राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसूरत प्रजापति के कादीपुर आगमन पर पूर्व विधायक सपा नेता भगेलू राम अपने आवास पर बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया के प्रबंधक व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा नेता राकेश रंजन,सपा कादीपुर विधानसभा अध्यक्ष रणजीत यादव रन्जू के साथ ने मिलकर जोरदार स्वागत किया। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर सपा नेता रामसूरत प्रजापति संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए यह नवीन दायित्व मिला है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सेहत विभाग की ओर से जारी हिदायतों के तहत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) पातड़ां में 'नानक बग़ीची' तैयार की गई। इस अवसर पर एस.एम.ओ. डॉ. सतीश कुमार की अगुवाई में अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे लगाए गए। इस बग़ीची में नीम, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, एलोवेरा, सर्पगंधा समेत कई मेडिसनल पौधे शामिल किए गए हैं। बग़ीची का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है, बल्कि मरीजों को प्राकृतिक और घरेलू इलाज के प्रति जागरूक करना भी है। इस मौके पर डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को इन औषधीय पौधों के लाभ के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस मोके डाक्टर दमिंदर सिंह, डाक्टर रमनदीप सिंह आदि मौजूद थे
एंकर विजुअल - राजस्थान जन चेतना मंच के अध्यक्ष और हनुमानगढ़ के भादरा के पूर्व विधायक सुरेश चौधरी और भादरा एसडीएम कल्पित श्योराण के बीच आज जमकर तू-तड़ाक हुई। पूर्व विधायक सुरेश चौधरी अपने समर्थकों के साथ सिंचाई पानी और अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपने गए थे और करीब 1 घंटे तक एसडीएम कार्यालय के बाहर एसडीएम के बुलावे का इंतजार करते रहे। इसके बाद पूर्व विधायक समर्थकों सहित एसडीएम कार्यालय में घुस गए और इस दौरान दोनों में जमकर तू-तड़ाक हुई। इस दौरान पूर्व विधायक ने करीब एक घंटा इंतजार करवाने को लेकर एसडीएम से कहा कि पहले उसके बारे में जानकारी ले लेना वहीं एसडीएम ने पूर्व विधायक को कहा कि तेरे जैसे कई देखे हैं। इस पर पूर्व विधायक सुरेश चौधरी समर्थक भी आक्रोशित हो गए वहीं पूर्व विधायक ने एसडीएम पर अवैध वसूली के आरोप भी लगाए। विवाद के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि अगर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एसडीएम कार्यालय जाम कर देंगे वहीं एसडीएम ने पूर्व विधायक पर राजनीति करने के आरोप लगाए।
बाइट 1 - सुरेश चौधरी, पूर्व विधायक
बाइट 2 - कल्पित श्योराण, एसडीएम, भादरा
मुरैना- मुरैना में पंचायत सचिव और सहायक सचिव हुए बेलगाम,,
जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों से की गई अभद्रता,,
सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे थे जनसुनवाई में,,
वहां मौजूद पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव ने ग्रामीणों को धमकाया,,
पंचायत सचिव ने कहा हम चाहेंगे तो बनेगी गांव में सड़क नहीं तो नहीं बनेगी, ,
तुम चाहे भोपाल, वल्लभ भवन जाओ या मंत्री कलेक्टर के यहां जाओ,,
मौजूद सड़क को भी खुदवाने और गड्ढे करने की थी ग्रामीणों को धमकी,,
पोरसा जनपद पंचायत के रायपुर गांव का मामला, ,
वीडियो वायरल
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
हेड कांस्टेबल ने सरकारी असलहे से खुद को मारी गोली हुई मौत, थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास में घटना को दिया अंजाम।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के थाना मेंहनाजपुर में तैनात हेड कांस्टेबल नंदलाल ने आज सुबह अपने सरकारी आवास में सरकारी असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि मृतक नंदलाल जो बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का निवासी रहे उसका एक वर्ष बाद रिटायरमेंट होना था। घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची।
OPEN PTC
CLOSE PTC
V.O. :- इस मामले को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया कि नंदलाल मलखाने में मुंशी के पद पर कार्यरत थे। सूचना मिलते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आवास का दरवाजा तोड़ा गया और शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सुबह 4 से 5 बजे के बीच नंदलाल को कुछ लोगों ने टहलते हुए देखा था। इसके बाद वे अपने कमरे में गए और इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
Barabanki Story PTC-- सावन की शुरुआत में ही हुआ अनर्थ, दलित युवक को मंदिर में पूजा से रोका, जातिसूचक टिप्पणियों के साथ मारपीट का आरोप, पुजारी पक्ष बोला- बहू पर की अश्लील टिप्पणी
नोट- मंदिर के अंदर मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी है।
जमशेदपुर कल बिस्टुपुर मे देर शाम खाओ गली मे हुए गोली चालन की घटना मे घायल हुए चक्रधरपुर के विधायक प्रतिनिधि को देखने चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव आज जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल पहुंचे, जंहा उन्होंने घायल अपने प्रतिनिधि का हाल जाना, उसके बाद बिस्टुपुर थाना पहुंच कर पुलिस से पूरी घटना की जानकारी ली, वंही विधायक.ने कहा कि पूर्व मे वह बीजेपी मे था, पूछले एक वर्ष से मेरे साथ काम कर रहा है, वह वंहा पुलिस का काफी घटनाओ मे मदद किया है, हो सकता है कोई अपराधी इसे टारगेट कर इस पर हमला किया है, पुलिस अपना काम कर रही है, पुलिस अपराधियों की धरपकड़ मे लगी है, उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे,।
बाईट.... सुखराम उरांव, विधायक, चक्रधरपुर।
वंही सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने कहा कि जल्द अपराधियों की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी, हर विन्दुओ पर जाँच चल रहा है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे लगे सीसी टीवी भी खांघाला जा रहा है, एक अलग टीम का गठन किया गया है, उन्होंने हर हाल मे जल्द अपराधियों की गिरफ़्तारी की बातें कही।
बाईट..... मनोज ठाकुर, डीएसपी, सीसीआर, जमशेदपुर।
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-11-7-25
Slug-Sarbni mela -1
Anchor-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा,मंत्री जयंत राज भूमिसुधार मंत्री संजय सरावगी सहित जिले के विधायक द्धारा बांका जिले का बोडर के धौरी मुख्य गेट का विधिवत मंत्रोच्चार व फीताकर काटकर उद्धधाटन किये। हेलीकाप्टर से धौरी पहुंचे उपमुख्य सम्राट चौधरी ।
Vo-उद्बघाटन के बाद धौरी धमशाल मैं बांका डीएम नवदीप शुक्ला के द्धारा सभी को पौधा व चादर देकर सम्मानित किये। साथ साथ भाषण मैं सबसे पहले धौरी पुल का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरु होगी ।एवं हनुमाना डैम मैं सुल्तानगंज से गंगा पानी के दिया जायेगा एवं हनुमाना डैम को पर्यटक स्थल के रुप मैं विकसित किया जायेगा।
श्रवाणी मेले सरकार द्धारा हर सुविधाएं देने की बात कही और बिहार मैं विकाश पर चर्चा किये ।साथ साथ बांका जिले की विकाश की बात कही ।।बातादु कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आज से शुरु हो चुका है जो सुलतानगंज से बाबाधम 105किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ है जहा बिहार सरकार द्धार कांवरिया पथ मै महीन बालु ,पेयजल स्वस्थ्य व्यवस्था ठहरने का विषेश व्यस्था दिया गया ताकि शिवभक्तों कोई परेशानी ना हो सके। बांका मै 55किलोमीटर पडता है बांका जिला प्रशासन कांवरियों को हरेक सुविधाएं मिलेंगी ।
Byite-उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी।
Byite-Banka Mla BJP-Ramnaryan mandal
Byite-Kawaria
Report-Birendra Banka
एंकर --- धनबाद ACB की टीम ने गिरिडीह गावा स्थित अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुनाईक को 20 हजार रु रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी उसके घर से की गई. ACB धनबाद का यह इस साल का 8 वां ट्रैप है.ACB धनबाद के ASP विनोद कुमार महतो ने बताया कि गिरिडीह अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मी जमीन के दाखिल ख़ारिज के एवज में शिकायतकर्ता से 50 हजार रु की रिश्वत की मांग कर रहा था.शिकायत का सत्यापन करने के बाद छापामारी दल का गठन कर रिश्वतखोर राजस्व कर्मी आलोक शंकर त्रिगुनाईक के आवास में दबिश दी गई जहाँ उसे 20 हजार रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजनें की तैयारी की जा रही है. शनिवार को कोर्ट में हाजिर किया जायेगा जिसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा.
बाइट --- विनोद कुमार महतो, ASP
स्लग-नेलांग वैली में पर्वतारोही SDRF दल ने खोजा अमरनाथ जैसा शिवलिंग,नेलांग वैली में भी बाबा बर्फानी के दर्शन
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद के चीन सीमा से लगे नेलांग वैली में अनाम चोटी का नाम माउंट सिंदूर रखने की तैयारी में है।उत्तराखंड पर्वतारोही SDRF दल के 20 सदस्यीय टीम ने इसी वर्ष अप्रैल माह में उत्तरकाशी जनपद के नेलांग वैली में स्थित नीलापानी क्षेत्र की 6.054 मीटर ऊंची, दुर्गम चोटी का सफल आरोहण किया।यह किसी दल का इस चोटी पर पहला आरोहण था।SDRF कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि 20 सदस्यीय दल ने नेलांग वैली की इस अनाम चोटी का सफल आरोहण किया है। अभियान के दौरान, टीम के सदस्यों को लगभग 4300 मीटर की ऊंचाई पर एक अमरनाथ में स्थित जैसे शिवलिंग के समान दिव्य आकृति भी दिखाई दी, जिसने पूरे अभियान को एक आध्यात्मिक अनुभूति का अनुभव करवाया। SDRF कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि इस अनाम चोटी का नाम माउंट सिंदूर रखने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।राज्य सरकार से प्रस्ताव पास होने पर चोटी के नामकरण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव जाएगा प्रस्ताव पास होने पर अनाम चोटी का नाम माउंट सिंदूर रखा जाएगा।
बाइट-अर्पण यदुवंशी कमांडेंट SDRF उत्तराखंड
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में आज आवाज अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने एक जर्जर बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई की गई है। बबेरू कस्बा स्थित मध्य कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन पर आज प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। इस बिल्डिंग के में ही 25 वर्षों से काबिज लोगों ने प्रशासन पर बगैर नोटिस के बुलडोजर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। वही बिल्डिंग पर आतिक्रमण किए हुए लोगों को और महिलाओं के द्वारा अतिक्रमण हटाने में बाधा उत्पन्न करने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पुलिस बल बुला लिया जिनमें महिला पुलिस भी शामिल रही है। आपको बता दें कि यह मध्य कृषक सरकारी सेवा समिति बबेरू कस्बे में चल रही थी और जहां पर इसकी बिल्डिंग में कुछ लोगों ने विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा था साथ यहां की बिल्डिंग भी जर्जर हो चुकी थी। प्रशासन ने आज कई बुलडोजर लगाकर के बिल्डिंग को गिराने का कार्य किया है।
Slug_दरभंगा दिल्ली बस स्टैंड में वर्चस्व की लड़ाई को ले हुई फायरिग,महज चार दिन के अंदर दरभंगा में दिन दहाड़े दो जगह फॉयरिग, पुलिस ने की करवाई 18 से 20 लोगो को किया चिन्हित दो अपराधी को लोडेड पिस्टल और एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार,अन्य फरार ,चल रही छापेमारी,सदर sdpo राजीव कुमार ने की पुस्टि,
Anchor_ दरभंगा बस स्टैंड के टेंडर के बाद महज चार दिन के अंदर दरभंगा में दिन दहाड़े दो अलग अलग जगहों पर जमकर अपराधियों ने फायरिंग कर पुरे शहर दिया था | दोनों मामले में अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दरभंगा पुलिस को बड़ा चैलेन्ज दिया | दरभंगा पुलिस ने अपराधियों के चैलेन्ज को चुनौती के रूप में लिया और इसके बाद दरभंगा पुलिस सभी बदमाशों के पीछे पर गयी आखिरकार दरभंगा पुलिस को सफलता मिली और सदर थाना इलाके दरभंगा के बस स्टैंड के करीब दिल्ली मोड़ स्थित हुए फायरिंग मामले में दो अपराधी को लोडेड पिस्टल और एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी की पहचान रौशन कुमार और विशाल कुमार के रूप में की गयी है जबकि केवटी थाना के भडयाही गांव में एक घर पर हुए दिनदहाड़े फायरिंग मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है | घटना की पुष्टि दरभंगा सदर के SDPO राजीव कुमार ने भी की और प्रेस कांफ्रेंस कर पुरे मामले की जानकारी दरभंगा के मीडिया को देते हुए कहा की दोनों घटना दरभंगा बस स्टैंड के टेंडर को लेकर ही हुई है और यह घटना पूरी तरह बस स्टैंड में वर्चस्व ली लड़ाई को लेकर है | उन्होंने साफ़ कहा की दोनों मामले में तक़रीबन अठारह से बीस बदमाश को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है अभी दो की गिरफ़्तारी की गयी है बांकी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस दबिश बना रही है | SDPO राजीव कुमार ने यह भी स्पष्ट किया की बस स्टैंड में राजस्व की वसूली करने वाले मनीष यादव को टारगेट कर किया गया था लेकिन संयोग से निशाना चूक गया |
बाइट-राजीव कुमार ,sdpo सदर
OPEN PTC- 8 जुलाई को प्रयागराज की लतर मस्जिद के पास हुई बमबाजी में पुलिस ने एक आरोपी को चिन्हित कर लिया है...साथ ही आरोपी की सूचना देने पर ईनाम का भी ऐलान किया है
CLOSE PTC- बमबाजी की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी की इस वारदात में 3 युवक शामिल थे...पुलिस बाकी 2 आरोपियों की भी पहचान में जुटी है
जमुई पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को बांका जिला के कटोरिया जाने के क्रम में झाझा पहुंचे। स्थानीय JAP नेता गुड्डू यादव, विनय यादव, सुबोध यादव सहित सैकड़ों समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान प्रेस वार्ता में पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर उठ रही समस्याओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “भाजपा ने बिहार के 92% लोगों पर वोट के अधिकार को लेकर हमला किया है। ढाई करोड़ बिहारी जो राज्य से बाहर काम कर रहे हैं, उनका वोटर वेरिफिकेशन इतनी जल्दी कैसे होगा?”उन्होंने कहा कि वोटर वेरिफिकेशन में मैट्रिक सर्टिफिकेट की अनिवार्यता से आम जनता को परेशानी हो रही है, जबकि आधार कार्ड को भी अब चुनाव आयोग मान्यता नहीं दे रहा है। “जब सुप्रीम कोर्ट आधार और राशन कार्ड को मान्य मानता है, तो चुनाव आयोग क्यों नहीं?” उन्होंने कहा।
पप्पू यादव ने चुनाव आयोग को भाजपा और RSS का “चपरासी” बताते हुए कहा कि यह संस्था निष्पक्ष न होकर भाजपा को पीछे के दरवाजे से सत्ता दिलाने का माध्यम बन चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, “हम ऐसा नहीं होने देंगे। 21 जुलाई से सदन को चलने नहीं देंगे। हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और 12 करोड़ 90 लाख बिहारियों का भरोसा टूटने नहीं देंगे।”
"भाजपा नोटबंदी और अब वोटबंदी कर रही है", उन्होंने तंज कसते हुए कहा।
जब राहुल गांधी के मंच पर उन्हें नहीं चढ़ने दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो पप्पू यादव ने भावुक अंदाज में कहा, “हम गरीबों के स्वाभिमान के लिए जीते हैं, गरीब ही हमारा भगवान है। मंच नहीं, हम लोगों के दिलों में रहते हैं। हमारा स्वाभिमान ही बिहारी है।”
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के बयान पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार की बातों को गंभीरता से नहीं लेते। उन्हें बिहार और बिहारियों से कोई लेना-देना नहीं है।”
राज्य में बढ़ते अपराध और पटना में व्यवसायी की हत्या पर उन्होंने कहा कि, “बिहार में प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है।”इस मौके पर बड़ी संख्या में JAP कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रही।
बाइट: पप्पू यादव, पूर्व सांसद
स्लग-बारिश के चलते उफान पर है रणथंभौर के झरने-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 11 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले में सावन माह के पहले दिन ही मेघ जमकर मेहरवान हुवे । जिसके चलते जिले भर में अल सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है । जिले भर में सावन के पहले दिन ही सावन की झड़ी सी लगी गई। रुक रुक कर हो रही लगातर बारिश से जहाँ रणथंभौर के नाले और झरने उफान पर है ,वही निचले इलाको में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
वीओ-1-आज सावन मास का पहला दिन है और सवाई माधोपुर जिले पर आज सावन के पहले दिन ही मेघ जमकर मेहरवान हुवे ,जिसके चलते जिले भर में सुबह से ही सावन की झड़ी लगी हुई है । सुबह से ही रुक रुक कर लगातार कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश से जहाँ रणथंभौर के सभी नदी नाले उफान पर है और अपना रौद्र रूप दिखा रही है ,वही जिला मुख्यालय सहित जिले के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बारिश के चलते रणथंभौर का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है और रणथंभौर का अमरेश्वर ,सीता माता और झोझेश्वर सहित तकरीब सभी झरने उफान पर है । ऐसे में लोग बड़ी संख्या में इन झरनों पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे है , लेकिन बड़ी बात यह है कि रणथंभौर के झरने जितने खूबसूरत लगते है उतने ही खतरनाक भी है ,इन झरनों पर एक हल्की सी चूक लोगो के किये कई मर्तबा भारी पड़ जाती है । ऐसे में लोगो को बारिश के दौरान झरने के इस उफान से दूर रहने की जरूरत है ।
बाईट-1-मुकेश सीट , निवासी सवाई माधोपुर (बनियान में)
वीओ-2-सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते जिला मुख्यालय के बीचों बीच बहने वाले लटिया नाले में पानी का तेज गति से बह रहा है ,वही पुराने शहर के मुख्य बाजार में घुटनो तक पानी बह रहा है । बारिश के कारण जिला मुख्यालय के निचले इलाकों में जलभराव होने से कई कॉलोनी मोहल्लों में पानी भर गया ,जिसके चलते लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । विशेषकर रणथंभौर सर्किल और मानटाउन स्कूल मैदान में पानी भरने से लोगो को परेशानियां उठानी पड़ रही है । रणथंभौर सर्किल पर जलभराव होने से दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वही जिला कलेक्ट्रेट के पीछे मानटाउन स्कूल मैदान में जलभराव होने से जहाँ स्कूली बच्चो ओर शिक्षकों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रही है ,वही नजदीक ही स्थित सरकारी आवासों में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों एंव अधिकारियों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है ,स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि ओर लोगो का कहना है कि बारिश के दौरान मानटाउन स्कूल के सामने जलभराव होने से स्कूल आने वाले स्कूली बच्चों शिक्षकों सहित आस पास सरकारी क्वार्टर में रहने वाले लोगो को खासा परेशानियां उठानी पड़ती है और यह स्थिति कमोबेश साल रहती है ,कई मर्तबा शिकायत करने के बावजूद प्रशासन एंव जनप्रतिनिधियों द्वारा आज तक इस समस्या का कोई समाधान नही किया गया ,जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है ।
बाईट-2-हेमेंद्र शर्मा ,पार्षद पति ( रेन कोट में )
बाईट-3-अमर सिंह ,सरकारी कार्मिक ( सलेटी रंग की शर्ट में )
वीओ-3-जिले में हुई बारिश के कारण जहाँ जिले के नदी नाले उफान पर है वही बांधो में भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है । बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव होने से स्थानीय लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । रणथंभौर के झरनों पर लोगो की भीड़ लगी हुई है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि खतरे वाके झरनों ओर नालों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए ,वही लोगो को भी ऐसे खतरनाक झरनों और नालों से दूर रहना चाहिए ताकि कोई अनहोनी ना हो
मुडरामौ गांव में एक मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने के मामले में क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने जांच के उपरांत बताया पुजारी गंगा स्नान के लिए गए थे। मंदिर का दरवाजा खुला छूट गया दो जानवर लड़ते हुए गए जिससे मूर्ति टूट गई । मूर्ति बनवा दी जाएगी।