Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

भीलवाड़ा में सफाई कर्मचारी की मौत: आक्रोशित समाज ने किया प्रदर्शन!

Mohammad Khan
Jul 03, 2025 05:33:31
Bhilwara, Rajasthan
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कावा खेड़ा चौकी के निकट नाले की दीवार टूटी होने के चलते एक सफाई कर्मचारी नाले में बह गया। आक्रोशित समाज के लोगों ने दोषी अधिकारी, कर्मचारियों पर कार्रवाई के साथ ही उचित मुआवजे की मांग को लेकर एमजी हॉस्पिटल मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत 52 वर्षीय शिवचरण गौरान कल बारिश के दौरान रोजमर्रा की तरह सब्जी मंडी से सब्जियां लेकर अपने घर की ओर लौट रहे थे, रास्ते में कावा खेड़ा चौकी के निकट नाले की दीवार टूटी हुई थी जहां बरसाती पानी भरा होने के चलते वह पैर फिसलने के कारण नाले में जा गिरे तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण बचाया नहीं जा सका। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अमले को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंचे कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका और एसडीआरएफ की टीम ने शिवचरण की तलाश शुरू की रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। इसके बाद गुरुवार को सुबह फिर से अभियान शुरू हुआ तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर कचरे के ढेर में फसी शिवचरण की लाश मिली। इसके बाद समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पार्षद शिव प्रकाश घावरी के नेतृत्व में एमजी हॉस्पिटल मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि कई बार नाले की दीवार टूटी होने की शिकायत नगर निगम और प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते शिवचरण को अपनी जान गंवानी पड़ी। आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा और दोषी अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल प्रदर्शन जारी है और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समझाइए के प्रयास कर रहे हैं। बाइट - शिव प्रकाश घावरी, पार्षद बाइट - छीतरमल गैंगेट, समाजसेवी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement