Back
भीलवाड़ा अस्पताल की लापरवाही: प्रसूता को रात में बिना इलाज लौटाया!
Bhilwara, Rajasthan
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
अंटाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही: प्रसूता को आधी रात बिना इलाज लौटाया
अंटाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार देर रात एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान गंभीर लापरवाही का सामना करना पड़ा। अस्पताल के कर्मचारियों ने महिला को भीतर लेने और जांच करने के बजाय, कथित तौर पर बाहर से ही आसींद ले जाने की सलाह दे दी, जिसके बाद परिजनों को 30 किलोमीटर दूर आसींद जाकर इलाज करवाना पड़ा।
अंटाली निवासी हेमराज रावणा राजपूत ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा देवी को मंगलवार रात करीब 11:30 बजे प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद वे उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंटाली ले गए। रावणा राजपूत के अनुसार, उन्होंने अस्पताल का दरवाजा खुलवाने के लिए कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से किसी ने गेट नहीं खोला। गंभीर स्थिति के बावजूद, कर्मचारियों ने बिना जांच और देखरेख के, अंदर से ही आवाज लगाकर उन्हें आसींद ले जाने को कहा।
बाइट - परिजन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement