Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029
मोहमद सिराज ने 'स्टंप्ड' किताब से किया सैयद किरणी का सम्मान!
DSDM Seshagiri
Aug 11, 2025 02:00:10
Hyderabad, Telangana
SLUG: HYD KIRMANI BOOK REP: DM SESHAGIRI CAM: MOHAN RAJ PILLAY LOCATION: HYDERABAD FEED: LIVE U 97 (144) Hyderabad: India fast bowler Mohammed Siraj on Sunday unveiled “Stumped: Life Behind and Beyond The Twenty-Two Yards”, the autobiography of Syed Kirmani, India’s wicketkeeper from the 1983 World Cup-winning squad. The Hyderabad launch took place in the presence of Kirmani, 1983 World Cup hero Mohinder Amarnath, former India captain Mohammed Azharuddin, Telangana Labour Minister Vivek Venkatswamy, and several dignitaries. Speaking at the event, Siraj described Kirmani as a role model for young cricketers like him. `` Sir, when you won the 1983 World Cup, we were not even born. It has been a motivating and inspiring story of yours. I have heard from many players, your reflexes behind the wickets were extraordinary. Thank you so much for everything for the Indian cricket team,`` Siraj said. Kirmani, in turn, lauded Siraj’s recent achievements, especially in the Test series against England. ``You performed really well. My congratulations to you. You have brought glory to the country with your exuberance... that aggressiveness right from the heart it was. I wish you every success,`` Kirmani said. Azharuddin, recalling Kirmani’s jovial nature and rapport with teammates, underlined his value to aspiring wicketkeepers. ``The book is already released in Bengaluru. It is important that he released it in Hyderabad also. He (Kirmani) will guide many wicket keepers and many cricketers in the future. I would definitely urge all the young wicketkeepers must go to 'Kiri bhai'. I think he is one of the finest wicketkeepers the world has ever produced,`` Azharuddin said. Minister Vivek Venkatswamy noted that Telangana Chief Minister A. Revanth Reddy is keen on encouraging sports in the state. Though Reddy was originally scheduled to launch the book, official commitments kept him away.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANISH KUMAR
Aug 11, 2025 03:33:23
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में नगर परिषद की लापरवाही उस वक्त उजागर हो गयी जब खेलने के दौरान खुले नाले में एक बच्चा जा गिरा । उसे गिरता देख पास रहे लोगो ने उसे बचाने का पुरजोर प्रयास किया मगर पानी के तेज बहाव के कारण वह आगे की ओर बह गया । बच्चे की पहचान 8 वर्षीय हमजा के रूप में हो सकी है जो टिकरी मुहल्ले के निवासी था । नाले में गिरने की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए और अपने स्तर से सबो ने बच्चे को ढूंढने की पूरी कोशिश की मगर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली । बाद में इसकी सूचना जिला प्रशासन और नगर थाने को दी गयी । तब जाकर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है और स्थानीय गोताखोरों से भी मदद ली जा रही है । इस बीच पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली । इधर इस घटना के बाद से लोग इस हादसे के लिये नगर परिषद को जिम्मेवार बता रहे हैं और शहर के सभी खुले नालों और उसकी जल्द सफाई करवाने की मांग कर रहे हैं ताकि दुबारा ऐसी घटना नहीं घट सके । बच्चे के डूबने के बाद से पूरे परिजनों में अफरातफरी मची हुई है। बाईट-1-स्थानीय बाईट-2-परिजन
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 11, 2025 03:33:08
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-11-8-25 Slug-River Anchor- बाँका--रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान गांव स्थित चाँदन नदी में तांती टोला के वीते दिन 10 बजे नहाने के दौरान तीन बच्चों के डूबने से अवतक नहीं मिला है । एसडीआरएफ द्धारा खोजबीन जारी है। Vo- कई घंटे बाद भी नहीं मिलने के बाद अब एसडीआरएफ की टीम खोज में जुट गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक भूदेव चौधरी सहित रजौन पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है। इस दौरान नदी के समीप लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी है वहीं परिजनों का बुरा हाल होते जा रहा है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि 10बजे तांती टोला के चार बच्चे कन्हाई, बिजली, डब्लू और दल्लो तांती नदी में स्नान करने के नदी की तेज धार में गहरे पानी में चले गए थे। इस दौरान केवल कन्हाई ही पानी से बाहर निकल पाया और बाकी तीनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया। अब जैसे-जैसे समय बीतते जा रहा है परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।अव तक नहीं मिला है तीनों बच्चा एसडीआरएफ की टीम कल से ही खोजबीन मैं लगी है। Report-Birendra banka
0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 11, 2025 03:32:01
Damoh, Madhya Pradesh:
सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में नहीं था ब्लड, कलेक्टर ने दिखाईं मानवता किया रक्तदान फिर भी नही बची महिला की जान, अब होगा ये एक्शन... एंकर / एमपी के दमोह से एक दुखद घटना के साथ उसमें शामिल एक आय ए एस आफीसर की मानवीयता से भरी खबर है , जहां जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड न होने की सूचना पर भारी बारिश के बीच कलेक्टर ने ब्लड डोनेड किया एक गम्भीर महिला को ब्लड लगा भी लेकिन अफसोस कि महिला की जान नही बच पाई। दरअसल दमोह के जिला अस्पताल के एम सी एच वार्ड में गर्भवती महिला प्रतिमा गोंड़ को एडमिट कराया गया था महिला को खून की कमी थी और उसकी हालत बिगड़ रही थी , जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ओ पाजेटिव ब्लड नही था ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर को खबर की तो डीएम से रहा नही गया और तेज बारिश के बीच वो जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया, कलेक्टर की इस मानवीयता को देखकर दो और लोगो ने ब्लड डोनेड किया और ये तीन यूनिट ब्लड पीड़ित महिला प्रतिमा गौंड को लगाया गया लेकिन प्रसव से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। इस घटनाक्रम के बाद लोगों ने अफसोस जाहिर किया लेकिन एक आय ए एस आफीसर की मानवता के सब कायल हो गए। महिला की मौत पर कलेक्टर ने भी अफसोस जताया और इस मौत से सीख लेते हुए अब जिला प्रशासन रक्तदान को लेकर विशेष पहल करने जा रहा है। डीएम सुधीर कोचर के मुताबिक लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने अभियान चलाया जाएगा वहीं 14 अगस्त को जिला प्रशासन एक बड़ा शिविर भी आयोजित करेगा ताकि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के जरिए जरूरत मन्दो को खून मिल सके। बाईट- डॉ दिव्यांशु अवस्थी ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह) बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
Report
ARAarti Rai
Aug 11, 2025 03:31:53
Tamil Nadu:
In commemoration of the 79th Independence Day, a seven-year-old girl paid tribute to the soldiers guarding our nation’s borders by performing Bharatanatyam continuously for 79 minutes to the song Vande Mataram, earning a place in the 7th Sense World Records book. The little girl, speaking in a tender voice, expressed her admiration for the soldiers, touching everyone’s hearts. Kavya, the seven-year-old daughter of Ramakrishnan from the Ezhukinaru area of Chennai, performed Bharatanatyam as a mark of respect to the soldiers and secured a spot in the world record book. The dance event was held to honor the brave soldiers guarding India’s borders, in celebration of the nation’s 79th Independence Day. As a heartfelt salute to the courageous soldiers who protect our borders, young Kavya danced Bharatanatyam non-stop for 79 minutes, and her achievement was officially recognized by the 7th Sense World Records as a world record. The event was dedicated specifically to the soldiers who stand as the guardian angels of our country. Officials from 7th Sense World Records praised the initiative, saying it was a remarkable tribute to the nation’s protectors. Speaking afterward, Kavya said in her sweet, childlike voice: I really like the Indian Army. I danced to honor their selfless sacrifice in protecting the country. Story by : Amarvannan For Zee news From Chennai
0
Report
SBSharad Bhardwaj
Aug 11, 2025 03:31:46
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़ दक्षिण पश्चिम जिले के ऑपरेशन सेल की टीम ने जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया टीम ने किशनगढ़ थाना क्षेत्र से 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से ₹66,000/- की राशि और जुए में इस्तेमाल होने वाले ताश के पत्तों के दो सेट बरामद किए गए। लोकेशन..... किशनगढ़ एंकर....दक्षिण पश्चिम जिले के ऑपरेशन सेल की एक टीम ने छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है. DCP अमित गोयल ने बताया किशनगढ़ इलाके से लगातार जनता की शिकायत जुवा खेलने मिली रही थी दक्षिण पश्चिम जिले के क्षेत्र में जुए जैसे संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए, ऑपरेशन सेल/दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस के पुलिस को विशेष रूप से ऐसी गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र करने और संगठित अपराध में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों पर अमल करते हुए, टीम ने स्थानीय मुखबिरों को जागरूक करके और मानव खुफिया जानकारी एकत्र करके गंभीर प्रयास शुरू किए.इंस्पेक्टर हरि सिंह, प्रभारी एंटी-स्नैचिंग सेल गुप्त सुचना मिली इलाके जाल बिछाया 6 जुवारियों को जुवे मे लगी धनराशि भी बरामद किये है पुलिस आगे की जांच मे जुटी है
0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 11, 2025 03:31:37
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद मे सुबह तड़के n h 9 पर ऑटो पलटने से कई लोग हुए घायल लापरवाही से ऑटो चलाते हुए ड्राइवर ने डिवाइडर पर चढ़ना ऑटो, डिवाइड पर पर चढ़ने से सड़क पर सवारी समेत पलटा ऑटो ऑटो सवार कई सवारी के आई चोट, मौके पर जमा भीड़ ने किसी तरह ऑटो को सीधा कर फंसी सवारियों को निकाला बाहर ऑटो चालक घायल सवारियों को ऑटो में फंसा छोड़ मौके से हुआ फरार, पास से गुजर रहे राहगीर ने बनाया वीडियो जानकारी केमुताबिक शराब के नशे में तेज रफ़्तार ऑटो चलाने से पलटा सवारी समेत ऑटो
0
Report
MSManish Sharma
Aug 11, 2025 03:31:28
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग... इगलास क्षेत्र के करतला गांव में 250 रूपये के चक्कर में जमकर हुआ बवाल दबंगों ने ईंट-पत्थर से किया पथराव। 3 लोग गंभीर रूप से घायल, घायल जिला अस्पताल में भर्ती घटना का वीडियो वायरल। इलाके में तनाव, पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए मोर्चा संभाला अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र में जमकर बवाल
0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 11, 2025 03:31:09
Jaunpur, Uttar Pradesh:
पिली नदी पर बना रपटा पुल डूबा, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, लोग जान जोखिम में डाल कर रहे आवागमन REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में पिली नदी पर बने रपटा पुल का जलस्तर बढ़ने से पुल पूरी तरह पानी में डूब गया है। इस पुल के डूबने से दर्जनों गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है। खतरे के बावजूद लोग मजबूरी में पानी में डूबे पुल को पार कर रहे हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बाइक से लेकर साइकिल तक, लोग तेज बहाव में पुल पार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी की जलधारा बेहद तेज है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। महज़ दो दिन पहले इसी पुल को पार करते समय तेज बहाव में बाइक समेत दो लोग बह गए थे। संयोग अच्छा था कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को समय रहते रस्सी के सहारे बचा लिया और बाइक भी बाहर निकाल ली। गांव के निवासी विकास निषाद ने बताया कि हर बार नदी का जलस्तर बढ़ने पर यह पुल डूब जाता है और स्थानीय लोग फंसे राहगीरों को पार कराते हैं। इस पुल से दर्जनों गांवों का आवागमन होता है, लेकिन अब पानी में डूबने के बावजूद लोग स्कूल, बाज़ार और अन्य जरूरी कामों के लिए इसे पार करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह समस्या नई नहीं है। हर साल बरसात में पुल डूबने से यही हालात बनते हैं और कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। वाक थ्रू अजीत सिंह $ स्थानीय लोगो के साथ
0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 11, 2025 03:30:13
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 11/8/2025 टॉपलाइन .. संभल जिले के चंदोसी थाना इलाके में बीते रविवार को युवक की क्रूरता से हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है । युवक अनीश उर्फ समीर की हत्या उधार की रकम के तगादे को लेकर नहीं बल्कि 4 बच्चों की मां सितारा ने अवैध संबंधों में युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपने पति के साथ मिलकर अनीश उर्फ समीर की हत्या की थी ...पुलिस ने युवक की हत्यारोपी 4 बच्चों की मां सितारा और उसके पति भूरे को गिरफ्तार कर लिया है । Vo बता दे , बीते रविवार को चंदोसी थाना इलाके के लक्ष्मण गंज मोहल्ले के रहने वाले अनीश उर्फ समीर को मोहल्ले के ही रहने वाले भूरे और उसकी पत्नी सितारा के द्वारा आधी रात को घर बुलाकर अनीश के साथ क्रूरता से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया था , लहूलुहान हालत में घर पहुंचे अनीश ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया था । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में 4 बच्चों की मां सितारा और उसके पति भूरे को हिरासत में लिया था । मृतक अनीश के पिता मुस्तकीम ने भूरे पर अनीश के 6 लाख की उधार रकम के तगादे को लेकर अनीश की हत्या का आरोप लगाया था । पुलिस ने अनीश की हत्या के आरोप में हिरासत में ली गई सितारा और उसके पति भूरे से पूछ तांछ कि तो मामला चौंकाने वाला निकला .पुलिस पूछतांछ में सितारा ने पुलिस को बताया कि अनीश और उसका पति भूरे दोनों फेरी लगाकर त्रिपाल बेचने का काम करते थे , फेरी के काम से भूरे अक्सर कई कई दिन घर से बाहर रहता था , इस बीच अनीश ने उसके घर में आना जाना शुरू कर उसके साथ अवैध संबंध बना लिए , अनीश पिछले 3 साल से उसे ब्लैकमेल कर अवैध संबंध बनाए हुए था ,जिसकी वजह से मोहल्ले में उनके परिवार की काफी बदनामी हो रही थी । बदनामी से परेशान होकर सितारा ने अपने पति भूरे को सारी बात बताकर अनीश से छुटकारे के लिए उसकी हत्या का प्लान बनाकर प्लान के तहत अनीश को आधी रात को घर बुलाकर क्रूरता से मारपीट कर घायल कर दिया , घायल हालत में घर पहुंचे अनीश ने दम तोड़ दिया । सितारा और उसके पति भूरे ने अनीश की हत्या बेहद क्रूरता से की , प्लास से अनीश के मुंह से 4 दांत उखाड़ लिए गए , शरीर को पेचकस से गोद ने के साथ लोहे की रॉड से पीटकर उसे मौत के घाट उतारा गया था । ASP राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की हत्या के आरोप में हिरासत में लिए गए भूरे और उसकी पत्नी सितारा से पूछ तांछ में मृतक युवक के हत्यारोपी महिला के साथ अवैध संबंधों की जानकारी सामने आई थी , महिला अवैध संबंधों में युवक की ब्लैकमेलिंग से पिछले 3 वर्षों से परेशान थी , जिसकी वजह से महिला और उसके पति भूरे ने सुनियोजित तरीके से साजिश रचकर अनीश की हत्या कर दी , हत्यारोपी सितारा और उसके पति भूरे को गिरफ्तार कर लिया गया है , दोनों को जेल भेजे जाने के लिए कोर्ट में पेश किए जाएगा । बाइट , राजेश श्रीवास्तव ASP संभल
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 11, 2025 03:18:20
Morena, Madhya Pradesh:
डबरा ब्रेकिंग पति_पत्नी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव। थाना पिछोर क्षेत्र के सुखापठा गांव के तालाब के पानी में मिला शव। मलखान आदिवासी ग्राम जोरासी एवं गुड्डी आदिवासी कि संदिग्ध अवस्था में तालाब के पानी में मिला शव। मृतक मलखान ने बेची था अपना मकान किसी से रुपयों का भी विवाद सामने आ रहा है पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच। फ़िलहाल शव को पीएम के लिए भेजा, मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों से ली जा रही है जानकारी। दोनों पति पत्नी कुछ दिन पहले ही सूखापठा गांव आए थे काम के सिलसिले में। पति _पत्नी का शव मिलने से गांव में फैली सनसनी। पिछोर थाना क्षेत्र का मामला
3
Report
ADArvind Dubey
Aug 11, 2025 03:17:40
Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद में स्थित मां अमिला धाम दर्शन के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई। जीप में कुल 13 लोग सवार बताए गए।वहीं हादसे में जीप में सवार सभी 13 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। VO: कोन थाना क्षेत्र के चकरिया गांव के पास मां अमिला धाम के समीप ये हादसा सुबह लगभग 9 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, झारखंड के मेराल थाना क्षेत्र के रजबंधा गांव के 13 श्रद्धालु कमांडर जीप बुक कर सुबह 4 बजे मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। सुबह दर्शन-पूजन और बकरे की बलि देने के बाद सभी वापस लौट रहे थे कि अचानक घाटी मोड़ पर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को कोन सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि एक श्रद्धालु की हालत गंभीर है, जबकि बाकी खतरे से बाहर हैं।
6
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 11, 2025 03:17:31
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-पिटाई का वीडियो वायरल/इटावा/अन्नू चौरसिया/11/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में बहु के द्वारा सास की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बताया गया कि 5 दिन पूर्व बहु अपने बच्चे के एडमिशन के लिए जा रही थी,इसी दौरान सास बहु में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और दोनों में हाथपाई भी हुई जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसके बाद महिला के जेठ ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल किया है इसमें जेठ के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग में कार्यवाही की है । वी.ओ.:- इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके के मोतीगंज में बीते 5 अगस्त को हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वायरल वीडियो के मामले में बताया गया कि मोतीगंज मोहल्ले की रहने वाली बहु प्रगति पोरवाल द्वारा सास की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस पूरे मामले को लेकर बताया गया कि 5 अगस्त को प्रगति अपनी 3 साल की बच्ची के एडमिशन के लिए घर से निकली तो सास से किसी बात पर कहासुनी हो गई जिसके चलते दोनों में मारपीट हो गई जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वही बहु के द्वारा सास के साथ मारपीट करने का वीडियो जेठ ने बनाकर वायरल कर दिया है वहीं इस मामले में बहु ने अपनी सास और जेठ पर प्रताड़ित करने दहेज की मांग को लेकर पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने जेठ और सास के खिलाफ थाना भरथना में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
5
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 11, 2025 03:17:14
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन - विधायक उमेश डामोर का दौरा एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आसपुर विधायक उमेश डामोर अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान विधायक रामगढ़ पंचायत क्षेत्र के देव तालाब फला पहुंचे। जहां विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया। वही इस मौके पर विधायक डामोर ने देव तालाब फला में कालीबाई चौक का उद्घाटन किया।
6
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 11, 2025 03:17:06
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - युवक पर जानलेवा हमला, बीच बचाव में आया युवक भी घायल एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गामड़ी देवल पंचायत के माही फला में एक युवक पर बदमाशो ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया वही बीच बचाव के लिए आए युवक से भी मारपीट कर उसे भी घायल कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
7
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 11, 2025 03:16:58
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन दिवड़ा बड़ा हेडलाइन - दिवड़ा बड़ा पंचायत में अनियमितता के आरोप, ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की गलियाकोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दिवड़ा बड़ा के ग्रामीणों ने पंचायत के कार्यों में अनियमितता के आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा के निवास पहुंचकर पंचायत के कार्यों में की गई अनियमितता की शिकायत की वही कार्यों की जांच करवाने की मांग की है।
3
Report
Advertisement
Back to top