ज्या ज्या वेळी महायुतीला किंवा भाजपला संकट आले, त्या त्या वेळी मंत्री गिरीश भाऊ यांनी ती परतून लावले. आपल्याला जे नेतृत्व (गिरीश महाजन) मिळालं ते नेतृत्व यापुढे अजून मोठा झाला पाहिजे, अशी आई तुळजाभवानीला प्रार्थना करतो असे सुद्धा यावेळी मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले म्हणाले. साउंड बाईट : मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले.
14
Report
Advertisement
Back to top