Back
बरसात में सड़क जर्जर, ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबत!
Nawada, Bihar
बरसात के आते ही जिले के कई इलाकों में जल जमाव और सड़क खराब होने की तस्वीर सामने आने लगती है। जिले के लगभग सभी हिस्सों में यह तस्वीर आम हो गई है।और कुछ ऐसी ही तस्वीर नवादा सदर प्रखंड के लोहरपुरा गांव मे देखने को मिल रही है जहां गांव जाने वाली प्रमुख सड़क जो है वह पूरी तरह से जर्जर है और कीचड़ से सना हुआ है। सड़क नहीं बनने के कारण पूरे रास्ते में मिट्टी होने के कारण बरसात में पूरा सड़क कीचड़मय हो गया है और ग्रामीणों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है।रोजाना इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं भी होती है। सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे महिलाएं एवं बुजुर्गों को होती है। क्योंकि चलने के लिए यह रोड बिल्कुल भी नहीं है। लोहरपुरा गांव के आसपास करीब 20 गांव से अधिक लोगों का इसी मार्ग से आगमन होता है। और यह मार्ग सकरी नदी तक जाता है। इसलिए इसका महत्व काफी ज्यादा है। मगर इसके नहीं बनने से ग्रामीण समेत आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है। बरसात के दिन में अक्सर वाहन यहां फस जाते हैं।ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई मगर किसी ने इस और अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है
स्थानीय मुखिया को भी इस रोड को बनाने को कहा गया, मगर उन्होंने अपने वित्तीय मजबूरी होने के कारण इसका वह निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीण सभी ओर से मायूस हो गए हैं। चुनाव के वक्त नेताओं ने इस सड़क को बनाने का वादा किया था
बाइट ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement