Back
सावन की पहली बारिश ने रणथंभौर के झरनों को उफान पर ला दिया!
ASArvind Singh
FollowJul 11, 2025 14:05:08
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-बारिश के चलते उफान पर है रणथंभौर के झरने-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 11 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले में सावन माह के पहले दिन ही मेघ जमकर मेहरवान हुवे । जिसके चलते जिले भर में अल सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है । जिले भर में सावन के पहले दिन ही सावन की झड़ी सी लगी गई। रुक रुक कर हो रही लगातर बारिश से जहाँ रणथंभौर के नाले और झरने उफान पर है ,वही निचले इलाको में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
वीओ-1-आज सावन मास का पहला दिन है और सवाई माधोपुर जिले पर आज सावन के पहले दिन ही मेघ जमकर मेहरवान हुवे ,जिसके चलते जिले भर में सुबह से ही सावन की झड़ी लगी हुई है । सुबह से ही रुक रुक कर लगातार कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश से जहाँ रणथंभौर के सभी नदी नाले उफान पर है और अपना रौद्र रूप दिखा रही है ,वही जिला मुख्यालय सहित जिले के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बारिश के चलते रणथंभौर का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है और रणथंभौर का अमरेश्वर ,सीता माता और झोझेश्वर सहित तकरीब सभी झरने उफान पर है । ऐसे में लोग बड़ी संख्या में इन झरनों पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे है , लेकिन बड़ी बात यह है कि रणथंभौर के झरने जितने खूबसूरत लगते है उतने ही खतरनाक भी है ,इन झरनों पर एक हल्की सी चूक लोगो के किये कई मर्तबा भारी पड़ जाती है । ऐसे में लोगो को बारिश के दौरान झरने के इस उफान से दूर रहने की जरूरत है ।
बाईट-1-मुकेश सीट , निवासी सवाई माधोपुर (बनियान में)
वीओ-2-सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते जिला मुख्यालय के बीचों बीच बहने वाले लटिया नाले में पानी का तेज गति से बह रहा है ,वही पुराने शहर के मुख्य बाजार में घुटनो तक पानी बह रहा है । बारिश के कारण जिला मुख्यालय के निचले इलाकों में जलभराव होने से कई कॉलोनी मोहल्लों में पानी भर गया ,जिसके चलते लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । विशेषकर रणथंभौर सर्किल और मानटाउन स्कूल मैदान में पानी भरने से लोगो को परेशानियां उठानी पड़ रही है । रणथंभौर सर्किल पर जलभराव होने से दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वही जिला कलेक्ट्रेट के पीछे मानटाउन स्कूल मैदान में जलभराव होने से जहाँ स्कूली बच्चो ओर शिक्षकों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रही है ,वही नजदीक ही स्थित सरकारी आवासों में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों एंव अधिकारियों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है ,स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि ओर लोगो का कहना है कि बारिश के दौरान मानटाउन स्कूल के सामने जलभराव होने से स्कूल आने वाले स्कूली बच्चों शिक्षकों सहित आस पास सरकारी क्वार्टर में रहने वाले लोगो को खासा परेशानियां उठानी पड़ती है और यह स्थिति कमोबेश साल रहती है ,कई मर्तबा शिकायत करने के बावजूद प्रशासन एंव जनप्रतिनिधियों द्वारा आज तक इस समस्या का कोई समाधान नही किया गया ,जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है ।
बाईट-2-हेमेंद्र शर्मा ,पार्षद पति ( रेन कोट में )
बाईट-3-अमर सिंह ,सरकारी कार्मिक ( सलेटी रंग की शर्ट में )
वीओ-3-जिले में हुई बारिश के कारण जहाँ जिले के नदी नाले उफान पर है वही बांधो में भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है । बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव होने से स्थानीय लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । रणथंभौर के झरनों पर लोगो की भीड़ लगी हुई है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि खतरे वाके झरनों ओर नालों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए ,वही लोगो को भी ऐसे खतरनाक झरनों और नालों से दूर रहना चाहिए ताकि कोई अनहोनी ना हो
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement