Back
पप्पू यादव ने भाजपा पर लगाया वोटबंदी का आरोप!
ANAbhishek Nirla
FollowJul 11, 2025 14:05:18
Jamui, Bihar
जमुई पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को बांका जिला के कटोरिया जाने के क्रम में झाझा पहुंचे। स्थानीय JAP नेता गुड्डू यादव, विनय यादव, सुबोध यादव सहित सैकड़ों समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान प्रेस वार्ता में पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर उठ रही समस्याओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “भाजपा ने बिहार के 92% लोगों पर वोट के अधिकार को लेकर हमला किया है। ढाई करोड़ बिहारी जो राज्य से बाहर काम कर रहे हैं, उनका वोटर वेरिफिकेशन इतनी जल्दी कैसे होगा?”उन्होंने कहा कि वोटर वेरिफिकेशन में मैट्रिक सर्टिफिकेट की अनिवार्यता से आम जनता को परेशानी हो रही है, जबकि आधार कार्ड को भी अब चुनाव आयोग मान्यता नहीं दे रहा है। “जब सुप्रीम कोर्ट आधार और राशन कार्ड को मान्य मानता है, तो चुनाव आयोग क्यों नहीं?” उन्होंने कहा।
पप्पू यादव ने चुनाव आयोग को भाजपा और RSS का “चपरासी” बताते हुए कहा कि यह संस्था निष्पक्ष न होकर भाजपा को पीछे के दरवाजे से सत्ता दिलाने का माध्यम बन चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, “हम ऐसा नहीं होने देंगे। 21 जुलाई से सदन को चलने नहीं देंगे। हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और 12 करोड़ 90 लाख बिहारियों का भरोसा टूटने नहीं देंगे।”
"भाजपा नोटबंदी और अब वोटबंदी कर रही है", उन्होंने तंज कसते हुए कहा।
जब राहुल गांधी के मंच पर उन्हें नहीं चढ़ने दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो पप्पू यादव ने भावुक अंदाज में कहा, “हम गरीबों के स्वाभिमान के लिए जीते हैं, गरीब ही हमारा भगवान है। मंच नहीं, हम लोगों के दिलों में रहते हैं। हमारा स्वाभिमान ही बिहारी है।”
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के बयान पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार की बातों को गंभीरता से नहीं लेते। उन्हें बिहार और बिहारियों से कोई लेना-देना नहीं है।”
राज्य में बढ़ते अपराध और पटना में व्यवसायी की हत्या पर उन्होंने कहा कि, “बिहार में प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है।”इस मौके पर बड़ी संख्या में JAP कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रही।
बाइट: पप्पू यादव, पूर्व सांसद
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement