Sultanpur - रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट: पैदल मार्च के साथ कड़ी चौकसी, अराजक तत्वों पर रहेगी सख्त नजर
कुड़वारर में होली और रमजान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है इन त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुड़वार पुलिस पूरी तरह सतर्क है। थाना प्रभारी के निर्देश पर सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई है। पीस मीटिंग और सख्त चेतावनी थानों पर पीस मीटिंग आयोजित कर लोगों से सहयोग की अपील की गई है, साथ ही अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी कुड़वार पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सकें।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|