Sultanpur: सोमनाथ भारती के खिलाफ बयानबाजी मामले में 12 फरवरी को आरोप तय होंगे
उत्तर प्रदेश के अस्पतालों पर की गई टिप्पणी को लेकर दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ MPMLA मजिस्ट्रेट न्यायालय में चल रहे मुकदमे में 12 फरवरी को आरोप तय किए जाएंगे। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने सोमनाथ भारती को अदालत में उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया है। 9 जनवरी 2021 को जगदीशपुर के रामलीला मैदान में सोमनाथ भारती ने एक सभा के दौरान कहा था कि यहां के अस्पतालों में इंसानों के साथ जानवर भी पैदा होते हैं। इस बयान को लेकर जगदीशपुर निवासी सोमनाथ साहू ने 10 जनवरी 2021 को कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|