Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661
रात में उफनते नाले में जान जोखिम में डालते लोग, वीडियो हुआ वायरल!
MDMahendra Dubey
Aug 11, 2025 01:15:15
Damoh, Madhya Pradesh
रात के अंधेरे में उफनते नाले में जान जोखिम में डालते लोग, वीडियो आया सामने.. एंकर/ दमोह जिले में तमाम कोशिशों रोक और प्रशासनिक सख्ती के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर जिले में जारी बारिश के बीच बीती रात लोगो ने जिंदगी को दांव पर लगाया और गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हो पाया। जिले के मड़ियादो वर्धा मार्ग पर स्थित जंगली नाले में रात के वक़्त उफनते नाले के पुल से लोगो के निकलने का मामला सामने आया है। बरसात के दिनों में उफान पर रहने वाले जंगली नाले के पुल पर पानी था और दोनों तरफ लोगो की भीड़ थी लेकिन लोगो ने पानी कम होने का इंतजार नहीं किया बल्कि न सिर्फ पैदल चलकर बल्कि बाइक निकलना शुरू कर दिया और देखते ही देखते एक दो नही बल्कि 100 से ज्यादा लोगो ने जान जोखिम में डालकर ये नाला पार किया। ये सब कैमरे में कैद हो गया। जिस वक्त लोग नाला पार कर रहे थे उस वक़्त कुछ लोग पानी के तेज बहाव में बहने की स्थिति में भी आ गए लेकिन गनीमत रही कि हादसा नही हो पाया।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Aug 11, 2025 03:45:56
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के गांव मोरटा मे देर रात चलती हुई एक कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ड्राइविंग के दौरान धुआं और लपटें उठते ही चालक ने तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकल अपनी जान बचाई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पानी तथा मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी कार को घेर लिया। जब तक आग पर काबू पाया गया, कार पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बाइट प्रत्यक्षदर्शी शॉट्स
0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 11, 2025 03:45:48
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से बीकेडी बॉर्डर पर सेवा एवं सामाजिक सद्भाव दिवस के तहत रक्षाबंधन और सैनिक सम्मान का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत जिला संयोजक प्रकाश छाजेड़ के नेतृत्व में बीएसएफ के वीर जवानों के साथ भावनात्मक और देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, सांसद लुंबाराम चौधरी,जिला प्रमुख राजेश गोयल,सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सैनिकों को राखी बांधकर भाईचारे व सम्मान का संदेश दिया। इस अवसर पर जवानों को तस्वीर भेंट कर सम्मानित भी किया। सांसद चौधरी ने कहा कि देश के वीर जवानों की वजह से हम सभी सुरक्षित हैं। जिलाध्यक्ष राजपुरोहित ने हाल ही में सम्पत्र ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सैनिकों की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ा है। विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का पर्व है और सैनिक हमारे परिवार का हिस्सा हैं, इसलिए आज हम बॉर्डर पर आकर अपनी खुशियां उनके साथ बांट रहे हैं। पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने तिरंगे के सम्मान में सैनिकों की कठिन परिस्थितियों में की जा रही सेवा की सराहना की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिले के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-सैनिकों के राखी बांधती भाजपा महिला कार्यकर्ता (2)-तिरंगा यात्रा निकालते हुए भाजपा कार्यकर्ता (3)-सैनिकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता
0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 11, 2025 03:45:43
Nagaur, Rajasthan:
धूड़िला में भव्य तेजा गायन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ वीर तेजा सेना के प्रदेशाध्यक्ष ने दिया युवाओं को नशामुक्ति का संदेश स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों से गूंजा तेजाजी मंदिर परिसर प्रसादी चढ़ाने के बाद भंडारे में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु देर रात तक चलता रहा भक्ति गीतों का दौर लाडनूं, डीडवाना एंकर - लाडनूं तहसील के धूड़िला गांव में गत रात्रि वीर तेजाजी महाराज के जयकारों के बीच धार्मिक माहौल में तेजा गायन का भव्य आयोजन हुआ। रात भर चले इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। विभिन्न कलाकारों ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में वीर तेजा सेना के प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम बिजारणियां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल युवा नशे की प्रवृत्ति में पड़ रहे हैं, जबकि नशा नाश का द्वार है। युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा से जुड़ना चाहिए और समाज के अच्छे कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे आने वाली पीढ़ी को सही दिशा में प्रेरित करें। स्थानीय तेजाजी मंदिर परिसर में प्रसादी चढ़ाने के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रांगण में रात को तेजा गायन की मधुर स्वर लहरियां गूंजती रहीं और भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु भावपूर्वक झूमते रहे।
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Aug 11, 2025 03:45:26
Delhi, Delhi:
पुलिस ने प्रहरी पहल से स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा किया मजबूत आज प्रहरियों के लिए विशेष ब्रीफिंग और संवेदनशीलता कार्यक्रम निजी सुरक्षा गार्डों को फोर्स मल्टीप्लायर के रूप में सुसज्जित किया लोकेशन लोटस टेंपल कालकाजी स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने सभी जिलों में प्रहरी योजना के तहत निजी सुरक्षा गार्डों, चौकीदारों और अन्य सुरक्षा कर्मियों के लिए विशेष ब्रीफिंग-कम-संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित किए। उद्देश्य था सामुदायिक सुरक्षा को मजबूत करना, पुलिस-जन सहयोग को बढ़ावा देना और प्रहरियों को अपराध रोकथाम व आपात स्थितियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार करना। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इन कार्यक्रमों में प्रहरियों के महत्व को रेखांकित किया और उन्हें सुरक्षा उपकरण वितरित किए। दक्षिण जिला पुलिस ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (सदर्न रेंज) एस.के. जैन और डीसीपी अंकित चौहान की मौजूदगी में 300 से अधिक प्रहरियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम में संदिग्ध गतिविधियों की पहचान, पुलिस और निजी सुरक्षा बलों के समन्वय को मजबूत करना, तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रहरियों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर भीड़ प्रबंधन और चौकसी बढ़ाने पर जोर दिया गया। दक्षिण-पूर्व जिला – लोटस टेंपल ऑडिटोरियम में विशेष सत्र 10 अगस्त को दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने लोटस टेंपल ऑडिटोरियम में प्रहरियों के लिए इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया। मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त एस.बी.के. सिंह ने कहा कि प्रहरियों की सतर्कता और पुलिस के साथ उनका तालमेल, सुरक्षा का अदृश्य कवच है। सभी प्रहरियों को कैप, रिफ्लेक्टिव जैकेट, डंडा और सीटी वाली सुरक्षा किट दी गई। भीड़ प्रबंधन, तलाशी और संदिग्ध वस्तुओं की पहचान पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। बाइट : एस के जैन, ज्वाइंट सीपी
0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 11, 2025 03:45:18
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़  शरारती तत्वों ने सीईटी परीक्षा का फर्जी परिणाम सोशल मीडिया पर किया जारी  परिणाम देख अभ्यर्थियों में मचा हड़कंप  हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने  ने दी सफाई  और बताया कि किसी ने गलत तरीके से जारी किया फर्जी परिणाम  अभ्यर्थी इस तरह के संदेशों पर न दें ध्यान  शरारती तत्वों ने फर्जी परिणाम में पास हुए अभ्यर्थियों की संख्या और कट ऑफ भी बताई  इससे पहले पिछले साल भी सीईटी को लेकर फर्जी नोटिस,  आंसर की परीक्षा परिणाम एडमिट कार्ड इत्यादि सोशल मीडिया पर हुए थे वायरल एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर वायरल चीजों पर ध्यान नहीं दें। सिर्फ आयोग के अधिकृत चैनल और वेबसाइट पर जाकर देखें। 
0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Aug 11, 2025 03:45:12
Satara, Maharashtra:
TUSHAR TAPASE 5 FILES SLUG NAME -SAT_GANESH_AAGMAN सातारा शहरातील मंगळवार पेठ येथील जय महाराष्ट्र गणेशोत्सव मंडळाच्या मानाच्या गणपतीची मिरवणूक पारंपारिक ढोल ताशाच्या गजरात काढण्यात आली... गेल्या अनेक वर्षाची या मंडळाची परंपरा असून 17 दिवस आधीच या गणपतीचे आगमन जे आहे ते मंगळवार पेठ येथील मंडळामध्ये झाल. आहे. यावेळी मंडळातील कार्यकर्त्यांचा मोठा उत्साह पाहायला मिळाला. या मिरवणुकी दरम्यान वाहतूक कोंडी होऊ नये यासाठी सातारा पोलिसांनी मिरवणुकीत बंदोबस्त लावला होता.
0
Report
SSSAURABH SAURABH
Aug 11, 2025 03:33:54
New Tehri, Uttarakhand:
Tehri Name Saurabh Singh Slug- टिहरी जिले में हो रही बारिश से कई सड़के बन्द। Anchor- टिहरी जिले में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है वही कई सड़के भी बंद हो गई है,ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाइवे बंद हो गया है तो वही नई टिहरी जिला मुख्यालय और बी पुरम रोड भी पैन्यूला के पास भारी मलबा आने से बंद हो गई है वही बारिश से जिले के 5 ग्रामीण रोड भी बंद चल रही है हालांकि प्रशासन द्वारा रोड खोलने के प्रयास किए जा रहे है।
1
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 11, 2025 03:33:47
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --दो गुटों मे मारपीट रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर में देर रात जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड और एसपी आवास के पास दो गुटों में जमकर मारपीट के मामले सामने आया है। इस घटना के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तीनों वीडियो में जमकर मारपीट और हंगामा हो रहा है ।अस्पताल की इमरजेंसी में हो रही मारपीट में पुलिस भी पहुंच गई पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट होती हुई नजर आ रही है। इस दौरन पुलिस कर्मी मारपीट कर रहे लोगो को हटाते हुए नजर आ रहे हैं फिलहाल पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई। वीओ --दरअसल पुरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी और एसपी आवास के बाहर का है जहां की तीन मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पहला वीडियो 12 सेकंड का है जिसमें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मारपीट दिखाई दे रही है। दूसरा वीडियो भी अस्पताल की इमरजेंसी का है जहां हंगामा और मारपीट हो रही है। तीसरा वीडियो 33 सेकंड का है जो एसपी आवास के बाहर और जिला अस्पताल के गेट के बाहर की घटना नज़र आ रही है। सभी वीडियो में पुलिसकर्मी मौजूद दिखाई दे रहे हैं। और पुलिस कर्मियों के सामने ही मारपीट होती हुई नजर आ रही है। इस दौरान दो वीडीओ में पुलिसकर्मी मारपीट करने वालों को अलग-अलग करते हुए और भीड़ को हटाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल दिखाई दे रहा है जिसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के भरत विहार निवासी एक युवक का कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते रविवार की देर रात कुछ युवकों ने उस युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित युवक किसी तरह वहां से भागकर मेडिकल अस्पताल पहुंचा। आरोप है कि मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में भी पुलिस की मौजूदगी में उसके साथ जमकर मारपीट की गई। अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
4
Report
MTMadesh Tiwari
Aug 11, 2025 03:33:38
Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/10.08.2025 FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ SLUG:-1008_ZBJ_GOP_ENCOUNTER_R ANCHOR:- गोपालगंज में अपराध की योजना बना रहे अपराधियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अपराधी बिकाश कुशवाहा के पैर में गोली लगी है उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप की है जहाँ ईट भट्ठा पर कुछ अपराधी इकट्ठा हुए थे जिसकी सूचना पर पुलिस पहुँची थी जिसके बाद मुठभेड़ हुई अपराधी बिकाश कुशवाहा के पैर में गोली लगी जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है विकाश कुशवाहा ज्वेलरी दुकान में लूटकांड में बांछित था मौके से पिस्टल व 2 कारतूस 2 खोखा बरामद किया गया है
2
Report
NJNarendra Jaiswal
Aug 11, 2025 03:33:31
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल कैमूर अमाव गांव में जल चढ़ाने जा रहे हैं कांवरिया और सिहोरिया गांव के ग्रामीणों के पीस बीच मारपीट सड़क जाम, पुलिस गाड़ी भी हुआ है क्षतिग्रस्त पुलिसकर्मियों ने सिहोरिया गांव में छुपकर बचाई जान ,मौके पर एसपी हरिमोहन शुक्ला,DSP सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची sp के समझने के बुझाने के बाद घंटे बाद देर रात सड़क जाम हटा पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ, जिसमें तीन कांवरिया की घायल होने की सूचना मिल रही है। जिसका तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला समझते हुए नजर आ रहे हैं और कांवरिया आक्रोशित है और पुलिस डायल 112 की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त नजर आ रही है
2
Report
MKMANISH KUMAR
Aug 11, 2025 03:33:23
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में नगर परिषद की लापरवाही उस वक्त उजागर हो गयी जब खेलने के दौरान खुले नाले में एक बच्चा जा गिरा । उसे गिरता देख पास रहे लोगो ने उसे बचाने का पुरजोर प्रयास किया मगर पानी के तेज बहाव के कारण वह आगे की ओर बह गया । बच्चे की पहचान 8 वर्षीय हमजा के रूप में हो सकी है जो टिकरी मुहल्ले के निवासी था । नाले में गिरने की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए और अपने स्तर से सबो ने बच्चे को ढूंढने की पूरी कोशिश की मगर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली । बाद में इसकी सूचना जिला प्रशासन और नगर थाने को दी गयी । तब जाकर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है और स्थानीय गोताखोरों से भी मदद ली जा रही है । इस बीच पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली । इधर इस घटना के बाद से लोग इस हादसे के लिये नगर परिषद को जिम्मेवार बता रहे हैं और शहर के सभी खुले नालों और उसकी जल्द सफाई करवाने की मांग कर रहे हैं ताकि दुबारा ऐसी घटना नहीं घट सके । बच्चे के डूबने के बाद से पूरे परिजनों में अफरातफरी मची हुई है। बाईट-1-स्थानीय बाईट-2-परिजन
4
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 11, 2025 03:33:08
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-11-8-25 Slug-River Anchor- बाँका--रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान गांव स्थित चाँदन नदी में तांती टोला के वीते दिन 10 बजे नहाने के दौरान तीन बच्चों के डूबने से अवतक नहीं मिला है । एसडीआरएफ द्धारा खोजबीन जारी है। Vo- कई घंटे बाद भी नहीं मिलने के बाद अब एसडीआरएफ की टीम खोज में जुट गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक भूदेव चौधरी सहित रजौन पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है। इस दौरान नदी के समीप लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी है वहीं परिजनों का बुरा हाल होते जा रहा है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि 10बजे तांती टोला के चार बच्चे कन्हाई, बिजली, डब्लू और दल्लो तांती नदी में स्नान करने के नदी की तेज धार में गहरे पानी में चले गए थे। इस दौरान केवल कन्हाई ही पानी से बाहर निकल पाया और बाकी तीनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया। अब जैसे-जैसे समय बीतते जा रहा है परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।अव तक नहीं मिला है तीनों बच्चा एसडीआरएफ की टीम कल से ही खोजबीन मैं लगी है। Report-Birendra banka
3
Report
MDMahendra Dubey
Aug 11, 2025 03:32:01
Damoh, Madhya Pradesh:
सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में नहीं था ब्लड, कलेक्टर ने दिखाईं मानवता किया रक्तदान फिर भी नही बची महिला की जान, अब होगा ये एक्शन... एंकर / एमपी के दमोह से एक दुखद घटना के साथ उसमें शामिल एक आय ए एस आफीसर की मानवीयता से भरी खबर है , जहां जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड न होने की सूचना पर भारी बारिश के बीच कलेक्टर ने ब्लड डोनेड किया एक गम्भीर महिला को ब्लड लगा भी लेकिन अफसोस कि महिला की जान नही बच पाई। दरअसल दमोह के जिला अस्पताल के एम सी एच वार्ड में गर्भवती महिला प्रतिमा गोंड़ को एडमिट कराया गया था महिला को खून की कमी थी और उसकी हालत बिगड़ रही थी , जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ओ पाजेटिव ब्लड नही था ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर को खबर की तो डीएम से रहा नही गया और तेज बारिश के बीच वो जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया, कलेक्टर की इस मानवीयता को देखकर दो और लोगो ने ब्लड डोनेड किया और ये तीन यूनिट ब्लड पीड़ित महिला प्रतिमा गौंड को लगाया गया लेकिन प्रसव से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। इस घटनाक्रम के बाद लोगों ने अफसोस जाहिर किया लेकिन एक आय ए एस आफीसर की मानवता के सब कायल हो गए। महिला की मौत पर कलेक्टर ने भी अफसोस जताया और इस मौत से सीख लेते हुए अब जिला प्रशासन रक्तदान को लेकर विशेष पहल करने जा रहा है। डीएम सुधीर कोचर के मुताबिक लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने अभियान चलाया जाएगा वहीं 14 अगस्त को जिला प्रशासन एक बड़ा शिविर भी आयोजित करेगा ताकि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के जरिए जरूरत मन्दो को खून मिल सके। बाईट- डॉ दिव्यांशु अवस्थी ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह) बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
4
Report
ARAarti Rai
Aug 11, 2025 03:31:53
Tamil Nadu:
In commemoration of the 79th Independence Day, a seven-year-old girl paid tribute to the soldiers guarding our nation’s borders by performing Bharatanatyam continuously for 79 minutes to the song Vande Mataram, earning a place in the 7th Sense World Records book. The little girl, speaking in a tender voice, expressed her admiration for the soldiers, touching everyone’s hearts. Kavya, the seven-year-old daughter of Ramakrishnan from the Ezhukinaru area of Chennai, performed Bharatanatyam as a mark of respect to the soldiers and secured a spot in the world record book. The dance event was held to honor the brave soldiers guarding India’s borders, in celebration of the nation’s 79th Independence Day. As a heartfelt salute to the courageous soldiers who protect our borders, young Kavya danced Bharatanatyam non-stop for 79 minutes, and her achievement was officially recognized by the 7th Sense World Records as a world record. The event was dedicated specifically to the soldiers who stand as the guardian angels of our country. Officials from 7th Sense World Records praised the initiative, saying it was a remarkable tribute to the nation’s protectors. Speaking afterward, Kavya said in her sweet, childlike voice: I really like the Indian Army. I danced to honor their selfless sacrifice in protecting the country. Story by : Amarvannan For Zee news From Chennai
2
Report
SBSharad Bhardwaj
Aug 11, 2025 03:31:46
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़ दक्षिण पश्चिम जिले के ऑपरेशन सेल की टीम ने जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया टीम ने किशनगढ़ थाना क्षेत्र से 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से ₹66,000/- की राशि और जुए में इस्तेमाल होने वाले ताश के पत्तों के दो सेट बरामद किए गए। लोकेशन..... किशनगढ़ एंकर....दक्षिण पश्चिम जिले के ऑपरेशन सेल की एक टीम ने छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है. DCP अमित गोयल ने बताया किशनगढ़ इलाके से लगातार जनता की शिकायत जुवा खेलने मिली रही थी दक्षिण पश्चिम जिले के क्षेत्र में जुए जैसे संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए, ऑपरेशन सेल/दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस के पुलिस को विशेष रूप से ऐसी गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र करने और संगठित अपराध में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों पर अमल करते हुए, टीम ने स्थानीय मुखबिरों को जागरूक करके और मानव खुफिया जानकारी एकत्र करके गंभीर प्रयास शुरू किए.इंस्पेक्टर हरि सिंह, प्रभारी एंटी-स्नैचिंग सेल गुप्त सुचना मिली इलाके जाल बिछाया 6 जुवारियों को जुवे मे लगी धनराशि भी बरामद किये है पुलिस आगे की जांच मे जुटी है
4
Report
Advertisement
Back to top